जीव विज्ञान Part 2: MCQs प्रश्नोत्तरी Competitive Exams के लिए

73. जन्म के समय बच्चे को कौन-सा टीका लगाया जाता है?

(a) बी.सी.जी.

(b) डी.पी.टी.

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

73. Which vaccine is given to the child at the time of birth?

(a) BCG

(b) D.P.T.

(c) both of the above

(d) none of the above.

उत्तर-(a)

जन्म के समय बी. सी. जी. (तपेदिक रोधी) टीका बच्चे को लगाया जाता है।

74. ट्रीपल एंटीजन वैक्सीन है?

(a) डिफ्थीरिया, कुकुरखांसी व टिटेनस ।

(b) डिफ्थीरिया, कुकुरखांसी व तपेदिक

(c) डिफ्थीरिया, हेपेटाइटिस व तपेदिक

(d) कुकुरखांसी, तपेदिक व निमोनिया।

74. Is it a triple antigen vaccine?

(a) Diphtheria, whooping cough and tetanus.

(b) Diphtheria, whooping cough and tuberculosis

(c) Diphtheria, hepatitis and tuberculosis

(d) Whooping cough, tuberculosis and pneumonia.

उत्तर– (a)

त्रयात्मक एंटीजन-डिफ्थीरिया, काली खांसी (कुकुर खांसी) और टिटेनस रोधी टीके की तीन खुराक चार से छः सप्ताह के अंतराल पर और पोलियो ड्रॉप पोलियो रोधी टीके की तीन खुराक चार से छह सप्ताह के अंतराल पर बच्चों को दी जाती है।

75. नगर पालिकाओं व निगमों द्वारा जल का उपचार किया जाता है-

(a) जल में क्लोरीन डालकर ।

(b) ओजोनीकरण द्वारा।

(c) पोटेशियम परमैगनेट द्वारा।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

75. Water treated by municipalities and corporations goes-

(a) By adding chlorine to water.

(b) by ozonisation.

(c) by potassium permanganate.

(d) none of the above.

उत्तर – (a)

नगर पालिकाओं और निगमों द्वारा प्रदत्त जल आमतौर पर क्लोरीन युक्त होता है। यह प्रक्रिया सभी रोगाणुओं को समाप्त कर देती है।

76. सही सुमेलित नहीं है-

(a) श्वसन तंत्र गैसों के विनिमय ।

(b) परिसंचरण तंत्र रक्त द्वारा पाचित भोज्य पदार्थ व गैसों का परिवहन

(c) उत्सर्जन तंत्र उत्सर्जी वर्ज्य पदार्थों को शरीर में – अवशोषित करना।

(d) पाचन तंत्र ग्लूकोज के अणु का CO और HO में –

76. सही सुमेलित नहीं है-

(a) श्वसन तंत्र गैसों के विनिमय ।

(b) परिसंचरण तंत्र रक्त द्वारा पाचित भोज्य पदार्थ व गैसों का परिवहन

(c) उत्सर्जन तंत्र उत्सर्जी वर्ज्य पदार्थों को शरीर में – अवशोषित करना।

(d) पाचन तंत्र ग्लूकोज के अणु का CO और HO में –विखंडन

76. Not correctly matched-

(a) Exchange of respiratory system gases.

(b) Circulatory system: Transport of digested food items and gases by blood.

(c) Excretory system: Absorbing the excretory substances into the body.

(d) Digestive system converts glucose molecules into CO and HO – Fragmentation

उत्तर-(c)

पाचन-तंत्र हमारे भोजन की पाचन व्यवस्था सुनिश्चित करता है। श्वसन तंत्र ऑक्सीजन को लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालने का कार्य करता है। परिसंचरण तंत्र शरीर के विभिन्न अंगों में रक्त प्रवाह का कार्य करता है। तंत्रिका तंत्र विभिन्न तंत्रों के प्रकार्यों का समन्वयन करता है।

77. सही सुमेलित नहीं है-

(a) कार्बोहाइड्रेट शरीर को ऊर्जा प्रदान करना । –

(b) प्रोटीन शारीरिक वृद्धि व टूटफूट की मरम्मत।

(c) वसा शरीर के तापक्रम का नियंत्रण | –

(d) खनिज व विटामिन कार्बोहाइड्रेड के अभाव में थोड़ी – मात्रा में ऊर्जा देना।

77. Not correctly matched-

(a) Carbohydrates provide energy to the body. ,

(b) Protein physical growth and repair of wear and tear.

(c) Control of fat body temperature. ,

(d) Providing small amounts of energy in the absence of minerals and vitamins and carbohydrates.

उत्तर-(d)

सभी पोषक तत्व शरीर के सामान्य कार्य सम्पादन के लिए आवश्यक होते हैं। कार्बोहाइड्रेट, शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है। प्रोटीन, शरीर की संवृद्धि में योगदान करता है। वसा भी ऊर्जा उत्पादक है। इसके अतिरिक्त विटामिन और खनिज आवश्यक पोषक तत्व हैं, जिनके अभाव में कई रोग उत्पन्न हो जाते हैं।

78. सही सुमेलित नही है-

(a) हैजा बिब्रियो कॉलेरी |

(b) टायफॉइड साल्मोनेला टॉइफी ।

(c) मलेरिया प्लाज्मोडियम |

(d) प्लेग रेट्रो वायरस

78. Not matched correctly-

(a) Cholera, Bibrio cholerae.

(b) Typhoid Salmonella typhi.

(c) Malaria Plasmodium.

(d) Plague retro virus

उत्तर-(d)

हैजा रोग बिब्रियो कॉलेरी नामक जीवाणु से होता है। टायफांद | साल्मोनेला टॉइफी (Salmonella typhi) नामक जीवाणु से हैं है। मलेरिया प्लाज्मोडियम गण के प्रोटोजोआ परजीवी के से फैलता है। प्लेग पास्चुरेला पेस्टिस नामक जीवाणु द्वारा फैलन है।

79. पश्चिम में सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया कि सूर्य सौरमंडल के केंद्र में है तथा अन्य ग्रह उसके चारों ओर चक्कर लग हैं ?

(a) कैपलर

(b) अरस्तु

(c) कॉपरनिकस

(d) इनमें से कोई नहीं।

79. Who first propounded in the West that the Sun is at the center of the Solar System and other planets revolve around it?

(a) Kepler

(b) Aristotle

(c) Copernicus

(d) None of these.

उत्तर-(c)

पृथ्वी तथा अन्य नक्षत्रों का अपनी धुरी और सूर्य के इर्द-गिर्द घूमने की स्पष्ट और विस्तृत व्याख्या करना कॉपरनिकस का महान कार्य था।

80. एंटीबायोटिक के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) पहली खोजी गई एंटीबायोटिक पेन्सिलीन थी, जिसके एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने पेनिसिलियम नोटेटम नामक कवक से प्राप्त किया था।

(ii) पेनिसिलीन, स्ट्रेप्टोमाइसीन, टेट्रासाइक्लीन सर्वाधिक प्रचलित एंटिबायोटिक हैं

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है।

(b) कथन (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(c) उपर्युक्त दोनों कथन गलत हैं।

(d) केवल (ii) सही हैं।             

80. The correct statement regarding antibiotic is-

(i) The first antibiotic discovered was penicillin, which was obtained by Alexander Fleming from a fungus called Penicillium notatum.

(ii) Penicillin, Streptomycin, Tetracycline are the most common antibiotics

Code :

(a) Only statement (i) is correct.

(b) Both the statements (i) and (ii) are correct.

(c) Both the above statements are wrong.

(d) Only (ii) is correct.

उत्तर-(b)

पेनिसिलीन, स्ट्रेप्टोमाइसीन, टैट्रासाइक्लीन अधिक प्रचलित एंटिबायोटिक औषधियां हैं। पेनिसिलीन की खोज- एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने की।

81. होम्योपैथी का आविष्कार किसने किया था?

