अंग्रेजी व्याकरण – Parts Of Speech : Verb (क्रिया)

 VERB (क्रिया)

किसी व्यक्ति या वस्तु के विषय में अर्थ की पूर्णता हेतु जिस शब्द या जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है उसे या उन्हें Verb (क्रिया) कहते हैं। Verb से ही ज्ञात होता है कि कर्ता (Subject) होनी चाहिए (The verb must agree with its subject in number and person); जैसे-

क्या है? या क्या नहीं ? कर्ता क्या करता है? कर्ता को क्या होता है ? इत्यादि। जैसे- Ram is a player. He plays cricket. He is paid for it. में क्रमश: is, plays और is paid Verb हैं। इनके द्वारा वाक्य में अर्थ को पूर्णता प्राप्त होती है। प्रथम वाक्य से ज्ञात होता है कि कर्ता क्या है? अर्थात कर्ता Player (खिलाड़ी) है। द्वितीय वाक्य से ज्ञात होता है कि कर्ता क्या करता है अर्थात कर्ता खेलता है। तृतीय वाक्य से ज्ञात होता है कर्ता को क्या होता है अर्थात कर्ता को भुगतान किया जाता है।

साधारणतः बिना Verb के अर्थपूर्ण वाक्य नहीं बनता है परंतु Verb अकेले ही अर्थपूर्ण हो सकता है; जैसे- Go, Come, Stop, Turn.

VERB के प्रकार

Verbs मुख्यत: तीन प्रकार के होते हैं-

  1. Transitive Verb (सकर्मक क्रिया)
  2. Intransitive Verb (अकर्मक क्रिया)
  3. Auxiliary Verb (सहायक क्रिया)

Transitive Verb –

जिस Verb का प्रभाव कर्ता तक सीमित न रहकर वाक्य में प्रयुक्त अन्य व्यक्ति या वस्तु पर पड़ता है उसे Transitive Verb कहते हैं; जैसे-

  • Ram killed the snake.

इस वाक्य में ‘राम’ कर्ता है और ‘killed’ verb है। यहां पर क्रिया (Verb) ‘killed’ का प्रभाव ‘snake’ पर पड़ रहा है, अतः यह Transitive Verb है। जिस व्यक्ति या वस्तु पर कर्ता के काम का प्रभाव पड़ता है उसे Transitive Verb का Object (कर्म) कहते हैं। उपरोक्त वाक्य में ‘snake’ Transitive Verb ‘killed’ का Object है।

Intransitive Verb-

जिस Verb का प्रभाव कर्ता के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु पर न पड़े, उसे Intransitive Verb कहते हैं; जैसे-

  • Sita is singing.

Auxiliary Verb –

सहायक क्रियाएं 24 प्रकार की होती हैं (am, is, are, was, were, have, has, had ,do, does, did, shall, should, will, would, can, could, may, might, must, ought, need, dare, used)।ये क्रियाएं मुख्य क्रिया की अवस्था/ भाव व्यक्त करने में सहायक होती है। सहायक क्रिया के रूप में प्रयुक्त होने पर ये क्रियाएं Principal या Main Verb के रूप में अपने स्वतंत्र अर्थ को खो देती है; जैसे-

  • He has gone.

Principal Verb के अर्थ में ‘has’ का अर्थ ‘रखना’ होता है जबकि यहां Auxiliary Verb के रूप में यह Principal Verb ‘go’ की अवस्था व्यक्त करने में सहायक क्रिया का कार्य कर रही है। Auxiliary Verb में केवल ‘hor’ लगा देने से इनका Negative बन जाता है; जैसे-

  • I am going. I am not going.
  • केवल इन्हीं में short form भी होते हैं; जैसे
  • It is not = It isn’t do not don’t
  • I am I’m. I shall I will = I’ll
  • I have = I’ve इत्यादि ।

VERB के रूप

Verb (क्रिया) के दो रूप होते हैं-

  1. Finite Verb
  2. Non-finite Verb

Finite Verb-

जब किसी वाक्य में Verb का Number / Person दावय Subject के Number/ Person के अनुसार प्रयुक्त होता है Finite Verb कहते हैं; जैसे-

  • We read book.
  • He reads book.

यहां Verb ‘Read’ वाक्य के Subject ‘We’ और ‘He’s अनुसार प्रयुक्त हुआ है। प्रथम वाक्य में Subject ‘We’ के :’Read’ जबकि दूसरे वाक्य में Subject ‘He’ के अनुसार ‘Read’ Non-finite Verb-

जब Verb के Number / Person पर Subject के Number Person का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तब वह Non-finite Verb कहलाता है।

Non-finite Verb तीन प्रकार के होते हैं-

  1. Infinitive
  2. Gerund
  3. Participles
    • (a) Present or Continuous Participle
    • (b) Past Participle
    • (c) Perfect Participle

Infinitive : साधारणतः Verb के पहले ‘to’ लगा रहता है; जैसे-

  • To err, to believe.

