तर्क एवं तर्क शक्ति : Logic and Reasoning

वृहत एवं लघु :

तर्कशक्ति के इस अध्याय के अंतर्गत पूछे गए प्रश्नों में चार या पांच शब्द दिए जाते हैं, जो आपस में किसी न किसी रूप में संबंधित होते हैं, लेकिन इनका क्रम अव्यवस्थित होता है। परीक्षार्थी से उन्हें आरोही (Ascending) या अवरोही (Descending) क्रम में व्यवस्थित करने को कहा जाता है। अन्य शब्दों में हम कह सकते हैं कि या तो दिए गए शब्द समूहों को वृहत से लघु के क्रम मे या लघु से वृहत के क्रम में व्यवस्थित करने को कहा जाता है। इस प्रकार के प्रश्नों को हल करते समय विकल्पों को सदैव ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि विकल्पों से ही हमें यह ज्ञात हो पाता है कि प्रश्न में दिए गए शब्दों को किस क्रम में अर्थात वृहत से लघु में या लघु से वृहत में व्यवस्थित करना है।

अभ्यास प्रश्न

निर्देश- प्रश्न (1-37) में दिए गए विकल्पों में से कौन-सा निम्नलिखित शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाएगा?

1. 1. लकड़ी 2. काटना 3. वृक्ष 4. कोयला 5. कुल्हाड़ी

(a) 5.3,1,2,4

(b) 3.1.5.2,4

(c) 3.2.5.1.4

(d) 3,5,2,1,4

उत्तर- (d)

शब्दों का सार्थक क्रम – वृक्ष→कुल्हाड़ी→काटना→लकड़ी→कोयला

अतः शब्दों का सार्थक क्रम 3,5,21,4 होगा। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

2. 1. सदस्य, 2. शहर, 3. गांव, 4. परिवार, 5 समुदाय

(a) 4,1,5,3,2

(b) 1,4,5,3,2

(c) 1,2,3,4,5

(d) 5,4,1,3,2

उत्तर-(b)

सार्थक क्रम निम्न होगा – सदस्य→परिवा→रसमुदाय→गांव→शहर

अतः अभीष्ट क्रम 1, 4, 5,3,2 होगा।

3. (1) कलाई (2) भुजा (3) कंधा (4) उंगली (5) हथेली (6) नाखून

(a) 6,4,5,2,1,3

(b) 3,2,5,1,4,6

(c) 5,4,6,1,2,3

(d) 3,2,1,5,4,6

उत्तर- (d)

सार्थक क्रम निम्न होगा – कंघा→भुजा→ कलाई→हथेली→उंगली→ नाखून

अभीष्ट सार्थक क्रम 3,2,1,5,4,6 होगा।

4. 1. बुलाने का पत्र 3. विज्ञापन 2. आवेदन 4. भेंट वार्ता5. नियुक्ति का आदेश

(a) 3,12.5.4

(b) 3,2,1,4,5

(c) 2,1,3,4,5

(d) 5,4,3.2.1

उत्तर-(b)

सार्थक क्रम निम्नांकित होगा – विज्ञापन→आवेदन→बुलाने का पत्र→भेंटवार्ता→नियुक्ति का आदेश

अतः अभीष्ट क्रम 3,2,1,4,5 होगा।

5.1. सफलता 2. मैडल 3. परिणाम 4. विद्यालय 5. परीक्षा

(a) 4,5,3,1,2

(b) 5,3,1,2,4

(c) 4,5,1,2,3.

(d) 4,1,5,2,3

उत्तर- (a)

दिए हुए शब्दों का सार्थक क्रम निम्नवत होगा – विद्यालय→परीक्षा→परिणाम→सफलता→मैडल

अतः सार्थक क्रम 4, 5, 3, 1, 2 होगा।

6. 1. वार्षिक 2. पाक्षिक 3. मासिक 4. दैनिक 5. साप्ताहिक

(a) 5,2,3,4,1

(b) 4,5,2,3,1

(c) 2,5,4,3,1

(d) 1,4,5,3,2

उत्तर-(b)

दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में रखने पर – दैनिक→साप्ताहिक→पाक्षिक→मासिक→वार्षिक

7.(1) माह(2) वर्ष(3) सप्ताह (4) दिन

(a) 4,3,1,2

(b) 3,4,2,1

(c) 1.2.4.3

(d) 3,4,1,2

(4)-200

इन्दो का सार्थक क्रम – दिन→सप्ताह→माह→ वर्ष

सार्थक क्रम 4.3.1.2 होगा।

8. कुटिया (झोपड़ी ) 2. घर 3. महल 4. बंगला

(a) 4,3,1,2

(b) 2, 1,4,3

(c) 1.4,3.2

(d) 1,2,4,3

उतर-(d)

