अंग्रेजी व्याकरण – Parts Of Speech: Adverb (क्रिया-विशेषण)

 Adverb (क्रिया-विशेषण)

Adverb का अर्थ है “क्रिया-विशेषण”: हिंदी व्याकरण में क्रिया-विशेषण केवल क्रिया की विशेषता बताता है जबकि अंग्रेजी व्याकरण में ‘Adverb’ Verb, Adjective तथा अन्य Adverb की भी विशेषता बताता है।

RULE 1:

Too ‘Too’ का अर्थ होता है इतना जितना नहीं होना चाहिए। — ‘Too’ का प्रयोग bad sense में होता है, good sense में नहीं। Good sense में ‘too’ के स्थान पर ‘very’ का प्रयोग किया जाता है। जैसे-

  • Ramesh is too glad to meet his friend.

इस वाक्य का अर्थ है- ‘रमेश अपने मित्र को देखकर इतना खुश हुआ जितना खुश नहीं होना चाहिए। इस वाक्य को good sense में इस प्रकार लिख सकते हैं-

  • Ramesh is very glad to meet his friend.

उदाहरण:

  • Mahesh is too weak in language.
  • It is too hot to drink.

“Too” का अर्थ ‘भी’ एवं ‘के अतिरिक्त’ (also, in addition to) भी होता है। इस अर्थ में “Too” का प्रयोग Affirmative Sentence में होता है; जैसे-

  • She lost her book and pen too.

RULE 2: Enough-

यह ‘Adverb of Quantity है, जो मात्रा का बोध कराता है। यह जिस Adjective या Adverb की विशेषता बताता है सदैव उसके बाद आता है; जैसे-

  • Sita is kind enough to help me.
  • He is bold enough to face the problem.

RULE 3: Little-

Adjective की भांति Adverb में भी little’ का अर्थ होता है।

“कुछ भी नहीं ” तथा ‘a Little’ का अर्थ होता है “थोड़ा बहुत”; जैसे-

  • After separation from her husband she was little unhappy.(a little)

कहना गलत होगा क्योंकि पति से अलग होने पर उसे कुछ भी दुख न हुआ हो ऐसा नहीं हो सकता। यहां पर little’ के स्थान पर ‘a little‘ का प्रयोग होना चाहिए।

RULE 4: Much-

यह Comparative Degree वाले Adjective तथा Adverb की विशेषता बताता है। Positive Degree के साथ ‘much’ के स्थान पर ‘very’ का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • Mahesh is much more intelligent than Shyam.
  • Mahesh is very intelligent.

यहां पहले वाक्य में ‘more’ (Comparative Degree) के साथ ‘much’ का एवं दूसरे वाक्य में Positive Degree के साथ ‘very’ का प्रयोग किया गया है जो कि शुद्ध है।

Superlative Degree के साथ भी ‘much’ एवं ‘very’ का प्रयोग किया जाता है, परंतु अंतर यह है कि ‘much’ के साथ Article ‘the’ का प्रयोग ‘much’ के बाद तथा ‘very’ के साथ Article ‘the’ का प्रयोग ‘very’ के पहले होता है; जैसे-

  • Mahesh is much the best student in the class.
  • Mahesh is the very best student in the class.

RULE 5: very much, too much, much too and only too-

‘very much’ का अर्थ है अत्यधिक, ‘too much’ एवं ‘much too’ का अर्थ है उतना अधिक जितना नहीं होना चाहिए: ‘only n too’ का अर्थ है । बहुत (very)

उदाहरण

  • I am very much glad to see my friend.
  • I am only too glad to see my friend.
  • You are becoming too much painful to me.

RULE 6: Presently, shortly and directly-

Presently का अर्थ होता है शीघ्र एवं अभी at present जैसे-

  • Presently I am working as a lecturer.

Shortly एवं Directly का अर्थ होता है ‘अतिशीघ्र

  • Ram will go shortly/directly.

RULE 7:

Presently एवं Just now दोनों का अर्थ होता है शीघ्र ि Presently का प्रयोग Future Action के लिए तथा just now an प्रयोग Past Action के लिए होता है; जैसे-

  • Ram has gone just now.
  • Ram will go presently.