(a) डॉ. हेनीमैन

(b) डॉ. कार्नमैन

(c) डॉ. लीमैन

(d) डॉ. बीमैन

81. Who invented homeopathy?

(a) Dr. Heinemann

(b) Dr. Carnemann

(c) Dr. Lehman

(d) Dr. Beeman

उत्तर-(a)

होम्योपैथिक का आविष्कार जर्मनी के डॉ. हेनीमैन ने किया था।

82.माइक्रोस्कोप से संबंधित-सत्य कथन है-

(i) माइक्रोस्कोप का उपयोग सूक्ष्म या अतिसूक्ष्म वस्तुओं को देखने में किया जाता है।

(ii) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का आविष्कार 1940 में नॉल व रस्का ने किया ।

(iii) कोशिका के अंगों को इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से आसानी से देखा जा सकता है।

कूट:

(a) केवल कथन (i) और (ii) सही हैं।

(b) केवल कथन (i) और (iii) सही हैं।

(c) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं।

(d) केवल कथन (i) सही है।

82.The true statement related to microscope is-

(i) Microscope is used to view microscopic or microscopic objects.

(ii) Electron microscope was invented by Knoll and Ruska in 1940.

(iii) The organelles of the cell can be easily seen with an electron microscope.

Code:

(a) Only statements (i) and (ii) are correct.

(b) Only statements (i) and (iii) are correct.

(c) All the above three statements are correct.

(d) Only statement (i) is correct.

उत्तर-(c)

माइक्रोस्कोप का उपयोग सूक्ष्म या अतिसूक्ष्म वस्तुओं को देखने में हिया जाता है। इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप की खोज-नॉल व रस्का ने 1940 में किया था। इससे कोशिकांगों को आसानी से देखा जा सकता है।

83. एनीमिया रोग किसकी कमी से होता है?

(a) कैल्सियम

(b) आयोडीन

(c) आयरन

(d) फॉस्फोरस

83. Anemia is caused by the deficiency of what?

(a) calcium

(b) Iodine

(c) Iron

(d) Phosphorus

उत्तर-(c)

सीमिया के मुख्य लक्षण हैं- पीला चेहरा, जल्दी थकना, थकावट नया वजन कम होना। इस रोग में लोहा – (आयरन) की कमी से रक्त में हीमोग्लोबिन कम हो जाता है।

84. जल द्वारा फैलने वाले रोग हैं-

(i) हैजा

(ii) टायफॉइड

(ii) हेपेटाइटिस

(iv) फाइलेरिया

(vi) मलेरिया

कूट :

(a) (i), (ii), (iii) सही हैं।

(b) (ii), (iii), (iv) सही हैं।

(c) (ii), (iii), (v) सही हैं।

(d) उपर्युक्त सभी

4. Diseases spread by water are-

(i) Cholera

(ii) Typhoid

(ii) Hepatitis

(iv) Filaria

(vi) Malaria

Code :

(a) (i), (ii), (iii) are correct.

(b) (ii), (iii), (iv) are correct.

(c) (ii), (iii), (v) are correct.

(d) all of the above

उत्तर-(a)

गत विकल्पों में हैजा, टायफॉइड तथा जठरांत्रशोथ या हेपेटाइटिसगजल के द्वारा फैलने वाले रोग हैं।

85. मानव शरीर में जल की मात्रा लगभग है-

(a) 70 प्रतिशत

(b) 50 प्रतिशत

(c) 80 प्रतिशत

(d) 90 प्रतिशत

85. The amount of water in human body is approximately-

(a) 70 percent

(b) 50 percent

(c) 80 percent

(d) 90 percent

उत्तर– (a)

मनुष्य के शरीर का लगभग 60-70 प्रतिशत भाग जल होता है। शरीर से जल पसीने और मूत्र के रूप में बाहर निकल कर शरीर के तापमान को संतुलित करता है।

86. हमारे शरीर में प्रोटीन आवश्यक है। इसकी कमी से बच्चों

में होने वाला रोग है-

(a) क्वाशियोरकर रोग

(b) तपेदिक

(c) न्यूमोनिया

(d) डायरिया

86. Protein is essential in our body. children due to its deficiency

The disease occurring in is-

(a) Kwashiorkar disease

(b) Tuberculosis

(c) pneumonia

(d) Diarrhea

उत्तर-(a)

विकासशील देशों में, एक प्रमुख समस्या खाद्य पदार्थों में प्रोटीन की कमी है, जिसके कारण अनेक बच्चे क्वाशियोरकर रोग से पीड़ित हो जाते हैं। बढ़ा हुआ पेट, दुबला-पतला शरीर और शरीर में खून की अपर्याप्तता शरीर में प्रोटीन की कमी के लक्षण हैं।

87. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(a) किसी पारितंत्र में एक जीव द्वारा दूसरे जीव को खाने की क्रमबद्ध प्रक्रिया को खाद्य श्रृंखला कहते हैं।

(b) खाद्य श्रृंखला में हरे पौधे उत्पादक होते हैं।

(c) हरे पौधों को प्राथमिक स्तर का उपभोक्ता माना जाता है।

(d) (a) और (b) दोनों सही हैं।

87. Consider the following statements-

(a) The orderly process of one organism eating another organism in an ecosystem is called a food chain.

(b) Green plants are producers in the food chain.

(c) Green plants are considered as primary level consumers.

(d) Both (a) and (b) are correct.

उत्तर-(d)

किसी पारितंत्र में एक जीव द्वारा दूसरे जीव को खाने (या उपभोग करने की क्रमबद्ध प्रक्रिया को खाद्य श्रृंखला कहते हैं। हरे पौधे प्राथमिक उत्पादक हैं, क्योंकि वह सौर ऊर्जा का उपयोग करके प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया द्वारा भोजन बनाते हैं और वे खाद्य श्रृंखला में सबसे पहले पोषक स्तर पर होते हैं।

88. खाद्य श्रृंखला के संदर्भ में सही कथन का विचार करें-

(a) हरे पौधे खाद्य श्रृंखला में उत्पादक स्तर पर हैं वे सूर्य की ऊर्जा का उपयोग करके भोजन संश्लेषित करते हैं।

(b) शाकाहारी जैसे हिरण, गाय इत्यादि प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता हैं।

(c) मांसाहारी द्वितीय श्रेणी के उपभोक्ता हैं।

(d) उपर्युक्त सभी

88. With reference to the food chain, consider the correct statement-

(a) Green plants are at the productive level in the food chain. They synthesize food using the sun’s energy.

(b) Herbivores like deer, cow etc. are first class consumers.

(c) Carnivores are second class consumers.

(d) all of the above

उत्तर-(d)

घास और पौधे खाद्य श्रृंखला में उत्पादक स्तर पर हैं। वे सूर्य की ऊर्जा का प्रयोग प्रकाश संश्लेषण क्रिया में करते हैं। ऊर्जा के रूप में खाद्य पदार्थों का उपभोग हिरण (शाकाहारी / प्रथम श्रेणी का उपभोक्ता) करता है। शाकाहारी को द्वितीय श्रेणी के उपभोक्ता (मांसाहारी) खाते हैं।

29. परिस्थितिकी तंत्र बनता है-

(i) जैविक घटकों से।

(ii) भौतिक घटकों से।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है।

(b) केवल कथन (ii) सही है।

(c) (i) और (ii) दोनों सही है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

29. Ecological system is formed by-

(i) From biological components.

(ii) Physical components.

Code :

(a) Only statement (i) is correct.

(b) Only statement (ii) is correct.

(c) Both (i) and (ii) are correct.

(d) none of the above.

