सामान्य विज्ञान (भौतिक विज्ञान): MCQs प्रश्नोत्तरी Competitive Exams के लिए

सामान्य विज्ञान (भौतिक विज्ञान): अभ्यास प्रश्नोत्तरी

1. घर्षण बल के संदर्भ में विचार करें-

(i) घर्षण बल तब उत्पन्न होता है, जब दो वस्तुएं परस्पर संपर्क में होती हैं

(ii) यद्यपि घर्षण बल के कारण हमारी बहुत ऊर्जा बर्बाद होती है तथापि घर्षण बल हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी होता है।

(iii) फर्श पर खड़े होना, पेन द्वारा कागज पर लिखना इत्यादि घर्षण के कारण ही संभव होता है।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) कथन (i) (ii) (iii) तीनों सही हैं

(c) केवल (i) और (ii) सही है

(d) केवल कथन (iii) सही है

1. Consider in terms of friction force-

(i) The force of friction arises when two objects are in contact with each other.

(ii) Although we waste a lot of energy due to the force of friction, yet the force of friction is very useful in our daily life.

(iii) Standing on the floor, writing with pen on paper etc. is possible only due to friction.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Statement (i) (ii) (iii) all three are correct

(c) Only (i) and (ii) are correct

(d) Only statement (iii) is correct

उत्तर-(b)

जब किसी वस्तु की सतह को दूसरी वस्तु की सतह के संपर्क में रखकर गतिशील किया जाता है (अर्थात दो वस्तुओं को परस्पर रगड़ा जाता है) तब एक बल, अस्तित्व में आ जाता है, जिसे घर्षण बल कहते हैं।

2. न्यूटन के गति के प्रथम नियम के संदर्भ में विचार करें-

(i) बाह्य बल के अभाव में वस्तु अपनी स्थिति (विरामावस्था या एकसमान गति की अवस्था) को बनाए रखती है

(ii) रुकी हुई कार जब एकाएक चल पड़ती है, तो उसमें बैठा व्यक्ति पीछे की ओर झुकता है। इसकी व्याख्या न्यूटन के गति के पहले नियम से हो जाती है

कूट :

(a) कथन (i) और (ii) दोनों सही हैं

(b) कथन (ii) सही है

(c) केवल कथन (i) सही है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. Consider in the context of Newton’s first law of motion-

(i) the body maintains its state (state of rest or uniform motion) in the absence of an external force

(ii) When a stopped car starts moving suddenly, the person sitting in it leans backwards. This can be explained by Newton’s first law of motion.

Code :

(a) Both statements (i) and (ii) are correct

(b) Statement (ii) is correct

(c) Only statement (i) is correct

(d) none of the above

उत्तर-(a)

न्यूटन के गति का पहला नियम है कि, यदि किसी वस्तु पर को | बाह्य बल जब तक आरोपित नहीं किया जाएगा तब तक वह अपने विराम अवस्था को बनाए रखती है अथवा एकसमान चाल है सरल रेखीय गति की अवस्था को बनाए रखती है।

1. न्यूटन के गति के द्वितीय नियम के संदर्भ में विचार करें.

(i) जब किसी वस्तु पर बाह्य बल लगाया जाता है, से वस्तु बल की दिशा में त्वरित होती है।

(ii) उत्पन्न त्वरण आरोपित बल के समानुपाती होता है।

(iii) गति का दूसरा नियम पहले नियम से पूर्णतया स्वतंत्र है

कूट :

(a) केवल कथन (i) और (ii) सही हैं

(b) तीनों कथन सही हैं

(c) केवल (iii) सही है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

1. Consider in the context of Newton’s second law of motion.

(i) When an external force is applied on an object, the object accelerates in the direction of the force.

(ii) The acceleration produced is proportional to the applied force.

(iii) the second law of motion is completely independent of the first law

Code :

(a) Only statements (i) and (ii) are correct

(b) All three statements are correct

(c) Only (iii) is correct

(d) none of the above

उत्तर – (a)

न्यूटन के गति का दूसरा नियम यह है कि, जब किसी वस्तु पर कोई बाह्य बल आरोपित होता है, तो वह वस्तु बल की दिशा में त्वरित होती है और उसका त्वरण आरोपित बल के परिमाण के समानुपाती होता है।

2. जड़त्व के संदर्भ में विचार करें

(i) जड़त्व पदार्थ का वह गुण है, जिसके द्वारा वह स्थिति में परिवर्तन का विरोध करती है। अपनी

(ii) किसी वस्तु का भार उसके जड़त्व की माप होती है

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) (i) और (iii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. Think in terms of inertia

(i) Inertia is the property of matter by which it resists change in state. Own

(ii) The weight of an object is the measure of its inertia

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both (i) and (iii) are correct

(d) None of the above

3.निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i) न्यूटन का गति का तीसरा नियम यह बताता है कि प्रत्येक क्रिया के प्रति प्रतिक्रिया होती है लेकिन विपरीत दिशा में

(ii) एकल बल का अस्तित्व नहीं होता।

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3.Consider the following statements –

(i) Newton’s third law of motion states that for every action there is a reaction but in the opposite direction

(ii) Single force does not exist.

