सामान्य विज्ञान (रसायन विज्ञान): MCQs प्रश्नोत्तरी Competitive Exams के लिए

रसायन विज्ञान Chemistry: अभ्यास प्रश्नोत्तरी

1. सेल के विद्युत वाहक बल के संदर्भ में सत्य है –

(i) विद्युत धारा न लेने की दशा में सेल के ध्रुवों के बीच का विभवान्तर सेल का विद्युत वाहक बल होता है।

(ii) विभवान्तर को वोल्टमीटर से नापते हैं

 कूट:

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) कथन (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

1. What is true regarding the electromotive force of the cell?

(i) In the case of no electric current, the potential difference between the poles of the cell is the electromotive force of the cell.

(ii) Potential difference is measured with a voltmeter.

Code:

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both statements (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

विद्युत सेल से विद्युत धारा न लेने की दशा में सेल के ध्रुवों का विभवांतर अधिकतम होता है, जिसे सेल का विद्युत वाहक बल कहते हैं। विभवांतर मापन के लिए वोल्टमीटर का उपयोग किया जाता है।

2. प्रतिरोध के संदर्भ में विचार करें-

(i) किसी तार का प्रतिरोध तार की लंबाई के अनुक्रमानुपाती होता है

(ii) तार का प्रतिरोध तार के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है

(iii) प्रतिरोध ऐसी राशि है जिस पर पदार्थ की प्रकृति का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है

कूट :

(a) केवल (i) और (ii) सही हैं

(b) केवल (i) सही है

(c) उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं

(d) (ii) और (iii) सही हैं

2. Consider in terms of resistance-

(i) The resistance of a wire is directly proportional to the length of the wire.

(ii) The resistance of a wire is inversely proportional to the area of cross section of the wire.

(iii) Resistance is a quantity on which the nature of the substance has no effect.

Code :

(a) Only (i) and (ii) are correct

(b) Only (i) is correct

(c) All the above three statements are true

(d) (ii) and (iii) are correct

उत्तर– (a)

चालक का वह गुण, जिसके कारण उसमें प्रवाहित होने वाले आवेश के प्रवाह में अवरोध उत्पन्न होता है, प्रतिरोध कहलाता है। स्थिर ताप पर किसी चालक तार के पदार्थ का प्रतिरोध तार की | लंबाई तथा तार के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है। किसी चालक के सिरों पर वोल्ट विभवांतर आरोपित करने से चालक में यदि । एम्पियर की धारा प्रवाहित हो, तो चालक का प्रतिरोध । ओम होगा।

विभवांतर – धारा चालक का प्रतिरोध तथा R = p  l/a

3. धातुओं तथा मिश्रधातुओं के प्रतिरोध के संदर्भ में सत्य कथन

(i) चांदी, तांबा तथा एल्युमीनियम का प्रतिरोध बहुत अधिक होता है

(ii) मिश्रधातुओं जैसे नाइक्रोम, मैगनिन आदि का प्रतिरोध बहुत कम होता है।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. True statement regarding resistance of metals and alloys

(i) Silver, copper and aluminum have very high resistance.

(ii) The resistance of alloys like nichrome, manganese etc. is very low.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(d)

चांदी, तांबा, एल्युमीनियम, पीतल आदि चालकों का प्रतिरोध बहुत कम होता है। कुछ विशेष मिश्र धातुओं जैसे- नाइक्रोम, मैगनिन आदि का प्रतिरोध बहुत अधिक होता है।

4. घरेलू विद्युत उपकरण किस क्रम में जुड़े होते हैं-

(3) श्रेणी क्रम में

(b) समान्तर क्रम में

(c) मिश्रित क्रम में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. In what sequence are domestic electrical appliances connected?