उत्तर-(c)

एक पारिस्थितिक तंत्र भौतिक और जैविक तंत्रों से बनता है जिसमें हवा, मृदा, जल और इन सब माध्यमों की भौतिक तथा रासायनिक विशेषताएं शामिल हैं।

90. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i) वे संपदाएं जो अकार्बनिक पदार्थों से बनती हैं, जैव संपदाएं कहलाती हैं।

(ii) वन व जंतुओं तथा पक्षियों, मछलियों से प्राप्त संपदाएं अजैव संपदाएं कहलाती हैं।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है।

(b) केवल कथन (ii) सही है।

(c) कथन (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) न तो (i) न ही (ii) सही हैं।

90. Consider the following statements-

(i) Those resources which are made of inorganic substances are called biological resources.

(ii) The resources obtained from forests, animals, birds and fish are called inorganic resources.

Code :

(a) Only statement (i) is correct.

(b) Only statement (ii) is correct.

(c) Both the statements (i) and (ii) are correct.

(d) Neither (i) nor (ii) is correct.

उत्तर-(d)

जीवमंडल से प्राप्त संपदाओं को जैव संपदाएं कहते हैं। वन, वन उत्पाद, पक्षी, जंतु, मछली (समुद्री जीवन) और फसलें और इनके साथ ही वे संपदाएं जो कार्बनिक पदार्थों से बनी हुई हैं, जैव संपदाएं हैं। वे संपदाएं जो अकार्बनिक पदार्थों से बनती हैं अजैव संपदाएं कहलाती हैं। जल, भूमि आदि इस संपदा का उदाहरण हैं।

91. हरे पौधे अपना भोजन प्रकाश संश्लेषण द्वारा बनाते हैं-

(i) प्रकाश संश्लेषण के लिए पौधे जल को अपनी जड़ के माध्यम से मिट्टी से अवशोषित करते है।

 (ii) CO, को वायुमंडल से प्राप्त करते है।

iii) क्लोरोफिल प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा परिवर्तित करने का कार्य करता हैं।

कूट :

(a) कथन (i) और (ii) सही हैं।

(b) कथन (i) और (iii) सही हैं।

(c) उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं।

(d) केवल कथन (iii) सही हैं।

91. Green plants prepare their food by photosynthesis-

(i) Plants absorb water from the soil through their roots for photosynthesis.

  (ii) CO2 is obtained from the atmosphere.

iii) Chlorophyll converts light energy into chemical energy.

Code :

(a) Statements (i) and (ii) are correct.

(b) Statements (i) and (iii) are correct.

(c) All the above three statements are true.

(d) Only statement (iii) is correct.

उत्तर-(c)

पौधों को अपना भोजन तैयार करने के लिए पानी, कार्बन डाइऑक्साइड, सूर्य का प्रकाश तथा हरे वर्णक (पिगमेंट) क्लोरोफिल की आवश्यकता होती है। क्लोरोफिल प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करने का कार्य करता है।

92. कवकों के संदर्भ में विचार करें-

(i) कवकों में कोशिका भित्ति पाई जाती है, लेकिन है अपना भोजन नहीं बना पाते ।

(ii) कवक विषमपोषी होते है।

कूट :

(a) कथन (i) सही है।

(b) कथन (ii) सही है।

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

92. Consider in the context of fungi-

(i) Cell wall is found in fungi, but they are unable to make their own food.

(ii) Fungi are heterotrophs.

Code :

(a) Statement (i) is correct.

(b) Statement (ii) is correct.

(c) Both (i) and (ii) are correct.

(d) none of the above.

उत्तर-(c)

जो पौधे हरे नहीं होते या जिनमें क्लोरोफिल नहीं होता वे अपना भोजन स्वयं तैयार नहीं कर सकते। जैसे- कुकुरमुत्ता, कवक (फंगस), खमीर आदि । अतः उन्हें अपने भोजन के लिए दूसरे पौधों पर निर्भर होना पड़ता है। ये विषमपोषी होते हैं।

93. उद्दीपन के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) सभी सजीव वाह्य वातावरण के प्रति अनुक्रिया व्यक्त करते हैं।

(ii) मानव में उद्दीपन के प्रति अनुक्रिया के लिए तंत्रिका तंत्र व पेशियां होती हैं।

(iii) पौधे जल की मात्रा को कम या ज्यादा करके वातावरण के प्रति अनुक्रिया व्यक्त करते हैं।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल (i) और (ii) सही हैं

(c) केवल (i) और (iii) सही हैं

(d) उपर्युक्त सभी

93. The true statement regarding stimulation is-

(i) All living beings respond to the external environment.

(ii) Human beings have nervous system and muscles to respond to stimuli.

(iii) Plants respond to the environment by increasing or decreasing the amount of water.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only (i) and (ii) are correct

(c) Only (i) and (iii) are correct

(d) all of the above

उत्तर-(d)

ऐसी कोई भी क्रिया जो अनुक्रिया उत्पन्न करती है, उद्दीपन कहलाती है। भी वस्तुएं इस प्रकार की अनुक्रियाएं उत्पन्न करने की क्षमता हैं। जन्तुओं को उद्दीपन के प्रति अभिक्रिया के लिए तंत्रिका तंत्र व देयों होती है, जबकि पौधे जल की मात्रा को कम या ज्यादा करके ये कार्य करते हैं

94.जलीय पौधे पानी में प्लवन करते हैं-

(i) प्लवन के लिए उनमें एक विशेष उतक पाए जाते हैं. जिन्हें एरेनकाइमा कहते हैं।

(ii) तैरना आवश्यक है क्योंकि पत्तियां सूर्य के प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण कर पाती है।

कूट:

(3) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है।

(c) कथन (i) और (ii) सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

94. Aquatic plants float in water-

(i) A special tissue is found in them for flotation. Which are called aerenchyma.

(ii) Swimming is necessary because the leaves can carry out photosynthesis in sunlight.

Code:

(3) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct.

(c) Statements (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

95. अनुकूलन के संदर्भ में विचार करें-

(i) अनुकूलन सजीवों के अंग की संरचना व संगठन में पर्यावरण के अनुकूल बदलाव है।

(i) मरुस्थलीय पौधों की पत्तियों का कांटें में तब्दील होना अनुकूलन का बेहतर उदाहरण है।

कूट :

(a) केवल (i) सही है।

(b) केवल (ii) सही है।

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं हैं।

95. Consider in the context of adaptation-

(i) Adaptation is the change in the structure and organization of the organs of living organisms to suit the environment.

(i) The modification of leaves of desert plants into thorns is a better example of adaptation.

Code :

(a) Only (i) is correct.

(b) Only (ii) is correct.

(c) Both (i) and (ii) are correct.

(d) None of the above is correct.

उतर-(c)

अनुकूलन पौधों तथा जंतुओं के शरीर के अंगों की संरचना और सटन में एक प्रकार का स्वतः होने वाला परिवर्तन है, जिनसे वे विशेष प्रकार के पर्यावरण में रहने के योग्य हो जाते हैं।

96. ऊंट का शरीर मरुस्थल में रहने के लिए उपयुक्त होता है क्योंकि उसमें-

(a) गद्दीदार व चौड़े पैर होते हैं

(b) कूबड़ का होना

(c) पानी संग्रह के लिए थैली का होना ।

(d) उपर्युक्त सभी

96. The body of a camel is suitable for living in the desert because it has-

(a) Has cushioned and wide feet

(b) having a hump

(c) Having a bag to collect water.

