अभ्यास प्रश्नोत्तरी – पर्यायवाची शब्द
1.गेह शब्द का पर्यायवाची है-
(a) गृह
(b) गर्दभ
(c) व्योम
(d) गाय
उत्तर- (a)
‘गेह’ के पर्यायवाची शब्द घर, निकेतन, भवन, सदन, आगार, आयतन, आवास, निलय, धाम तथा गृह हैं, जबकि ‘गर्दभ’, गदहा का तथा ‘व्योम’, आकाश का पर्यायवाची है।
2. ‘वृक्ष’ शब्द का पर्यायवाची है-
(a) प्रसून
(b) पादप
(c) किंकर
(d) हेम
उत्तर-(b)
‘वृक्ष’ के पर्यायवाची शब्द तरु, द्रुम, पादप, विटप, अगम, पेड़, गाछ हैं, जबकि ‘प्रसून’ फूल का; ‘किंकर दास का तथा ‘हेम’, सोना का पर्यायवाची है।
3. ‘कमल’ शब्द का पर्यायवाची है-
(a) तामरस
(b) सोमरस
(c) रसाल
(d) अम्बु
उत्तर- (a)
‘कमल’ के पर्यायवाची शब्द सरोज, जलज, अब्ज, पंकज, शतदल, अम्बुज, सरसिज, नलिन, तामरस हैं, जबकि ‘रसाल’, आम का तथा ‘अम्बु’ जल का पर्यायवाची है।
4. ‘आग’ शब्द का पर्यायवाची है-
(a) पुण्डरीक
(b) वैश्वानर
(c) सैंधव
(d) शक्र
उत्तर-(b)
‘आग’ के पर्यायवाची शब्द अनल, पावक, वायुसखा, दहन, वैश्वानर, कृशानु, हुताशन, जातवेद हैं, जबकि ‘पुण्डरीक, कमल का तथा ‘सैंधव, घोड़ा का पर्यायवाची है।
5. ‘चन्द्रहास’ शब्द का पर्यायवाची है-
(a) चाँदनी
(b) पक्षी
(c) मन्मथ
(d) करवाल
उत्तर- (d)
‘चन्द्रहास’ के पर्यायवाची शब्द तलवार, खड्ग करवाल, असि कृपाण हैं, जबकि ‘मन्मथ’, कामदेव का पर्यायवाची है।
6. ‘आशय’ शब्द का पर्यायवाची है-
(a) आहार
(b) आँचल
(c) तात्पर्य
(d) अपरिहार्य
उत्तर-(c)
‘आशय’ शब्द के पर्यायवाची शब्द अभिप्राय तात्पर्य, मतलब, अर्थ, सारांश हैं। ‘आहार’ भोजन का तथा अपरिहार्य अनिवार्य का पर्यायवाची है।
7. ‘फल’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) फरेब
(b) फणी
(c) परिणाम
(d) फिराक
उत्तर-(c)
‘फल’ के पर्यायवाची शब्द परिणाम, नतीजा, अंजाम हैं, जबकि ‘फरेब’, छल का ‘फणी’ सर्प का तथा ‘फिराक’, चिन्ता का पर्यायवाची है।
8. ‘सुन्दर’ शब्द का पर्यायवाची है-
(a) चारु
(b) केशी
(c) अम्बुद
(d) पुष्कर
उत्तर- (a)
‘सुन्दर’ के पर्यायवाची शब्द रुचिर, चारु, रम्य, सुहावना, मनोहर, रमणीक तथा ललित हैं, जबकि ‘केशी सिंह का ‘अम्बुद’,बादल का तथा ‘पुष्कर’ तालाब का पर्यायवाची है।
9. यमुना’ शब्द का पर्यायवाची है-
(a) पुष्कर
(b) क्लेश
(c) अर्कजा
(d) तरंगिणी
उत्तर-(c)
‘यमुना’ के पर्यायवाची शब्द सूर्यसुता, सूर्यतनया, कालिन्दी, अर्कजा तथा कृष्णा हैं, जबकि ‘क्लेश’, कष्ट का ‘पुष्कर’ तालाब का तथा ‘तरंगिणी’ नदी का पर्यायवाची है
10. शशांक’ शब्द का पर्यायवाची है-
(a) सूर्य
(b) किरण
(c) चन्द्रमा
(d) बादल
उत्तर-(c)
शशांक’ चन्द्रमा का पर्यायवाची है। चन्द्रमा के अन्य पर्यायवाची . हैं- चाँद, चंद्र, शशि, निशाकर, कलानाथ, सोम, विधु, क्षपाकर, ] मृगलांछन, सुधाकर, सुधांशु, हिमांशु द्विजराज, राकेश, मृगांक, इन्दु, राकापति, रजनीपति, निशानाथ, तारकेश्वर इत्यादि ।
11.विडौला’ पर्यायवाची शब्द है-