(3) In grade order

(b) in parallel sequence

(c) in mixed order

(d) None of the above

उत्तर-(b)

5.हमारे घरों में विद्युत उपकरण जैसे बिजली के बल्ब, पंखे, हीटर, फ्रिज इत्यादि समांतर क्रम में ही जुड़े होते हैं।

विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव के संदर्भ में विचार करें-

(i) ऊष्मीय प्रभाव का कारण चालक द्वारा इलेक्ट्रॉन की गति का प्रतिरोध करना है

(ii) यदि किसी चालक का प्रतिरोध बहुत अधिक है तो उससे धारा गुजरने पर ऊष्मीय प्रभाव बहुत कम होगा

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Consider in the context of the thermal effect of electric current-

(i) Thermal effect is due to resistance to the movement of electrons by the conductor.

(ii) If the resistance of a conductor is very high then the thermal effect when current passes through it will be very less.

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर– (a)

विद्युत धारा के प्रवाह से किसी चालक में ताप बढ़ने की घटना को | विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव कहते हैं। इसका कारण चालक द्वारा इलेक्ट्रान की गति में अवरोध उत्पन्न करना है।

6.विद्युत बल्ब के तंतु के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) यह टंगस्टन का बना होता है

(ii) इसका गलनांक बहुत ज्यादा (लगभग 3370°C) होता

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है।

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

The true statement regarding the filament of electric bulb is-

(i) It is made of tungsten

(ii) Its melting point is very high (about 3370°C)

Code :

(a) Only statement (i) is correct.

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct.

(d) None of the above

उत्तर-(c)

विद्युत बल्ब के तंतु का गलनांक लगभग 3370°C होता है इसलिए पिघलता नहीं है। यह टंगस्टन का बना होता है।

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i) किसी चालक में धारा प्रवाहित करने पर चालक के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है

(ii) चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण प्रवाहित होने वाली धारा के परिमाण के अनुक्रमानुपाती होती है

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. Consider the following statements-

(i) When a current flows through a conductor, a magnetic field is produced around the conductor.

(ii) The magnitude of the magnetic field is directly proportional to the magnitude of the current flowing through it.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

किसी चालक में धारा प्रवाहित करने पर चालक के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है, जिसे विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव कहते हैं। चुंबकीय प्रभाव धारा के परिमाण बढ़ने पर बढ़ जाता है।

8.फ्यूज के संदर्भ में सत्य है-

(i) यह टांका नामक मिश्रधातु की बनी होती है।

(ii) इसका प्रतिरोध उच्च होता है जबकि गलनांक कम

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. Which is true about fuse?

(i) It is made of an alloy called tin and lead.

(ii) It has high resistance while low melting point

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

विद्युत उपकरणों को खराब होने से बचाने के लिए विद्युत परिपथ में एक छोटे तथा कम गलनांक वाले मिश्रधातु के तार के | टुकड़े का प्रयोग किया जाता है। इस छोटे तार को फ्यूज कहते हैं। यह मिश्रधातु टांका होती है

9.चुंबक के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) चुंबक दो प्रकार के होते हैं- प्राकृतिक चुंबक व विद्युत चुंबक

(ii) विद्युत चुंबक की अपेक्षा प्राकृतिक चुंबक ज्यादा शक्तिशाली होता है

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) कथन (i) और (ii) दोनों सत्य हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. The true statement regarding magnet is-

(i) There are two types of magnets – natural magnets and electromagnets.

(ii) Natural magnet is more powerful than electromagnet.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both statements (i) and (ii) are true.

(d) None of the above

उत्तर-(a)

ऐसे पदार्थ जो लोहे या लोहे से बनी वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं चुंबक कहलाते हैं। जो पदार्थ चुंबक की ओर आकर्षित होते हैं उन्हें चुंबकीय पदार्थ कहते हैं। चुंबक मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं-प्राकृतिक चुंबक एवं कृत्रिम चुंबक ।

10. दण्ड चुंबक के संदर्भ में विचार करें-

(i) दण्ड चुंबक को जब स्वतन्त्रतापूर्वक लटकाया जाता है तो यह हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा में स्थिर हो जाता है

(ii) जब दण्ड चुंबक को बीच से काट देते हैं तो उसका दैशिक गुण समाप्त हो जाता है

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i), (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. Consider in the context of bar magnet-

(i) When a bar magnet is freely suspended, it always becomes stationary in the north-south direction

(ii) When the bar magnet is cut in the middle, its directional property is lost.

