टाइमजोन

टाइम जोन (Time zone)

  • भारत की प्रामाणिक मध्याह्न रेखाअथवा भारतीय मानक समय (IST) 82°30′ (Meridian’ or Indian Standard Time (IST) 82°30′)पूर्वी देशांतर से लिया जाता है।
  • 82°30′ पूर्वी देशांतर रेखा प्रयागराज (इलाहाबाद)- 82°30′ East Longitude Line Prayagraj (Allahabad) के पास नैनी से होकर गुजरती है।
  • यह रेखा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा आंध्र प्रदेश(Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Odisha and Andhra Pradesh) से होकर गुजरती है।
  • भारतीय मानक समय (IST) ग्रीनविच माध्य समय (GMT) से 5 घंटा, 30 मिनट (+5 घंटा, 30 मिनट) 5 hours, 30 minutes from Greenwich Mean Time (GMT) (+5 hours, 30 minutes) आगे है।