भारतीय अर्थव्यवस्था: MCQs प्रश्नोत्तरी Competitive Exams के लिए

भारतीय अर्थव्यवस्था: प्रश्नोत्तरी

1. मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है-

Mixed economy means-

(a) जहां कृषि और उद्योग दोनों को समान महत्व दिया जाता है।

Where both agriculture and industry are given equal importance.

(b) जहां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ- साथ निजी क्षेत्र भी विद्यमान हो।

Where along with the public sector, the private sector also exists in the national economy.

(c) जहां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भूमंडलीकरण की प्रक्रिया भारी मात्रा में स्वदेशी से प्रभावित हो ।

Where the process of globalization is heavily influenced by the indigenous in the national economy.

(d) जहां आर्थिक नियोजन और विकास में केंद्र और राज्यों की समान भागीदारी हो ।

Where there is equal participation of the Center and the States in economic planning and development.

उत्तर-(b)

ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें निजी एवं सार्वजनिक दोनों क्षेत्र विद्यमान होते हैं, मिश्रित अर्थव्यवस्था कहलाती है। भारतीय अर्थव्यवस्था, मिश्रित अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख उदाहरण है।

2. 1867-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपये थी, यह सर्वप्रथम अभिनिश्चित किया-

In 1867-68, the per capita income in India was Rs 20, it was determined for the first time-

(a) एम. जी. रानाडे ने / M.G. Ranade

(b) सर डब्ल्यू. हंटर ने / Sir W. Hunter has

(c) आर. सी. दत्त ने / R. C. Dutt

(d) दादाभाई नौरोजी ने / Dadabhai Naoroji

उत्तर- (d)

सर्वप्रथम दादाभाई नौरोजी ने राष्ट्रीय आय का आकलन करते हुए 1867-68 ई. में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपये होने का आकलन किया था।

3. किस पंचवर्षीय योजना में कृषि ने ऋणात्मक विकास प्रदर्शित किया ?

In which five year plan agriculture showed negative growth?

(a) तीसरी में/ in the third

(b) पांचवीं में / in fifth

(c) सातवीं में / in seventh

(d) नवीं में / in the ninth

उत्तर- (a)

तीसरी पंचवर्षीय योजना में कृषि ने ऋणात्मक विकास प्रदर्शित किया था। वर्ष 1961-65 के दौरान कृषि उत्पादन की वृद्धि दर  ( Growth Rate) -1.0% दर्ज की गई थी।

4. भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ-

Crop insurance scheme was launched in India-

(a) 1945 में

(b) 1980 में

(c) 1985 में

(d) 1988 में

उत्तर-(c)

भारत में फसल बीमा हेतु प्रथम प्रयास 1 अप्रैल 1985 को खरीफ फसल के दौरान किया गया, जब भारत सरकार द्वारा ‘व्यापक फसल बीमा योजना’ (CCIS Comprehensive Coinsurance Scheme) का शुभारंभ किया गया था।

5. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी-

Kisan Bahi Scheme was implemented in Uttar Pradesh-

(a) 1970 में

(b) 1975 में

(c) 1990 में

(d) 1992 में

उत्तर- (d) किसान बही योजना उत्तर प्रदेश में वर्ष 1992 में लागू की गई थी।

6. आठवीं योजना के अंतर्गत योजना आयोग ने भारत को जितने प्रमुख कृषि जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया था, वह संख्या है-

The number of major agro-climatic regions in which India was divided by the Planning Commission under the Eighth Plan is-

(a) 10

(b) 15

(c) 20

(d) 25

उत्तर-(b) आठवीं पंचवर्षीय योजना हेतु योजना आयोग द्वारा भारत को 15 कृषि जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया गया था।

7. विश्व में ‘हरित क्रांति के जनक’ हैं-

The ‘Father of Green Revolution’ in the world is-

(a) नॉर्मन ई. बोरलॉग / Norman E. Borlaug

(b) एम. एस. स्वामीनाथन / M.S. Swaminathan

(c) जी. एस. खुश / G. S. Happy

(d) बी.पी. पाल / B.P. Pal

उत्तर – (a)

अमेरिकी वैज्ञानिक नॉर्मन ई. बोरलॉग को ‘हरित क्रांति का जनक’ (Father of Green Revolution) माना जाता है। इन्हें वर्ष 1970 में शांति का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize for Peace) दिया गया था।

8. भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्मस्थली है-

The birth place of Indian ‘Green Revolution’ is-

(a) पंतनगर / Pantnagar

(b) बंगलौर / Bangalore

(c) कानपुर / Kanpur

(d) दिल्ली / Delhi

उत्तर- (a) भारत में हरित क्रांति का प्रारंभ वर्ष 1966 से माना जाता है। भारत में हरित क्रांति लाने में कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसलिए इसे हरित क्रांति की जन्मस्थली भी कहा जाता है।

 9. ऑपरेशन फ्लड का संबंध निम्नांकित में से है-

Operation Flood is related to the following-

(a) बाढ़ को रोकना / prevent flood

(b) दुग्ध उत्पादन / milk production

(c) असम के उग्रवादियों के विरुद्ध संघर्ष / Struggle against the extremists of Assam

(d) कर चोरी के खिलाफ छापा / Raid against tax evasion

उत्तर-(b)

श्वेत क्रांति की गति तेज करने के उद्देश्य से ऑपरेशन फ्लड चलाया गया। इसका संबंध ‘दुग्ध उत्पादन’ से है। इसकी शुरुआत वर्ष 1970 में ‘राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने की थी, जिसके सूत्रधार डॉ. वर्गीज कुरियन थे। ऑपरेशन फ्लड के कारण ही भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान है।

10. किसान क्रेडिट कार्ड योजना का प्रारंभ किया गया था, वर्ष-

Kisan Credit Card Scheme was started in the year-

(a) 2004-05

(c) 1998-99

(b) 2000-01 में

(d) 1995-96 में

उत्तर-(c)

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का प्रारंभ वर्ष 1998-99 में किया गया था। इस योजना का उद्देश्य बैंकिंग व्यवस्था से किसानों को समुचित और यथा समय सरल एवं आसान तरीके से आर्थिक सहायता दिलाना है ताकि खेती एवं जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए उनके वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।

11. उ. प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है-

Uttar Pradesh Agricultural Research Council is located-

(a) कानपुर में / in Kanpur

(b) गाजियाबाद में / in Ghaziabad

(c) इलाहाबाद में/ in Allahabad

 (d) लखनऊ में/ in Lucknow

उत्तर- (d)

‘उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद’ (UP Council of Agricultural Research) लखनऊ में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1989 में हुई थी।

12. ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम आरंभ किया गया-

‘Make in India’ program was launched in-

(a) नवंबर, 2012 / November, 2012

(b) सितंबर, 2014 / September, 2014

(c) जनवरी, 2014 / January, 2014

(d) सितंबर, 2016 / September, 2016

उत्तर-(b)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम सितंबर, 2014 में प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को एक प्रमुख निवेश गंतव्य तथा विनिर्माण, डिजाइन तथा नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में प्रचारित करना है।

 13. भारत में प्रथम उद्योग जिसका विकास हुआ, वह है-

The first industry which developed in India was-

(a) कुटीर उद्योग / Cottage industry

(b) सीमेंट उद्योग / Cement industry

(c) आयरन और स्टील उद्योग / Iron and steel industry

(d) अभियांत्रिकी उद्योग / Engineering industry

उत्तर – ( a )

भारत में सर्वप्रथम कुटीर उद्योगों का ही विकास हुआ था। भारत  में औपनिवेशिक काल के पूर्व कुटीर उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन में काफी महत्वपूर्ण योगदान था। भारत में विकसित सूती वस्त्रों का निर्माण भी कुटी तर ही किया जाता था।

14. ‘नवरत्न’ का विचार सम्बंधित है-

The idea of ​​’Navratna’ is related to-

(a) तकनीकी जनशक्ति के चयनित वर्ग

Selected category of technical manpower

(b) चयनित निर्यातोन्मुखी इकाइयां

Selected export oriented units

(c) चयनित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग

Selected food processing industries

(d) सार्वजनिक क्षेत्र के चयनित उद्यम

Selected public sector enterprises

उत्तर- (d)

नवरत्न सार्वजनिक उपक्रमों का एक विशिष्ट वर्ग है, जिनमें सरकार ग्लोबल कंपनी होने की संभाव्य क्षमता देखती है।

 15. वार्षिक आर्थिक समीक्षा को तैयार करने के लिए निम्नलिखित में से कौन उत्तरदायी है?