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) (i), (ii) both are correct

(d) None of the above

उत्तर– (a)

मध्य बिंदु (गुरुत्व केंद्र) से स्वतंत्रता पूर्वक लटकाए गए चुंबक के | सिरे सैदव उत्तर-दक्षिण दिशा में स्थिर हो जाते हैं। जिसे चुंबक का दैशिक (दिशा बताने वाला) गुण कहते हैं।

11. चुंबकीय क्षेत्र के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) यह चुंबक के चारों ओर का वह क्षेत्र है जहां चुंबकीय प्रभाव अनुभव होता है।

(ii) यह एक अदिश राशि है।

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i), (ii) दोनों सही हैं (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. The correct statement regarding magnetic field is-

(i) It is the region around the magnet where the magnetic effect is experienced.

(ii) it is a scalar quantity

Code :

(a) Only (i) is correct

(c) (i), (ii) both are correct

(b) Only (ii) is correct.

(d) None of the above

उत्तर– (a)

चुंबक के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें चुंबकीय प्रभाव का अनुभव होता है, चुंबकीय क्षेत्र कहलाता है। यह एक सदिश राशि है।

12. शुद्ध पदार्थ के गुण होते हैं-

(i) सूक्ष्मतम कण जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकते हैं।

(ii) अणु तत्व और यौगिक दोनों के हो सकते हैं

(iii) अणु में पदार्थ के सारे गुण धर्म विद्यमान होते हैं

कूट :

(a) केवल कथन (i) और (ii) सही हैं

(b) केवल कथन (i) और (iii) सही हैं

(c) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं                              

(d) केवल कथन (iii) सही है

12. The properties of pure matter are-

(i) The smallest particles that can exist in a free state.

(ii) Molecules can be of both elements and compounds

(iii) All the properties of matter are present in the molecule.

Code :

(a) Only statements (i) and (ii) are correct

(b) Only statements (i) and (iii) are correct

(c) All the above three statements are correct

(d) Only statement (iii) is correct

उत्तर-(c)

किसी पदार्थ का वह सबसे छोटा कण जिसमें उस पदार्थ के सारे गुणधर्म बने रहते हैं, अणु कहलाते हैं। यह सूक्ष्मतम कण है जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है, परंतु रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है। परमाणु रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेता है।

13. इलेक्ट्रॉन के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) इलेक्ट्रॉन की खोज जे. जे. टामसन ने किया था

(ii) इस पर एक इकाई का ऋण आवेश होता है

(iii) इसका द्रव्यमान नगण्य होता है।

कूट :

(a) केवल कथन (i) और (ii) सही है

(b) केवल कथन (i) सही है

(c) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं

(d) केवल कथन (ii) सही है

13. The correct statement regarding electron is-

(i) Discovery of electron J. J. Thomson did

(ii) it has a negative charge of one unit

(iii) Its mass is negligible.

Code :

(a) Only statement (i) and (ii) are correct

(b) Only statement (i) is correct

(c) All the above three statements are correct

(d) Only statement (ii) is correct

उत्तर-(c)

इलेक्ट्रॉन में भार न के बराबर (नगण्य ) होता है। इसका भार | हाइड्रोजन के परमाणु भार के 1/1840वें भाग के बराबर होता है। इलेक्ट्रॉन में 1.6×10^-19 कूलॉम का ऋणात्मक आवेश होता है। | आवेश की यह मात्रा एक इकाई ऋणात्मक आवेश के बराबर मानी जाती है, क्योंकि यह सबसे छोटी ऋणात्मक इकाई है, जिसे कोई भी कण ग्रहण कर सकता है।

14. प्रोटॉन के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) प्रोटॉन की खोज चैडविक ने की थी

(ii) प्रोटॉन पर एक इकाई का धन आवेश होता है

(iii) प्रोटॉन का द्रव्यमान हाइड्रोजन परमाणु के नाभिक के द्रव्यमान के बराबर होता है

कूट :

(a) केवल कथन (ii) और (iii) सही हैं

(b) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं

(c) केवल कथन (i) सही है

(d) केवल (i) और (iii) सही हैं

14. The correct statement regarding proton is-

(i) Proton was discovered by Chadwick

(ii) Proton has a positive charge of one unit.

