1. तक्षक
    (a) बढ़ई
    (b) सूत्रधार
    (c) शिलान्यास
    (d) विश्वकर्मा
    उत्तर-(c)
    ‘तक्षक’ का अर्थ ‘शिलान्यास’ नहीं है। बढ़ई, सूत्रधार, विश्वकर्मा, सर्प विशेष ‘तक्षक’ के अर्थ हैं।
  2. माव
    (a) भवन
    (b) दर
    (c) विचार
    (d) अभिप्राय
    उत्तर – (a)
    ‘भाव’ का अर्थ ‘भवन’ नहीं है। दर, विचार, अभिप्राय, ढंग आदि ‘भाव’ के अर्थ होते हैं।
  3. अशुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
    (a) साघु
    (b) शून्य
    (c) सांसारिक
    (d) हस्ताक्षेप
    उत्तर- (d)
    ‘हस्ताक्षेप’ अशुद्ध वर्तनी है जिसका शुद्ध रूप है ‘हस्तक्षेप’।
  4. शुद्ध शब्द छाँटिए-
    (a) अभ्यस्थ
    (b) अभियस्त
    (c) अभ्यस्त
    (d) अभयस्त
    उत्तर-(c)
    अभ्यस्त शुद्ध शब्द है, शेष अशुद्ध हैं।
  5. सही वर्तनी शब्द का चयन कीजिए।
    (a) अवन्नति
    (b) श्रृंगार
    (c) मुशकिल
    (d) मात्र भूमि
    उत्तर-(b)
    ‘श्रृंगार’ सही वर्तनी शब्द है। ‘अवन्नति’ की सही वर्तनी अवनति है जबकि ‘मुशकिल’ एवं ‘मात्रभूमि’ की सही वर्तनी क्रमशः ‘मुश्किल’ तथा ‘मातृभूमि’ है।
  6. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिये-
    (a) कवियित्री
    (b) कवित्री
    (c) कवियत्री
    (d) कवयित्री
    उत्तर- (d)
    ‘कवयित्री’ शुद्ध वर्तनी है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
  7. मानव मात्र को गीता के माहातम्य से परिचित होना अनिवार्य है। रेखांकित शब्द को शुद्ध करें।
    (a) माहात्मय
    (b) माहात्म्य
    (c) महात्म्य
    (d) माहात्तम्य
    उत्तर-(b)
    शुद्ध रेखांकित शब्द है ‘माहात्म्य’।
  8. आजकल अनुशासन के अभाव में विद्यार्थियों में उच्छृंखलता आती है। रेखांकित शब्द को शुद्ध करें।
    (a) उत्छृंखलता
    (b) उच्चश्रृंखलता
    (c) उच्छृंखलता
    (d) उच्छृंखलता
    उत्तर-(c)
    उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित शब्द का शुद्ध रूप ‘उच्छृंखलता’ है।
  9. उस कवित्री की कविताएँ बहुत पसंद की गईं।
    (a) कवयत्री
    (b) कवयित्री
    (c) कवियित्री
    (d) कवीत्री
    उतर-(b)
    वित्री का शुद्ध रूप कवयित्री है।
  10. प्रधानमंत्री के भाषण की श्रुतिलिपि उसने उसी समय ले ली।
    (a)श्रुतलीपि
    (b) श्रुतलिपी
    (c) श्रुतिलिपी
    (d) श्रुतलिपि
    उतर-(d)
    शुद्ध वर्तनी श्रुतलिपि है। शेष वर्तनी अशुद्ध हैं।
  11. भग्गू सेठ तो बहुत ही दुश्चरित्र व्यक्ति है।
    (a) दुष्चरितृ
    (b) दुष्चरित्र
    (c) दुश्चरित्र
    (d) दुस्चरित्र
    उतर-(c)
    दुश्चरित्र सही वर्तनी वाला शब्द है, शेष अशुद्ध हैं।
  12. शुद्ध शब्द चुनिए-
    (a) गंगा-जल
    (b) वे बुनियाद
    (c) बड़ा-सा
    (d) चौ-पाया
    उत्तर-(c)
    बड़ा-सा शुद्ध शब्द है। अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण में इसका प्रयोग किया जाता है। अन्य शब्द अशुद्ध हैं। शुद्ध शब्द क्रमश: इस प्रकार हैं- गंगाजल, बेबुनियाद, चौपाया ।
  13. शुद्ध वर्तनी चुनिए
    (a) समसान
    (b) शमशान
    (c) श्मशान
    (d) स्मशान
    उत्तर-(c)
    श्मशान, शुद्ध वर्तनी है। शेष अशुद्ध हैं।
  14. दिन रात अध्ययन करके भी वह प्रथम स्थान न प्राप्त कर सका। नीचे दिए गए विकल्पों में से इस वाक्य में रेखांकित शब्द की वर्तनी शुद्ध कीजिए।
    (a) आध्यन
    (b) अध्ययन
    (c) अध्यन
    (d) अध्यन
    उत्तर-(b)
    रेखांकित शब्द की शुद्ध वर्तनी ‘अध्ययन’ है। अन्य सभी विकल्प अशुद्ध हैं।
  15. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
    (a) सर्वोतम
    (b) संसरिक
    (c) सच्चिदानन्द
    (d) कीर्ती
    उत्तर-(c)
    ‘सच्चिदानन्द’ शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। अन्य शब्दों की शुद्ध वर्तनी है- सर्वोत्तम सांसारिक एवं कीर्ति |
  16. शुद्ध वर्तनी चुनिए-
    (a) उपरीलिखित
    (b) ऊपरीलिखित
    (c) उपरलिखित
    (d) उपरिलिखित
    उत्तर- (d)
    उपरिलिखित शुद्ध वर्तनी है।
  17. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है?
    (a) प्रतिनीधि
    (b) प्रतिनिधी
    (c) प्रतिनिधि
    (d) प्रतिनीधी
    उत्तर-(c)
    प्रस्तुत वर्तनी में ‘प्रतिनिधि’ शुद्ध है।
  18. निम्नलिखित वाक्य में मोटे छपे शब्द की शुद्ध वर्तनी कौन-सी है अत्याधिक व्यस्तता से जीवन में नीरसता आ जाती है।
    (a) अत्यधिक
    (b) अत्याधिक
    (c) अत्यधीक
    (d) अत्याधीक
    उत्तर – (a) अत्याधिक’ अशुद्ध वर्तनी है, इसकी शुद्ध वर्तनी ‘अत्यधिक होगी।