Who among the following is responsible for preparing the Annual Economic Review?

(a) योजना मंत्रालय/ Ministry of Planning

(b) वित्त मंत्रालय / Ministry of Finance

(c) भारतीय रिजर्व बैंक संगठन / Reserve Bank of India Organization

(d) केंद्रीय सांख्यिकीय / Central Statistics

उत्तर-(b)

आर्थिक समीक्षा वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार की जाती है। इसे प्रत्येक वर्ष वार्षिक बजट से पहले भारत के वित्त मंत्री द्वारा संसद में रखा जाता है, जिसमें देश के विगत वर्ष की आर्थिक स्थिति की समीक्षा की जाती है।

16. भारत का योजना आयोग है-

Planning Commission of India is-

(a) एक स्वायत्तशासी संस्था / an autonomous institution

(b) एक सलाहकार संस्था/ an advisory body

(c) एक संवैधानिक संस्था / a constitutional institution

(d) एक वैधानिक संस्था / a legal entity

उत्तर-(b)

केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर 15 मार्च, 1950 को गठित योजना आयोग एक संविधानेत्तर परामर्शदात्री निकाय है। भारत के प्रधानमंत्री योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं। 1 जनवरी, 2015 से योजना आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर उसी तारीख (1 जनवरी, 2015 ) से ‘नीति आयोग का गठन किया गया है। इसके उपाध्यक्ष वर्तमान में डॉ. राजीव कुमार हैं। NITI का अर्थ है- “National Institution for Transforming India”.

17. इनमें से कौन नीति आयोग का सी.ई.ओ. है ?

Who among these is the CEO of NITI Aayog?

(a) अमिताभ कांत / Amitabh Kant

(c) साइरस मिस्त्री / Cyrus Mistry

(b) एस.एस. मुंद्रा / S.S. mundra

(d) सौम्य कांति घोष / Soumya Kanti Ghosh

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

None of the above / More than one of the above

उत्तर – (a)

वर्तमान में नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमिताभ कांत हैं।

18. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक मुख्यतः लघु उद्योगों के संबंध में कार्य करता है?

Which of the following bank deals mainly with small scale industries?

(a) एस.आई.डी.बी.आई. / SIDBI

(c) आई.सी.आई.सी.आई. / ICICI

(b) आई.डी.बी.आई. / IDBI

(d) नाबार्ड / NABARD

उत्तर- (a)

लघु उद्योगों के संबंध में कार्य करने वाला बैंक मुख्यतः SIDBI ( Small Industries Development Bank of India) है। इसकी स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी।

19. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है-

The largest commercial bank of India is-

(a) नाबार्ड/ NABARD

(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया / State Bank of India

(c) आई.सी.आई.सी.आई. / ICICI

 (d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया / Union Bank of India

उत्तर-(b)

भारत के बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है। 1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के विलय के पश्चात इसकी वर्तमान में 22000 से अधिक शाखाएं तथा लगभग 60,000 ATMs हैं।

20. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ?

When was the Reserve Bank of India established?

(a) 1920

(b) 1930

(c) 1935

(d) 1940

उत्तर-(c)

भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को कलकत्ता (वर्तमान में कोलकाता) में भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के तहत हुई थी। वर्ष 1937 में इसका मुख्यालय कोलकाता से मुंबई स्थानांतरित किया गया। यह भारत का केंद्रीय बैंक है। वर्ष 1949 में इसका राष्ट्रीयकरण किया गया था।

21. वैश्वीकरण का अर्थ है-

Globalization means-

(a) अर्थव्यवस्था का एकीकरण

Integration of the economy

(b) वित्तीय बाजार का एकीकरण

integration of financial market

(c) घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण

Integration of domestic economy with the global economy

(d) अर्थव्यवस्था के विभिन्न खंडों का एकीकरण

integration of different segments of the economy

उत्तर-(c)

‘वैश्वीकरण’ का तात्पर्य घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण है। शब्द ‘वैश्वीकरण’ का उपयोग अर्थशास्त्रियों के द्वारा वर्ष 1980 से किया जाता रहा है। हालांकि वर्ष 1960 के दशक में इसका उपयोग सामाजिक विज्ञान में किया जाता था।

22. सरकार द्वारा लगाए गए अवरोधों या प्रतिबंधों को हटाना कहलाता है-

Removal of barriers or restrictions imposed by the government is called-

(a) वैश्वीकरण / Globalization

(b) निजीकरण / Privatization

(c) उदारीकरण/ Liberalization

(d) द्विपक्षीय समझौता/ bilateral agreement

उत्तर-(c)

सरकार द्वारा लगाए गए अवरोधों या प्रतिबंधों को हटाना उदारीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है।

23. वर्गीज कुरियन किससे संबद्ध हैं?