(iii) The mass of a proton is equal to the mass of the nucleus of a hydrogen atom.

Code :

(a) Only statement (ii) and (iii) are correct

(b) All the above three statements are correct

(c) Only statement (i) is correct

(d) Only (i) and (iii) are correct

उत्तर-(c)

किसी पदार्थ का वह सबसे छोटा कण जिसमें उस पदार्थ के सारे गुणधर्म बने रहते हैं, अणु कहलाते हैं। यह सूक्ष्मतम कण है जो | स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है, परंतु रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है। परमाणु रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेता है।

13. इलेक्ट्रॉन के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) इलेक्ट्रॉन की खोज जे. जे. टामसन ने किया था

(ii) इस पर एक इकाई का ऋण आवेश होता है

(iii) इसका द्रव्यमान नगण्य होता है

कूट :

(a) केवल कथन (i) और (ii) सही है

(b) केवल कथन (i) सही है

(c) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं

(d) केवल कथन (ii) सही है

13. The correct statement regarding electron is-

(i) Discovery of electron J. J. Thomson did

(ii) it has a negative charge of one unit

(iii) Its mass is negligible

Code :

(a) Only statement (i) and (ii) are correct

(b) Only statement (i) is correct

(c) All the above three statements are correct

(d) Only statement (ii) is correct

उत्तर-(c)

इलेक्ट्रॉन में भार न के बराबर ( नगण्य ) होता है। इसका भार | हाइड्रोजन के परमाणु भार के 1/1840वें भाग के बराबर होता है। इलेक्ट्रॉन में 1.6×10-19 कूलॉम का ऋणात्मक आवेश होता है। आवेश की यह मात्रा एक इकाई ऋणात्मक आवेश के बराबर मानी जाती है, क्योंकि यह सबसे छोटी ऋणात्मक इकाई है, जिसे कोई भी कण ग्रहण कर सकता है।

14. प्रोटॉन के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) प्रोटॉन की खोज चैडविक ने की थी

(ii) प्रोटॉन पर एक इकाई का धन आवेश होता है

(iii) प्रोटॉन का द्रव्यमान हाइड्रोजन परमाणु के नाभिक के द्रव्यमान के बराबर होता है

कूट :

(a) केवल कथन (ii) और (iii) सही हैं

(b) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं

(c) केवल कथन (i) सही है

(d) केवल (i) और (iii) सही हैं

14. The true statement regarding proton is-

(i) Proton was discovered by Chadwick

(ii) The proton has a positive charge of one unit.

(iii) The mass of the proton is equal to the mass of the nucleus of the hydrogen atom.

Code :

(a) Only statements (ii) and (iii) are correct

(b) All the above three statements are correct

(c) Only statement (i) is correct

(d) Only (i) and (iii) are correct

उत्तर – (a)

प्रोटॉन एक धनावेशित कण होता है, जो किसी परमाणु के नाभिक में स्थित होता है। प्रोटॉन की संहति एक हाइड्रोजन परमाणु की संहति के समान होती है और एक इलेक्ट्रॉन की संहति की तुलना में 1840 गुनी अधिक होती है। इसमें एक इकाई धनावेश होता है। प्रोटॉन की खोज रदरफोर्ड ने की थी।

15. न्यूट्रॉन के संदर्भ में विचार करें-

(i) न्यूट्रॉन की खोज 1932 में जेम्स चैडविक ने की

(ii) यह विद्युत उदासीन कण होता है।

(iii) इसका द्रव्यमान लगभग प्रोटॉन के द्रव्यमान के बराबर होता है

कूट :

(a) केवल कथन (i) और (ii) सही हैं

(b) केवल कथन (ii) और (iii) सही हैं

(c) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं

(d) केवल कथन (i) सही है

15. Consider in the context of neutron-

(i) Neutron was discovered by James Chadwick in 1932

(ii) It is an electrically neutral particle.

