‘वॉटरक्रेडिट’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- यह जल एवं स्वच्छता क्षेत्र में कार्य के लिए सूक्ष्म वित्त साधनों (माइक्रोफाइनेंस टूल्स) को लागू करता है।
- यह एक वैश्विक पहल है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व बैंक के तत्त्वावधान में प्रारंभ किया गया है।
- इसका उद्देश्य निर्धन व्यक्तियों को सहायिकी के बिना अपनी जल-संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समर्थ बनाना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
A. केवल 1 और
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 3
D. 1, 2 और 3
With reference to WaterCredit’, consider the following statements:
- It puts microfinance tools to work in the water and sanitation sector.
- It is a global initiative launched under the aegis of the World Health Organization and the World Bank.
- It aims to enable the poor people to meet their water needs without depending on subsidies.
Which of the statements given above are correct?
A. 1 and 2 only
B. 2 and 3 only
C. 1 and 3 only
D. 1, 2 and 3
Answer: C