Who is Verghese Kurien associated with?

(a) नील क्रांति / Blue Revolution

(b) श्वेत क्रांति / White Revolution

(c) पीत क्रांति / Yellow Revolution

(d) हरित क्रांति / Green Revolution

उत्तर-(b)

वर्गीज कुरियन श्वेत क्रांति (दुग्ध उत्पादन) से संबद्ध हैं। इस कार्य हेतु वह World Food Prize (1989), रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (1963) तथा पद्म विभूषण (1999) से सम्मानित हो चुके हैं।

24. भारत की प्रमुख वाणिज्य फसलें हैं-

The major commercial crops of India are-

(a) कपास, दालें, जूट और तिलहन / Cotton, pulses, jute and oilseeds

(b) कपास, तिलहन, जूट और गन्ना / Cotton, oilseeds, jute and sugarcane

(c) चाय, रबर, तम्बाकू और जूट / Tea, rubber, tobacco and jute

(d) आलू, चाय, तम्बाकू और कपास / Potato, tea, tobacco and cotton

उत्तर-(b)

भारत की प्रमुख वाणिज्य फसलें हैं-कपास, तिलहन, जूट, गन्ना और तम्बाकू इत्यादि जबकि प्रमुख रोपड़ फसलें हैं- चाय, कॉफी नारियल और रबर इत्यादि।

25. मुद्रास्फीति के समय के दौरान कर की दरों में निम्नलिखित में से क्या होगा ?

Which of the following will happen to tax rates during times of inflation?

(a) वृद्धि/ increase

(b) कमी / decrease

(c) स्थिर बने रहना / to remain stable

(d) घट-बढ़ / increase or decrease

उत्तर- (a)

मुद्रास्फीति के दौरान कर की दरों में कोई भी देश वृद्धि करेगा जिससे मुद्रा की तरलता समाज में कम हो सके।

26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही नहीं है ?

Which one of the following pairs is not correct?

(a) पांचवीं पंचवर्षीय योजना 1961-66

Fifth Five Year Plan 1961-66

(b) आठवीं पंचवर्षीय योजना 1992-97

Eighth Five Year Plan 1992-97

(c) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना 2007-12

Eleventh Five Year Plan 2007-12

(d) पहली पंचवर्षीय योजना 1951-56

First Five Year Plan 1951-56

उत्तर- (a)

पांचवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि वर्ष 1974-79 तक थी। इस पंचवर्षीय योजना में लक्षित (Target) वृद्धि 4.4 प्रतिशत थी, जबकि हासिल हुई 4.8 प्रतिशत ।

27. किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य ‘तीव्र, अधिक समावेशी तथा धारणीय विकास’ था?

The objective of which five-year plan was ‘faster, more inclusive and sustainable development’?

(a) दसवीं / tenth

(b) बारहवीं / twelfth

(c) सातवीं / seventh

(d) ग्यारहवीं / eleventh

उत्तर-(b)

बारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य ‘तीव्र, अधिक समावेशी तथा धारणीय विकास’ था। बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 2012- 17 थी।

28. ‘योजना’ पत्रिका का प्रकाशन निम्नलिखित में किसके द्वारा होता है ?

‘Yojana’ magazine is published by which of the following?

(a) योजना आयोग/ Planning Commission

(b) राष्ट्रीय विकास परिषद/ National Development Council

(c) विज्ञान और दृश्य प्रचार निदेशालय / Directorate of Science and Visual Publicity

(d) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय/ Ministry of Information and Broadcasting

उत्तर- (d)

योजना अंग्रेजी एवं भारत के कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका है। इस पत्रिका का प्रकाशन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा होता है।

29. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?

Whose signature is on the one rupee note?

(a) वित्त मंत्रालय के सचिव के / Secretary of the Ministry of Finance

(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर / Governor of Reserve Bank of India

(c) वित्त मंत्री / Finance Minister

(d) इनमें से कोई नहीं / none of these

उत्तर- (a)

एक रुपये के नोट पर वित्त मंत्रालय के सचिव (वित्त सचिव ) के हस्ताक्षर होते हैं जबकि अन्य करेंसी नोटों पर रिज़र्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं।

30. किसने कहा था, ” अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है” ?

Who said, “Economics is the science of money”?

(a) रॉबिन्सन / Robinson

(b) जे. एस. मिल / J. S. mill

(d) कीन्ज / Keynes

(c) एडम स्मिथ / Adam Smith

उत्तर-(c)

प्रो. एडम स्मिथ के अनुसार, ‘अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है। ‘ एडम स्मिथ को अर्थशास्त्र का जनक भी कहा जाता है।

31. प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ?

In which year was the Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana started?

(a) 2013

(b) 2014

(c) 2015

(d) 2016

उत्तर-(b)

प्रधानमंत्री जन-धन योजना भारत में वित्तीय समावेशन पर एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य देशभर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और प्रत्येक परिवार का बैंक खाता खोलना है। इस योजना की घोषणा 15 अगस्त, 2014 को तथा इसका शुभारंभ 28 अगस्त, 2014 को किया गया।

32. सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश को कहते हैं-

Disinvestment in public sector is called-

(a) उदारीकरण/ Liberalization

(b) वैश्वीकरण / Globalization

(c) औद्योगीकरण / Industrialization

(d) निजीकरण / Privatization

उत्तर – (d)

सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश को निजीकरण (Privatisation) कहते हैं। इस हेतु नीतिगत ढांचा (Policy Framework) राष्ट्रीय न्यूनतम साझा कार्यक्रम (एन. सी. एम. पी.) है।

33. यदि धन (मुद्रा) बहुत अधिक हो और माल बहुत कम हो वह स्थिति होती है-

If there is a lot of money (currency) and very little goods, then the situation is-

(a) अवस्फीति / Deflation

(b) मुद्रास्फीति / inflation

(c) मंदी / Recession

(d) गतिरोध (गतिहीनता)/ stagnation (immobility)

उत्तर-(b)

ऐसी स्थिति जब अर्थव्यवस्था में मुद्रा की बहुतायत हो तथा माल सीमित या कम हो तो उसे मांग जनित स्फीति (Demand pull inflation) कहते हैं।

34. ग्रीन बैंकिंग का अर्थ है-

Green banking means-

(a) बैंकों द्वारा वनों का विकास

Development of forests by banks

(b) बैंकों द्वारा पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं को वित्त दिया जाना

Financing of environment friendly projects by banks

(c) बैंकों द्वारा सिंचाई परियोजनाओं को वित्त दिया जाना

Financing of irrigation projects by banks

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

None of the above

उत्तर – (d)

ग्रीन बैंकिंग की शुरुआत का उद्देश्य बैंकों में तकनीक के माध्यम से कागजों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करते हुए पर्यावरण को समृद्ध करना।

35. F.A.O. किसका संक्षिप्त रूप है ?

F.A.O. What is the short form of?

(a) फाइबर एंड एग्रीकल्चरल ऑर्गनाइजेशन

Fiber and Agricultural Organization

(b) फैक्टरी ऐक्विजिशन ऑर्गनाइजेशन

Factory Acquisition Organization

(c) फ्री आर्बिट्रेशन ऑर्गनाइजेशन

Free Arbitration Organization

(d) फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन

Food and Agriculture Organization

उत्तर – (d)

F.A.O. का पूरा नाम – फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (Food) and Agriculture Organization) है।

36. भारत में वर्तमान मुद्रा प्रणाली का प्रबंधकर्ता है-

The manager of the present currency system in India is-

(a) केंद्रीय वित्त मंत्रालय / Union Finance Ministry

(b) भारतीय रिज़र्व बैंक / Reserve Bank of India

(c) राष्ट्रीकृत बैंक / Nationalized Bank

(d) भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India

उत्तर-(b) भारत में वर्तमान मुद्रा प्रणाली का प्रबंधकर्ता भारतीय रिज़र्व बैंक है।