ADJECTIVE (विशेषण)

Adjective, Noun या Pronoun की विशेषता बताता है; जैसे He is a good boy. यहां पर Adjective ‘good’ Pronoun ‘He’ की विशेषता बता रहा है। यूं तो हिंदी और अंग्रेजी के विशेषणों में काफी समानता है, परंतु एक अंतर यह है कि जहां हिंदी के कुछ विशेषणों के स्वरूप (लिंग / वचन ) संज्ञा के लिंग / वचन के अनुसार बदलते हैं वहीं अंग्रेजी व्याकरण में Adjective या Gender का वचन होता ही नहीं। जैसे हिंदी में हम कहेंगे वह अच्छा लड़का है। तथा वह अच्छी लड़की है; यहां विशेषण अच्छा / अच्छी संज्ञा के लिंग लड़का / लड़की के अनुसार बदले। परंतु अंग्रेजी में हम कहेंगे, He is a good boy. एवं She is a good girl. इन्हीं विशेषताओं को ध्यान में रखकर हम यहां Adjective के प्रयोग से संबंधित नियमों का उल्लेख कर रहे हैं।

RULE 1: Each, Every, Either, Neither a Singular noun का प्रयोग होता है; जैसे-

Exception (अपवाद)

यदि Every के बाद कोई Plural Numeral (बहुवचन संख्यासूचक विशेषण) आया हो तो Adjective के  Plural Noun का प्रयोग करते हैं;

जैसे – Ramesh takes coffee every three hours.

RULE 2 : Each & Every का प्रयोग सदैव दो या दो से अव्यक्तियों/वस्तुओं के लिए होता है जबकि ‘Every’ का प्रयोग सदैव दो से अधिक व्यक्तियों / वस्तुओं के लिए होता है। ‘Each and Every’ का प्रयोग भी दो से अधिक व्यक्तियों वस्तुओं के लिए होता है।

Note: ‘Each’ या ‘Every’ के पहले ‘Article’ का प्रयोग नहीं किया जाता है।

RULE 3: ‘Either’ एवं ‘Both’ का अर्थ होता है ‘दोनों’ ‘Either’ क – प्रयोग ‘दोनों’ के अर्थ में तब किया जाता है जब दोनों भाग एक दूसरे के पूरक हों;

जैसे- either side, either end.

जब दोनों भाग स्वतंत्र रूप में हों तब ‘दोनों’ के अर्थ में ‘Both’ का प्रयोग होता है;

जैसे- Both rooms, Both son.

RULE 4: Another, Other Any other-

‘Another’ एवं ‘Other’ दोनों का ही प्रयोग Affirmative Sentence में होता है, परंतु ‘Another’ का प्रयोग Singular Noun के साथ तथा ‘Other’ का प्रयोग Plural Noun के साथ होता है; जैसे-

(यहां पर ‘another’ का प्रयोग ‘Toy’ Singular Noun के लिए तथा ‘other’ का प्रयोग ‘Toys’ Plural Noun के लिए किया गया है।) ‘Any other’ का प्रयोग Singular तथा Plural दोनों वचन के Noun के साथ Negative Sentence में होता है; जैसे-

RULES 5: ‘Many’ और ‘Several’ का प्रयोग सदैव ऐसे Plural Noun के साथ होता है जिन्हें संख्या में गिना जा सकता है; जैसे : Many boys, Several boys. (Many Milk या Several Money लिखना अशुद्ध होगा ) |

RULE 6: ‘A good many’ ‘A great many Plural Noun प्रयोग होता है तथा Many a/an के साथ Singular Noun का प्रयोग होता है;

जैसे- A good many boys, A great many girls en Many a mam, Many an orange.

RULE 7: Much से मात्रा का बोध होता है इसलिए इसके साथ ऐसे Singular Noun का प्रयोग किया जाता है जिससे मात्रा का बोध होता हो;

जैसे – Much Sugar, Much Milk आदि Plural Noun के साथ Much का प्रयोग नहीं होता।

RULE 8: All Most / Some का प्रयोग Singular Noun के साथ Adjective of Quantity’ के रूप में तथा Plural Noun के साथ ‘Adjective of Number’ के रूप में होता है;

जैसे- All boys are good. (यहां Plural noun ‘boys’ के साथ ‘Adjective of Number के रूप में ‘All’ का प्रयोग हुआ है।)

Most/Some of milk is waste. (यहां ‘milk’ परिमाणवाचक के साथ Singular अर्थ में प्रयोग हुआ है।)

RULE 9: Few, A Few तथा The Few के साथ संख्यावाचक Plural Noun का एवं Little, A little तथा The little के साथ मात्रावाचक Singular Noun का प्रयोग होता है; जैसे –