(iii) Its mass is approximately equal to the mass of the proton.

Code :

(a) Only statements (i) and (ii) are correct

(b) Only statements (ii) and (iii) are correct

(c) All the above three statements are correct

(d) Only statement (i) is correct

उत्तर-(c)

वर्ष 1932 में चैडविक (Chadwick) ने एक मूलभूत कण की खोज की। इस कण को न्यूट्रॉन का नाम दिया गया। यह कण वैद्युत रूप से उदासीन अथवा अनावेशित है।

16. परमाणु के नामिक के संदर्भ में सत्य कथन है-.

(i) परमाणु के नामिक में प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन होते हैं

(ii) परमाणु का लगभग संपूर्ण द्रव्यमान नामिक में स्थित होता है

(iii) नामिक में स्थित प्रोटॉनों की संख्या परमाणु संख्या को निरूपित करती है।

कूट :

(a) केवल कथन (i) और (ii) सही हैं।

(b) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं।

(c) केवल कथन (i) सही है

(d) केवल (iii) सही है

16. The true statement regarding the nucleus of an atom is-

(i) The nucleus of an atom contains protons and neutrons.

(ii) Almost the entire mass of the atom is located in the nucleus

(iii) The number of protons in the nomenclature represents the atomic number.

Code :

(a) Only statements (i) and (ii) are correct

(b) All the above three statements are correct

(c) Only statement (i) is correct

(d) Only (iii) is correct

उत्तर-(b)

परमाणु का लगभग पूर्ण द्रव्यमान थोड़े से स्थान में केंद्रित है । अतः वे प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन, जो परमाणु के कुल द्रव्यमान को दर्शाते हैं, नाभिक कहा जाता है। नाभिक में विद्यमान प्रोटॉन, नाभिक में धनात्मक आवेशों की संख्या को दर्शाते हैं। इस संख्या को तत्व का परमाणु क्रमांक कहते हैं।

17. कैथोड किरणों के संदर्भ में विचार करें-

(i) ये किरणें इलैक्ट्रॉनों से बनी होती है ।

(ii) ये ऋण आवेशित किरणे है लेकिन यांत्रिक प्रभाव उत्पन्न करने में सक्षम नहीं होती हैं

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. Consider in the context of cathode rays-

(i) These rays are made of electrons.

(ii) These are negatively charged rays but are not capable of producing mechanical effects.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct.

(d) None of the above

उतर-(a)

कैथोड किरणें सीधी रेखा में चलती हैं, कैथोड किरणें यांत्रिक प्रभाव | उत्पन्न कर सकती हैं एवं कैथोड किरणें ऋणात्मक आवेशित होती है

18. रासायनिक अभिक्रिया में होता है-

(i) रासायनिक परिवर्तन अर्थात पदार्थ के गुणधर्म बदल जाते हैं

(ii) ऊर्जा में परिवर्तन

कूट :

(2) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. In a chemical reaction-

(i) Chemical change means the properties of the substance change.

(ii) change in energy

Code :

(2) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

‘रासायनिक अभिक्रियाओं’ का प्रयोग हमारे परिवेश में होने वाले | परिवर्तनों को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। ये परिवर्तन संपूर्ण विश्व में होते रहते हैं। कुछ परिवर्तन धीमें तो कुछ तेज होते हैं। रासायनिक अभिक्रियाओं को प्रदर्शित करने के लिए रासायनिक समीकरणों की आवश्यकता होती है जिन्हें संकेतों और सूत्रों की महायता से लिखते हैं रासायनिक अभिक्रियाओं में सदैव ऊर्जा परिवर्तन होते हैं।

19. द्रव्यमान संरक्षण का नियम बताता है कि-

(a) रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान न तो उत्पन्न होता

है और न ही नष्ट होता है

(b) अभिकारक के कुल द्रव्यमान में अभिक्रिया के बाद कुछ कमी आ जाती है

(c) उत्पाद का द्रव्यमान हमेशा अभिकारक के द्रव्यमान से अधिक होता है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. The law of conservation of mass states that-

(a) Neither mass is produced in a chemical reaction

neither exists nor is destroyed

(b) The total mass of the reactant decreases slightly after the reaction.

