अंग्रेजी व्याकरण – Parts Of Speech: PRONOUN (सर्वनाम)

PRONOUN (सर्वनाम)

Pronoun (सर्वनाम) उस शब्द को कहते हैं जो किसी Noun (संज्ञा) के स्थान पर प्रयुक्त होता है। Pronoun, Noun की अपेक्षा व्यापक अर्थों में प्रयुक्त होता है। जैसे ‘Boy’ कहने से सिर्फ ‘लड़का’ का बोध होता है आदमी या बैल का नहीं। परंतु ‘He’ कहने से सभी पुल्लिंग (Masculines) का बोध होता है। अंग्रेजी में Pronoun के प्रयोग हिंदी की अपेक्षा कुछ कठिन हैं। Number एवं Case से संबंधित अनेक नियम व उपनियम हैं। इन्हीं नियमों की यहां विस्तार से चर्चा की जा रही है।

RULE 1: each other and one another-

‘Each other’ का प्रयोग दो व्यक्तियों के लिए होता है तथा ‘one another’ दो से अधिक व्यक्तियों के लिए प्रयुक्त होता है; जैसे

  1. The two brothers love each other.
  2. The four brothers love one another.

RULE 2: Either / Neither / Both एवं Anyone / None / All-

Either / Neither / Both का प्रयोग दो व्यक्तियों के लिए किया जाता है। दो से अधिक व्यक्तियों के लिए Either के स्थान पर Anyone, Neither के स्थान पर None तथा Both के स्थान पर All का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  1. Either of the two roads.
  2. Neither of the two books.
  3. Both Ram and Shyam will go.
  4. Anyone of the roads.
  5. None of the four books.
  6. All the five students will go.

RULE 3: Each एवं Everyone-

‘Each’ का प्रयोग दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए होता है परंतु ‘Everyone’ का प्रयोग दो से अधिक व्यक्तियों के लिए होता है; जैसे-

  1. Each of the two students came.
  2. Everyone of the forty students came.

RULE 4: One/One’s/Oneself-

Pronoun ‘One’ के साथ one’s या ‘oneself का प्रयोग होता है। प्रायः त्रुटिवश One के साथ he / his/him/himself का प्रयोग कर दिया जाता है। इसका ध्यान रखें; जैसे-

  1. One must do one’s duty.

RULES 5 :

Distributive Pronouns (each, everyone, neither, either) क्या Indefinite Pronouns (no one, nobody, anyone, anybody, someone, somebody) fery third person Pronoun का Masculine Gender (he, his him) प्रयुक्त होता है; जैसे-

  1. Everyone must do his duty.
  2. Everyone of them should obey his masters.

Note:

(a) यदि स्पष्ट रूप से यह पता चल रहा हो कि वाक्य Feminine Gender का है तो her / herself का प्रयोग करना चाहिए; जैसे – Everyone of four sister’s are going abroad.

(b) each / every के साथ सदैव Singular Pronoun (Possessive Pronoun) का प्रयोग होता है। जैसे उपरोक्त Rule 5 उदाहरण 2 में ‘them‘ के साथ भी ‘his’ का प्रयो हुआ है।

RULE 6: जब ‘and’ से जुड़े दो Singular Noun से एक ही व्यक्ति का बोध हो तो उसके लिए Singular Verb का प्रयोग होता है; जैसे – The Professor and Philosopher has expressed his views.

(यहां The Professor and Philosopher’ से एक ही व्यक्ति का बोध होता है क्योंकि Article ‘the’ केवल ‘Professor’ के पहले लगा है। यदि वाक्य इस प्रकार होता ‘The Professor and the Philosopher’ तब दोनों noun के पहले Article ‘the’ का प्रयोग होने के कारण वाक्य में Plural Verb का प्रयोग उचित होता) |

RULE 7: Reflexive/Self Pronoun-

Reflexive Pronoun (himself / myself / herself) का प्रयोग ‘Subject’ की भांति नहीं करना चाहिए; जैसे-

  • Myself will go. (अशुद्ध)
  • I will go myself. (शुद्ध)

Note: कुछ ऐसे ‘Verb’ हैं जिनके बाद Reflexive Pronoun अवश्य लगता है। ये हैं- absent, address, avail. जैसे Ram absents himself from the class.

(उपरोक्त वाक्य में “himself का प्रयोग न होने पर यह अशुद्ध हो जाएगा)।

RULE 8: जब किसी वाक्य में Noun के पहले Pronoun ‘such’ का प्रयोग हो तो उसके बाद ‘as’ का प्रयोग किया जाता है; जैसे- Ram is not such a good man as Shyam is.

RULE 9:Relative Pronoun

Relative Pronoun (who / which / whose / whom /that) का प्रयोग वाक्य मे Subject और Object दोनों प्रकार से होता है। Pronoun] वाक्य के दो हिस्सों (Clauses) को जोड़ने का भी कार्य करते हैं; जैसे-

  • The pen that is on the table is mine. (Subject)

The pen which I bought is good. (Object) ‘Who’ तथा ‘Whom’ का प्रयोग प्राणीवाचक संज्ञा के लिए, ‘which ‘ का प्रयोग निर्जीव संज्ञा के लिए एवं ‘that’ का प्रयोग सजीव तथा निर्जीव दोनों प्रकार की संज्ञाओं (Nouns) के लिए होता है।

‘Whose’ का प्रयोग संबंध दर्शाने के लिए प्राणीवाचक संज्ञा हेतु तथा ‘of which’ का प्रयोग संबंध दर्शाने हेतु निर्जीव संज्ञा के लिए किया जाता है।

Note : कुछ वाक्यों में Relative Pronoun का लोप हो जाता है;

जैसे- This is the pen that I bought yesterday.