Gerund : Verb 1st Form में ‘ing’ जोड़कर Gerund बनाया जाता है; जैसे-

  • Work : Working

VERB के नियम

अब हम Verb से संबंधित नियमों का उल्लेख करेंगे। नियमों का उल्लेख करते समय उपरोक्त शब्दावलियों यथा- Infinitive, Gerund Participle, Transitive, Intransitive इत्यादि का प्रयोग करेंगे जिनके अर्थ ऊपर दिए गए है। इन शब्दावलियों को इनके दिए गए अर्थ के अनुसार ही समझें।

RULE 1:

वाक्य के Subject और Verb के Number/ Person में समानता होनी चाहिए (The verb must agree with its subject in number and person); जैसे-

  • Ramesh writes.  
  • We write.

(उपरोक्त वाक्यों में पहले वाक्य का Subject Singular है अतः इसके साथ Singular Verb ‘writes’ का प्रयोग किया गया है तथा दूसरे वाक्य में कर्ता ‘We’ Plural है अतः इसके साथ Plural Verb का प्रयोग किया गया है)।

Note: Noun में ‘s/es’ लगने से यह Plural बन जाता है जबकि इसके ( ठीक विपरीत Verb में ‘s/es’ लगा देने से यह Singular बन जाता है

अपवाद: कोरी कल्पना या असंभव शर्त का भाव झलकने पर Singular Subject के साथ भी Plural Verb का प्रयोग होता है; जैसे-

  • Were I a Prince.
  • He acted as if he were a mad.

(उपरोक्त वाक्यों में Singular Subject ‘T’ एवं ‘He’ के साथ Plural Verb ‘were’ का प्रयोग हुआ क्योंकि वाक्य से कल्पना का भाव झलकता है।)

इच्छा आशीर्वाद का भाव व्यक्त करते समय Singular Subject के साथ भी bless /live / save इत्यादि Verbs का प्रयोग Plural में ही करना चाहिए

जैसे-

  • Long live the Prince.

‘Dare’ तथा ‘Need’ के साथ यह Rule लागू होता है परंतु इसमें Not लग जाने के बाद अर्थात Dare not तथा Need not ऐसे Verb हैं जो सदैव Plural में रहते हैं चाहे इनके साथ Singular Subject ही क्यों न हो; जैसे-

  • He need not to come.

इस वाक्य को इस प्रकार नहीं लिखा जा सकता है-

  • He needs not to come.

RULE 2:

वाक्य में Subject के साथ Verb के Number एवं Person से संबंधित निम्नलिखित प्रमुख नियम हैं-

Noun + Preposition + Noun से जुड़े वाक्यों में Preposition के पहले आने वाले Noun के Number / Person के अनुसार Verb का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • The colour of her sarees is charming.
  • The details of the message are coming.

(यहां प्रथम वाक्य में Preposition ‘of’ के पहले आने वाले noun colour के अनुसार Singular Verb का प्रयोग किया गया है, जबकि दूसरे वाक्य में Preposition ‘of’ के पहले आने वाले Noun details के अनुसार Plural Verb का प्रयोग किया गया है।)

वाक्य में Noun के पहले अनिश्चित संख्या का बोध कराने वाले शब्दों के प्रयोग होने पर Plural Verb का प्रयोग किया जाता है जबकि अनिश्चित मात्रा का बोध कराने वाले शब्दों के प्रयोग होने पर Singular Verb का प्रयोग होता है; जैसे-

  • A lot of books have been purchased.
  • A plenty of sugar has been purchased.

(इन वाक्यों में of के बाद आने वाला Noun Subject होता है। प्रथम वाक्य में ‘books’ Plural Noun है अतः Plural Verb ‘have’ का प्रयोग किया गया है जबकि द्वितीय वाक्य में ‘sugar’ Singular subject है अत: Singular Verb का प्रयोग किया गया है)।

A number/The number- ‘A number’ Singular Verb का तथा ‘The number’ के साथ Plural Verb का प्रयोग किया जाता है।

यदि Plural Noun के पहले Singular Collective Noun का प्रयोग हो तो ऐसे Noun के साथ Singular Verb का प्रयोग होता है; जैसे-

  • A group of boys is coming.

यहां ‘boys’ Plural Noun है परन्तु उसके साथ Singular Collective Noun “a group of” लगा हुआ है इसलिए इसके साथ Verb ‘is’ का प्रयोग हुआ है।

कुछ प्रमुख Singular Collective Noun निम्नलिखित हैं- a chain of, a class of, a bunch of, a band of, a herd of, a batch of, a book of, a set of, a team of.