(c) The mass of the product is always greater than the mass of the reactant.

(d) None of the above

d) None of the above

उत्तर-(a)

द्रव्यमान संरक्षण के नियमानुसार, रासायनिक अभिक्रिया में पदार्थ न तो उत्पन्न होता है और न ही नष्ट होता है।

20. किसी पदार्थ के एक मोल में कणों की संख्या होती है-

(a) 6.022×105

(b) 6.022 × 10^22

(c) 6.022 x 10^23

(d) 6.022 x 1021

20. The number of particles in one mole of a substance is-

(a) 6.022×105

(b) 6.022 × 10^22

(c) 6.022 x 10^23

(d) 6.022 x 1021

उत्तर-(c)

किसी पदार्थ के एक मोल में 6.022×10^23 कण होते हैं।

21. ऑक्सीकरण अपचयन अभिक्रिया के संदर्भ में विचार करें-

(i) ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें इलेक्ट्रॉन की संख्या घटती है। इसके विपरीत अपचयन में इलेक्ट्रॉन की संख्या में वृद्धि होती है

(ii) ऑक्सीकरण अपचयन की क्रियाएं हमेशा साथ-साथ होती हैं

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. Consider in the context of oxidation-reduction reaction-

(i) Oxidation is the process in which the number of electrons decreases. On the contrary, there is an increase in the number of electrons in reduction.

(ii) Oxidation reduction reactions always occur simultaneously

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct.

(d) None of the above

उत्तर-(c)

ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है, जिसमें इलेक्ट्रॉन की संख्या घटती है। यदि एक परमाणु आयन अथवा अणु इलेक्ट्रॉन खोता है, तो दूसरा परमाणु, आयन अथवा अणु इलेक्ट्रॉन लेकर अपचयित हो जाता है। अतः यदि एक तत्व का ऑक्सीकरण होता है, तो उसी के साथ दूसरे का अपचयन होता है। ये दोनों प्रक्रियाएं हमेशा साथ- साथ चलती हैं। ऐसी अभिक्रियाएं जिनमें ऑक्सीकरण तथा अपचयन साथ-साथ चलते हैं, अपचयोपचय अभिक्रियाएं कहलाती हैं।

22. उष्माक्षेपी अभिक्रियाओं के संदर्भ में सत्य है-

(i) इन अभिक्रियाओं में ऊष्मा मुक्त होती है।

(ii) मानवीय शरीर में होने वाली श्वसन की अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया का उदाहरण है

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. What is true regarding exothermic reactions?

(i) Heat is released in these reactions.

(ii) The reaction of respiration occurring in the human body is an example of an exothermic reaction.

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct.

(d) None of the above

उत्तर-(c)

वे अभिक्रियाएं जिनमें ऊष्मा निकलती है ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाएं कहलाती हैं। श्वसन उष्माक्षेपी अभिक्रिया है।

23. ऊष्माशोषी अभिक्रिया में

(i) ऊष्मा अवशोषित होती है

(ii) नाइट्रोजन व ऑक्सीजन के संयोग से नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) का बनना ऊष्माशोषी अभिक्रिया का उदाहरण है

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. In an endothermic reaction

(i) heat is absorbed

(ii) The formation of nitric oxide (NO) by the combination of nitrogen and oxygen is an example of an endothermic reaction.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

वे अभिक्रियाएं जिनमें ऊष्मा अवशोषित होती हैं, ऊष्माशोषी अभिक्रियाएं कहलाती हैं।

24. सोना, चांदी, प्लैटिनम को नोबल धातु कहते हैं क्योंकि

(a) ये भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पाई जाती हैं।

(b) ये अत्यधिक मूल्यवान होती हैं

(c) ये प्रकृति में सूक्ष्म मात्रा में पाई जाती है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. Gold, silver and platinum are called noble metals because

(a) They are found in free state in the earth’s crust.