RULE 8: Hard and Hardly-

‘Hard’ का अर्थ है कठिन तथा ‘Hardly’ का अर्थ होता है

“शायद ही कभी” जैसे –

  • Raman works hard.
  • Ram hardly works.

प्रथम वाक्य का अर्थ है कि रमन कठिन परिश्रम करता है’ जबकि दूसरे वाक्य का अर्थ है कि ‘राम शायद ही कभी परिश्रम करता है।

RULE 9: Late, Lately and Recently-

‘Late’ का अर्थ होता है देर से तथा ‘Lately’ एवं ‘Recently का अर्थ होता है अभी तुरंत में; जैसे –

  • Ram came late.
  • Ram has come lately/recently.

यहां प्रथम वाक्य का अर्थ है ‘राम देर से आया’ तथा दूसरे वाक्य का अर्थ है ‘राम अभी तुरंत ही आया है’। ‘Lately’ का प्रयोग Present Perfect Tense में होता है तथा ‘Recently का प्रयोग Present Perfect Tense Present Indefinite Tense है।

RULE 10: Since/Ever since-

वाक्य में Adverb के रूप में प्रयुक्त होने पर ‘since’ का अर्थ होता है “तब से’ एवं ‘ever since ‘ का अर्थ होता है ” अब तक”: जैसे-

  • He has been working here since 1979.

‘Since’ के साथ सदैव Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है। इससे ‘Point of Time’ का बोध होता है।

RULE 11:

Else के साथ सदैव ‘But’ का प्रयोग किया जाता है, Than’ का नहीं।

RULE 12:

Seldom के साथ सदैव ‘or never’ का प्रयोग किया जाता है wever’ का नहीं; जैसे-

  • He seldom or never does a good job.

RULE 13:

Before एवं Ago इन दोनों का अर्थ होता है “पहले” परंतु ‘ का प्रयोग केवल Past Tense में किया जाता है एवं ‘Before’ प्रयोग Past एवं Future दोनों Tenses में किया जाता है।

RULE 14: Yes एवं No –

Affirmative Sentence के लिए ‘Yes’ का तथा Negative Sentence के लिए ‘No’ का प्रयोग करना चाहिए:

जैसे-

  • Are you prepared?
  • Yes, I am.
  • No, I am not.

इस प्रकार उत्तर देना गलत है:

जैसे- “Yes I am not. ” या” No I am.”

RULE 15: No, Not, None-

Adjective (Positive vd Comparative Degree), Adverb (Comparative Degree) तथा Noun के पूर्व ‘No’ का ‘ प्रयोग होता है; जैसे-

  • I have no shirt.
  • I have no white shirt.

Positive Degree Adverb ‘No’ का प्रयोग होता है।

Noun या Adjective के पूर्व a, an का प्रयोग होने पर ‘Not’ का प्रयोग होता है; जैसे-

Not even a single man has come. Auxiliary Verb के बाद Not का प्रयोग निम्न प्रकार से होता है-

  • Ram doesn’t go.
  • Ram didn’t go.

RULE 16: Fairly या Rather-

दोनों ही Adverb of Quantity हैं परंतु अंतर यह है कि ‘Fairly’ का प्रयोग good sense में तथा ‘Rather’ का प्रयोग bad sense में किया जाता है;

जैसे-

  • Sita is fairly tall.
  • Sita is rather tall.

अच्छी लगती है’ तथा दूसरे वाक्य का अर्थ है सीता की लंबाई प्रथम वाक्य का अर्थ है- ‘सीता की लंबाई इतनी है कि वह आवश्यकता से अधिक है जिससे वह अच्छी नहीं लगती है।

RULE 17: There-

जब वाक्य में के अनिश्चय की हो तो वाक्य में समय का बोध कराने के लिए किसी Adverb या Preposition जब वाक्य में Subject के अनिश्चय की स्थिति हो तथा वाक्य का प्रयोग हुआ हो तब वाक्य के प्रारंभ में ‘There’ का प्रयोग किया है। इस Teacuiny There’ कहते हैं; जैसे-

  • There is a pen on the table इस वाक्य को इस प्रकार लिखना अशुद्ध होगा- A pen is on the table.