दिए गए शब्दों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर – कुटिया (झोपड़ी) → घर →बंगला→ महल

9. 1. बिंदु 2. त्रिभुज 3. वर्ग 4. कोण 5. रेखा

(a)4, 1,5,2,3

(b) 3, 2, 1,5,4

(c)2,1,4,5,3

(d) 1,5,4,2,3

उत्तर -(d)

दिए गए शब्दों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर – बिंदु→रेखा→कोण→त्रिभुज→वर्ग

10.(1) अध्ययन (2) पुस्तकें (3) परीक्षा (4) छात्र (5) परिणाम

(a) 4,2,3,1,5

(b) 4,2,1,3,5,

(c) 2,1,4,3,5

(d) 2,3,1,4,5

उत्तर-(b)

दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करने पर – छात्र →पुस्तक→अध्ययन→परीक्षा→परिणाम

अतः सही क्रम 4, 2, 1, 3, 5 होगा।

 11. (1) इलाज (2) डॉक्टर (3) रोग (4) निदान (5) औषधि

(a) 3,2,1,5,4

(b) 2,4,3,5,1

(c) 4,3,2,5,1

(d) 4,2,3,5,1

उत्तर- (a)

दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करने पर – रोग→डॉक्टर→इलाज→औषधि→ निदान

अतः अभीष्ट क्रम 3,21,5, 4 होगा।

12. 1. पौधा 2. फूल 3. बुआई 4. बीज अंकुरण

(a) 3,1,2,4

(b) 4,3,1,2

(c) 3,4,1,2

(d) 3,2,4,1

उत्तर-(c)

दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम निम्नवत् है – बुआई → बीज अंकुरण→पौधा→फूल

सार्थक क्रम 3, 4, 1, 2 है।

13. 1. पेड़ 2. बीज 3. फूल 4. फल 5. पौधा

a) 4,2,3,5,1

(b) 1,4,2,3,5

(c) 2.5,1,3,4

(d) 2. 1,3,4,5

उत्तर-(c)

दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करने पर — बीज→ पौधा → पेड़→ फूल→ फल –

अतः सार्थक क्रम 2.5.1.34 होगा।

14. (1) तना (2) जड़ (3) फल (4) फूल (5) शाखा (6) पत्ती

(a) 2,1,5,6,4,3

(b) 4,5,6,1,3,2

(c) 1,2,4,3,5,6

(d) 6,4,5,3,2,1

उत्तर- (a)

दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करने पर – जड़→ तना→ शाखा→ पत्ती→ फूल→ फल

अतः सही क्रम 2,1,5,6,4,3 होगा।

15. 1. आय 2. शोहरत 3. शिक्षा 4. रोजगार

(a) 1,2,3,4

(b) 3,4,1,2

(c) 3,4,2, 1

(d) 4,3,2,1

उत्तर-(b)

दिए गए शब्दों को व्यवस्थित करने पर सार्थक क्रम निम्नवत् होगा – शिक्षा→ रोजगार→ आय→ शोहरत

अतः अभीष्ट क्रम 3, 4, 1, 2, होगा।

16. 1. पितामह 2. प्रपितामह 3. पौत्र 4. पुत्र 5. पिता

(a) 3,4,5,1,2

(b) 4,1,3,5,2

(c) 1,2,3,4,5

(d) 2,3,1,5,4

उत्तर- (a)

प्रश्न में दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम निम्नवत् होगा – पौत्र → पुत्र →पिता→ पितामह→ प्रपितामह

अतः अभीष्ट क्रम 3,4,5, 12 होगा।

17. 1. पाठ्य-पुस्तक खोलना 2. प्रार्थना सभा में उपस्थित होना 3. बस पकड़ना 4. यूनिफॉर्म (वरदी) पहनना 5. कक्षा में पहुंचना

(a) 4,2,3,5,1

(b) 4,3,5,1,2

(c) 4,3,2,5,1

(d) 4,3,1,5,2

उत्तर-(c)

अभीष्ट क्रम – यूनिफॉर्म पहनना→  बस पकड़ना→  प्रार्थना सभा में उपस्थित होना → कक्षा में पहुंचना→ पाठ्य पुस्तक खोलना

 अतः अभीष्ट क्रम 4, 3, 2, 5, 1 होगा।

18. (1) सोना (2) लोहा (3) बालू (4) हीरा

(a) 4,3,2,1

(b) 1,2,3,4

(c) 3,2,1,4

(d) 1,2,4,3

उत्तर-(c)   

