भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- खुदरा निवेशक डीमैट खातों के माध्यम से प्राथमिक बाजार में ‘राजकोष बिल (ट्रेजरी बिल)’ और ‘भारत सरकार के ऋण बॉन्ड’ में निवेश कर सकते हैं।
- ‘बातचीत से तय लेनदेन प्रणाली-ऑर्डर मिलान (निगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम-ऑर्डर मैचिंग)’ भारतीय रिज़र्व बैंक का सरकारी प्रतिभूति व्यापारिक मंच है।
- ‘सेंट्रल डिपोजिटरी सर्विसेज लिमिटेड’ का भारतीय रिज़र्व बैंक एवं बम्बई स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?
A. केवल 1
B. 1 और 2
C. केवल 3
D. 2 और 3
With reference to India, consider the following statements:
- Retail investors through demat account can invest in ‘Treasury Bills’ and ‘Government of India Debt Bonds’ in primary market.
- The Negotiated Dealing System-Order Matching’ is a government securities trading platform of the Reserve Bank of India.
- The ‘Central Depository Services Ltd.’ is jointly promoted by the Reserve Bank of India and the Bombay Stock Exchange.
Which of the statements given above is/are correct?
A. 1 only
B. 1 and 2
C. 3 only
D. 2 and 3