आंध्र प्रदेश में मदनपल्ली

आंध्र प्रदेश में मदनपल्ली के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

A. पिंगलि वेंकैया ने यहाँ भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का डिजाइन किया।

B. पट्टाभि सीतारमैया ने यहाँ से आंध्र क्षेत्र में भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया।

C. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने यहाँ राष्ट्रगान का बांग्ला से अंग्रेजी में अनुवाद किया।

D. मैडम ब्लावत्स्की तथा कर्नल ऑलकाट ने सबसे पहले यहाँ थियोसोफिकल सोसाइटि का मुख्यालय स्थापित किया।

With reference to Madanapalle of Andhra Pradesh, which one of the following statements is correct?

A. Pingali Venkayya designed the tricolour Indian National Flag here.

B. Pattabhi Sitaramaiah led the Quit India Movement of Andhra region from here.

C. Rabindranath Tagore translated the National Anthem from Bengali to English here.

D. Madame Blavatsky and Colonel Olcott set up headquarters of Theosophical Society first here.

Answer: C

विजयनगर साम्राज्य

पुर्तगाली लेखक नूनिज़ के अनुसार, विजयनगर साम्राज्य में महिलाएँ निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों में निपुण थीं?

  1. कुश्ती
  2. ज्योतिषशास्त्र
  3. लेखाकरण
  4. भविष्यवाणी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

A. केवल 1, 2 और 3

B. केवल 1, 3 और 4

C. केवल 2 और 4

D. 1, 2, 3 और 4

According to Portuguese writer Nuniz, the women in Vijayanagara Empire were expert in which of the following areas?

  1. Wrestling
  2. Astrology
  3. Accounting
  4. Soothsaying

Select the answer using the correct code given below॰

A.1, 2 and 3 only

B. 1, 3 and 4 only

C. 2 and 4 only

D. 1, 2, 3 and 4

Answer: D

गुप्त वंश के पतन

गुप्त वंश के पतन से लेकर आरंभिक सातवीं शताब्दी में हर्षवर्धन के उत्थान तक उत्तर भारत में निम्नलिखित में से किन राज्यों का शासन था?

  1. मगध के गुप्त
  2. मालवा के परमार
  3. थानेसर के पुष्यभूति
  4. कन्नौज के मौखरि
  5. देवगिरि के यादव
  6. वल्लभी के मैत्रक

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

A. 1, 2 और 5

B. 1, 3, 4 और 6

C. 2, 3 और 4

D. 5 और 6

From the decline of Guptas until the rise of Harshavardhana in the early seventh century, which of the following kingdoms were holding power in Northern India?

  1. The Guptas of Magadha
  2. The Paramaras of Malwa
  3. The Pushyabhutis of Thanesar
  4. The Maukharis of Kanauj
  5. The Yadavas of Devagiri
  6. The Maitrakas of Valabhi

Select the correct answer using the code given below.

A. 1, 2 and 5

B. 1, 3, 4 and 6

C. 2, 3 and 4

D. 5 and 6

Answer: B

इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी

सत्रहवीं शताब्दी के पहले चतुर्थांश में, निम्नलिखित में से कहाँ इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी का कारखाना/के कारखाने स्थित था/थे?

  1. भरूच
  2. चिकाकोल
  3. त्रिचिनोपोली

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

A. केवल 1

B. 1 और 2

C. केवल 3

D. 2 और 3

In the first quarter of seventeenth century, in which of the following was/were the factory/factories of the English East India Company located?

  1. Broach
  2. Chicacole
  3. Trichinopoly

Select the correct answer using the code given below

A. 1 only

B. 1 and 2

C. 3 only

D. 2 and 3

Answer: A

उन्नत जल संचयन

निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन नगर अपने उन्नत जल संचयन और प्रबंधन प्रणाली के लिए सुप्रसिद्ध है, जहाँ बाँधों की शृंखला का निर्माण किया गया था और संबद्ध जलाशयों में नहर के माध्यम से जल को प्रवाहित किया जाता था?

A. धौलावीरा

B. कालीबंगा

C. राखीगढ़ी

D. रोपड़

Which one of the following ancient towns is well-known for its elaborate system of water harvesting and management by building a series of dams and channelizing water into connected reservoirs?

