मुरैना के समीप स्थित चौसठ योगिनी मंदिर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- यह कच्छपघात राजवंश के शासनकाल में निर्मित एक वृत्ताकार मंदिर है।
- यह भारत में निर्मित एकमात्र वृत्ताकार मंदिर है।
- इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में वैष्णव पूजा-पद्धति को प्रोत्साहन देना था।
- इसके डिजाइन से यह लोकप्रिय धारणा बनी कि यह भारतीय संसद भवन के लिए प्रेरणा-स्रोत रहा था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
A. 1 और 2
B. केवल 2 और 3
C. 1 और 4
D. 2, 3 और 4
With reference to Chausath Yogini Temple situated near Morena, consider the following statements :
- It is a circular temple built during the reign of Kachchhapaghata Dynasty.
- It is the only circular temple built in India.
- It was meant to promote the Vaishnava cult in the region.
- Its design has given rise to a popular belief that it was the inspiration behind the Indian Parliament building.
Which of the statements given above are correct?
A. 1 and 2
B. 2 and 3 only
C. 1 and 4
D. 2, 3 and 4
Answer: C