जनसांख्यकीय परिवर्तन तथा प्रवास (Demographic change and migration)

जनगणना 2011: अंतिम आंकड़े (Census 2011: Final figures)

  • विश्व के 2.4 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र वाले (विश्व में 7वां स्थान ) भारत में विश्व की 17.5 प्रतिशत-With 2.4 percent of the world’s geographical area (7th place in the world), India has 17.5 percent of the world’s geographical area) जनसंख्या निवासित है।
  • 2001-2011 के दशक में भारत की जनसंख्या में लगभग 182 मिलियन  (India’s population increased by approximately 182 million in the decade 2001–2011) की वृद्धि हुई है।
  • यदि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या को भारत से पृथक किया जाए तो यह विश्व का 5वां सर्वाधिक जनसंख्या वाला राष्ट्र होगा चीन, भारत, सं.रा. अमेरिका और इंडोनेशिया के बाद। – China will be the 5th most populous nation in the world, India, UN After America and Indonesia)
  • राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 में वर्ष 2045 तक जनसंख्या स्थिरीकरण (Population stabilization by the year 2045 in the National Population Policy, 2000 ) का लक्ष्य रखा गया था जिसे अब आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2070 कर दिया गया है।
  • न्यूनतम जनसंख्या वाले 3 राज्य क्रमशः हैंसिक्किम > मिजोरम > अरुणाचल प्रदेश |( The 3 states with minimum population are Sikkim > Mizoram > Arunachal Pradesh respectively)

 दशकीय वृद्धि दर (Decadal growth rate)

  • सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाले 5 राज्य हैंमेघालय (27.9%) -The 5 states with the highest decadal growth rate are Meghalaya(27.9%) अरुणाचल प्रदेश (26.0%), बिहार ( 25.4%), मणिपुर (24.5%) तथा जम्मू एवं कश्मीर (23.6%)।
  • न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर वाले 5 राज्य हैं(There are 5 states with lowest decadal growth rate ) नगालैंड (- 0.6%), केरल (4.9%), गोवा (8.2%), आंध्र प्रदेश (11.0%) एवं सिक्किम (12.9%)
  • सर्वाधिक जन घनत्व (density )वाले 5 राज्य हैं- बिहार ( 1106). . बंगाल (1028), केरल (860) उत्तर प्रदेश (829) एवं हरियाणा
  • (573)1
  • न्यूनतम जन घनत्व वाले 5 राज्य हैं-अरुणाचल प्रदेश (17). मिजोरम (52), सिक्किम (86), नगालैंड (119) एवं हिमाचल प्रदेश (123) |
  • सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 5 राज्य हैं – केरल (1084), तमिलनाडु (996), आंध्र प्रदेश (993), छत्तीसगढ़ (991 ) एवं मेघालय (989)
  • न्यूनतम लिंगानुपात(sex ratio) वाले 5 राज्य हैंहरियाणा (879), जम्मू एवं कश्मीर (889), सिक्किम (890) पंजाब (895) एवं उत्तर प्रदेश (912)
  • सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात(Highest child sex ratio) वाले 5 राज्य हैंअरुणाचल प्रदेश (972) मिजोरम (970) मेघालय (970) छत्तीसगढ़ (969) एवं केरल (964)
  • न्यूनतम शिशु लिंगानुपात(minimum child sex ratio) वाले 3 राज्य हैं- हरियाणा (834). पंजाब (846) तथा जम्मू एवं कश्मीर (862)

साक्षरता दर (Literacy rate)

  • सर्वाधिक साक्षरता दर वाले 5 राज्य हैं- केरल (94.0%), मिजोरम (91.3%), गोवा (88.7%) त्रिपुरा, (87.2%) एवं हिमाचल – प्रदेश (82.8%)।
  • न्यूनतम साक्षरता दर वाले 5 राज्य हैं- बिहार (61.8% ). अरुणाचल प्रदेश (65.4%), राजस्थान ( 66.1%), झारखंड (66.4%) एवं आंध्र प्रदेश (67.0%)।
  • सर्वाधिक पुरुष साक्षरता प्रतिशत वाले 3 राज्य हैं – केरल (96.1%), मिजोरम (93.3%) एवं गोवा (92.6% )।
  • न्यूनतम पुरुष साक्षरता प्रतिशत वाले 3 राज्य हैं- बिहार (71.2%), अरुणाचल प्रदेश (72.6% ) एवं आंध्र प्रदेश (74.9%)।
  • सर्वाधिक महिला साक्षरता प्रतिशत वाले 3 राज्य हैं – केरल (92.1%), मिजोरम (89.3%) एवं गोवा (84.7%)।
  • न्यूनतम महिला साक्षरता प्रतिशत वाले 3 राज्य हैं- बिहार (51.5%), राजस्थान ( 52.1%) एवं झारखंड (55.4%)।