वाक्य के Subject के रूप में Jury, Government, Committee, Company इत्यादि Collective Noun रहने पर Verb Singular या Plural कुछ भी प्रयोग किया जा सकता है; जैसे- The Jury was divided. और The Jury were divided दोनों सही है।

कभी-कभी वाक्य के Subject के रूप में प्रयुक्त किसी देश,पुस्तक या वस्तु के नाम या शीर्षक से Plural Noun होने का बोध होता है, जैसे-

  • The Arabian Nights, The United States.

इनके साथ सदैव Singular Verb का प्रयोग होता है

Scissors, Trousers, Shoes इत्यादि ऐसे Noun है जो सदैव Plural के रूप में रहते हैं अतः इनके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है, परन्तु जब इनके पहले ‘a pair of’ लगा हो तो इनके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है; जैसे-

  • A pair of trousers has been purchased.
  • Trousers are charming.

जब Noun के पूर्व ‘Many’ ‘a/an’ या ‘more than one’ लगा हो तो Singular Verb प्रयुक्त होगा; जैसे-

  • Many an orange has been purchased.
  • More than one student has come.

जब ‘More’ के बाद Plural Noun तथा उसके बाद ‘than one’ लगा हो तो Plural Verb का प्रयोग होता है; जैसे-

  • More students than one have come.

यदि वाक्य में Subject के बाद का ही समानार्थी कोई अन्य शब्द आयुक्त हो तब Verb Subject के अनुसार प्रयुक्त होना चाहिए न कि समानार्थी शब्द के अनुसार: जैसे-

  • I, Alok Rai, am a teacher.

यहां पर Verb ‘am’ Subject ‘I’ के अनुसार प्रयुक्त हुआ है न कि समानार्थी शब्द ‘Alok Rai’ के अनुसार।

  • Subject, Distributive Pronoun-each/every/ either/Neither रहने पर Singular Verb का प्रयोग होता है; जैसे- Each of them is present.
  • One, Every, No One, Someone, Nobody एवं Somebody Singular, Indefinite Pronoun है अतः इनके साथ Singular Verb Both, Many, Some and Few Plural Indefinite Pronoun है अतः इनके साथ Plural Verb का प्रयोग किया जाता है। None, Any All के साथ Plural तथा Singular दोनों ही Verb का प्रयोग होता है।
  • जब दो Nouns को ‘and’ से जोड़ा जाता है तो उनके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है परन्तु ‘and’ से जुड़े कुछ Nouns ऐसे होते हैं जो सदा जोड़े के रूप में ही रहते हैं इन्हें पृथक नहीं किया जा सकता है। ऐसे Noun के साथ Singular Verb का प्रयोग होता है; जैसे-
  • Bread and Butter
  • Horse and carriage
  • The crown and glory
  • Pen and ink
  • Note: Verb का वचन Singular हो या Plural यह ज्ञात करने के लिए सरल नियम यह है कि सर्वप्रथम पूरे वाक्य का हिंदी में अनुवाद कर लें। यदि हिंदी अनुवाद से बहुवचन का बोध हो तो Plural Verb का प्रयोग करें तथा यदि एकवचन का बोध हो तो Singular Verb का प्रयोग करें। उदाहरण के लिए Each of them is present. शुद्ध है या Each of them are present ज्ञात करने के लिए पहले इसका हिंदी में अनुवाद करें हिंदी अनुवाद होगा उनमें से प्रत्येक उपस्थित था। स्पष्ट है कि Verb Singular होना चाहिए।

RULE 3:

Present Perfect Tense में सहायक क्रिया has/have का प्रयोग किया जाता है। इससे यह ज्ञात होता है कि कार्य वर्तमान काल में अभी कुछ ही समय पहले समाप्त हुआ है। Present Perfect Tense वाले वाक्यों में ऐसे Adverbs of Time का प्रयोग नहीं किया जा सकता है जिनसे यह बोध होता हो कि कार्य भूतकाल में काफी समय पहले ही समाप्त हो गया है। ये Adverbs of Time है- Last night/evening week/year/spring, the day yesterday, a month/week/days/moment ago आदि इन शब्दों को Past Indefinite Tense के साथ प्र जाता है। उदाहरण :

  • He has left Prayagraj.
  • He has left Prayagraj yesterday.

(उपरोक्त में उदाहरण शुद्ध है जबकि उदाहरण उदाहरण 2 में yesterday का प्रयोग हुआ है अतः has का प्रयोग नहीं हो सकता है)।

RULE 4:

सामान्य नियम यह है कि Verb to be’ is/are के साथ की First Form का प्रयोग किया जाता है परंतु कुछ दशाओं में are के साथ क्रिया की Third Form का प्रयोग हो सकता है वाक्य से यह दर्शाना हो कि कार्य वर्तमान काल में अभी-अभी समाप्त हुआ है तब hashave का प्रयोग होता है परंतु जब यह कि कार्य वर्तमान काल में समाप्त हुए कुछ देर हो गई have के स्थान पर is/are का प्रयोग होता है। ऐस Verb के साथ होता है; जैसे-

  • He has gone to America.
  • He is gone to America.