(d) all of the above

उत्तर-(d)

कूबड़, गद्दीदार पैर और पानी की थैली कुछ ऐसी संरचनाएं हैं, जो | प्रतिकूल मरुभूमीय पर्यावरण में रहने में ऊंट की सहायता करती हैं|

97. वायुमंडल में सर्वाधिक पाई जाने वाली गैस है-

(a) नाइट्रोजन

(b) ऑक्सीजन

(c) कार्बन डाईऑक्साइड

(d) आर्गन

97. The most abundant gas in the atmosphere is-

(a) Nitrogen

(b) oxygen

(c) carbon dioxide

(d) Argon

उत्तर-(a)

नाइट्रोजन ऑक्सीजन की दहन क्रिया को नियंत्रण में रखती है। नाइट्रोजन पौधों के पोषण के लिए भी एक अनिवार्य तत्व है। कुछ प्राकृतिक प्रक्रियाओं के द्वारा वायुमंडलीय नाइट्रोजन घुलनशील नाइट्रेटों में बदल जाती है। घुलनशील नाइट्रेट को पौधे अपनी जड़ों के माध्यम से अवशोषित कर लेते हैं।

98. वातावरण में ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्साइड का संतुलन होता है।

(a) पौधे CO, का उपयोग करके प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सम्पन्न करते हैं और बदले में ऑक्सीजन मुक्त करते हैं।

(b) जन्तु ऑक्सीजन का उपयोग करके कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त करते हैं।

(c) उपर्युक्त दोनों विधियों द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

98. There is a balance of oxygen and carbon dioxide in the atmosphere.

(a) Plants carry out photosynthesis using CO2 and release oxygen in return.

(b) Animals release carbon dioxide by using oxygen.

(c) By both the above mentioned methods

(d) none of the above.

उत्तर-(c)

पौधे कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करते हुए प्रकाश संश्लेषण द्वारा अपने भोजन को संश्लेषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। दूसरी ओर, जंतु वायु से ऑक्सीजन लेकर पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं। इस प्रकार वातावरण में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड के स्तरों में संतुलन बना रहता है।

99. वायुमंडल में जलवाष्प-

(i) बादल, कोहरा, धुंध इत्यादि के लिए उत्तरदायी है।

(ii) जलवाष्प ग्रीन हाउस इफेक्ट पैदा करती है तथा ग्लोबल वार्मिंग के लिए भी उत्तरदायी है।

कूट :

(a) केवल (i) सही है।

(b) केवल (ii) सही है।

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

99. Water vapor in the atmosphere-

(i) Clouds are responsible for fog, mist etc.

(ii) Water vapor creates green house effect and is also responsible for global warming.

Code :

(a) Only (i) is correct.

(b) Only (ii) is correct.

(c) Both (i) and (ii) are correct.

(d) None of the above

उत्तर-(c)

वायु में विद्यमान जल वाष्प मौसम संबंधी अनेक घटनाओं के लिए उत्तरदायी होते हैं, जैसे- ओस, बादल, कोहरा, धुंध, वर्षा तथा ग्रीन हाउस इफेक्ट आदि जल वाष्प, वाष्पीकरण की प्रक्रिया से बनता है।

100. वायुमंडल में ऑक्सीजन का प्रतिशत है-

 (a) 78 प्रतिशत

 (b) 21 प्रतिशत

(c) 30 प्रतिशत

(d) 50 प्रतिशत

उत्तर-(b)

वायु का लगभग 1/5 भाग ऑक्सीजन होती है। यह लगभग 21 प्रतिशत है।

101. प्रकाश संश्लेषण के लिए कार्बन डाईऑक्साइड आवश्यक कच्चा पदार्थ है। इस संदर्भ में सत्य कथन है- (i) स्थलीय पौधे CO, को वायुमंडल से अपनी पत्तियों द्वारा ग्रहण करते हैं।

(ii) जलीय जीव जल में घुली ऑक्सीजन का प्रयोग करते हैं।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है।

(b) केवल कथन (ii) सही है।

(c) कथन (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

101. Carbon dioxide is the essential raw material for photosynthesis. The true statement in this context is –

(i) Terrestrial plants absorb CO2 from the atmosphere through their leaves.

(ii) Aquatic organisms use oxygen dissolved in water.

Code :

(a) Only statement (i) is correct.

(b) Only statement (ii) is correct.

(c) Both the statements (i) and (ii) are correct.

(d) none of the above

उत्तर-(c)

प्रकाश संश्लेषण में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड, भूमि से पानी और खनिज लेते हैं और सूर्य के प्रकाश में अपने हरित भाग में भोजन तैयार करते हैं। इस प्रक्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलती है । श्वसन आदि क्रियाओं के लिए जलीय जीव जल में घुली ऑक्सीजन का प्रयोग करते हैं।

102. पौधे नाइट्रोजन को ग्रहण करते हैं-

(a) सीधे वायुमंडल से ।

(b) नाइट्रेट के रूप में मिट्टी से ।

(c) दोनों रूप में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

102. Nitrogen is taken up by plants-

(a) directly from the atmosphere.

(b) from soil in the form of nitrate.

(c) in both forms

(d) none of the above.

उत्तर-(c)

पौधे अपनी जड़ों से पानी के माध्यम से नाइट्रोजन को नाइट्रेट के रूप में ग्रहण करते हैं। कुछ पौधों की जड़ों में स्थित बैक्टीरिया भी वायु में उपस्थित नाइट्रोजन को नाइट्रेटों के रूप में बदलते हैं।

103. साफ्टड्रिंक में कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) नाट्रोजन

(c) ऑक्सीजन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

103. Which gas is used in soft drinks?

(a) carbon dioxide

(b) Nitrogen

(c) oxygen

(d) None of the above

उत्तर– (a)

 कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग गैस युक्त पेय बनाने तथा अग्नि शमन यंत्रों में किया जाता है। ठोस कार्बन डाइऑक्साइड (जिसे सूखी बर्फ कहा जाता है) का उपयोग मांस, मछली या दूसरे खाद्य | पदार्थों के परिरक्षण के लिए किया जाता है।

104. नाइट्रोजन का प्रयोग होता हैं-

(i) खाद्य पदार्थों जैसे कुरकुरे, नमकीन के पैकेटो में ह भरने के लिए

(ii) पौधों को वृद्धि के लिए नाइट्रोजन की जरूरत हो

है।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है।

(b) केवल कथन (ii) सही है।

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

104. Nitrogen is used for-

(i) For filling in packets of food items like crisps, snacks

(ii) Plants need nitrogen for growth

Is.

Code :

(a) Only statement (i) is correct.

(b) Only statement (ii) is correct.

(c) Both (i) and (ii) are correct.

(d) none of the above

उत्तर-(c)

नाइट्रोजन पौधों की वृद्धि के लिए अनिवार्य है। नाइट्रोजन गैस प्रायः कुरकुरे, नमकीन आदि के पैकेटों में भरा जाता है, जिससे की खाद्य पदार्थ सुरक्षित रह सकें।

105. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i) ड्रापर में पानी ऊपर चढ़ जाता है, क्योंकि ड्रापर हो दबाने पर उसके अंदर का वायुदाब कम हो जाता है।

(ii) जिस प्रकार ड्रापर में पानी ऊपर चढ़ जाता है, उससे प्रकार पौधों के जाइलम से पानी पत्तियों तक पहुंच जाता है।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है।

(b) केवल कथन (ii) सही है।

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

105. Consider the following statements-

(i) Water rises up in the dropper because when the dropper is pressed, the air pressure inside it decreases.

(ii) The way water rises up in a dropper, water reaches the leaves from the xylem of the plants.

Code :

(a) Only statement (i) is correct.

(b) Only statement (ii) is correct.

(c) Both (i) and (ii) are correct.

(d) none of the above

उत्तर-(c)

ड्रापर से दाब हटा लेने के बाद पात्र में जल के तल पर प्रभाव डालने वाला वायुदाब पानी को अंदर धकेल देता है। ड्रापर को | दबाने पर उसके अंदर का वायुदाब कम हो जाता है। इसी सिद्धांत पर पौधों के जाइलम से पानी पत्तियों तक पहुंच जाता है।

106. वायुमंडलीय दाब को किस यंत्र से मापते है ?