This is the pen, I bought yesterday. (उपरोक्त दोनों ही वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है)।

RULE 10: Interrogative Pronoun-

Interrogative Pronoun Who, Whom, Whose, Which, What. है |

(a) What का प्रयोग किसी व्यक्ति का पेशा या व्यवसाय जानने के लिए किया जाता है जैसे- What is your father. (इसका अर्थ है आपके पिताजी क्या करते हैं या किस पद पर है)। ‘What’ का प्रयोग निर्जीव संज्ञा के लिए भी होता है; जैसे-

  • What is here?
  • What has gone?

(b) Which का प्रयोग निर्जीव वस्तुओं के चुनाव के संबंध में होता है जैसे-

  • Which Pen is better?
  • Which Tree Is long?

(c) Who / Whom / Whose का प्रयोग सजीव संज्ञाओं के लिए किया जाता है, अंतर यह है कि Who का प्रयोग Nominative Case में, whom का प्रयोग Objective Case में तथा Whose का प्रयोग Possessive Case में किया जाता है; जैसे-

  • Who is he?
  • Whose book is this ?
  • Whom have you invited?

(d) Which और What से क्रिया (Verb) के संबंध में किए जाने वाले प्रश्न के अंत में Preposition अवश्य रहता है; जैसे-

  • What are you looking at?

यहां पर Preposition ‘at’ न लगाने से भी वाक्य पूर्ण दिखता है परंतु वाक्य अशुद्ध होता।

  • Which colour are you looking for?

(उपरोक्त वाक्य में Preposition ‘for’ का प्रयोग आवश्यक है।)

RULE 11: शुद्ध व्याकरण की दृष्टि से verb to be’ (is, was, are, am आदि) के बाद आने वाला Pronoun Nominative Case में रहता है; जैसे –

  • It is he.
  • This is she.

यहां पर ‘It is him’ या ‘This is her’ लिखना व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है। वैसे वर्तमान समय मैं ‘It is me’, ‘this is her’, ‘it is him’ का प्रयोग भी प्रचलन में है।

Note: जब वाक्य में who, which के साथ दो Clause जोड़े जाएं तो Pronoun सदैव Nominative Case में रहना चाहिए; जैसे-

  • It is he who helped me.

(यहां पर ‘he’ के स्थान पर ‘him’ का प्रयोग अशुद्ध होगा)।

RULE 12: It and This

(a) वाक्य से समय / दूरी/ ऋतु / मौसम / प्राकृतिक घटना का बोध कराने के लिए ‘It’ का प्रयोग कर्ता (subject) के रूप में किया जाता है; जैसे

  • It is raining.
  • It is 8 O’clock.
  • It is evening.
  • It is cold.
  • It thunders.

(b) Infinitive, Gerund Clause के रूप में भी ‘It’ का प्रयोग होता है; जैसे-

  • It is easy to say. (Infinitive)
  • It is no use of raining. ( gerund )
  • It is sad that he is not going. (clause)

(c) वाक्य में कथन पर जोर देने के लिए भी ‘It’ का प्रयोग ‘Subject’ के रूप में होता है; जैसे-

  • It is I who helped you.

किसी व्यक्ति या वस्तु नाम / पहचान सामीप्यता (Nearness) का बोध कराने के लिए ‘this’ का ‘Subject’ के रूप में प्रयोग होता है; जैसे-

  • This is a book.
  • This is my cloth.
  • This is all India Radio.

RULE 13: Pronouns and Their Person

(a) यदि वाक्य में तीनों Person के Noun या Pronoun आएं तो उनके लिए एक Common Pronoun – First Person Plural का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • You, he and I are trying our best.

(उपरोक्त वाक्य में तीनों person (You he, 1) के लिए एक Common Pronoun ‘our’ का प्रयोग किया गया है।)

(b) यदि वाक्य में Second और Third Person के Pronoun आएं तो उनके लिए एक Common Pronoun Second Person Plural (Your) का प्रयोग किया जाता है जैसे-

  • You and he are doing your best.

First एवं Third तथा First एवं Second Person के लिए Common Pronoun Third Person Plural का प्रयोग किया जाता है।

RULE 14: Pronouns and Their Position

जब वाक्य में तीनों ही Person के Pronouns का प्रयोग करना हो तो उनका क्रम इस प्रकार होता है 2.3.1; जैसे-

  • You, he and I are fast friends.

यहां I, you and he are fast friends. लिखना अशुद्ध होगा क्योंकि यहां पर Pronouns का क्रम होगा- 1, 2, 3.

Note:

  1. First Person है क्योंकि इससे स्वयं का बोध होता है। You’ Second Person है क्योंकि इससे दूसरे (सामने वाले) व्यक्ति का बोध होता है। He Third Person है क्योंकि इससे किसी तीसरे शक्ति का बोध होता है।
  2. अपराध स्वीकार करते समय सबसे पहले First Person का प्रयोग करना चाहिए; जैसे- I and you are guilty.

RULE 15: Pronouns and Their Case

Pronoun यदि Subject के रूप में प्रयुक्त हो रहा हो तो इसे Nominative Case में रहना चाहिए। यदि Pronoun Object के रूप में प्रयुक्त हो रहा हो तो इसे Objective Case में रहना चाहिए। अधिकार (Possession) का बोध कराने के लिए Pronoun Possessive Case में रहना चाहिए; जैसे

  • It is between him and I.

यहां Between एक Preposition है। Preposition के साथ Pronoun सदैव Objective Case में रहता है। Transitive verb के साथ भी Pronoun सदैव Objective Case में रहता है। It is between him and I लिखना अशुद्ध है। शुद्ध वाक्य है- It is between him and me.