(पहले वाक्य से यह अर्थ निकलता है कि “वह अमेरिका लिए अभी कुछ देर पहले गया है” जबकि दूसरे वाक्य से यह निकलता है कि “वह अमेरिका पहुंच गया होगा “)

Note: गुम होने के अर्थ में ‘gone’ के साथ सदैव ‘is’ का प्रयोग ‘has’ का नहीं; जैसे-

  • My purse is gone’. शुद्ध वाक्य है जबकि
  • ‘My pen has gone’. अशुद्ध वाक्य है।

RULE 5:

भूतकाल (Past Tense) में समाप्त हुए दो कार्यों के लिए समाप्त हुए कार्य का Verb, Past Perfect Tense में तथा बाद में समाप्त हुए कार्य का Verb, Simple Past Tense में रहता है, जैसे-

  • Sita had reached the station before the train arrived (उपरोक्त उदाहरण से स्पष्ट है कि प्रथम कार्य पूरी समाप्त होने के बाद ही दूसरा कार्य हुआ है।)

RULE 6:

जब दो कार्य संपन्न होने वाले वाक्य से यह बोध होता है प्रथम कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया था तभी दूसरा कार्य प्रारंभ है गया या प्रथम कार्य पूरा होने के तुरंत बाद दूसरा कार्य प्रारंभ हो तब दोनों ही कार्यों के Verb के लिए Simple Past Tense प्रयोग करते हैं।

May/Might का प्रयोग

May Might का प्रयोग निम्नलिखित अर्थों में होता है

Permission (अनुमति)

  • My go home? (अनुमति मांगना)
  • You May go home. (अनुमति देना)
  • May I have Your pen? (अनुमति लेना)

अधिक नम्रता दर्शाने के लिए ‘May’ के स्थान पर ‘Might’ का किया जाता है; जैसे- Might I have your pen for a moment.

Possibility (संभावना)

  • The train may be late.
  • He may succeed.

संभावना के अर्थ वाले वाक्यों में ‘May’ का Negative ‘cannot होगा |

  • कुछ कम संभावना का भाव दर्शाने के लिए ‘Might’ का प्रयोग करते हैं,
  • जैसे- He might succeed.

भूतकाल संबंधी संभावना व्यक्त करने के लिए May एवं Might अलग-अलग अर्थ प्रकट होते हैं: जैसे-

  • He may have missed the train का अर्थ है- हो सकता है गाड़ी छूट गई हो।
  • He might have missed the train का अर्थ है गाड़ी छूट सकती थी किंतु छूटी नहीं।

Concession ( रियायत )

  • Radha might be poor, but she is honest. (हो सकता है कि राधा गरीब हो, परंतु वह ईमानदार है।)

Purpose (उद्देश्य)

  • He works hard that he may pass.

RULE 8:

Can का प्रयोग

इसका अर्थ है ‘सकना’ या ‘सामर्थ्य रखना। इसका Past Tense ‘Could’ है। इसके अन्य Tense नहीं होते हैं। I can run’. अर्थ है ‘मुझमें दौड़ने की क्षमता है।

अनुमति के अर्थ में may/might के स्थान पर can/could का प्रयोग हो सकता है; जैसे-

  • Can I use your pen. Could I use your pen.

Future Tense के साथ ‘Can’ का प्रयोग नहीं होता है। Future Tense में ‘Can’ का बोध कराने के लिए ‘able to’ का प्रयोग किया हता है, जैसे-

  • He will be able to do his duty.

RULE 9

Ought to का प्रयोग

owe‘ के Past Tense में इस शब्द का अर्थ होता है ‘चाहिए’। हिए’ शब्द में नैतिक बाध्यता का भाव निहित होता है; जैसे-

  • We ought to obey our elders.

Ought के बाद सदैव ‘to’ का प्रयोग होता है।

Ought Perfect Infinitive से किसी कार्य के न संपन्न होने का भाव व्यक्त होता है; जैसे-

  • We ought to have gone there.

इसका अर्थ है- हमें वहां जाना चाहिए था, परंतु नहीं गए।

RULE 10:

Must का प्रयोग

“Must’ का प्रयोग बाध्यता का भाव व्यक्त करने के लिए Present एवं Future Tense में किया जाता है। Past Tense में ‘Must’ के स्थान पर ‘had to’ का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • We Must do, He had to come.

निश्चितता एवं आवश्यकता का भाव व्यक्त करने के लिए ‘Must’ का भी प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • He was in a bad condition, he must be dead by now.
  • This book is must for everybody.