(a) बैरोमीटर

(b) एनीमोमीटर

(c) हाइड्रोमीटर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर -(a)

बैरोमीटर नामक यंत्र से वायुमंडलीय दाब को मापा जाता है।

107. वायुप्रदूषण में सर्वाधिक हानिकारक गैस है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) कार्बन मोनोऑक्साइड

(c) मेथेन

(d) सल्फर डाइऑक्साइड

उत्तर-(b)

विकल्पों में कार्बन मोनोऑक्साइड सर्वाधिक हानिकारक प्रदूषक है। कार्बन मोनोऑक्साइड विषैली गैस होती है। यह में अवशोषित होकर उसकी क्रियाशीलता को कम कर देती है।

108.JAR अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी गैसें है-

(a) नाइट्रोजन का ऑक्साइड

(b) सल्फर का ऑक्साइड

(c) (a) और (b) दोनों

(d) कार्बन का ऑक्साइड

उतर-(c)

नाइट्रोजन के ऑक्साइड भी स्वास्थ्य के लिए बहुत / हानिकारक हैं। कोयले और पेट्रोल में थोड़ी मात्रा में गंधक होता है, | जलने पर सल्फर डाइऑक्साइड उत्पन्न करता है, जो त्वचा, | रेफड़ों और दूसरे ऊतकों पर दुष्प्रभाव डालती है। इसी प्रकार उच्च प पर निर्मित नाइट्रोजन के ऑक्साइड भी विषैले होते हैं। जल के ये ऑक्साइड मिलकर अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी होती है।

109. जल में घुलनशील नहीं हैं-

(1) नमक, चीनी जैसे ठोस

(b) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन जैसी गैसें।

(c) तेल

(d) एल्कोहल (एथिल एल्कोहल)

109. Are not soluble in water-

(1) Solids like salt, sugar

(b) Gases like carbon dioxide and oxygen.

(c) oil

(d) Alcohol (ethyl alcohol)

उतर-(c)

जन एक अच्छा विलायक है। इसमें चीनी, नमक और कई खनिज घुल जाते हैं। जल, द्रव और गैसों को भी घोल देता है। कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन जैसी कई गैसें भी जल में घुलनशील हैं।

110. पानी को पीने योग्य (रोगाणु मुक्त) कैसे बनाया जा सकता

है-

(i) कम से कम 3 मिनट तक उबालकर

(ii) क्लोरीन की गोली मिलाकर

(iii) पोटैशियम परमैंगनेट डालकर

कूट :

(a) केवल (i) और (ii) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) उपर्युक्त सभी

(d) केवल (i) सही है

110. How can water be made potable (germ free)?

Is-

(i) by boiling for at least 3 minutes

(ii) adding chlorine tablet

(iii) by adding potassium permanganate

Code :

(a) Only (i) and (ii) are correct

(b) Only (ii) is correct

(c) All of the above

(d) Only (i) is correct

उत्तर-(c)

कम-से-कम तीन मिनट तक पानी उबालने से अधिकतर रोगाणु मर जाते हैं और पानी पीने के योग्य हो जाता है। क्लोरीन तथा स्टेशियम परमँगनेट द्वारा भी रोगाणुओं को मारा जाता है।

111. मौसम निर्भर करता है-

(a) वायुदाब पर

(b) आर्द्रता पर

(c) तापमान पर

(d) उपर्युक्त सभी

111. Weather depends-

(a) at air pressure

(b) on humidity

(c) at temperature

(d) all of the above

उत्तर-(d)

वायुदाब मौसम के निर्धारण में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कारक है। वायु में आर्द्रता (नमी) दूसरा महत्वपूर्ण कारक है। आर्द्रता सदा एक जैसी नहीं रहती। यह बदलती रहती है मौसम प्रायः वायुदाब, 1 आर्द्रता तथा तापमान तीनों पर निर्भर करता है।

112. वाष्पीकरण की दर प्रभावित होती है-

(a) तेज हवा से

(b) तापमान से

(c) आर्दता से

(d) उपर्युक्त सभी

112. The rate of evaporation is affected by-

(a) due to strong wind

(b) by temperature

(c) from humidity

(d) all of the above

उत्तर-(d)

तेज हवा, जल वाष्प की उपस्थिति तथा वायु का तापमान आदि ऐसे अनेक कारक हैं, जो वाष्पीकरण की दर को प्रभावित करते हैं।

113. जीवों की संरचनात्मक इकाई है-

(a) कोशिका

(c) अंग

(b) उतक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

113. The structural unit of living organisms is-

(a) cell

(c) organs

(b) tissue

(d) none of the above

उत्तर-(a)

कोशिका को जीवों की संरचनात्मक इकाई कहते हैं।

114. अनुवांशिकता की मूल शारीरिक और कार्यात्मक इकाई है-

(a) डी.एन.ए.

(b) आर. एन. ए.

(c) जीन

(d) गुणसूत्र

114. The basic physical and functional unit of heredity is—

(a) DNA

(b) R. N. A.

(c) Gene

(d) chromosome

उत्तर-(c)

आनुवांशिकता की मूल शारीरिक और कार्यात्मक इकाई जीन है। जीन सामान्यतः डी.एन.ए. से बने होते हैं और प्रत्येक कई जीन होते हैं।

115. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i) एककोशिकीय जीव में अलग-अलग कोशिका अंगक अलग-अलग कार्य करते हैं, जो कोशिका को एक इकाई बनाते हैं

(ii) बहुकोशिकीय जीवों में भी श्रम विभाजन पाया जाता है यहां अलग-अलग अंग अलग-अलग कार्य करते हैं

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) केवल (i) और (ii) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

115. Consider the following statements-

(i) In a unicellular organism, different cell organelles perform different functions, which make the cell a unit.

(ii) Division of labor is also found in multicellular organisms where different organs perform different functions

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Only both (i) and (ii)

(d) None of the above

उत्तर-(c)

प्रारंभिक बहुकोशिकीय जीवों की कोशिकाओं के बीच धीरे-धीरे श्रम | विभाजन का विकास हुआ और ये अलग-अलग कार्य करने लगीं। | इस श्रम विभाजन के फलस्वरूप इनमें कोशिकीय विभेदीकरण (Cell Differentiation) हुआ। एककोशिकीय जीव में अलग- | अलग कोशिका अंगक अलग-अलग कार्य करते हैं, जो कोशिका को एक इकाई बनाते हैं।

116. समजात अंग कहते हैं-

(a) वे अंग जो मूल रचना एवं उद्भव में समान होते हैं, किंतु अलग-अलग कार्य के लिए अनुकूलित हो गए हों

(b) ये अंग जो मूल रचना एवं उद्भव में तो असमान हैं, किंतु समान कार्य करने के लिए अनुकूलित हो गए हों

(c) वे अंग जो देखने में समान हों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

116. Homologous organs are called-

(a) Organs that are similar in origin and origin but have been adapted to perform different functions

(b) Organs that are dissimilar in origin and origin but have been adapted to perform similar functions

(c) parts that are similar in appearance

(d) None of the above

उत्तर-(a)

कुछ अंग मूल रचना एवं उद्भव में समान होते हैं, किंतु अलग- अलग कार्य के लिए अनुकूलित होने के कारण असमान दिखाई देते हैं। इनका भ्रूणीय विकास भ्रूण के समान भागों से होता है। ऐसे अंगों को समजात अंग (Homologous organs) तथा इनकी समानता को समजातता (Homology) कहते हैं। जैसे- मेंढक, आदमी और घोड़े के अग्रपाद तथा पक्षियों के पंख ।

117. संरचनात्मक समजातता की संकल्पना प्रस्तुत की-

(a) बूर्फी ने

(c) डार्विन ने

(b) लैमार्क ने

(d) हैकल ने

117. The concept of structural homology was introduced by-

(a) Burfi

(c) Darwin

(b) Lamarck

(d) Hackle

उत्तर-(a)

संरचनात्मक समजातता की परिकल्पना बूफ ने प्रस्तुत की थी।

118. फ्लिपर (Flippers) कहते हैं-

(a) समुद्री स्तनियों (हेल व सील) के अग्रपाद

(b) हेल व सील का केवल पश्च भाग

(c) पक्षियों के अग्रपाद

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

118. Flippers are called-

(a) Forelimbs of marine mammals (hail and seal)

(b) only posterior part of helm and seal

(c) forelimbs of birds

(d) none of the above

उत्तर– (a)

समुद्री स्तनियों (हेल एवं सील) में अग्रपाद मछलियों के पंखों के | समान या चप्पू के आकार के होते हैं, इन्हें फ्लिपर (Flippers ) कहते हैं।

119. अवशेषी अंग के संदर्भ में विचार करें-

(a) ये अंग पूर्वजों में क्रियाशील थे

(b) वर्तमान में बहुत कम क्रियाशील हैं।

(c) वर्तमान में हमारे शरीर में इनके कई महत्वपूर्ण कार्य हैं

(d) (a) और (b) दोनों सही हैं

119. With reference to vestigial organ consider-

(a) These organs were functional in the ancestors

(b) Very few are functional at present.