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर -(c)

गति के तीसरे नियम के अनुसार, जब कोई वस्तु किसी न्य वस्तु पर बल लगाती है, तो दूसरी वस्तु भी पहली वस्तु पर | बल लगाती है। आरोपित बलों के परिमाण तो बराबर होते हैं पर | उनकी दिशाएं परस्पर विपरीत होती हैं। एकल बल का अस्तित्व होता है।

4. संवेग के संदर्भ में विचार करें-

(i) किसी गतिमान वस्तु का संवेग उसके द्रव्यमान व वेग का गुणनफल होता है

(ii) संवेग एक अदिश राशि है

कूट:

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों कथन सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. Consider in the context of momentum-

(i) The momentum of a moving object is the product of its mass and velocity.

(ii) momentum is a scalar quantity

Code:

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both the statements (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर -(a)

किसी वस्तु का रैखिक संवेग उस वस्तु के द्रव्यमान और उसके वेग गुणनफल होता है। संवेग एक सदिश राशि है।

5. कैलाइडस्कोप के संदर्भ में विचार करें-

(i) यह बहुमूर्तिदर्शी खिलौना है

(i) बहुमूर्तिदर्शन के लिए इसमें अवतल व उत्तल दर्पणों का प्रयोग किया जाता है

कूट:

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. Consider in the context of Kaleidoscope-

(i) It is a polymorphic toy

(i) Concave and convex mirrors are used in it for polymorphism.

Code:

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the abov

उत्तर -(a)

केलास्कोप एक बहुमूर्तिदर्शी और रोचक खिलौना है, जिसमें तल दर्पण द्वारा प्रकाश के परावर्तन का उपयोग होता है

6. उत्तल दर्पण से बने प्रतिबिंब की विशेषताएं हैं-

(a) सीधा

(b) वास्तविक और उल्टा

(c) आभासी और वास्तविक दोनों तरह के प्रतिबिंब बनते हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. The characteristics of the image formed by a convex mirror are-

(a) straight

(b) real and inverted

(c) both virtual and real images are formed

(d) none of the above

उत्तर-(a)

उत्तल दर्पण से सदैव सीधा व आभासी प्रतिबिंब बनता है।

7. आंख, कान, व दांत के डॉक्टरों द्वारा किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है-

a) समतल दर्पण

(b) अवतल दर्पण

(c) उत्तल दर्पण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. Which mirror is used by doctors of eyes, ears and teeth?

a) plane mirror

(b) Concave mirror

(c) convex mirror

(d) None of the above

उत्तर-(b)

दांत और आंख, कान व गले के डॉक्टर प्रायः अवतल दर्पणों का उपयोग किया जाता है। दंत विशेषज्ञ अवतल दर्पणों का उपयोग रोगी के दांतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करते हैं।

8. दाढ़ी बनाने तथा मेक अप के लिए कौन-सा दर्पण प्रयोग किया जाता है ?

(a) समतल दर्पण

(c) उत्तल दर्पण

(b) अवतल दर्पण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. Which mirror is used for shaving and make up?

(a) plane mirror

(c) convex mirror

(b) Concave mirror

(d) None of the above

उत्तर-(b)

अवतल दर्पण को दाढ़ी बनाने का दर्पण (Shaving Mirror) भी कहा जाता है।

9. प्रकाश के प्रकीर्णन के संदर्भ मे विचार करें-

(i) यह वातावरण में उपस्थित कणों द्वारा प्रकाश को सभी दिशाओं में फैलाने की प्रक्रिया है।

(ii) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण ही सूर्योदय के समय आकाश लाल दिखाई देता है।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) कथन (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. Consider with reference to the scattering of light-

(i) It is the process of scattering of light in all directions by the particles present in the environment.

(ii) The sky appears red at sunrise due to scattering of light.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both the statements (i) and (ii) are correct.

(d) none of the above

उत्तर-(c)

प्रकाश को यदि पदार्थ द्वारा इधर-उधर सभी दिशाओं में परावर्तित कर दिया जाए, तो इस प्रकार यादृच्छिक दिशाओं में प्रकाश के परावर्तन को प्रकीर्णन कहते हैं।

10. अवतल दर्पण से बने प्रतिबिंब की प्रकृति होती है-

(a) आभासी प्रतिबिंब बनते हैं

(b) वास्तविक प्रतिबिंब बनते हैं

(c) आभासी और वास्तविक दोनों तरह के प्रतिबिंब बनते हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. The nature of the image formed by a concave mirror is-

(a) Virtual images are formed

(b) Real images are formed

(c) both virtual and real images are formed

(d) none of the above

उत्तर-(c)

अवतल दर्पण से वास्तविक और आभासी (काल्पनिक) दोनों तरह के प्रतिबिंब बनते हैं।

11. जल से भरा तालाब उथला दिखाई देता है। इसका कारण है-

(a) प्रकाश का परावर्तन

(b) अपवर्तन

(c) प्रकीर्ण

(d) विवर्तन

11. A pond full of water appears shallow. It has a reason-

(a) Reflection of light

(b) refraction

(c) scattered

(d) diffraction

उत्तर-(b)

तालाब का उथला प्रतीत होना, जल में आंशिक रूप से रखी किसी छड़ का मुड़ी हुई दिखना आदि अपवर्तन के उदाहरण हैं।

12. अपवर्तनांक है-

(a) किसी निश्चित माध्यम के लिए आपतन कोण की ज्या (sin) व अपवर्तन कोण की ज्या (sin) का अनुपात

(b) अपवर्तन कोण की ज्या (sin) तथा आपतन कोण की ज्या का अनुपात

(c) आपतन कोण की कोज्या (cas) व अपवर्तन कोण की कोज्या (cas) का अनुपात

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. Refractive index is-

(a) the ratio of the sine of the angle of incidence to the sine of the angle of refraction for a certain medium

(b) The ratio of sine of the angle of refraction and sine of the angle of incidence.