RULE 11

Used to का प्रयोग

‘Used’ का प्रयोग भूतकाल (Past Tense) की ऐसी आदत का बोध कराने के लिए किया जाता है जो अब नहीं रही: जैसे-

  • I used to go there. (मैं पहले वहां जाता था, परंतु अब नहीं जाता हूं।)

RULE 12 :

Will/Shall का प्रयोग

Principal Verb (मुख्य क्रिया) के रूप में ‘will का अर्थ होता है-

  • इच्छा करना तथा Past Tense ‘willed’ का अर्थ होता है वसीयत करना।
  • सहायक क्रिया के रूप में ‘will’ Future Tense का द्योतक है इसका Past Form ‘would’ होता है।
  • सामान्य अर्थ के बोध के लिए First Person (I/We) के साथ ‘shall’ का प्रयोग किया जाता है तथा Second एवं Third Person (youhe) के साथ ‘will का प्रयोग किया जाता है। जैसे-
  • I shall go का अर्थ है- “मैं जाऊंगा।

‘संकल्प एवं इरादे का भाव व्यक्त करने के लिए First Person के साथ ‘will’ का तथा Second एवं Third Person के साथ ‘shall’ का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • I will go का अर्थ है- मैं अवश्य जाऊंगा।

प्रश्नवाचक वाक्यों में I/We के साथ सदैव ‘shall’ का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • Shall I go there?

RULE 13:

निम्न Verbs के बाद जब Infinitive Object के रूप में आए तो Infinitive के पहले ‘How’ का प्रयोग होता है-

decide, discover, observe, forget, see, know, teach, wonder, show, ask/enquire, explain.

उदाहरण :

  • Don’t know how to do it?
  • I teach him how to make it.

RULE 14:

कभी-कभी वाक्य में Noun का प्रयोग किसी उद्देश्य के साधन के लिए किया जाता है। इस Noun के बाद Infinitive आता है और इसके बाद एक उपयुक्त Preposition. जैसे-

  • He built a house to live in.
  • इस वाक्य में Noun house’ का प्रयोग, उद्देश्य ‘live’ के साधन के रूप में किया गया है। house के लिए Infinitive ‘to live’ का प्रयोग किया गया है जिसके साथ इसके लिए उपयुक्त Preposition ‘in’ भी लगा है। यह वाक्य बिना उपयुक्त Preposition के नहीं लिखा जा सकता है अर्थात उपर्युक्त वाक्य को इस प्रकार नहीं लिखा जा सकता है; He built a house to live.

RULE 15:

allow, advise, order, force, tell, permit, request, remind, invite ऐसे Transitive Verbs है जिनके बाद Object तथा Infinitive का प्रयोग किया जाता है;

  • जैसे- He ordered me to shut the door.(Correct)
  • He ordered to shut the door. (ऐसे वाक्यों को बिना Object के इस प्रकार नहीं लिखा जा सकता है)

RULE 16:

निम्नलिखित Verbs / Adjectives के साथ सदैव Infinitive का प्रयोग किया जाता है। इनके साथ Gerund का प्रयोग नहीं किया जाता है। ये है- agree, desire, dare, decide, hope, expect, want, wish, promise, refuse, eager, anxious, able, glad, happy, easy, hard, ready, fall.

  • उदाहरण : I agreed to help him.
  • इसे I agreed of helping him. नहीं लिख सकते हैं।

RULE 17:

निम्नलिखित Verb के साथ सदैव Gerund (verb+ing) प्रयुक्त होते हैं। इनके साथ Infinitive नहीं प्रयोग किए जा सकते हैं- avoid, consider, enjoy, excuse, feed, finish, mind, miss, can’t help, go on, give up, it is no use/good, look forword to.

उदाहरण:

  • It is no use crying here.
  • Ram avoids doing his duty.

उपरोक्त वाक्यों में ‘crying’ के स्थान पर ‘to cry’ या ‘doing’ के स्थान पर ‘to do’ का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।

RULE 18:

वाक्य में Infinitive (to+verb) की पुनरावृत्ति से बचने के लिएकेवल ‘to’ का भी प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • Would you have a cup of coffee? Yes I should like to. (इस वाक्य में like to have’ के स्थान पर केवल like to का किया गया है।

RULE 19:

निम्नलिखित Verbs के बाद आने वाले Infinitive का to रहता है-

hear, see, notice, observe, need not, dare not, fo make, eat, bid, behold, watch, shall, should, will, w can, could, may, might, do, did, must.

उदाहरण:

  • You need not go.
  • He made him laugh. (उपरोक्त वाक्यों में ‘to go’ या ‘to laugh’ का प्रयोग अशुद्ध होता है।)

RULE 20:

better, had better, had rather, would rather, had socce had as soon as के बाद ‘to’ छिपा रहता है; जैसे-

  • Better reign in hell than serve in heaven.