(a) ‘नक्षत्र’ का
(b) ‘अप्सरा’ का
(c) ‘ इन्द्र’ का
(d) ‘पत्थर’ का
उत्तर-(c)
‘विडौला’ इन्द्र का पर्यायवाची शब्द है। इसके अतिरिक्त इन्द्र के पर्यायवाची शब्द हैं-कौशिक, देवराज, जिष्णु, पुरहूत, वज्रधर, चक्र, पुरन्दर, मधवा, शचीपति, सुरपति इत्यादि ।
12. ‘मार’ शब्द पर्यायवाची है-
(a) ‘जादू’ का
(b) ‘स्वर्ण’ का
(c) ‘ अधम’ का
(d) ‘अनंग’ का
उत्तर- (d)
मार, स्मर, मदन, केतन, अनंग, मन्मथ, मनसिज, मनोभव, रतिपति, मनोज, मयन, कुसुमशर, मकरध्वज इत्यादि कामदेव के पर्यायवाची शब्द हैं।
13. इनमें से एक रात’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) रत्नगर्भा
(b) अचला
(c) धरित्री
(d) तमिस्रा
उत्तर- (d)
‘तमिस्रा’ रात का पर्यायवाची है, जबकि विकल्पों में दिये गये शेष शब्द ‘पृथ्वी’ के पर्यायवाची हैं।
14. मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) कुरंग
(b) केसरी
(c) भुजंग
(d) तुरंग
उत्तर-(b)
केसरी, मृगेन्द्र, नाहर, मृगराज, शार्दूल इत्यादि सिंह के पर्यायवाची हैं, जबकि कुरंग, हिरन का; भुजंग, साँप का तथा तुरंग, घोड़ा का पर्यायवाची शब्द है।
15. ‘षट्पद’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) तितली
(b) भ्रमर
(c) मकड़ी
(d) केकड़ा
उत्तर-(b)
मधुकर, षट्पद, अलि, भृंग, मधुराज मधुभक्षी इत्यादि भ्रमर है पर्यायवाची हैं।
16. इनमें से एक शब्द ‘मछली’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) मत्स्य
(b) मीन
(c) शफरी
(d) जलोदरी
उत्तर- (d)
मत्स्य, मीन, शफरी, झष, जलजीवन, जलतोरि इत्यादि मछली है पर्यायवाची हैं, जबकि जलोदरी का इससे कोई सम्बन्ध नहीं है।
17. इनमें एक ‘लहर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(a) वीचि
(b) दुकूल
(c) तरंग
(d) हिलोर
उत्तर-(b)
‘दुकूल’ लहर का पर्यायवाची नहीं है, बल्कि यह ‘वस्त्र’ का पर्यायवाची है। तरंग, वीचि, हिलोर तथा उर्मि इत्यादि लहर के पर्यायवाची हैं।
18. इनमें से एक शब्द ‘देवता’ का पर्याय है-
(a) अलकेश
(b) विबुध
(c) अनीक
(d) ज्योतिष्क
उत्तर-(b)
‘विबुध’ देवता का पर्यायवाची शब्द है। इसके अतिरिक्त देवता के पर्यायवाची शब्द हैं-देव, अमर, सुर, निर्जर, त्रिदश, अमर्त्य,अजर इत्यादि ।
19. ‘बगीचा’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) निर्जन
(b) व्यजन
(c) आराम
(d) कल्पशाल
उत्तर-(c)
‘बगीचा’ के पर्यायवाची हैं- आराम, वाटिका, उपवन, उद्यान, बाग, फुलवारी, निकुंज इत्यादि
20. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘समुद्र’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) पयोधि
(b) जलद
(c) जलधि
(d) वारिधि
उत्तर-(b)
‘जलद’ समुद्र का नहीं, बल्कि बादल का पर्यायवाची है। पयोधि, जलधि, वारिधि, उदधि, सिन्धु, पयोनिधि, नीरनिधि, अधि, जलधाम, वारीश, अर्णव, रत्नाकर, पारावार इत्यादि समुद्र के पर्यायवाची हैं।