(c) the ratio of the cosine of the angle of incidence to the cosine of the angle of refraction.

(d) None of the above

उत्तर-(a)

आपतन कोण की ज्या (Sin) तथा अपवर्तन कोण की ज्या का अनुपात एक स्थिरांक होता है। अर्थात

आपतन कोण की ज्या ( Sin) अपवर्तन कोण की ज्या (Sin)= स्थिरांक

यह स्थिरांक अपवर्तनांक कहलाता है।

13. अवतल लेंस से बने प्रतिबिंब की प्रकृति होती है-

(a) प्रतिबिंब हमेशा वस्तु से छोटा और आभासी बनता है

(b) प्रतिबिंब हमेशा वस्तु से छोटा और वास्तविक बनता है

(c) प्रतिबिंब आभासी और वास्तविक दोनों बनता है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. The nature of the image formed by a concave lens is-

(a) the image is always smaller and virtual than the object

(b) the image always becomes smaller and real than the object

(c) the image is formed both virtual and real

(d) None of the above

उत्तर – (a)

अवतल लेंस द्वारा बना प्रतिबिंब सदैव आभासी और वस्तु से छोटा होता है।

14. उत्तल व अवतल लेंस के संदर्भ में विचार करें-

(a) उत्तल लेंस अभिसारी लेंस होता है, जबकि अवतल REDMI NOTE 5 PRO नेंस अपसारी लेंस होता

(b) उत्तल लेंस अपसारी होता है, जबकि अवतल लै अभिसारी होता है।

(c) अभिसारी और अपसारी होना लेस का विभेदक नहीं है :

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. Consider in the context of convex and concave lenses-

(a) A convex lens is a converging lens, while a concave REDMI NOTE 5 PRO lens is a diverging lens.

(b) A convex lens is diverging, while a concave lens is converging.

(c) Convergent and divergent are not differentiators of the lesson:

(d) None of the above

उत्तर– (a)

जो लेंस बीच में मोटे होते हैं, अभिसारी लेंस (उत्तल लेंस) कहलाते हैं जो लेंस बीच में पतले होते हैं, वे अपसारी (अवतल लेंस) कहलाते हैं।

15. निकट दृष्टि दोष में होता है-

(i) दूर की वस्तु स्पष्ट नहीं दिख पाती है।

(ii) इसमें नेत्र गोलक चपटा हो जाता है तथा प्रतिि रेटिना से पहले ही बन जाता है।

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

165. Myopia is caused by-

(i) Distant objects cannot be seen clearly.

(ii) In this the eyeball becomes flattened and the image is formed before the retina.

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

निकट दृष्टि दोष या मायोपिया में व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाते। इसमें दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना पर न बनकर उसके सामने (से पहले) बन जाता है। यह निकट दृष्टि दोष कहलाता है। इसमें आंखों का नेत्र गोलक (Eyeball) चपटा हो जाता है।

16. निकट दृष्टि दोष का निवारण कैसे होता है-

(a) अवतल लेंस के द्वारा

(b) उत्तल लेंस के द्वारा

(c) बाईफोकल लेंस द्वारा

16. How is myopia corrected?

(a) Through concave lens

(b) through a convex lens

(c) through bifocal lens

(d) None of the above

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर– (a)

निकट दृष्टि दोष युक्त आंख के उपचार के लिए अवतल लेंस प्रयुक्त किया जाता है।

17. दूर दृष्टि दोष में व्यक्ति-

(a) निकट की वस्तु स्पष्ट नहीं देख पाता

(b) दूर की वस्तु स्पष्ट नहीं देख पाता

(c) नेत्र गोलक चपटा व लम्बा हो जाता है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. A person with farsightedness-

(a) Cannot see nearby objects clearly

(b) cannot see distant objects clearly

(c) The eyeball becomes flattened and elongated.

(d) None of the above

उत्तर– (a)

दूर दृष्टि दोष या हाइपरमेट्रॉपिया से ग्रस्त व्यक्ति निकट रखी वस्तुओं को स्पष्ट देख नहीं पाते। इसमें निकट रखी वस्तुओं के प्रतिबिंब | रेटिना पर न बनकर उसके पीछे बनते हैं। इसे दूर दृष्टि दोष कहते हैं।

18. दूर दृष्टि दोष का निवारण कैसे होता है?