RULE 21:

But, except, than, as why, why not के बाद आने Infinitive के साथ to का प्रयोग नहीं होता है; जैसे-

  • He does nothing but laugh.
  • Why worry now?

RULE 22:

Questions Tag /Short Answers

Tag Question-

  • कभी-कभी सकारात्मक नकारात्मक वाक्यों के अंत में एक Question Phrase जोड़कर इसे प्रश्नवाचक बना दिया जाता है। इस Question Phrase को ही Tag Question कहते हैं; जैसे- You like tea, don’t you?
  • Question Tag में सदैव Auxiliary Verb (सहायक क्रिया) क प्रयोग होता है।
  • मूल वाक्य का Subject Tag Question का भी Subject रहता है परंतु Pronoun के रूप में;
  • जैसे- Harish is there, isn’t he?

मूल वाक्य में Affirmative Verb रहने की दशा में Question Tag में Negative का तथा मूल वाक्य में Negative Verb रहने के दशा में Question Tag में Affirmative Verb का प्रयोग किय जाता है; जैसे-

  • It is fine weather, isn’t it?
  • Sheela is not coming, is she?

Short Answers –

किसी प्रश्न का उत्तर Short (संक्षेप) में देने के लिए Auxiliary Verb का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • प्रश्न- Is he an intelligent boy?
  • उत्तर- Yes, he is or no, he is not.

Position of Verb

Position of Subject and Verb-

सामान्य रूप से Verb का स्थान Subject के बाद होता है, परंतु नम्नलिखित दशाओं में Verb का स्थान Subject से पहले होता है।

1. Interrogative Sentence में Verb, Subject के पहले आता जैसे-

  • Why are you not going?

उपरोक्त वाक्य से स्पष्ट है कि केवल Why लगा देने से प्रश्नवाचक वाक्य नहीं बन सकता है. अतः इसके लिए Verb ‘are’ Subject you’ के पहले लाया गया है।

2.जब वाक्य निम्नलिखित Negative Adverbs/ Conjunctions से प्रारंभ हो तो वाक्य में पहले Verb आता है उसके बाद Subject का प्रयोग किया जाता है।

seldom, hardly, scarcely, rarely, never, little, no sooner, in no other way, in no case, no account, only by, only then, only when, only in this way, not only, nowhere, nor, neither, so.

उदाहरण

  • No sooner had he reached the station than train started.

जब ये Negative Adverb वाक्य के प्रारंभ में न होकर बीच में प्रयुक्त किए गए हों तो वाक्य में Subject, Verb के पहले आता है; जैसे-

  • He had no sooner reached the station, than the train started.

निम्न ‘Adverb of Place’ से प्रारंभ होने वाले वाक्यों में भी Verb, Subject के पूर्व आता है- in, up, out, down, over, back, round, forward.

  • जैसे Down fell an orange

Position of Object and Complement-

Object को Transitive Verb के बाद रखा जाता है; जैसे-

  • He eats egg.

यदि Object के पहले Article या Adjective का भी प्रयोग करना हो तो Verb के बाद सबसे पहले Article उसके बाद Adjective तथा अंत में Object को रखना चाहिए; जैसे-

  • He bought a good book.

निम्न दशाओं में Object, Verb के पहले आता है

(1)जब Relative Pronoun, Object का काम करता है;

  • जैसे- This is the pen that he bought.

(2) जब Interrogative Pronoun, Object के समान प्रयुक्त हो;

  •    जैसे- What do you want?

Transitive Verb and Double Object-

कुछ वाक्यों में Transitive verb के साथ दो Object प्रयुक्त होते हैं। इनमें से एक Direct Object होता है तथा दूसरा Indirect. Indirect Object, Direct Object के लिए या उसके बारे में होता है| Indirect Object के पहले to / for लगाया जा सकता है। जब Indirect Object के पहले to/for लगा हो, तो यह वाक्य में Direct Object के बाद रखा जाएगा, परंतु जब इसमें to / for न लगा हो, तब Direct Object के पहले रखा जाएगा:

जैसे-

  • Ramesh gave the house a new look.
  • Ramesh gave a new look to the house.

(इस वाक्य में ‘new look Direct Object है जबकि ‘house’ Indirect Object है। ‘House’ Indirect Object इसलिए है क्योंकि इसके पहले to / for लगाया जा सकता है)।

जब वाक्य में It/ This Direct Object का कार्य करें तो Indirect Object के साथ to for का प्रयोग अवश्य करते हैं; जैसे-

  • I purchased it for her.