19. (1) बस (2) बैलगाड़ी (3) हवाई जहाज(4) घोड़ा (5) रॉकेट

(a) 4,2,1,3,5

(b) 3, 4, 1, 2, 5

(c) 2,4,1,3,5

(d) 1,4,2,3,5

उत्तर-(c)

दिए गए शब्दों का लघु से वृहत के अनुसार क्रम निम्नवत् होगा – बैलगाड़ी→ घोड़ा→ बस→ हवाई जहाज→ रॉकेट

अतः अभीष्ट क्रम 2,4, 1, 3, 5 होगा। 

20. 1. परिवार 2. समुदाय 3. सदस्य 4. इलाका 5. देश

(a) 3,1,4,2,5

(b) 3,1,2,4,5

(c) 3,1,2,5,4

(d) 3,1,4,5,2

उत्तर-(b)

विकल्पों में दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम निम्नवत् होगा – सदस्य→ परिवार→ समुदाय→ इलाका→ देश

अतः अभीष्ट क्रम 3, 1, 2, 4, 5 होगा।   

21. 1. थका-मांदा 2. रात्रि 3. दिन 4. नींद 5. कार्य

(a) 1,3,5,2,4

(b) 3,5,1,4,2

(c) 3,5,1,2,4

(d) 3,5,2,1,4

उत्तर-(c)

दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम निम्नवत् होगा – दिन→ कार्य→ थका-मांदा→ रात्रि→ नींद

अतः अभीष्ट क्रम 3, 5, 1, 2, 4, होगा।

22. (1) कभी नहीं (2) कभी-कभी (3) सामान्यतः (4) यदा-कदा (5) हमेशा

(a) 5,2,1,3,4

(b) 5,3,2,1,4

(c) 5,3,2,4,1

(d) 5,2,4,3,1

उत्तर-(c)

शब्दों का सार्थक क्रम निम्नवत् है – हमेशा→ सामान्यत: → कभी-कभी→ यदा-कदा → कमी नहीं

दिए गए शब्द किसी कार्य के होने की प्रायिकता बतलाते हैं जो पूर्ण होने से लेकर न होने की ओर है।

23. 1. एड़ी 2. कन्धा 3. खोपड़ी 4. गर्दन 5. घुटना 6. वक्ष 7. जांघ 8. पेट 9. मुख 10. हाथ

(a) 3,4,7,9,2,5,8,10,6,1

(b) 3,9,4,2, 10,6,8,7,5,1

(c) 2,4,7, 10, 1,5,8,9,6,3

(d) 4,7, 10, 1,9,6,3,2,5,8

उत्तर-(b)

शरीर के अंगों का ऊपर से नीचे का क्रम इस प्रकार है – खोपड़ी→ मुख→ गर्दन→ कन्धा→ हाथ→ वक्ष→ पेट→ जांघ→ घुटना→ एड़ी

अर्थात् 3, 9, 4, 2, 10, 6, 8, 7, 5, 1

24. (1) फर्नीचर (2) जंगल (3) लकड़ी (4) वृक्ष

(a) 4,1,2,3

(b) 3, 2, 1, 4

(c) 2,4,3,1

(d) 1,3, 2, 4

उत्तर-(c)

दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में रखने पर – जंगल → वृक्ष → लकड़ी→ फर्नीचर

25. (1) मेदक (2) उकाब ( ईगल ) (3) टिड्डा (4) सांप  (5) घास

(a) 3,4,2,5,1

(b) 1,3,5,2,4

(c) 5,3,1,4,2

(d) 5,3,4,2,1

उत्तर-(c)

दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करने पर – घास→  टिड्डा→  मेढ़क→  सांप→ उकाब (ईगल) –

अतः अभीष्ट क्रम 5, 3, 1, 4, 2 होगा।

26. (1) पुस्तक (2) शब्द (3) अक्षर (4) वाक्य (5) अध्याय (6) पृष्ठ

(a) 3,2,6,5,4,1

(b) 3,2,5,4,6,1

(c) 3,2,4,5,6,1

(d) 3,2,4,6,5,1

उत्तर- (d)

दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करने पर – अक्षर→  शब्द→  वाक्य→  पृष्ठ→  अध्याय→  पुस्तक

अतः अभीष्ट क्रम 3, 2, 4, 6, 5, 1 होगा।

27. 1. सेंटी 2. डेका 3. किलो 4. डेसी

(a) 4,1,3,2

(b) 2,3,4,1

(c) 1,4,2,3

(d) 4,2,3,1

उत्तर-(c)

दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में रखने पर – सेंटी →  डेसी→  डेका→  किलो

