डीमैट खातों के माध्यम से

भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. खुदरा निवेशक डीमैट खातों के माध्यम से प्राथमिक बाजार में ‘राजकोष बिल (ट्रेजरी बिल)’ और ‘भारत सरकार के ऋण बॉन्ड’ में निवेश कर सकते हैं।
  2. ‘बातचीत से तय लेनदेन प्रणाली-ऑर्डर मिलान (निगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम-ऑर्डर मैचिंग)’ भारतीय रिज़र्व बैंक का सरकारी प्रतिभूति व्यापारिक मंच है।
  3. ‘सेंट्रल डिपोजिटरी सर्विसेज लिमिटेड’ का भारतीय रिज़र्व बैंक एवं बम्बई स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन किया जाता है।

           उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

A. केवल 1

B. 1 और 2

C. केवल 3

D. 2 और 3

With reference to India, consider the following statements:

  1. Retail investors through demat account can invest in ‘Treasury Bills’ and ‘Government of India Debt Bonds’ in primary market.
  2. The Negotiated Dealing System-Order Matching’ is a government securities trading platform of the Reserve Bank of India.
  3. The ‘Central Depository Services Ltd.’ is jointly promoted by the Reserve Bank of India and the Bombay Stock Exchange.

Which of the statements given above is/are correct?

A. 1 only

B. 1 and 2

C. 3 only

D. 2 and 3