Time & Tense Form of Verb

Verb के तीन Tense Form होते हैं-

  1. Present Tense
  2. Past Tense
  3. Future Tense

इनमें प्रत्येक के चार-चार उपभेद होते हैं। Tense के भेदों एवं उपभेदों का सारणीबद्ध रूप इस प्रकार है-

PresentPastFuture
(i) Simple or Indefinite(i) Simple(i) Simple
(ii) Continuous(ii) Continuous(ii) Continuous
(iii) Perfect(iii) Perfect(iii) Perfect
(iv) Perfect Continuous(iv) Perfect Continuous(iv) Perfect Continuous

सामान्यतः छात्रों में यह धारणा होती है कि Present Tense Form of Verb से वर्तमान काल के कार्य का तथा Past Tense Form of Verb से भूतकाल का तथा Future Tense Form of Verb से भविष्यकाल के कार्य का बोध होता है, परन्तु वास्तव में ऐसा नहीं है। Present Tense Form of Verb से भूतकाल के कार्य का तथा भविष्य काल के कार्य का भी बोध होता है; जैसे-

  • Now the battle of Haldighati begins.
  • He is going to join the duty next week.

यहां प्रथम उदाहरण में begins, Verb का Present Tense Form है परंतु वाक्य से भूतकाल के कार्य (हल्दीघाटी की लड़ाई) का बोध होता है। इसी प्रकार से दूसरे उदाहरण में भी Verb के Present Tense Form का प्रयोग हुआ है परंतु वाक्य से भविष्यकाल में होने वाले कार्य का बोध होता है।

स्पष्ट है कि क्रिया के Tense Forms एवं इससे बने वाक्यों से बोध होने वाले Time में काफी अंतर है। अत: Tense एवं Time के इसी अन्तर को ध्यान में रखते हुए हम क्रिया (Verb) के अर्थों (Forms) एवं इससे निकलने वाले भावों की चर्चा करेंगे।

RULE 1:

Present Simple / Indefinite Form of Verbs का प्रयोग निम्नलिखित भावों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।

(a) ऐसे चिरन्तन सत्य / प्राकृतिक नियमों एवं सिद्धांतों के लिए जिसका संबंध किसी कालखंड से नहीं होता है; जैसे-

  • Sun rises in the East.
  • Water boils at 100°C.
  • Honesty is the best policy.

(b) सभी काल (भूत, भविष्य, वर्तमान) में होने वाले स्थाई कार्य या आदत का बोध कराने के लिए जैसे-

  • He lives in Mumbai.
  • I get up early in the morning.
  • He knows English very well.

उपरोक्त सभी वाक्यों से कार्य के बारे में स्थाई रूप से प्रत्येक समय में होने का बोध होता है जैसे- He lives in Bombay से यह बोध होगा कि वह भूतकाल में Bombay में रहता था, वर्तमान समय में Bombay में वह रहा है और भविष्य में भी Bombay में रहेगा।

(c) भूतकालिक क्रिया या ऐतिहासिक घटना को इस प्रकार व्यक्त करने के लिए जैसे वह वर्तमान में घटित हो रही है। इस प्रकार का प्रयोग साधारणतः ऐतिहासिक घटनाओं का वर्णन करते समय किया जाता है; जैसे-

  • Now the Battle of Panipat begins.
  • Cassius wins over Brutus.

(d) भविष्य के कार्यक्रम या निर्णय का बोध कराने हेतु जैसे-

  • The jury meets tomorrow.
  • He sails for America next Monday.

(e) शर्त के साथ भविष्य के समय का बोध कराने हेतु जैसे :

  • You will pass if you work hard.

RULE 2:

Present Continuous Tense से तात्कालिक वर्तमान का बोध होता है जैसे-

  • The Sun is rising.
  • They are eating.

भविष्य में होने वाले कार्यक्रम / योजना का बोध कराने के लिए भी इस Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • Ram is going to buy a car.
  • He is leaving for London tomorrow.

दृढ़, स्थिर, स्थायी कार्य का बोध कराने वाले Verbs (Static Verb) का प्रयोग Continuous एवं Perfect Continuous Tense के साथ नहीं किया जाता है। ये Verb निम्नवत है

(I) Verbs of expressing states of mind.

know, understand, believe, recognise, remember, seem, look, dislike, appear आदि। जैसे-

  • He knows English. लिखा जा सकता है
  • He is knowing English. लिखना अशुद्ध होगा।

(II) Verbs of Perception-

see, hear touch, feel, taste, smell इत्यादि। ये सभी कार्य मानवीय अंगों आंख, नाक, कान, हाथ इत्यादि से किए जाते है साधारण अर्थ में इनका प्रयोग Continuous Tense के साथ नही होता है; जैसे-

  • We smell with our nose.

अस्थायी रूप से कार्य होने का बोध कराने के लिए Continars Tense में भी इन Verbs का प्रयोग होता है; जैसे-

  • The Judge is hearing my case.
  • He is smelling a flower.