‘Few’ या ‘Little’ का अर्थ होता है ‘कुछ नहीं’, ‘A Few’ या ‘A little’ का अर्थ होता है ‘थोड़ा बहुत ‘ एवं ‘The Few’ या ‘The Little’ का अर्थ होता है ‘जो कुछ थोड़ा। यहां ध्यान देने की बात है कि ‘Few’ संख्या का बोध कराता है तथा ‘Little’ मात्रा का बोध कराता है। ‘I have a little rice’. शुद्ध वाक्य है, परंतु ‘I have a little books’. अशुद्ध वाक्य है।

RULE 10: Adjective’ None’ की विशेषता यह है कि इसे ‘Noun’ के पहले प्रयोग नहीं किया जाता है। ‘Noun’ के पहले Adjective ‘No’ का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

‘I have none pencil’. लिखना अशुद्ध होगा।

RULE 11: ‘Some’ का प्रयोग Affirmative Sentence में तथा ‘Any’ का प्रयोग Negative Sentence में और hardly / scarcely / barely के साथ होता है। Interrogative Sentence में ‘some’ या ‘any किसी का भी प्रयोग किया जा सकता है; जैसे-

“IF जैसे संदेहसूचक शब्दों के साथ ‘any’ का प्रयोग होता है;

जैसे- I don’t go if you have any doubt.

‘Any’ के साथ सदैव ‘nor’ का प्रयोग होता है ‘no’ का नहीं। ‘No Any’ लिखना अशुद्ध होगा।

RULE 12: कुछ ऐसे Definite Numeral Adjectives है जिनके बाद ‘of’ का प्रयोग अवश्य होता है;

जैसे- a back/a couple/a score/a pair/a gross:

उदाहरण: a pair of shoes, a lack of crowd.

परंतु a dozen / a hundred / a thousand / a million के बाद ‘of’ का प्रयोग नहीं होता है इनके बाद ‘Noun’ का प्रयोग होता है।

जैसे – a dozen books, a thousand books.

Note: जब उपरोक्त में ‘a’ न रहे और उन्हें Plural बना दिया जाए तो ‘of’ का प्रयोग अवश्य होगा

जैसे : He has thousands of rupees.

RULE 13: Possessive Adjective (my, our, your, its, their ) का प्रयोग सदैव ‘Noun’ के पहले होता है;

जैसे- It is my pen.

Note: Mine, ours, theirs, yours के बारे में यह जान लेना आवश्यक है कि ये Possessive Pronoun हैं और इनका प्रयोग सदैव Verb के बाद होता है;

जैसे- This pen is mine.

ये Possessive Pronoun नहीं है Her’s, your’s इसका ध्यान रखना चाहिए।

RULE 14: Possessive Adjectives का प्रयोग होने पर ‘Noun’ के पहले ‘Article’ का प्रयोग नहीं होता है।

Position of Adjective

Adjective का प्रयोग दो प्रकार से होता है। एक Noun के पहले और दूसरा Verb के बाद noun के पहले प्रयोग को Attributive Use तथा Verb के बाद के प्रयोग को Predicative Use कहते हैं।

RULE 1:

Proper Noun Adjective (Russian, Indian) एवं गुणवत्ता के लिए प्रयुक्त Adjective (जैसे good brave, wise) का प्रयोग Attributive एवं Predicative दोनों प्रकार से होता है जैसे-

(उपरोक्त वाक्यों में एक ही Adjective का प्रयोग Noun के भी हुआ है और Verb के बाद भी।)

RULE 2:

कुछ Adjective (जैसे- awake, asleep, afraid इत्यादि) Predicative Use Verb के बाद प्रयोग होता है;

जैसे – The girl is asleep.

RULE 3:

यदि एक ही Noun के लिए अनेक Adjectives का प्रयोग करना हो तो Adjectives को Noun के बाद रखना चाहिए;

जैसे- I know the boy, young, smart and intelligent.

Title (पदवी) के लिए प्रयुक्त Adjective का भी प्रयोग Noun के बाद होता है; जैसे-

Ashoka the Great. (इनमें Adjective Capital Letter से शुरू होते है।)

RULE 4:

RULES 5:

यदि किसी वाक्य में संख्यात्मक विशेषण तथा संबंधात्मक विशेषण दोनों का प्रयोग करना हो तो पहले संख्यात्मक विशेषण और बाद में संबंधात्मक विशेषण का प्रयोग करते हैं; जैसे-

Degree of Adjective

किसी व्यक्ति या वस्तु में जो गुण या अवगुण है, उसकी मात्रा (degree) को Degree of Comparison कहते हैं। यह तीन प्रकार की होती है- Positive, Comparative, and Superlative.