A. Dholavira

B. Kalibangan

C. Rakhigarhi

D. Ropar

Answer: A

चौसठ योगिनी मंदिर

मुरैना के समीप स्थित चौसठ योगिनी मंदिर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. यह कच्छपघात राजवंश के शासनकाल में निर्मित एक वृत्ताकार मंदिर है।
  2. यह भारत में निर्मित एकमात्र वृत्ताकार मंदिर है।
  3. इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में वैष्णव पूजा-पद्धति को प्रोत्साहन देना था।
  4. इसके डिजाइन से यह लोकप्रिय धारणा बनी कि यह भारतीय संसद भवन के लिए प्रेरणा-स्रोत रहा था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

A. 1 और 2

B. केवल 2 और 3

C. 1 और 4

D. 2, 3 और 4

With reference to Chausath Yogini Temple situated near Morena, consider the following statements :

  1. It is a circular temple built during the reign of Kachchhapaghata Dynasty.
  2. It is the only circular temple built in India.
  3. It was meant to promote the Vaishnava cult in the region.
  4. Its design has given rise to a popular belief that it was the inspiration behind the Indian Parliament building.

Which of the statements given above are correct?

A. 1 and 2

B. 2 and 3 only

C. 1 and 4

D. 2, 3 and 4

Answer: C

सहजीवी संबंध

निम्नलिखित समूहों में से किनमें ऐसी जातियाँ होती हैं, जो अन्य जीवों के साथ सहजीवी संबंध बना सकती हैं?

  1. नाइडेरिया
  2. कवक (फंजाई)
  3. आदिजंतु (प्रोटोजोआ)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

A. केवल 1 और 2

B. केवल 2 और 3

C. केवल 1 और 3

D. 1, 2 और 3

Which of the following have species that can establish symbiotic relationship with other organisms?

  1. Cnidarians
  2. Fungi
  3. Protozoa

Select the correct answer using the code given below.

A. 1 and 2 only

B. 2 and 3 only

C. 1 and 3 only

D. 1, 2 and 3

Answer: D

‘कॉमन कार्बन मेट्रिक’

यू० एन० ई० पी० द्वारा समर्थित ‘कॉमन कार्बन मेट्रिक’ को किसलिए विकसित किया गया है?

A. संपूर्ण विश्व में निर्माण कार्यों के कार्बन पदचिह्न का आकलन करने के लिए

B. कार्बन उत्सर्जन व्यापार में विश्वभर की वाणिज्यिक कृषि संस्थाओं के प्रवेश हेतु अधिकार देने के लिए

C. सरकारों को अपने देशों द्वारा किए गए समग्र कार्बन पदचिह्न के आकलन हेतु अधिकार देने के लिए

D. किसी इकाई समय (यूनिट टाइम) में विश्व में जीवाश्मी ईंधनों के उपयोग से उत्पन्न होने वाले समग्र कार्बन पदचिह्न के आकलन के लिए

The Common Carbon Metric’, supported by UNEP, has been developed for

A. assessing the carbon footprint of building operations around the world

B. enabling commercial farming entities around the world to enter carbon emission trading

C. enabling governments to assess the overall carbon footprint caused by their countries

D. assessing the overall carbon foot print caused by the use of fossil fuels by the world in a unit time

Answer: A

अपरदाहारी (डेट्राइटिवोर)

निम्नलिखित में से कौन-से जीव अपरदाहारी (डेट्राइटिवोर) हैं?

  1. केंचुआ
  2. जेलीफिश
  3. सहस्रपादी (मिलीपीड)
  4. समुद्री घोड़ा (सीहॉर्स)
  5. काष्ठ यूका (वुडलाइस)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

A. केवल 1, 2 और 4

B. केवल 2, 3, 4 और 5

C. केवल 1, 3 और 5

D. 1, 2, 3, 4 और 5

Which of the following are detritivores?

  1. Earthworms
  2. Jellyfish
  3. Millipedes
  4. Seahorses
  5. Woodlice

Select the correct answer using the code given below.

A. 1, 2 and 4 only

B. 2, 3, 4 and 5 only

C. 1, 3 and 5 only

D. 1, 2, 3, 4 and 5

Answer: C

जैव भूरासायनिक चक्रों

निम्नलिखित जैव भूरासायनिक चक्रों में से किसमें, चट्टानों का अपक्षय चक्र में प्रवेश करने वाले पोषक तत्त्व के निर्मुक्त होने का मुख्य स्रोत है?

A. कार्बन चक्र

B. नाइट्रोजन चक्र

C. फॉस्फोरस चक्र

D. सल्फर चक्र

In case of which one of the following biogeochemical cycles, the weathering of rocks is the main source of release of nutrient to enter the cycle?

A. Carbon cycle

B. Nitrogen cycle

C. Phosphorus cycle

D. Sulphur cycle

Answer: C