(iii) Verbs expressing feelings-

love, hatred, likes, dislikes इत्यादि। ये मानवीय भावनाएं हैं। इनसे स्थायित्व का बोध होता है; जैसे-1 love him. da उसे प्यार करता हूँ। ‘I am loving him’ का अर्थ है मैं उसे अस्थायी रूप से कुछ देर के लिए प्यार कर रहा है।

(iv) Verbs expressing relationship

belong. own, hold, contain, possess इत्यादि जैसे belongs to me. He is belonging to me नहीं हो सकता है। क्योंकि संबंध कुछ देर के लिए नहीं हो सकता है।

RULE 3: Present Perfect Tense

तुरंत समाप्त हुए किसी कार्य का बोध कराने के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • Ram has just left for school.

Present Perfect Tense से कार्य के वर्तमान समय से जुड़े रहने का भी बोध होता है; जैसे-

  • I have Lived Here Since 1970.

Present Perfect Tense के साथ ऐसे ‘Adverbs of Time’ का प्रयोग नहीं किया जा सकता है जिनसे भूतकाल का बोध होता है. जैसे-

  • He has come yesterday. अशुद्ध है, क्योंकि ‘yesterday’ भूतकाल का द्यतक है।
  • He came yesterday. शुद्ध है

RULE 4: Present Perfect Continuous Tense

इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्यों का बोध कराने के लिए किया जाता है जो भूतकाल में प्रारंभ होकर वर्तमान समय में भी जारी है.

  • It has been raining since Tuesday.

RULE 5: Past Indefinite Tense

निम्नलिखित अर्थों का बोध कराने के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता है-ऐसे कार्यों का बोध कराने के लिए जो भूतकाल में समाप्त हो गए हो | जैसे –

  • ‘She wrote a letter’, इसका अर्थ है ‘उसने पत्र लिखने का काम पूरी तरह समाप्त कर दिया है।

भूतकाल जैसे- में होने वाली किसी आदत का बोध कराने के लिए:

  • He used to smoke.

Had better, had rather, had sooner, would rather इत्यादि Past Tense में हैं परंतु इनसे Present Time (वर्तमान काल ) का बोध होता है; जैसे-

  • You had better go. का अर्थ है It is better for you to go.

would, could, might, should genfe Past Tense परंतु इनसे भी Present Time का बोध होता है; जैसे-

  • ‘Might I use your pen’ का अर्थ है ‘क्या मैं आपका कलम इस्तेमाल कर सकता हूँ।

अनुमान इच्छा का बोध करने के लिए भी इस Tense का प्रयोग किया जाता है जैसे-

  • I wish I were a king. इन वाक्यों से Present Time का बोध होता है।

RULE 6: Past Continuous Tense

भूतकाल में जारी रहने वाले कार्य का बोध कराने के लिए या भूतकाल की किसी आदत का बोध कराने के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • He was reading.
  • He always somking.

RULE 7: Past Perfect Tense

भूतकाल में समाप्त हुए दो कार्यों में से पहले समाप्त हुए कार्य के लिए Past Perfect Tense का तथा बाद में समाप्त हुए कार्य के लिए Past Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • The Train had left before I reached the station.

परंतु जब भूतकाल में समाप्त हुए दो कार्यों से यह बोध हो कि प्रथम कार्य समाप्त होने के तुरन्त बाद (Immediately) दूसरा कार्य समाप्त हुआ है तब दोनों कार्यों के लिए Past Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • The Train started just before I reached the station.

RULE 8: Past Perfect Continuous Tense

भूतकाल में किसी कार्य के बहुत समय तक जारी रहने का बोध कराने के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • She had been working.

RULE 9: Future Indefinite Tense

भविष्यकाल में सामान्य रूप से होने वाले कार्य का बोध कराने के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • I shall go to Lucknow tomorrow.
  • Tomorrow will be holiday.

इच्छा, संकल्प, चेतावनी का भाव व्यक्त करने के लिए भी इस Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • We shall do our duty.
  • They shall get a reward.
  • I will take the exam next month.

वर्तमान समय में परामर्श/निवेदन का भाव व्यक्त करने के लिए भी Future Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे-

  • Shall I make coffee for you.
  • You shall go now.

RULE 10: Future Continuous Tense

भविष्य में कुछ समय तक जारी रहने वाले कार्य का बोध कराने के लिए इस Tense का प्रयोग करते हैं; जैसे-

  • Ram will be staying there.

RULE 11: Future Perfect Tense

भविष्य में एक निश्चित समय तक समाप्त हो चुके रहने वाले कार्यों का बोध कराने के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता है: जैसे-

  • He will have finished the novel by next week.

भूतकाल से संबंध रखने वाले संभावना या अनुमान का भाव व्यक्त करने के लिए भी Future Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है जैसे-

  • You will have seen this play. (शायद आपने यह नाटक देखा होगा )

RULE 12: Future Perfect Continuous Tense

इस Tense से कार्य के भविष्य में बहुत समय तक जारी रहने का बोध होता है; जैसे-

  • He shall have been writing a novel.