Positive Degree :

Positive Degree Adjective का मूल रूप है. इसमें किसीव्यक्ति या वस्तु की विशेषता बताई जाती है तुलना करते समयसमानता बताई जाती है, कम या ज्यादा नहीं; जैसे-

Comparative Degree :

Comparative Degree में दो व्यक्तियों या वस्तुओं के गुणों की तुलना की जाती है; जैसे-

Superlative Degree :

Superlative Degree में दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तु गुणों की तुलना की जाती है; जैसे-

RULE 1: तुलना सदैव समान गुणों में होती है; जैसे निम्न वाक्य को देखें |

इस वाक्य से यह अर्थ निकल रहा है कि राम का स्वभाव, स् से अच्छा है न कि श्याम के स्वभाव से

यहां पर शुद्ध Vakya होगा-

(इसका अर्थ है, राम का स्वभाव श्याम के स्वभाव से अच्छा है।) एक वाक्य और लें –

My watch is better than you.

इस वाक्य का अर्थ है, मेरी घड़ी तुमसे अच्छी है अर्थात घड़ी की तुलना व्यक्ति से की गई है। अतः वाक्य इस प्रकार होना चाहिए

RULE 2:

तुलना करने के लिए सदैव ‘Than’ का प्रयोग किया जाता है, ‘Thani’ के साथ सदैव Adjective की Comparative Degree का प्रयोग होना चाहिए जैसे-

(उपरोक्त में दूसरा वाक्य शुद्ध है क्योंकि इसमें Companie Degree ‘better’ का प्रयोग किया गया है)।

RULE 3:

Positive Degree में ‘er’ जोड़कर Comparative Depe बनाई जाती है; जैसे- Short Shorter, Wise Wiser etc. परंतु जब Adjective ऐसे हो जिन्हें टुकड़ों में करके पढ़ा जाए तो उनमें ‘More’ या ‘Less’ लगाकर Comparative Degree बनाई जाती है। जैसे- intelligent या beautiful की Comparative Degre intelligenter या beautifuler नहीं होगी, इनकी Comparative Degree – More intelligent 3 More beautiful.

Adjectives Comparative Degree aff अनिमियत रूप से बनती है; जैसे-

good-better, bad-worse.

RULE 4:

जब एक ही व्यक्ति के दो गुणों की तुलना की जानी है More या less लगाकर तुलना की जाती है; जैसे-

RULES 5:

जब दो या दो से अधिक Adjectives को एक साथ जोड़ा तो उन सबकी Degree एक होनी चाहिए; जैसे-

(उपरोक्त वाक्यों में दूसरा वाक्य अशुद्ध है क्योंकि braver और wise की Degree भिन्न है।)

RULE 6:

नाप-तौल की तुलना करते समय यदि निश्चित मात्रा हो तो Comparative Degree than के साथ तुलना की जाती है परंतु नव मात्रा अनिश्चित हो तो as + Positive Degree + as के साथ लना की जाती है; जैसे-

RULE 7:

निम्नलिखित कुछ ऐसे Adjectives है जिनके पहले ‘More या ‘Less’ तथा बाद में ‘Than’ का प्रयोग नहीं होता है- Senior, Junior, Prior, Superior, Inferior, Anterior y Prefer Preferable. इन Adjectives के बाद ‘To’ का प्रयोग होता है; जैसे-

RULE 8:

वाक्य में Double Comparative का प्रयोग अशुद्ध होता है;जैसे-

(उपरोक्त दूसरे में Double Comparative का प्रयोग किया गया है जो कि अशुद्ध है।)

RULE 9:

यदि Comparative Degree के पहले ‘The’ का प्रयोग हुआ है तो उसके बाद ‘of the two’ का प्रयोग अवश्य होगा;

RULE 10:

निम्नलिखित कुछ ऐसे Adjectives हैं जो सदैव Positive form में रहते हैं। इनकी Comparative या Superlative Degree नहीं बनाई जाती है-

Annual, Excellent, Right, Entire, Absolute, Blind, Chief, Complete, Whole, Unique, Extreme, Wrong. Monthly, Golden, Solar, Universe, Round, Square, Dead, Dumb, Full, Matchless, etc.

Superlative Degree

दो से अधिक व्यक्तियों व वस्तुओं की तुलना करते समय Superlative Degree’ का प्रयोग किया जाता है।

Superlative Degree के पहले ‘the’ का प्रयोग अवश्य होता है।

एक ‘Syllable’ वाले Adjectives में ‘st’ या ‘est’ लगाकर और एक से अधिक ‘Syllable’ वाले Adjectives में ‘most’ या ‘least’ लगाकर Superlative Degree बनाई जाती है।

Double Superlative का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जैसे- He is most wisest student of the class. अशुद्ध वाक्य है। यहां ‘most’ का प्रयोग नहीं होगा।

Superlative Degree में ‘of द्वारा तुलना की जाती है;

Some Confusing Comparatives and Superlatives

Elder and Eldest and Older and Oldest-

Foremost and First-

Former and Latter-

First and Last-

Later & Latter-

Farther & Further-