RULE 18: All and Quite-

इन दोनों का ही अर्थ होता है, पूरी तरह “। अत: Adverb के रूप में दोनों का प्रयोग एक साथ नहीं होना चाहिए जैसे-

He is alright.

He is quite well.

ये दोनों वाक्य शुद्ध है परंतु He is quite alright. अशुद्ध वाक्य होगा।

RULE 19:

Adverb के पहले Preposition का प्रयोग नहीं होता, अतः Rapidly, Slowly, Patiently इत्यादि के साथ किसी Preposition का प्रयोग नहीं करना चाहिए; जैसे-

You are taking the problem with patiently and confidently में ‘with‘ का प्रयोग अशुद्ध है, ‘with’ के साथ वाक्य बनाने के लिए Adverb ‘patiently’ एवं ‘confidently को Noun में परिवर्तित करना होगा; जैसे-

  • He is taking the problem with patience and confidence.

Position of Adverb

अब प्रश्न उठता है कि वाक्य में Adverb का स्थान कहां हो? जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि Adverb, Verb, Adjective तथा अन्य Adverb की विशेषता बताता है। अत: Adverb का प्रयोग वाक्य में इन्हीं के पहले होना चाहिए, किंतु इनके कुछ अपवाद हैं। इन्हीं नियमों का उल्लेख हम नीचे कर रहे हैं-

RULE 1: The Split Infinitive-

Adverb को ‘to’ और Verb के बीच रखना व्याकरण की भूल है। यदि किसी Verb के साथ ‘to’ लगा हुआ है तो उस Verb की विशेषता बताने के लिए Adverb का प्रयोग ठीक उस Verb के पूर्व न करके उसके साथ लगे हुए ‘to’ के पूर्व या Verb के बाद अर्थ के अनुसार करना चाहिए जैसे-

I request him to kindly leave the room. (अशुद्ध) यहां ‘kindly’ का प्रयोग ‘to’ के पूर्व होना चाहिए। अतः शुद्ध वाक्य होगा-

  • I request him kindly to leave the room.

RULE 2 Every, almost, only, least-

इन Adverbs के वाक्य में स्थान (Position) से वाक्य के अर्थ पर प्रभाव पड़ता है, अतः वाक्य में इनका स्थान अर्थानुसार होना चाहिए; जैसे-

  • Only Ram ran.
  • Ram only ran.

यहां पहले वाक्य का अर्थ है ‘केवल राम दौड़ा अन्य कोई नहीं। दूसरे वाक्य का अर्थ है राम केवल दौड़ा अन्य कोई काम नहीं किया।

RULE 3:

Adverb का प्रयोग सहायक क्रिया तथा मुख्य क्रिया के बीच में होता है; जैसे-

  • He is patiently losing.

RULE 4:

Adverb का स्थान Verb, Adjective, Adverb, Adverbial Phrase तथा Clause के पूर्व होता है; जैसे-

  • He is working very intelligently. (adv.+adv.)
  • He is very Intelligent worker. (adv. + adj.)
  • He sat just behind you. (adv.+phrase)

RULE 5:

Adverb of Time, Place, Manner का स्थान Verb के बाद आता है तथा वाक्य में Object रहने पर इनका स्थान Object के बाद आता है; जैसे-

  • He ran quickly.
  • He came here.
  • He came here last month.

RULE 6:

Adverb of Frequency का प्रयोग Auxiliary Verb के बाद तथा अन्य Verb के पूर्व होता है; जैसे-

  • She is always late.
  • He always laughs.

RULE 7:

जब वाक्य में Adverb of Manner, Time, Place का एक साथ प्रयोग होना हो तो सबसे पहले Adverb of Manner, फिर Adverb of Place और अंत में Adverb of Time का प्रयोग होता है; जैसे-

  • She acts boldly at the stage within hours.