(b) They are highly valuable

(c) It is found in minute quantities in nature.

(d) None of the above

उत्तर-(a)

प्रकृति में धातुएं स्वतंत्र एवं संयुक्त दोनों ही अवस्थाओं में पाई जाती हैं। सोना, चांदी, प्लैटिनम तथा बिस्मथ धातुएं भूपर्पटी में सूक्ष्म मात्रा में स्वतंत्र अवस्था में पाई जाती हैं। इसलिए इन्हें नोबल (उत्कृष्ट) धातु कहते हैं।

25. गलनांक के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) कोई पदार्थ जिस तापमान पर पिघलता है वह तापमान उस पदार्थ का गलनांक कहलाता है।

(ii) अशुद्धियां मिलाने पर पदार्थ का गलनांक कम हो जाता है

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. The correct statement regarding melting point is-

(i) The temperature at which a substance melts is called the melting point of that substance.

(ii) The melting point of the substance decreases when impurities are added

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

गरम करने पर ठोस पदार्थ को द्रव में बदलने की प्रक्रिया को गलन (पिघलना) कहा जाता है। किसी पदार्थ को जिस तापमान | पर पिघलाते हैं उस तापमान को उसका गलनांक कहा जाता है। | अशुद्धियां मिलाने पर गलनांक कम हो जाता है।

26. ‘क्वथनांक’ के सन्दर्भ में सत्य कथन है 

(i) जिस तापमान पर द्रव उबलता है, उस तापमान कें उस द्रव का क्वथनांक कहते हैं

(ii) वायुदाब कम होने पर द्रव का क्वथनांक बढ़ जाता है

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

The true statement regarding boiling point is

(i) The temperature at which a liquid boils is called its boiling point.

(ii) The boiling point of a liquid increases when air pressure decreases.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर -(a)

जिस तापमान पर द्रव उबलता है, उसे उसका क्वथनांक कहा जाता है । जल का क्वथनांक 100°C होता है। वायुमंडलीय दाब कम होने पर क्वथनांक कम हो जाता है।

27. संघनन के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) वाष्प के ठंडा होकर जल के रूप में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को संघनन कहते हैं

(ii) फ्रीज की ठंडी बोतल को जब मेज पर रखते हैं, तो उसके चारों ओर पानी की बूंद आ जाने का कारण संघनन की प्रक्रिया ही है।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही हैं

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं हैं

27. The true statement regarding condensation is-

(i) The process of cooling of vapor into water is called condensation

(ii) When the cold bottle of freeze is kept on the table, the reason for the drop of water around it is the process of condensation.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

वाष्प के ठंडा होकर पुनः जल के रूप में परिवर्तन होने की प्रक्रिया को संघनन कहा जाता है।

28. हिमीकरण के संदर्भ में विचार करें?

(i) ठंडा होने पर किसी द्रव के ठोस में परिवर्तित होने की प्रक्रिया हिमीकरण कहलाती है

(ii) जल का हिमांक 0°C है

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. Consider in the context of freezing?

(i) The process of converting a liquid into a solid when cooled is called freezing.

(ii) freezing point of water is 0°C

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

ठंडा होने पर किसी द्रव के ठोस हो जाने की प्रक्रिया को हिमीकरण (जमना) कहा जाता है तथा जिस ताप पर वह द्रव जमता है उसे हिमांक कहते हैं। जल का हिमांक 0°C होता है।

29.समुद्र जल से  नमक को कैसे प्राप्त किया जाता है ?