(c) At present they have many important functions in our body.

(d) both (a) and (b) are correct

उत्तर– (d)

जीवों में अनेक ऐसी रचनाएं भी पाई जाती हैं, जो शरीर के लिए आवश्यक नहीं हैं। इन्हें अवशेषी अंग कहते हैं। इसकी उपस्थिति से प्रमाणित होता है कि ये अंग कभी न कभी इन जंतुओं के पूर्वजों में क्रियाशील थे और उनके लिए उपयोगी थे। बदलते पर्यावरण में इनका उपयोग धीरे-धीरे कम होता गया और ये आकार में छोटे निष्क्रिय होते गए।

120. मनुष्य में पाए जाने वाले प्रमुख उपयोग अंग हैं

(i) कृमिरूप परिशेषिका (ii) निमेषक पटल

(iii) कर्णपल्लव की पेशियां (iv) पूछ

कूट :

(a) केवल (i), (ii) और (iii) सही हैं

(b) उपर्युक्त सभी

(c) केवल (i) और (iii)

(d) केवल (i) और (ii)

120. The major use organs found in humans are

(i) worm-like appendage (ii) ciliator plate

(iii) muscles of earlobe (iv) tail

Code :

(a) Only (i), (ii) and (iii) are correct

(b) all of the above

(c) (i) and (iii) only

(d) (i) and (ii) only

उत्तर-(b)

मनुष्य में पाए जाने वाले प्रमुख अवशेषी अंग निम्नलिखित हैं- |उण्डुकपुच्छ या कृमिरूप परिशेषिका, निमेषक पटल, कर्ण पल्लव की पेशियां, अक्ल दाढ़ तथा त्वचा पर बाल ।

121. जंतुओं के प्रमुख अवशेषी अंग हैं-

(1) हेल एवं अजगर में पश्चपाद

(ii) घोड़े के पादों की स्प्लिंट अस्थियां (III) हेल के कर्ण पल्लव

कूट :

(a) केवल कथन (i) और (ii) सही हैं

(b) केवल कथन (ii) और (iii) सही हैं

(c) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं

(d) केवल कथन (i) सही है

121. The main vestigial organs of animals are-

(1) Hindfoot in hell and python

(ii) Splint bones of horse’s legs (III) Ear lobes of horse

Code:

(a) Only statements (i) and (ii) are correct

(b) Only statements (ii) and (iii) are correct

(c) All the above three statements are correct

(d) Only statement (i) is correct

उत्तर-(c) जंतुओं के प्रमुख अवशेषी अंग निम्नलिखित हैं-हेल एवं अजगर में पश्चपाद, हेल के कर्ण पल्लव, घोड़े के पादों की स्प्लिंट अस्थियां आदि।

122. पुनरावृत्ति सिद्धांत प्रस्तुत किया-

(a) अरनेस्ट हेकल

(b) लैमार्क ने

(c) डार्विन ने

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

122. Repetition theory was presented by-

(a) Ernest Heckel

(b) Lamarck

(c) Darwin

(d) none of the above

उत्तर– (a)

पुनरावृत्ति सिद्धांत अरनेस्ट हेकल ने दिया था। इसके अनुसार, ‘प्रत्येक जीव का व्यक्तित्व उसके जातिवृत्त की पुनरावृत्ति करता हैं।

123. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i) युग्मनज से वयस्क जंतु बनने तक के परिवर्धन को व्यक्तिवृत्त कहते हैं

(ii) किसी जंतु के जातीय विकास के इतिहास को जातिवृत्त कहते हैं

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

123. Consider the following statements-

(i) The development from zygote to adult animal is called ontogeny.

(ii) The history of species development of an animal is called phylogeny.

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) (i) and (ii) are correct

(d) none of the above

उत्तर– (c)

पुष्पराज से व्यास जंतु बनने तक के परिवर्तन को व्यक्तित्व तथा किसी जंतु जाति के विकास के इतिहास को आती वर्थ कहते हैं

14. मनुष्य में पाए जाने वाले अवशेषी अंग है-

(i) कपियों के समान घने बाल

(ii) अतिरिक्त चूचक

(iii) कर्ण पल्लव की पेशियां

(iv) मानव शिशु की पूंछ

कूट :

(2) केवल कथन (i) और (iv) सही हैं

(b) केवल कथन (i) और (iii), (iv) सही है

(c) उपर्युक्त सभी

(d) केवल (i)

14. The vestigial organs found in humans are-

(i) Thick hair like apes

(ii) extra teat

(iii) muscles of eardrum

(iv) Tail of human baby

Code :

(2) Only statements (i) and (iv) are correct

(b) Only statements (i) and (iii), (iv) are correct

(c) All of the above

(d) only (i)

उत्तर -(c)

मनुष्य में पाए जाने वाले कुछ अवशेषी अंग निम्नलिखित हैं- करियों के समान घने बाल, अतिरिक्त चूचक, कर्ण पल्लव की देशियां तथा मानव शिशु में पूंछ ।

115. मानव जाति में गुणसूत्र होते हैं-

(a) 48

(b) 46

(c) 44

(d) 50

115. Chromosomes in human race are-

(a) 48

(b) 46

(c) 44

(d) 50

उत्तर -(b)

मनव जाति में 46 (23 जोड़े) गुणसूत्र होते हैं।

126. मानव शरीर में रुधिर की मात्रा होती है-

(a) भार का 6 प्रतिशत

(b) भार का 7 से 8 प्रतिशत

(c) भार का 5 प्रतिशत

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

126. The amount of blood in the human body is-

(a) 6 percent of the weight

(b) 7 to 8 percent of the weight

(c) 5 percent of the weight

(d) none of the above.

उतर-(b)

नव शरीर में रुधिर की मात्रा शरीर के भार का लगभग 7-8 प्रतिशत होती है। अतः एक 70 किलोग्राम के मानव शरीर में

औसतन 5 से 6 लीटर रुधिर होता है।

127. प्लाज्मा में कितने प्रकार की रुधिर कणिकाएं होती है-

(a) एक प्रकार की

(c) तीन प्रकार की

(b) दो प्रकार की

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

127. How many types of blood corpuscles are there in plasma?

(a) one type

(c) three types

(b) two types

(d) none of the above

उतर-(c)

रुधिर कणिकाएं तीन प्रकार की होती हैं लाल रूधिर कणिकाएं, श्वेत रुधिर कणिकाएं एवं रुधिर प्लेटलेट्स ।

128. लाल रुधिर कणिकाओं के प्रमुख कार्य है।

(i) ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन

(ii) लाल रुधिर कणिकाओं के कोशिका द्रव्य में हिमोग्लोबिन पायी जाती है, जो रक्त को लाल रंग प्रदान करती है।

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

128. The main functions of red blood cells are

(i) Transport of oxygen and carbon dioxide

(ii) Hemoglobin is found in the cytoplasm of red blood cells, which gives red color to the blood.

