भारत में ‘शहरी सहकारी बैंकों’ के संदर्भ में

भारत में ‘शहरी सहकारी बैंकों’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. राज्य सरकारों द्वारा स्थापित स्थानीय मंडलों द्वारा उनका पर्यवेक्षण एवं विनियमन किया जाता है।
  2. वे इक्विटी शेयर और अधिमान शेयर जारी कर सकते हैं।
  3. उन्हें वर्ष 1966 में एक संशोधन के द्वारा बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 के कार्य-क्षेत्र में लाया गया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

A. केवल 1

B. केवल 2 और 3

C. केवल 1 और 3

D. 1, 2 और 3

With reference to ‘Urban Cooperative Banks’ in India, consider the following statements :

  1. They are supervised and regulated by local boards set up by the State Governments.
  2. They can issue equity shares and preference shares.
  3. They were brought under the purview of the Banking Regulation Act, 1949 through an Amendment in 1966.

Which of the statements given above is/are correct?

A.1 only

B. 2 and 3 only

C. 1 and 3 only

D. 1, 2 and 3

Answer: B