अतः अभीष्ट क्रम 1, 4, 2, 3 होगा।

28. 1. प्लास्टर,2. पेंटिंग,3. नींव,4. दीवारें,5. छत

(a) 3,4,1,2,5

(b) 1,2,3,4,5

(c) 5,4,3,2,1

(d) 3,4,5,1,2

उत्तर- (d)

दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में रखने पर – नींव→  दीवारें→  छत→  प्लास्टर→  पेंटिंग

अतः अभीष्ट क्रम 3, 4, 5, 1, 2 होगा।

29. 1. बालक 2. व्यवसाय 3. विवाह 4. शिशु 5. शिक्षा

(a) 1,3,5,2,4

(b)2,1,4,3,5

(c)4,1,5,2,3

(d) 5,4,1,3,2

उत्तर-(c)

दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में रखने पर – शिशु → बालक→ शिक्षा→ व्यवसाय→ विवाह

अतः विकल्प (c) में दिया गया क्रम सही है।

30. (1) दादा (2) भाई (3) पिता (4) पुत्र (5) पौत्र

(a)4,5,2,1,3

(b)5,13.2.4

(3)5,4,1,3,2

(4)5,4,2,3,1

उत्तर- (d)

दिए गए शब्दों को सार्थक आरोही क्रम में लिखने पर – पौत्र→ पुत्र→ भाई→ पिता→ दादा

31. 1. मेजर 2. कप्तान 3. कर्नल 4. ब्रिगेडियर 5. लेफ्टिनेंट जनरल

(a) 5,4,3,1,2

(b) 5,1,4,2,3

(c) 4,5,1,3,2

(d) 3,4,2,5,1

उत्तर- (a)

दिए गए शब्दों को सार्थक अवरोही क्रम में रखने पर – लैफ्टिनेंट जनरल→ ब्रिगेडियर→ कर्नल→ मेजर→ कप्तान

32 1.जन्म 2.मृत्यु 3.बाल्यावस्था 4.बचपन(शिशु अवस्था) 5.किशोरावस्था 6.प्रौढ़ावस्था 7.वृद्धावस्था

(a) 2,6,7,5,4,3,1

(b) 1,4,3,5,6,7,2

(c) 1,4,3,6,5,7,2

(d) 2,7,6,4,5,3,1

उत्तर-(b)

शब्दों को सार्थक क्रम में रखने पर – जन्म→  बचपन ( शिशु अवस्था ) →  बाल्यावस्था→  किशोरावस्था→ प्रौढ़ावस्था→  वृद्धावस्था → मृत्यु

33.1. खिड़की 2. नींव 3. फर्श 4. रोशनदान 5. छत

(a) 3,2,1,4,5

(b) 2,3,1,4,5

(c) 1,2,3,4,5

(d) 3,1,2,4,5

उत्तर-(b)

दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम निम्नवत् होगा. नींव →  फर्श → खिड़की  → रोशनदान → छत

34. 1. वर्ग 2. अष्टभुज 3. पंचभुज 4. त्रिभुज 5. षट्भुज

(a) 41352

(b) 43152

(c) 34251

(d) 34152

उत्तर- (a)

संख्या को भुजाओं के आरोही क्रम में लिखने पर – त्रिभुज→ वर्ग→ पंचभुज→ षट्भुज→ अष्टभुज

अतः सही क्रम 4,1,3,5,2 है।

35. 1. स्वर्ण जयंती 2. रजत जयंती 3. वर्षगांठ 4. हीरक जयंती 5. शताब्दी समारोह

(a) 3,1,2,4,5

(b) 3,2,1,4,5

(c) 2,1,3,4,5

(d) 2,3,4,5,1

उत्तर-(b)

निम्न को कालानुक्रम में व्यवस्थित करने पर – वर्षगांठ→  रजत जयंती→  स्वर्ण जयंती→  हीरक जयंती → शताब्दी समारोह

अतः सही उत्तर विकल्प (b) होगा।

36. 1. भारत 2. बेंगलुरु 3. एशिया 4. कर्नाटक

(a) 3, 1, 4, 2

(b) 3,1,2,4

(c) 1,2,3,4

(d) 3,4,2,1

उत्तर- (a)

दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम निम्नवत होगा – एशिया→ भारत→ कर्नाटक→ बेंगलुरू

सार्थक क्रम 3, 1, 4, 2 होगा।

37. (1) एशिया (2) गोवा (3) पणजी (4) भारत  (5) विश्व

(a) 2,3,4,1,5

(b) 3,2,1,4,5

(c) 5,1,2,3,4

(d) 3,2,4,1,5

उत्तर- (d)

दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम निम्नवत् है- पणजी→ गोवा→ भारत→ एशिया→ विश्व