(a) वाष्पीकरण द्वारा

(b) आसवन द्वारा

(c) क्रिस्टलीकरण द्वारा

(d) प्रभावी आसवन द्वारा

29. How is salt obtained from sea water?

(a) by evaporation

(b) By distillation

(c) by crystallization

(d) by effective distillation

उत्तर-(c)

समुद्र  के पानी को ऐसी खाइयों में भरा जाता है जो कम गहरी हो। रि-धीरे भाप बनकर उड़ता जाता है। जब सारा पानी भाप बाकर उड़ जाता है, तो नमक के बड़े-बड़े टुकड़े प्राप्त हो जाते हैं।

30.समावयवता कार्बनिक यौगिकों का गुण है। दो यौगिक समावयवी कहे जाते हैं जब-

(a) अणु सूत्र समान हों, लेकिन उनमें परमाणुओं की व्यवस्था असमान हों

(b) अणु सूत्र अलग-अलग हों, लेकिन उनमें परमाणुओं की व्यवस्था समान हों

(c) समावयवता का संबंध अणु सूत्र व संरचना से नहीं है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

30.Isomerism is a property of organic compounds. Two compounds are called isomers when

(a) have the same molecular formula but different arrangement of atoms in them

(b) have different molecular formulas but have the same arrangement of atoms

(c) isomerism is not related to molecular formula and structure

(d) None of the above

उत्तर-(a)

ऐसे दो या दो से अधिक यौगिक जिनका अणु सूत्र समान हो, परंतु जिसमें परमाणुओं की व्यवस्था भिन्न हो समावयवी कहलाते हैं।

31. हाइड्रोकार्बन के संदर्भ में विचार करें-

(i) हाइड्रोकार्बन वे यौगिक हैं, जो केवल कार्बन व हाइड्रोजन से मिलकर बने होते हैं।

(ii) संतृप्त हाइड्रोकार्बन में कार्बन-कार्बन परमाणु द्विआबंध बनाते हैं

(iii) संतृप्त हाइड्रोकार्बन में कार्बन- कार्बन परमाणु एकल बंध से जुड़े होते हैं।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) कथन (ii) और (iii) सही हैं

(c) केवल कथन (ii) सही है

(d) कोई कथन सत्य नहीं

31. With reference to hydrocarbons consider-

(i) Hydrocarbons are those compounds which are made up of contain only carbon and hydrogen.

(ii) carbon-carbon atoms form double bonds in saturated hydrocarbons

(iii) In saturated hydrocarbons, the carbon-carbon atoms are linked by a single bond.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Statements (ii) and (iii) are correct

(c) Only statement (ii) is correct

(d) None of the statements is true

उत्तर-(c)

हाड्रोकार्बन वे यौगिक होते हैं, जो केवल कार्बन तथा हाइड्रोजन से nirantar बने होते हैं। सबसे सरल हाइड्रोकार्बन मीथेन (CH4) है।

34. प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु है-

(a) एल्युमीनियम

(c) सिलिका

(b) आयरन

(d) ऑक्सीजन

34. The most abundant metal in nature is-

(a) aluminum

(c) Silica

(b) Iron

(d) oxygen

उत्तर-(a)

एल्युमीनियम धातु प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाती है।

35. आसवन विधि के संदर्भ में विचार करें-

(i) आसवन विधि में शुद्ध पदार्थ को प्राप्त करने के लिए उसको वाष्प में परिवर्तित करके पुनः द्रवित किया जाता है

(ii) पानी को शुद्ध करने के प्रक्रम में इस विधि का प्रयोग किया जाता है।

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

35. Consider in the context of distillation method-

(i) In the distillation method, to obtain the pure substance, it is converted into vapor and then liquefied

(ii) This method is used in the process of purifying water.

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

आसवन का प्रयोग पानी को शुद्ध करने के प्रकरण में आता है। इस प्रक्रम में शुद्ध पदार्थों को प्राप्त करने के लिए उनको वाष्प में परिवर्तित करके पुनः द्रवित किया जाता है। इस प्रक्रम का उपयोग जिंक, कैडमियम और पारे जैसी धातुओं को शुद्ध करने के लिए किया जाता है, क्योंकि इनमें उपस्थिति अशुद्धियां वाष्पित नहीं होती हैं। अशुद्ध धातुओं को वाष्प में परिवर्तित करके पुनः वाष्प को संघनित कर लिया जाता है। इस प्रकार अशुद्धियां जो वाष्प में परिवर्तित नहीं होती हैं, अलग हो जाती हैं।