‘वॉटरक्रेडिट’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. यह जल एवं स्वच्छता क्षेत्र में कार्य के लिए सूक्ष्म वित्त साधनों (माइक्रोफाइनेंस टूल्स) को लागू करता है।
  2. यह एक वैश्विक पहल है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व बैंक के तत्त्वावधान में प्रारंभ किया गया है।
  3. इसका उद्देश्य निर्धन व्यक्तियों को सहायिकी के बिना अपनी जल-संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समर्थ बनाना है।

 उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

A. केवल 1 और

B. केवल 2 और 3

C. केवल 1 और 3

D. 1, 2 और 3

With reference to WaterCredit’, consider the following statements:

  1. It puts microfinance tools to work in the water and sanitation sector.
  2. It is a global initiative launched under the aegis of the World Health Organization and the World Bank.
  3. It aims to enable the poor people to meet their water needs without depending on subsidies.

Which of the statements given above are correct?

A. 1 and 2 only

B. 2 and 3 only

C. 1 and 3 only

D. 1, 2 and 3

Answer: C