मुरैना के समीप स्थित चौसठ योगिनी मंदिर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. यह कच्छपघात राजवंश के शासनकाल में निर्मित एक वृत्ताकार मंदिर है।
  2. यह भारत में निर्मित एकमात्र वृत्ताकार मंदिर है।
  3. इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में वैष्णव पूजा-पद्धति को प्रोत्साहन देना था।
  4. इसके डिजाइन से यह लोकप्रिय धारणा बनी कि यह भारतीय संसद भवन के लिए प्रेरणा-स्रोत रहा था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

A. 1 और 2

B. केवल 2 और 3

C. 1 और 4

D. 2, 3 और 4

With reference to Chausath Yogini Temple situated near Morena, consider the following statements :

  1. It is a circular temple built during the reign of Kachchhapaghata Dynasty.
  2. It is the only circular temple built in India.
  3. It was meant to promote the Vaishnava cult in the region.
  4. Its design has given rise to a popular belief that it was the inspiration behind the Indian Parliament building.

Which of the statements given above are correct?

A. 1 and 2

B. 2 and 3 only

C. 1 and 4

D. 2, 3 and 4

Answer: C