नियोजित अनियत मजदूरों के संदर्भ में (casual workers employed in India)

भारत में नियोजित अनियत मजदूरों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. सभी अनियत मजदूर, कर्मचारी भविष्य निधि सुरक्षा के हकदार हैं।
  2. सभी अनियत मजदूर नियमित कार्य समय एवं समयोपरि भुगतान के हकदार हैं।
  3. सरकार अधिसूचना के द्वारा यह विनिर्दिष्ट कर सकती है कि कोई प्रतिष्ठान या उद्योग केवल अपने बैंक खातों के माध्यम से मजदूरी का भुगतान करेगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही है?

A. केवल 1 और 2

B. केवल 2 और 3

C. केवल 1 और 3

D. 1, 2 और 3

With reference to casual workers employed in India, consider the following statements :

  1. All casual workers are entitled for Employees Provident Fund coverage.

2. All casual workers are entitled for regular working hours and overtime payment.

3. The Government can by a notification specify that an establishment or industry shall pay wages only through its bank account॰

Which of the above statements are correct?

A.1 and 2 only

B. 2 and 3 only

C.1 and 3 only

D.1, 2 and 3

Answer: B