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) none of the above

उत्तर-(c)

रक्त की लाल रक्त कणिकाएं ही ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड | से बंध बनाकर उनका परिवहन शरीर में करती हैं। हिमोग्लोबिन रक्त को लाल रंग प्रदान करती है तथा यह लाल रुधिर कणिकाओं | के कोशिका द्रव्य में पाई जाती है।

129. हमारे शरीर में रोगों से प्रतिरक्षा का कार्य करती है-

(a) RBC

(b) WBC

(c) प्लेट्लेट्स

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

129. Our body works as a defense against diseases-

(a) RBC

(b) WBC

(c) platelets

(d) none of the above

उत्तर-(b)

शरीर को जब भी कोई रोगाणु या दूसरा परजीवी प्रभावित करता है, तो श्वेत रुधिर कणिकाएं उनसे शरीर की रक्षा करती हैं। श्वेत रुधिर कणिकाएं शरीर में अशक्त तथा टूटी हुई कोशिकाओं का भक्षण कर रुधिर की सफाई करती हैं।

130. हीमोस्टैसिस कहलाता है-

(a) रुधिर का थक्का जमना

(b) WBC द्वारा प्रतिरक्षा

(c) RBC द्वारा O, का परिवहन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

130. Haemostasis is called-

(a) blood clotting

(b) Immunity by WBC

(c) Transport of O2 by RBC

(d) none of the above

उत्तर-(a)

रुधिर स्कंदन या ब्रॉम्बस द्वारा रुधिर स्राव को रोकने की प्रक्रिया को हीमोस्टैसिस (Haemostasis) कहते हैं। इसे रुधिर का थक्का जमना भी कहते हैं।

131. निम्नलिखित कथनों पर विचार करे-

(i) RBC का जीवनकाल औसतन 120 दिन होता है

(ii) WBC का जीवनकाल औसतन 3 से 5 दिन होता है (iii) पुरुषों में RBC की संख्या 54 लाख प्रति घन मिमी. होती है

(iv) महिलाओं में RBCकी संख्या 45 लाख प्रति घन मिमी. होती है।

131. Consider the following statements-

(i) The average life span of RBC is 120 days.

(ii) The average life span of WBC is 3 to 5 days. (iii) The number of RBC in men is 54 lakh per cubic mm. it occurs

(iv) RBC count in women is 45 lakh per cubic mm. it occurs.

उत्तर-(c)

लाल रुधिराणुओं का जीवनकाल औसतन 120 दिन का होता है। कणिकामय श्वेत रुधिराणु रुधिर में मुश्किल से एक से चार दिनों तक जीवित रहते हैं। कणिकाविहीन श्वेत रुधिराणुओं में से कुछ कई दिनों तक और कुछ कई महीनों तक जीवित रहते हैं। पुरुषों के एक घन मिमी. रक्त में R.B.C. की संख्या लगभग 54 लाख तथा स्वियों में लगभग 45 लाख होती है।

132. मानव रक्त में WBC की संख्या प्रति घन मिमी. होती है-

(a) 4500 से 11000 के बीच

(b) 3000 से 5000 के बीच

(c) 1000 से 6000 के बीच

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

132. The number of WBC per cubic mm in human blood. it occurs-

(a) Between 4500 and 11000

(b) Between 3000 and 5000

(c) Between 1000 and 6000

(d) none of the above

उत्तर– (a)

मनुष्य के एक घन मिमी. रक्त में W.B.C. की संख्या 4500 से 11000 तक होती है।

133. रुधिर के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) रुधिर तरल संयोजी ऊतक है

(ii) रुधिर में प्लाज्मा 60% होती है, जो रक्त का अजीवित भाग है

(iii) रुधिर में रुधिर कोशिकाएं 40% होती हैं, जो रक्त का जीवित भाग है।

कूट :

(a) केवल (i) सत्य है

(b) कथन (i) और (ii) सही है

(c) (i) और (ii) सही है

(d) उपर्युक्त सभी

133. The correct statement regarding blood is-

(i) Blood is a fluid connective tissue

(ii) Blood contains 60% plasma, which is the non-living part of the blood.

(iii) Blood cells constitute 40% of the blood, which is the living part of the blood.

Code :

(a) Only (i) is true

(b) Statements (i) and (ii) are correct

(c) (i) and (ii) are correct

(d) all of the above

उत्तर – (a)

रुधिर एक तरल संयोजी ऊतक (Intercellular matrix or ground fluid) होता है। इसमें बाह्यकोशिकीय पदार्थ (Matrix ) प्लाज्मा (Plasma) नामक तरल पदार्थ होता है जो रक्त का अजीवित भाग है। यह कुल रुधिर का लगभग 55 प्रतिशत होता है, जबकि रुधिर कोशिकाओं की मात्रा 45 प्रतिशत होती है

134 हीमैटोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?

(a) रुधिर की अनियमितता का अध्ययन

(b) अस्थि-विकारों का अध्ययन

(c) हृदय के विकारों का अध्ययन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

134 What is studied in hematology?

(a) Study of blood irregularities

(b) Study of bone disorders

(c) Study of heart disorders

(d) none of the above

उत्तर-(a)

रुधिर तथा इसके उत्पादक ऊतकों और इनकी अनियमितताओं के | अध्ययन की शाखा को रुधिर विज्ञान या हीमैटोलॉजी कहते हैं।

135. प्लाज्मा रक्त का अजीवित भाग है। इसमें घुलनशील पदार्थ है-

(i) विभिन्न प्रकार की प्रोटीन जैसे एल्ब्यूमीन, प्रोथ्रॉम्बिन इत्यादि

(ii) सोडियम के लवण

(iii) खाद्य पदार्थ

(iv) विभिन्न हॉर्मोन्स

कूट :

(a) केवल कथन (ii) और (iii) सही हैं

(b) केवल कथन (i) और (ii) सही हैं

(c) उपर्युक्त सभी

(d) केवल (ii)

135. Plasma is the non-living part of blood. The soluble substance in it is-

(i) Various types of proteins like albumin, prothrombin etc.

(ii) Sodium salts

(iii) Food items

(iv) Various hormones

Code :

(a) Only statement (ii) and (iii) are correct

(b) Only statement (i) and (ii) are correct

(c) All of the above

(d) only (ii)

उत्तर-(c)

प्लाज्मा पदार्थों का एक जटिल मिश्रण होता है। इसके अकार्बनिक पदार्थों में सोडियम क्लोराइड और सोडियम बाइकार्बनेट लवग प्रमुख तथा कैल्शियम, मैगनीशियम एवं पोटैशियम आदि के फॉस्फेट, सल्फेट, बाइकार्बोनेट तथा आयोडाइड आदि लवण सूक्ष्म मात्रा में होते हैं।

136. एल्ब्यूमीन है –

(a) प्लाज्मा में घुली प्रोटीन

(b) लसिका में अवरोपित वसा

(c) प्लाज्मा में घुली शर्करा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

136. Albumin is –

(a) proteins dissolved in plasma

(b) fat deposited in lymph

(c) Sugar dissolved in plasma

(d) none of the above

उत्तर– (a)

एल्ब्यूमीन प्लाज्मा प्रोटीन्स हैं।

137. हिंपैरिन का मुख्य कार्य है-

(a) रक्तवाहिनी में रक्त को जमने से रोकना

(b) रक्त के जमने में मदद करना

(c) प्रतिरक्षा तंत्र के रूप में कार्य करना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

137. The main function of hemparin is-

(a) Preventing blood from clotting in blood vessels

(b) Helping in blood clotting

(c) Acting as an immune system

(d) none of the above

उत्तर – (a)

संयोजी ऊतकों की मास्ट कोशिकाएं रुधिर के प्लाज्मा में निरंतर हिपैरिन (Heparin) नामक संयुक्त पोलीसैकेराइड मुक्त करती रहती हैं। हिपैरिन रुधिर वाहिनियों में बहते हुए रुधिर को जमने से रोकता हैं।

138. RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है-

(a) यकृत

(b) प्लीहा

(c) अग्नाशय

(d) अस्थिमज्जा

138. The graveyard of RBC is called-

(a) liver

(b) spleen

(c) pancreas

(d) bone marrow

उत्तर-(c)

रुधिर वर्ग AB में कोई एंटीबॉडी नहीं होता है। अतः यह चारों वर्गों का रुधिर ग्रहण कर सकता है। इसलिए AB रुधिर वर्ग के मनुष्यों

को सर्वग्राही कहते हैं।प्लीहा को R.B.C. का कब्रिस्तान कहा जाता है।

139. रुधिर का वर्गीकरण प्रस्तुत किया गया-

(a) कार्ल वॉन लीनियस द्वारा

(b) विलियम हार्वे द्वारा

(c) कार्ल लैण्डस्टीनर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

139. Classification of blood was presented-

(a) By Carl von Linnaeus

(b) By William Harvey

(c) Karl Landsteiner

(d) None of the above

उत्तर-(c)

कार्ल सैंडस्टीनर ने बताया कि लाल रुधिर कणिकाओं में पाए जाने प्रतिजन के आधार मनुष्य के रक्त को चार वर्गों में बांटा जा जा सकता है A, B, AB तथा O |

140.रुधिर बैंक के संदर्भ में सत्य कथन है- वह संस्था जहां विभिन्न वर्गों के रुधिर सुरक्षित एवं संगृहीत रहते हैं

(i) विश्व का सबसे प्रमुख रुधिर बैंक रेडक्रॉस सोसाइटी है।

(2) केवल (i) सही है।

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

140.The correct statement regarding blood bank is- The institution where blood of different classes is kept safe and stored

(i) The world’s most important blood bank is the Red Cross Society.

(2) Only (i) is correct.

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct.

(d) None of the above

उत्तर -(c)

यह संस्था/ स्थान, जहां विभिन्न वर्गों के रुधिर सुरक्षित एवं संगृहित रहते हैं ‘रुधिर बैंक’ कहलाती है। विश्व का सबसे प्रमुख रुधिर  बैंक-रेडक्रॉस सोसाइटी है।

141. सर्वदाता रुधिर वर्ग कहलाता है-

(2) A वर्ग

(b) B वर्ग

(c) AB वर्ग

(d) 0 वर्ग

141. The universal donor blood group is called-

(2) A class

(b) B class

(c) AB square

(d) 0 square

उत्तर -(d)

कधिर वर्ग O में कोई एंटीजन नहीं होता है। अतः इसे किसी भी रुधिर वर्ग के मनुष्य में प्रविष्ट ( संचरित ) किया जा सकता है। | इसलिए 0 रुधिर वर्ग के मनुष्यों को सर्वदाता कहते हैं।

142. सर्वग्राही रुधिर वर्ग है-

(a) A वर्ग

(b) B वर्ग

(c) AB वर्ग

(d) 0 वर्ग

142. The omnivorous blood group is-

(a) A class

(b) B class

(c) AB square

(d) 0 square

उत्तर-(c)

रुधिर वर्ग AB में कोई एंटीबॉडी नहीं होता है। अतः यह चारों वर्गों का रुधिर ग्रहण कर सकता है। इसलिए AB रुधिर वर्ग के मनुष्योंको सर्वग्राही कहते हैं।

143. ब्लड प्रेशर के संदर्भ में विचार करें-

(i) ब्लड प्रेशर को स्फिग्नोमैनोमीटर से मापा जाता है।

एक स्वस्थ व्यक्ति का रक्त दाब 120/80 mm Hg होता है।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है।

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

143. Consider in the context of blood pressure-

(i) Blood pressure is measured with a sphygmomanometer.

The blood pressure of a healthy person is 120/80 mm Hg.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct.

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) none of the above

उत्तर-(c)

रक्त बंद नलिकाओं में बहता है अतः यह नलिकाओं की दीवार पर दबाव डालता है। हृदय प्रकुंचन के समय यह दाब अधिक होता है। हृदय शिथिल है। इसे रक्तदाब (B.P.)कहते हैं। प्रकुंचन रक्त दाब की ऊपरी सीमा है, जो हृदय संकुचन की | अवस्था प्रदर्शित करती है। शिथिलन रक्त की निचली सीमा है, जो हृदय शिथिलन की अवस्था प्रदर्शित करती है। रक्तदाब या ब्लड प्रेशर नापने के यंत्र को दावांतरमापी या स्फिग्मोमैनोमीटर कहते हैं।

144. इरिथ्रो ब्लास्टोसिस फीटैलिस के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) यह Rh फैक्टर से संबंधित है

(ii) इस रोग से प्रभावित संतान गर्म में या जन्म के तुरंत

बाद मर जाती है।

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) (i) और (ii) दोनों सही है

(c) केवल (ii) सही है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

144. The true statement regarding erythro blastosis fetalis is-

(i) It is related to Rh factor

(ii) Progeny affected by this disease in heat or immediately after birth

dies later.

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Both (i) and (ii) are correct

(c) Only (ii) is correct

(d) None of the above

उत्तर-(b)

इरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटैलिस Rh कारक (Rh factor) से संबंधित रोग है, जो गर्भावस्था के शिशुओं में होता है। इस रोग से प्रभावित शिशु की गर्भावस्था में या जन्म के तुरंत बाद मृत्यु हो जाती है।

145. लाल फीता अंतरराष्ट्रीय चिह्न है-

(a) एड्स का

(b) टी.बी. का

(c) पोलियो का

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

145. Red ribbon is an international symbol of-

(a) AIDS

(b) T.B. Of

(c) Polio

(d) none of the above

उत्तर-(a)

लाल फीता एड्स जागरूकता का अंतरराष्ट्रीय चिह्न है।

146. बहुलोहिताणु रक्तता है-

(a) RBC की संख्या का बढ़ जाना

(b) WBC की संख्या का बढ़ जाना

(c) प्लेटलेट्स की संख्या का बढ़ जाना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

146. Polymyelitis is-

(a) Increase in the number of RBCs

(b) Increase in the number of WBC

(c) Increase in the number of platelets

(d) None of the above

उत्तर-(a)

एनीमिया के विपरीत, बहुलोहिताणु रक्तता या पॉलीसाइथीमिया लाल रुधिराणुओं (RBCs) के बनने की दर के तीव्र हो जाने के कारण रुधिर में इनकी संख्या बहुत बढ़ जाती है। इससे रुधिर की मात्रा बढ़ने के कारण हृदय पर जोर पड़ता है तथा रुधिर के गाढ़ा हो जाने के कारण रुधिरवाहिनियों में इसका बहाव धीमा हो जाता है।

147. सेप्टोसीमिया है-

(a) रुधिर वाहिनी में सूक्ष्मजीव का संक्रमण

(b) यकृत में संक्रमण में

(c) वृक्क में संक्रमण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

147. Septosemia is-

(a) Infection of microorganism in blood vessel

(b) infection in the liver

(c) infection in kidney

(d) none of the above

उत्तर– (a)

जब रुधिर वाहिनी में कोई सूक्ष्म जीव (Virulent) प्रवेश कर जाता है, तो रुधिर संक्रामक हो जाता है। यदि समय से इसका इलाज न हो, तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।

148 प्रत्यास्थता के संदर्भ में विचार करें-

(i) प्रत्यास्थता पदार्थ का वह गुण है, जिसके कारण वस्तु अपने ऊपर लगाए गए बाह्य बल से उत्पन्न किसी भी प्रकार के परिवर्तन का विरोध करती है।

(ii) प्रत्यास्थता की सीमा में किसी वस्तु में उत्पन्न विकृति लगाये गए बल के अनुक्रमानुपाती होती है।

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं