भारतीय संविधान और लोक प्रशासन: MCQs प्रश्नोत्तरी Competitive Exams के लिए

भारतीय संविधान और लोक प्रशासन: अभ्यास प्रश्नोत्तरी

1. भारत के संविधान के ऊपर सबसे अधिक प्रभाव निम्नलिखित में से किसका माना जाता है?

Which of the following is considered to have the greatest influence on the Constitution of India?

(a) यूएसए का संविधान/ Constitution of USA

(b) सोवियत रूस का संविधान/ Constitution of Soviet Russia

(c) ब्रिटिश संविधान/ British Constitution

(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 / Government of India Act, 1935

उत्तर-(d)

भारत का वर्तमान संवैधानिक ढांचा बहुत कुछ भारत सरकार अधिनियम, 1935 पर आधारित है। भारत के संविधान के लगभग दो-तिहाई तत्वों को वर्ष 1935 के अधिनियम से ही लिया गया है। अतः कहा जा सकता है कि इसका भारत के संविधान पर सर्वाधिक प्रभाव है।

2. शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ है-

The advantage of unitary system of government is-

(a) अधिक अनुकूलनशीलता / more adaptability

(b) दृढ़ राज्य / strong state

(c) जनता द्वारा अधिक सहभागिता / more participation by the public

(d) सत्तावाद की कम संभावनाएं / less possibilities of authoritarianism

उत्तर-(b)

आसन की एकात्मक पद्धति में केंद्र सर्वोपरि होता है जो कि राज्य राष्ट्र) को सुदृढ़ता प्रदान करता है।

3.निम्नलिखित में से किस देश का अलिखित संविधान है ?

Which of the following countries has an unwritten constitution?

(a) यू. एस. ए. / U. S. A.

(b) यू.के. / UK

(c) पाकिस्तान / Pakistan

(d) भारत / India

उत्तर-(b)

यू. के. (ब्रिटेन) का संविधान अलिखित है तथा यहां संसदीय परंपराओं के आधार पर शासन होता है। यू. एस. ए., पाकिस्तान एवं भारत के संविधान लिखित हैं।

4. भारत की संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था ?

Who was the President of the Constituent Assembly of India?

(a) डॉ. बी. आर. अंबेडकर / Dr. B. R. Ambedkar

(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद/ Dr. Rajendra Prasad

(c) डॉ. बी. एन. राव / Dr. B. N. Rao

(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू / Pandit Jawaharlal Nehru

उत्तर-(b)

भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे। 9 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा द्वारा सच्चिदानंद सिन्हा को अस्थायी अध्यक्ष चुना गया था जबकि 11 दिसंबर, 1946 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए थे। बाद में डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति भी हुए।

5. संविधान के अंतर्गत, भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं?

Where can we see the ideals of Indian democracy within the Constitution?

(a) प्रस्तावना / Introduction

(b) भाग-III / Part-III

(c) भाग-IV / Part-IV

(d) भाग-I / Part-I

उत्तर- (a)

भारतीय संविधान के अंतर्गत, भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों की झलक हमें संविधान की ‘प्रस्तावना’ में मिलती है। प्रस्तावना के माध्यम से भारतीय संविधान का सार, अपेक्षाएं, उद्देश्य, उसका लक्ष्य तथा दर्शन प्रकट होता है।

6. संविधान की प्रस्तावना (Preamble) में भारत को निम्नलिखित में से किस रूप में घोषित किया गया है?

India has been declared as which of the following in the Preamble of the Constitution?

(a) एक प्रभुसत्तासंपन्न, लोकतांत्रिक गणराज्य

A sovereign, democratic republic

(b) एक समाजवादी, लोकतांत्रिक गणराज्य

a socialist, democratic republic

(c) एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्र,गणराज्य

A sovereign, socialist, secular, democracy, republic

(d) एक गणराज्य / a republic

उत्तर-(c)

संविधान की प्रस्तावना में भारत को एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य घोषित किया गया है। ध्यातव्य है कि मूल संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी’, ‘पंथनिरपेक्ष एवं ‘अखंडता’ शब्द नहीं थे। इन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा गठित सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर किए गए 42वें संविधान संशोधन (1976) द्वारा प्रस्तावना में जोड़ गया।

7. भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना?

When did India become a fully sovereign democratic republic?

(a) 26 जनवरी, 1949

(b) 26 नवंबर, 1951

(c) 26 नवंबर, 1930

(d) 26 नवंबर, 1949

उत्तर- (d)

26 नवंबर, 1949 को भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बन क्योंकि संविधान सभा द्वारा संविधान की उद्देशिका अथवा प्रस्तावन को 26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत, अधिनियमित एवं आत्मार्पित किय गया तथा संविधान के कुछ अनुच्छेदों को तत्काल लागू कर दिय जबकि शेष संविधान को 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। अत संविधान के पूर्णतः लागू होने की तिथि 26 जनवरी, 1950 है।

8. संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया था ?

How many times was the Preamble of the Constitution amended?

(a) तीन बार / thrice

(b) दो बार / twice

(c) एक बार / once

(d) संशोधन नहीं किया गया / not amended

उत्तर-(c)

संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) में संशोधन एक बार 42 संविधान संशोधन (1976) किया गया। इसके द्वारा उद्देशिका ‘समाजवाद’ ‘पंथनिरपेक्ष’ एवं ‘अखंडता’ शब्द जोड़े गए।

9. निम्नलिखित में से कौन-सा राजनीतिक अधिकार नहीं है?

Which of the following is not a political right?

(a) मत देने का अधिकार / Right to vote

(b) जीवन का अधिकार / Right to life

(c) चुनाव लड़ने का अधिकार / Right to contest elections

(d) सरकार के अधिशासी निकायों के पास शिकायत करने का अधिकार

Right to complain to executive bodies of the government

उत्तर-(b)

जीवन का अधिकार अनु. 21 (प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का (संरक्षण) के तहत मौलिक अधिकार है। विकल्पों में दिए गए अन्य कार राजनीतिक अधिकारों में सम्मिलित हैं।

10. भारत एक …….. है।

India is a………….

(a) एकतंत्र / Autocracy

(b) राजतंत्र / Monarchy

(c) लोकतंत्र / Democracy

(d) कुलीनतंत्र / oligarchy

उत्तर – (c)

भारत एक लोकतंत्र है। ‘लोकतंत्र’ शब्द का अंग्रेजी पर्याय ‘डेमोक्रेसी’ (Democracy) है, जिसकी उत्पत्ति ग्रीक मूल शब्द ‘डेमोस’ से हुई ‘डेमोस’ का अर्थ होता है- ‘जन साधारण और इस शब्द में ‘क्रेसी’ शब्द जोड़ा गया है। जिसका अर्थ ‘शासन’ होता है। अतः स्पष्ट हो जाता है कि ‘डेमोक्रेसी’ शब्द का अर्थ ‘जनता का शासन’ है।

11. निम्न में कौन-सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान’ माना जाता है?

Which of the following amendment acts is considered as ‘mini constitution’?

(a) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1956

7th Constitutional Amendment Act, 1956

(b) 24वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1971

24th Constitutional Amendment Act, 1971

(c) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976

42nd Constitutional Amendment Act, 1976

(d) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978

44th Constitutional Amendment Act, 1978

उत्तर-(c)

42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 को ‘मिनी (लघु) संविधान’ माना जाता है। इस संविधान संशोधन के तहत प्रस्तावना के साथ- साथ संविधान के कई अनुच्छेदों में संशोधन किया गया था।

12. भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई है-

In India, the concept of single citizenship has been adopted by-

(a) इंग्लैंड से / From England

(b) यू. एस. ए. से / U. S. A. From

(c) कनाडा से / from Canada

(d) फ्रांस से / from France

उत्तर- (a)

भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा इंग्लैंड की सांविधानिक व्यवस्था से अपनाई गई है।

13. ‘दोहरी नागरिकता, निम्न में से किसकी विशेषता है ?

Dual citizenship is a feature of which of the following?

(a) एकात्मक सरकार / Unitary Govt.

(b) संघीय सरकार/ Federal Government

(c) संसदीय सरकार / Parliamentary government

(d) राष्ट्रपति – शासित सरकार / President-ruled government

उत्तर-(b)

संघीय सरकार में दोहरी नागरिकता (संघ एवं राज्य की) हो सकती है। अमेरिका की संघीय सरकार में दोहरी नागरिकता की व्यवस्था है।

 14. विश्व में सबसे बड़ा संविधान किस देश का है?

Which country has the largest constitution in the world?

(a) भारत / India

(b) अमेरिका / America

(c) ब्रिटेन/ Britain

(d) फ्रांस/ France

उत्तर- (a)

विश्व में सबसे बड़ा लिखित संविधान भारत का संविधान है। इसमें मूलतः 395 अनुच्छेद तथा 8 अनुसूचियां थीं। वर्तमान में 395 अनुच्छेद व 12 अनुसूचियां हैं।

15. भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान से लिए गए थे ?

From which Constitution were the fundamental rights in the Indian Constitution taken?

(a) अमेरिकी / American

(b) यू. के. / U. K.

(c) सोवियत संघ / Soviet Union

(d) इनमें से कोई नहीं / none of these

उत्तर – (a)

भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार (Fundamental Rights) अमेरिकी संविधान से लिए गए थे। वर्तमान में हमारे संविधान में छः मूल अधिकार वर्णित हैं।

16. निम्नलिखित में से क्या उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता के अधीन आता है?

Which of the following comes under the jurisdiction of both the High Court and the Supreme Court?

(a) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण

Protection against violation of the constitution

(b) केंद्र और राज्यों के बीच विवाद

Dispute between the center and the states

(c) राज्यों के बीच परस्पर विवाद

inter-state disputes

(d) मूल अधिकारों का संरक्षण

protection of fundamental rights

उत्तर- (d)

मूल अधिकारों का संरक्षण उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता के अधीन आता है।

17. प्रारंभ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे?

How many fundamental rights were given initially?

(a) छ: / Six

(b) सात / Seven

(c) चार /Four

(d) पांच / Five

उत्तर-(b)

भारतीय संविधान द्वारा प्रारंभ में 7 मौलिक अधिकार प्रदान किए। गए थे, किंतु 44वें संवैधानिक संशोधन (1978) के द्वारा संपत्ति के मौलिक अधिकार को समाप्त कर दिया गया। अतः अब 6 मौलिक अधिकार हैं- 1. समानता का अधिकार; 2. स्वतंत्रता का अधिकार; 3. शोषण के विरुद्ध अधिकार 4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार; 5. संस्कृति तथा शिक्षा संबंधी अधिकार एवं 6. संवैधानिक उपचारों का अधिकार।

18. भारतीय संविधान में कितने प्रकार के न्यायिक आदेश हैं?

How many types of judicial orders are there in the Indian Constitution?

(a) 5 / five

(b) 4 / four

(c) 3/ three

 (d) 2/two

उत्तर – (a)

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत उच्चतम न्यायालय को में लिक अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए तथा उच्च न्यायालयों को अनुच्छेद 226 के तहत मूल अधिकार व अन्य विधिक अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए पांच प्रकार के रिट जारी करने की शक्ति प्राप्त है- (i) बंदी प्रत्यक्षीकरण (ii) परमादेश (iii) प्रतिषेध (iv) उत्प्रेषण एवं (v) अधिकार पृच्छा।

19. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार अभी भारतीय संविधान द्वारा एक मौलिक अधिकार के रूप में नहीं दिया गया है?

Which of the following rights is not yet given as a fundamental right by the Indian Constitution?

(a) समता का अधिकार/ Right to equality

(b) स्वतंत्रता का अधिकार / Right to freedom

(c) संपत्ति का अधिकार / Right to property

(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार / Right against exploitation

उत्तर-(c)

संपत्ति का अधिकार प्रारंभ में भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के अंतर्गत शामिल था परंतु 44 वें संविधान संशोधन (1978) द्वारा इसे मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया तथा वर्तमान में यह अनुच्छेद 300 (क) के अधीन एक विधिक अधिकार है।

20. “कोई राज्य उन अधिकारों द्वारा जाना जाता है जिन्हें वह बनाए रखता है” यह किसका कथन है?

“A State is known by the rights it maintains” Whose statement is this?

(a) मैकियावेली / Machiavelli

(b) लास्की / Lasky

(c) मैकाइवर / MacIver

(d) जे.एस. मिल / J.S. mill

उत्तर-(b)

“कोई राज्य उन अधिकारों द्वारा जाना जाता है जिन्हें वह बनाए रखता है।” यह कथन लास्की का है। लास्की के अधिकार में नैतिक और कानूनी दोनों अधिकार शामिल हैं।

21. भारत के संविधान में शामिल ‘राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों की अवधारणा’ किसके संविधान से ली गई थी ?

From whose constitution was the concept of ‘Directive Principles of State Policy’ included in the Constitution of India taken?

(a) ऑस्ट्रेलिया / Australia

(b) यू. एस. ए. / U. S. A.

(c) कनाडा / Canada

(d) आयरलैंड / Ireland

उत्तर – (d)

भारत के संविधान में शामिल अनु. 36-51 तक ‘राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों की अवधारणा’ आयरलैंड के संविधान से ली गई है। ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ‘समवर्ती सूची, यू. एस. ए. के संविधान से ‘मूल अधिकार’ तथा कनाडा के संविधान से ‘संघीय व्यवस्था’ की अवधारणा ली गई है।

22. भारतीय संविधान के किस भाग में भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करने की बात कही गई है ?

In which part of the Indian Constitution it has been said that India should be established as a welfare state?

(a) संविधान की प्रस्तावना / Preamble of the Constitution

(b) मौलिक अधिकार (संविधान का भाग III) / Fundamental Rights (Part III of the Constitution)

(c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत (संविधान का भाग IV ) / Directive Principles of State Policy (Part IV of the Constitution)

(d) भारतीय संविधान की अनुसूची IV / Schedule IV of the Indian Constitution

उत्तर-(c)

भारतीय संविधान के भाग-4 (अनु. 36-51 ) में वर्णित राज्य नीति | के निदेशक सिद्धांतों का उद्देश्य कल्याणकारी राज्य की स्थापन करना है।

23. उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष है-

The Vice President is the ex-officio President-

(a) राज्य सभा का / Rajya Sabha

(b) लोक सभा का / Lok Sabha

(c) योजना आयोग का / Planning Commission

(d) राष्ट्रीय विकास परिषद का / National Development Council

उत्तर- (a)

संविधान के अनुच्छेद 89 (1) के तहत भारत का उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। उपराष्ट्रपति का मुख्य कार्य राज्य सभा की बैठकों की अध्यक्षता करना है।

24. भारत का राष्ट्रपति किसका एक अभिन्न भाग है ?

The President of India is an integral part of?

(a) संसद / Parliament

(b) लोक सभा / Lok Sabha

(c) राज्य सभा / Rajya Sabha

(d) मंत्रिपरिषद / Council of Ministers

उत्तर- (a)

भारत का राष्ट्रपति संसद का एक अभिन्न अंग है। संविधान के अनुच्छेद 79 में वर्णित है कि संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम क्रमशः राज्य सभा और लोक सभा होंगे।

 25. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन था जिसे भारत राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध चुना गया ?

Who among the following was the person who was elected unopposed as the President of India?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद/ Dr. Rajendra Prasad

(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन/ Dr. S. Radhakrishnan

(c) डॉ. एन. संजीव रेड्डी / Dr. N. Sanjeev Reddy

(d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा / Dr. Shankar Dayal Sharma

उत्तर-(c) डॉ. नीलम (एन.) संजीव रेड्डी भारत के राष्ट्रपति (6वें) के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। उनका कार्यकाल 25 जुलाई, 1977 से 25 जुलाई, 1982 के मध्य था।

26. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है?

Who can call a joint session of both the Houses of Parliament?

(a) राष्ट्रपति/ President

(b) प्रधानमंत्री / Prime Minister

(c) लोक सभा अध्यक्ष / Lok Sabha Speaker

(d) उपराष्ट्रपति / Vice President

उत्तर – (a)

संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन राष्ट्रपति बुला सकता है [ अनु. 108] 1 संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता लोक सभा अध्यक्ष के द्वारा की जाती है।

27. राज्य सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु है।

The minimum age for a member of Rajya Sabha is

(a) 25 वर्ष /25 years

(b) 21 वर्ष /21 years

(c) 30 वर्ष /30 years

(d) 35 वर्ष /35 years

उत्तर-(c)

शरतीय संविधान के अनु. 84 के तहत राज्य सभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष एवं लोक सभा की t | सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है।

28. भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है?

Who presides over the joint session of the Indian Parliament?

(a) राज्य सभा का सभापति/ Chairman of Rajya Sabha

(b) संसद का वरिष्ठतम सदस्य / Senior most member of Parliament

(c) लोक सभा का अध्यक्ष / Speaker of the Lok Sabha

(d) भारत का राष्ट्रपति / President of India

उत्तर-(c)

भारतीय संविधान के अनु. 108 के तहत संसद के दोनों सदनों में धन विधेयक से इतर किसी विधेयक पर असहमति होने की स्थिति में राष्ट्रपति द्वारा उस विधेयक पर विचार के लिए दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाई जा सकती है। जिसकी अध्यक्षता अनु. 118 (4) के तहत लोक सभा अध्यक्ष द्वारा की जाती है।

29. लोक सभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप प्रमाणित कौन करता है?

Who certifies a bill in the Lok Sabha as a money bill?

(a) राष्ट्रपति/ President

(b) वित्त मंत्री/ Finance Minister

(c) प्रधानमंत्री / Prime Minister

(d) अध्यक्ष / Chairman

उत्तर- (d)

संविधान के अनु. 110 ( 3 ) एवं 110 (4) के तहत, लोक सभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में प्रमाणित करने का अधिकार लोक सभा अध्यक्ष को प्राप्त है तथा इस संदर्भ में उसका विनिश्चय अंतिम होता है।

 30. वर्तमान में उच्चतम न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश हो सकते हैं?

At present, how many judges can there be in the Supreme Court other than the Chief Justice?

(a) 33

(b) 26

(c) 30

(d) 31

उतर – (a)

मूल संविधान में सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 8 (1 मुख्य न्यायाधीश तथा 7 अन्य न्यायाधीश) नियत की गई थी। अनुच्छेद 124 में प्रदत्त शक्ति के अनुसरण में संसद ने सर्वोच्च न्यायालय (न्यायाधीशों की संख्या) अधिनियमों के माध्यम से इनकी संख्या में परिवर्तन किया है। वर्ष 1986 के अधिनियम द्वारा न्यायाधीशों की कुल संख्या 26 (1+25) कर दी गई। सर्वोच्च न्यायालय (न्यायाधीशों की संख्या) अधिनियम, 1956 जो सर्वोच्च न्यायालय (न्यायाधीशों की संख्या) संशोधन अधिनियम, 2008 कहा जा सकता है, के अनुसार मुख्य न्यायाधीश को छोड़कर सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या 30 हैं। किंतु सर्वोच्च न्यायालय (न्यायाधीशों की संख्या) संशोधन अधिनियम, 2019 के द्वारा मुख्य न्यायाधीश को छोड़कर सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या 33 हो गई है।

31. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को सांविधानिक दर्जा दिया गया ?

By which amendment act of the Indian Constitution was the Panchayati Raj system given constitutional status?

(a) 71वें / 71 th

(b) 72वें / 72 th

(c) 73वें / 73 th

(d) 74वें/ 74 th

उत्तर-(c)

भारत के संविधान के 73वें संशोधन द्वारा संविधान में भाग IX जोड़कर पंचायती राज व्यवस्था को सांविधानिक दर्जा दिया गया जबकि 74वें संशोधन द्वारा भाग IX A जोड़कर नगरपालिकाओं को सांविधानिक दर्जा प्रदान किया गया।

32. त्रिस्तरीय पंचायती राज तंत्र में शामिल हैं-

The three-tier Panchayati Raj system includes-

(a) ग्राम सभा, अंचल पंचायत, पंचायत समिति

Gram Sabha, Anchal Panchayat, Panchayat Samiti

(b) जनपद पंचायत, तालुका पंचायत, अंचल पंचायत

District Panchayat, Taluka Panchayat, Zonal Panchayat

(c) ग्राम पंचायत, ब्लॉक अथवा पंचायत समिति, जिला परिषद

Gram Panchayat, Block or Panchayat Samiti, Zilla Parishad

(d) ग्राम सभा, पंचायत समिति, जिला परिषद

Gram Sabha, Panchayat Samiti, Zilla Parishad

उत्तर-(c)

संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 (24 अप्रैल, 1993 से लागू) द्वारा भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई है। ये ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर स्थापित की गई हैं। इन्हें क्रमशः ग्राम सभा, ब्लॉक अथवा पंचायत समिति और जिला परिषद के नाम से जाना जाता है।

33. भारत में त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रणाली का प्रस्ताव किसने किया था ?

Who proposed the three-tier Panchayat Raj system in India?

(a) बलवंत राय मेहता समिति/ Balwant Rai Mehta Committee

(b) अशोक मेहता समिति / Ashok Mehta Committee

(c) रॉयल कमीशन/ Royal Commission

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

उत्तर- (a)

भारत में त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रणाली का प्रस्ताव बलवंत राय मेहता समिति द्वारा किया गया था। इस समिति का गठन वर्ष 1957 में बलवंत राय मेहता की अध्यक्षता में किया गया था।