(a) अवतल लेंस द्वारा

(b) द्विकोकल लेंस द्वारा

(c) उत्तल लेंस द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

दूरदृष्टि दोष ‘युक्त आंख के लिए उत्तल लेंस युक्त चश्मा प्रयुक्त किया जाता है ।

19. परमाणु के संदर्भ में विचार करें

(i) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन नाभिक में होते हैं तथा परमाणु द्रव्यमान के लिए उत्तरदायी होते हैं।

(ii) परमाणु में इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन की संख्या समान होती है। अतः परमाणु उदासीन होता है।

कूट:

(1) केवल (i) और (ii) सही हैं।

(b) कथन (i), (ii) और (iii) तीनों सही हैं

(c) केवल (i) और (iii) सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. Consider in the context of atom.

(i) Protons and neutrons are present in the nucleus and are responsible for the atomic mass.

(ii) The number of electrons and protons in an atom is equal. Therefore the atom is neutral.

(iii) Protons and neutrons are responsible for the atomic mass

Code:

(1) Only (i) and (ii) are correct.

(b) Statements (i), (ii) and (iii) all three are correct

(c) Only (i) and (iii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(b)

समणु तीन आधारभूत कणों प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन से बने होते हैं। एक परमाणु में ऋणावेशित कणों (इलेक्ट्रॉन) की संख्या उतनी ही होती है, जितनी धनावेशित कणों (प्रोटॉन) की संख्या होती है। नाभिक में उपस्थित प्रोट्रॉन एवं न्यूट्रॉन परमाणु | मनान के लिए उत्तरदायी होते हैं।

20. सत्य कथन है-

(a) सभी खनिज अयस्क हैं, लेकिन सभी अयस्क खनिज नहीं हैं

(b) सभी अयस्क खनिज हैं, लेकिन सभी खनिज अयस्क नहीं हैं

(c) खनिज व अयस्क परस्पर संबंधित नहीं है

(d) उपर्युक्त में से कोई नही

20. The true statement is-

(a) All minerals are ores, but all ores are not minerals

(b) All ores are minerals, but all minerals are not ores

(c) Mineral and ore are not related to each other

(d) None of the above

उत्तर-(b)

शैलजिनसे खनिजों का खनन किया जाता है, अयस्क (Ore) कहलाते हैं। ध्यातव्य है कि शैल खनिज अवयवों के अनिश्चित पटन वाले एक या एक से अधिक खनिजों का एक समूहन अयस्क खनिज हैं, लेकिन सभी खनिज अयस्क नहीं है

21. कौन-सी धात खनिज भारत में नहीं पाई जाती ?

(a) सोना

(b) प्लेटिनम

(c) तांबा

(d) अभ्रक

21. Which metal mineral is not found in India?

(a) gold

(b) platinum

(c) copper

(d) mica

उत्तर-(b)

प्लेटिनम खनिज का भारत में पूर्ण अभाव है अयस्क से शुद्ध धातु | प्राप्त करने की क्रिया को धातुकर्म (Metallurgy) कहते हैं।

22. सल्फाइड अयस्क का सांद्रण किस विधि द्वारा किया जाता है?

(a) गुरुत्वीय पृथक्करण विधि

(b) चुम्बकीय पृथक्करण विधि

(c) फेन प्लवन विधि

(d) उपर्युक्त सभी

22. By which method the concentration of sulphide ore is done?

(a) Gravity separation method

(b) Magnetic separation method

(c) Foam flotation method

(d) all of the above

उत्तर-(c)

अयस्क से अशुद्धियों को पृथक करने की विधि सांद्रण कहलाती है। | अयस्क का सांद्रण अशुद्धि के स्वभाव के अनुरूप तीन विधियों से किया जा सकता है गुरुत्वीय पृथक्करण विधि, चुंबकीय पृथक्करण विधि तथा फेन प्लवन विधि। सल्फाइड अयस्क का सांद्रण फेन प्लवन विधि द्वारा किया जाता है।

23. धातुकर्म के संदर्भ में निस्तापन व भर्जन हैं-

(a) निस्तापन सीमित वायु की उपस्थिति में अयस्क को गर्म करके धातु ऑक्साइड में बदलने की क्रिया है, जबकि भर्जन पर्याप्त वायु में अयस्क को गर्म करके ऑक्साइड में बदलने की क्रिया है

(b) निस्तापन पर्याप्त वायु में होता है, जबकि भर्जन सीमित वायु में होता है

(c) निस्तापन व भर्जन की क्रिया वायु की मात्रा पर निर्भर नहीं है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. In the context of metallurgy, calcination and roasting are-

(a) calcination is the process of converting an ore into a metal oxide by heating it in the presence of limited air, while roasting is the process of heating an ore into an oxide by heating it in sufficient air

(b) Calcination takes place in sufficient air, whereas burning takes place in limited air.

(c) The process of calcining and burning does not depend on the amount of air.

(d) None of the above

उत्तर-(a)

अयस्क को वायु की अनुपस्थिति में उसके गलनांक से नीचे गर्म करके धातु ऑक्साइड में बदलने की क्रिया को निस्तापन कहते हैं। अयस्क को वायु की उपस्थिति में उसके गलनांक से कम ताप तक गरम करके ऑक्साइड में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को भर्जन कहते हैं।

24. भट्टियों के संदर्भ में विचार करें-

(i) भट्ठियों का प्रयोग ऊँचे ताप के लिए किया जाता है

(ii) आर्क भट्ठी में 3000 से 3500°C तक ताप प्राप्त किया जा सकता है

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. Consider in the context of furnaces-

(i) Furnaces are used for high temperatures

(ii) Temperature ranging from 3000 to 3500°C can be obtained in arc furnace.

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

विद्युत भट्ठियां कई प्रकार की होती हैं; जैसे-प्रेरण भट्टी, प्रतिरोधक भट्ठी तथा आर्क भट्ठी। इनमें आर्क भट्टी का उपयोग अधिक होता है। भट्ठियों का प्रयोग प्रायः ऊंचे ताप के लिए किया जाता है। आर्क भट्ठी में 3000 C-3500°C तक ताप उत्पन्न होता है।

25. पिग आयरन (कच्चा लोहा) के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) वात्या भट्टी से प्राप्त लोहा पिग आयरन कहलाता है

(ii) इसका गलनांक तुलनात्मक रूप से उच्च होता है

(iii) इसमें लोहे की मात्रा 93% कार्बन 4-5% शेष सल्फर, फॉस्फोरस, सिलिकॉन की अशुद्धियां होती हैं।

कूट :

(a) केवल कथन (i) और (ii) सही हैं

(b) केवल कथन (i) और (iii) सही हैं

(c) तीनों कथन सही हैं

(d) केवल (i) सही है

25. The true statement regarding pig iron (cast iron) is –

(i) Iron obtained from blast furnace is called pig iron

(ii) Its melting point is comparatively high

(iii) The amount of iron in it is 93% carbon 4- 5%, remaining there are impurities of phosphorus, silicon, sulphur

Code :

(a) Only statement (i) and (ii) are correct

(b) Only statement (i) and (iii) are correct

(c) All the three statements are correct

(d) Only (i) is correct

उत्तर-(b)

वात्या भट्टी से प्राप्त लोहा ‘पिग आयरन’ (कच्चा लोहा) कहलाता है। इनमें 93 प्रतिशत लोहा, 4-5 प्रतिशत कार्बन तथा शेष सल्फर, फॉस्फोरस, सिलिकॉन की अशुद्धियां उपस्थित होती हैं, जिसके | कारण इसका गलनांक कम होता है तथा यह भंगुर होता है।

26. आघातवर्ध्यता धातुओं का एक महत्वपूर्ण गुण है। इस संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) सोना सबसे ज्यादा आघातवर्ध्य धातु है।

(ii) कुछ अधातुएं जैसे आयोडीन आघातवर्ध्यता का गुण प्रदर्शित करती हैं

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. Malleability is an important property of metals. The true statement in this context is-

(i) Gold is the most malleable metal.

(ii) Some non-metals like iodine exhibit the property of malleability.

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(a)

धातुओं को पीट कर (आघात पहुंचा कर ) चादरों के रूप में परिवर्तित करने के गुण को ‘आघातवर्ध्यनीयता’ कहते हैं।

27. तन्यता के संदर्भ में विचार करें-

(i) धातुओं को पीटकर तार के रूप में परिवर्तित करने के गुण को तन्यता कहते हैं

(ii) चांदी सबसे तन्य धातु है

कूट :

(a) केवल (i) सही है।

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. Consider in terms of tensile strength-

(i) The property of converting metals into wire by beating them is called ductility

(ii) Silver is the most ductile metal.

Code :

(a) Only (i) is correct.

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(a)

धातुओं को तार के रूप में परिवर्तित करने के गुण को ‘तन्यता’ कहते हैं। सोना सर्वाधिक धातु है

28. लोहे पर जंग लगना एक रासायनिक परिवर्तन है। इस में विचार करें-

(i) जंग लगने के लिए नमी युक्त वायु आवश्यक है।

(ii) जंग भूरे रंग की परत है जो आयरन के ऑक्साइ बनने के कारण बनती है।

(iii) जंग लगने से आयरन के भार में कमी हो जाती।

कूट :

(a) केवल कथन (i) और (ii) सही हैं

(b) तीनों कथन सही हैं

(c) केवल कथन (ii) सही हैं।

(d) केवल (i) और (iii) सही हैं।

28. Rusting of iron is a chemical change. Consider this-

(i) Moist air is necessary for rust to occur.

(ii) Rust is a brown layer which is formed due to the formation of iron oxide.

(iii) Due to rusting, the weight of iron reduces.

Code :

(a) Only statement (i) and (ii) are correct

(b) All three statements are correct

(c) Only statement (ii) is correct.

(d) Only (i) and (iii) are correct.

उत्तर-(a)

लोहे की कील, पेंच, पाइप और रेलिंग यदि कुछ समय तक वायु में खुले पड़े रहें तो उनकी सतत् पर लाल, भूरे रंग की परत जम जाती है। धातु की सतह पर उसका यौगिक बनकर धातु की एक-एक परत | के रूप में उतरने से धातु का नष्ट होना संक्षारण कहलाता है। लेहे के संक्षारण को जंग लगना कहते हैं। लोहे पर भूरी परत (जंग) आयरन ऑक्साइड बनने के कारण होती है। इससे धातु धीरे-धीरे ऑक्साइड में परिवर्तित होकर नष्ट होती रहती है।

29. एल्युमीनियम के संक्षारण के संदर्भ में विचार करें-

(i) एल्युमिनियम का संक्षारण वायु तथा आर्द्रता के प्रभाव के कारण होता है।

(ii) एल्युमिनियम के लिए संक्षारण फायदेमंद होता है

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) कथन (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. Consider in the context of corrosion of aluminium-

(i) Corrosion of aluminum occurs due to the effect of air and humidity.

(ii) Corrosion is beneficial for aluminium.

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Both the statements (i) and (ii) are correct.

(d) None of the above

उत्तर-(c)

एल्युमीनियम का संक्षारण वायुमंडलीय ऑक्सीजन एवं नमी की उपस्थिति में ऑक्साइड बनने के कारण होता है।

30. धातुओं को संक्षारण से बचाया जा सकता है-

(i) ग्रीज या पेंट लगाकर

(ii) मिश्रधातु बनाकर

(iii) यशद लेपन द्वारा

कूट :

(a) केवल कथन (i) और (iii) सही हैं

(b) कथन (i), (ii), (iii) तीनों सही हैं

(c) केवल (i) सही है।

(d) केवल (iii) सही है।

30. Metals can be protected from corrosion by-

(i) By applying grease or paint

(ii) by making an alloy

(iii) by Galvanization

Code :

(a) Only statements (i) and (iii) are correct

(b) Statements (i), (ii), (iii) all three are correct

(c) Only (i) is correct.

(d) Only (iii) is correct.

उत्तर-(b)

धातुओं को संक्षारण पेंट लगाकर , ग्रीस या तेल लगाकर, गैल्वेनीकरण गैल्वैनीकरण, विद्युत लेपन मित्रधातु बनाकर।

31. ताबे का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग है-

(a) बर्तन बनाने में

(b) बिजली के तार बनाने में

(c) मिश्रधातु बनाने में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

31. The most important use of copper is-

(a) In making utensils

(b) In making electric wires

(c) In making alloys

(d) None of the above

उतर-(b)

ये का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग विद्युत उपकरण बनाने में किया जाता है। कृत्रिम गोल्ड का प्रयोग मुख्यतः आभूषण तथा मूर्तियों को बनाने में होता है

32. कॉपर का मुख्य अयस्क है-

 (a) बैकेलाइट

(b) डोलोमाइट

(c) कॉपर पायराइट

 (d) बेराइट

32. The main ore of copper is-

 (a) Bakelite

(b) Dolomite

(c) Copper pyrite

(d) Barite

उतर-(c)

कॉपर का मुख्य अयस्क कॉपर पायराइट है।

33. आधुनिक आवर्त सारणी का नियम है-

(a) तत्वों के रासायनिक गुण धर्म उनके परमाणु भारों के आवर्ती फलन होते हैं

(b) तत्वों के रासायनिक गुण धर्म उनके परमाणु क्रमांकों के आवर्ती फलन होते हैं

(c) तत्वों के रासायनिक गुण धर्मों में आवर्तता नहीं होती है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

33. The rule of modern periodic table is-

(a) The chemical properties of elements are a periodic function of their atomic masses.

(b) The chemical properties of elements are a periodic function of their atomic numbers

(c) there is no periodicity in the chemical properties of elements

(d) None of the above

उतर-(b)

नवों के रासायनिक गुण ‘उनके परमाणु क्रमांकों के आवर्ती-फलन होते हैं। अर्थात यदि तत्वों को परमाणु क्रमांकों के क्रम में व्यवस्थित किया बार तो निश्चित अंतरालों पर रखे गए तत्वों के गुणों में समानता पाई जाती है।

34. परमाणु क्रमांक का प्रतिपादन दिया था-

(a) रदरफोर्ड

(b) बोर बरी ने

(c) थॉमसन

(d) मोजले ने

34. The atomic number was presented by-

(a) Rutherford

(b) Bor Buri

(c) Thomson

(d) Moseley

उतर-(d)

वैज्ञानिक मोजले (Moseley) ने X- विकिरणों के स्पेक्ट्रमों के अध्ययन के द्वारा तत्वों के एक नवीन लक्षण, परमाणु क्रमांक का प्रतिपादन किया

35. परमाणु क्रमांक है-

(a) नाभिक में प्रोटॉनो की संख्या

(b) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या

(c) प्रोटानों और न्यूट्रॉनों की संख्या का योगफल

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

35. The atomic number is-

(a) number of protons in the nucleus

(b) number of neutrons in the nucleus

(c) the sum of the number of protons and neutrons

(d) None of the above

उत्तर-(a)

किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या अथवा | नाभिक के धनावेश को तत्व का परमाणु-क्रमांक कहते हैं।

36. सर्वप्रथम तड़ित झंझ की संकल्पना को स्पष्ट किया-

(a) न्यूटन

(b) बेंजामिन फ्रैंकलिन

(c) पास्कल

(d) मैक्सवेल

36. For the first time the concept of thunderbolt was clarified by-

(a) Newton

(b) Benjamin Franklin

(c) Pascal

(d) Maxwell

उत्तर-(b)

1752 ई. में अमेरिकी वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रैंकलिन ने सिद्ध किया कि बरसात के मौसम में घर्षण के कारण बादल विद्युतमय हो जाते हैं।                                                                                               

37. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i) किसी वस्तु का ऋणावेशित होना परमाणु में इलेक्ट्रॉन की अधिकता को प्रदर्शित करता है।

(ii) किसी वस्तु का धनावेशित होना परमाणु में प्रोटॉनों की अधिकता को प्रदर्शित करता है।

(iii) विद्युतीकरण के लिए उत्तरदायी कण प्रोटॉन है

कूट :

(a) केवल कथन (i) और (ii) सही हैं

(b) तीनों कथन सही हैं।

(c) केवल (i) सही है

(d) केवल (iii) सही है।

37. Consider the following statements-

(i) Negative charge of an object indicates excess of electrons in the atom.

(ii) Positive charge of an object reflects the abundance of protons in the atom.

(iii) The particle responsible for electrification is proton

Code :

(a) Only statement (i) and (ii) are correct

(b) All the three statements are correct.

(c) Only (i) is correct

(d) Only (iii) is correct.

उत्तर– (a)

किसी वस्तु का धन आवेशित होना उसके परमाणुओं में प्रोटॉनों की अधिकता प्रदर्शित करता है। किसी वस्तु का ऋणावेशित होना परमाणुओं में इलेक्ट्रॉनों की अधिकता को प्रदर्शित करता है। विद्युतीकरण के लिए प्रमुख उत्तरदायी कण इलेक्ट्रॉन है।

38. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i) वह छोटे से छोटा आवेश जो किसी आवेशित कण पर हो सकता है, 1.6 x 10^-19 कूलॉम है।

(ii) 1.6 x 10^-19 कूलॉम आवेश एक इलेक्ट्रॉन पर आवेश के समतुल्य होता है।

(iii) आवेश संरक्षण का नियम यह बताता है कि आवेश को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है।

कूट :

(a) केवल कथन (i) और (ii) सही हैं

(b) केवल कथन (iii) सही है

(c) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं

(d) केवल कथन (i) सही है।

188. Consider the following statements-

(i) The smallest charge that is on a charged particle would be, 1.6 x 10^-19 coulomb.

(ii) 1.6 x 10^-19 coulomb charge is equivalent to the charge on an electron.

(iii) The law of conservation of charge states that charge can neither be created nor destroyed.

Code :

(a) Only statements (i) and (ii) are correct

(b) Only statement (iii) is correct

(c) All the above three statements are correct

(d) Only statement (i) is correct.

उत्तर-(c)

वैद्युत आवेश न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है। इसे ‘वैद्युत आवेश संरक्षण का नियम’ कहते हैं। एक | इलेक्ट्रॉन पर 1.6×10^-19 कूलाम ऋण आवेश होता है। अतः यह वह छोटे-से-छोटा आवेश है जो कि किसी एक आवेशित कण पर हो सकता है।

39 तड़ित चालक के संदर्भ में विचार करें-

(i) तड़ित चालक एक धातु की छड़ है जिसे किसी भवन के ऊपर लगाया जाता है

(ii) तड़ित चालक का उद्देश्य तड़ित से भवन की सुरक्षा करना है

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

39 Consider in the context of lightning conductor-

(i) Lightning conductor is a metal rod fixed on top of a building

(ii) The purpose of the lightning conductor is to protect the building from lightning

Code :

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

तड़ित चालक एक धातु की छड़ होती है जिसे किसी भवन अथवा टॉवर पर लगाकर उसके निचले सिरे को एक तार से जोड़कर जमीन में गाड़ देते हैं। जब तड़ित धरती की ओर आती है, तो छड़ की ओर आकर्षित होती है और उसी के जरिए धरती में समा जाती है जिससे भवन को कोई क्षति नहीं पहुंचती है

40. कूलॉम का नियम बताता है-

(i) दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला आकर्षण या प्रतिकर्षण बल दोनों आवेशों की मात्राओं के अनुक्रमानुपाती होता है

(ii) यह बल उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है

कूट :

(a) (i) सही है

(b) (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

40. Coulomb’s law states-

(i) The force of attraction or repulsion between two stationary charges is directly proportional to the magnitudes of the two charges

(ii) this force is inversely proportional to the square of the distance between them

Code :

(a) (i) is correct

(b) (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

कूलॉम के नियम के अनुसार, दो स्थिर बिंदु आवेशों के बीच लगने वाला आकर्षण अथवा प्रतिकर्षण का बल दोनों आवेशों की मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

41. निम्नलिखित में से विद्युत का चालक है-

(i) तांबा

(ii) ग्रेफाइट

(iii) लवणों का जलीय विलयन

(iv) हीरा

कूट :

(a) केवल (i) और (iii) सही हैं।

(b) केवल (i), (ii) और (iii) सही हैं

(c) उपर्युक्त सभी

(d) केवल कथन (i) सही है

41. Which of the following is a conductor of electricity?

(i) copper

(ii) graphite

(iii) Aqueous solution of salts

(iv) Diamond

Code :

(a) Only (i) and (iii) are correct.

(b) Only (i), (ii) and (iii) are correct

(c) all of the above

(d) Only statement (i) is correct

उत्तर-(b)

विद्युत के प्रमुख चालक निम्नलिखित हैं-तांबा, चांदी, ग्रेफाइट, लवणों का जलीय विलयन तथा एल्युमीनियम हीरा विद्युत का कुचालक है।

42. निम्नलिखित में से कौन विद्युत का कुचालक है?

(i) रबड़

(ii) कांच

(iii) प्लास्टिक

(iv) ग्रेफाइट

कूट :

(a) केवल (i) और (iii) सही हैं

(b) केवल (i), (ii) और (iii) सही हैं

(c) उपर्युक्त सभी

(d) केवल (i)

42. Which of the following is a bad conductor of electricity?

(i) rubber

(ii) glass

(iii) plastic

(iv) graphite

Code :

(a) Only (i) and (iii) are correct

(b) Only (i), (ii) and (iii) are correct

(c) all of the above

(d) Only (i)

उत्तर-(b)

विद्युत के प्रमुख कुचालक निम्नलिखित हैं- रबड़, कांच, प्लास्टिक, | पोर्सलिन तथा लकड़ी। ग्रेफाइट विद्युत का अच्छा चालक है।

43. विद्युत धारा के संदर्भ में विचार करें-

(i) किसी चालक में आवेश प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं

(ii) विद्युत धारा को अमीटर नामक यंत्र से मापा जाता है

(iii) अमीटर को परिपथ में समान्तर क्रम में लगाया जाता है

कूट :

(a) केवल (i) और (ii) सही हैं

(b) केवल (i), (ii) (iii) तीनों सही हैं।

(c) केवल (i) सही है

(d) केवल (ii) सही है

43. Consider in the context of electric current-

(i) The rate of charge flow in a conductor is called electric current.

(ii) Electric current is measured by an instrument called ammeter

(iii) Ammeter is connected in parallel in the circuit

Code :

(a) Only (i) and (ii) are correct

(b) Only (i), (ii) (iii) all three are correct.

(c) Only (i) is correct

(d) Only (ii) is correct

उत्तर-(a)

विद्युत धारा मापने वाला यंत्र एम्पीयर को जाता है.. एम्पीयर, जो की विद्युत धारा की SI इकाई है। परिपथों की विद्युत धारा मापने के लिए जिस यंत्र का उपयोग करते हैं उसे एमीटर कहते हैं। एम्पीयर परिभाषा: किसी विद्युत परिपथ में 1 कूलॉम आवेश 1 सेकण्ड में प्रवाहित होता है तो उस परिपथ में विद्युत धारा का मान 1 एम्पीयर है।

44. दिष्ट धारा कहते हैं

(i) वह धारा जो एक निश्चित समयान्तराल में अपनी दिशा बदल लेती है।

(ii) वह धारा जो एक ही दिशा में प्रवाहित होती है

(iii) विद्युत सेल दिष्ट धारा प्रदान करते हैं

कूट:

(a) केवल कथन (ii) और (iii) सही हैं।

(b) केवल कथन (ii) सही है

(c) केवल कथन (iii) सही है

(d) केवल कथन (i) सही है।

44. Direct current is called

(i) The current which changes its direction in a certain period of time.

(ii) Current that flows in one direction

(iii) Electric cells provide direct current.

Code:

(a) Only statements (ii) and (iii) are correct.

(b) Only statement (ii) is correct

(c) Only statement (iii) is correct

(d) Only statement (i) is correct.

उतर-(a)

 ऐसी धारा जो केवल एक ही दिशा में प्रवाहित हो, दिष्ट धारा कहलाती है। विद्युत सेल दिष्ट धारा देते हैं।

45. प्रत्यावर्ती धारा के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) यह धारा एक निश्चित समयान्तराल के बाद अपनी दिशा बदल लेती है।

(ii) भारत के विद्युत उत्पादन केंद्रों से प्रेषित धारा प्रत्यावर्ती धारा होती है।

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(c) (i), (ii) दोनों सही हैं

(b) केवल (ii) सही है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

45. The true statement regarding alternating current is-

(i) This stream changes its direction after a certain period of time

(ii) The current transmitted from power generating stations in India is alternating current.

Code :

(a) Only (i) is correct

(c) (i), (ii) both are correct

(b) Only (ii) is correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

ऐसी धारा जिसकी परिमाण और दिशा समय के साथ बदलती रहती है तथा एक निश्चित समय के बाद उसी दिशा और परिमाण के साथ पुनरावृत्ति होती है, प्रत्यावर्ती धारा कहलाती है। भारत के विद्युत उत्पादन केंद्रों से प्रेषित धारा प्रत्यावर्ती धारा ही होती है।

46. लेक्लांशे सेल के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) लेक्लांशे सेल में अमोनियम क्लोराइड का विलयन भरा होता है

(ii) इसमें कार्बन की छड़ ऋण ध्रुव की तरह तथा जस्ते की छड़ धन ध्रुव की तरह कार्य करती है।

कूट :

(a) केवल (i) सही है

(c) (i), (ii) दोनों सही हैं

(b) केवल (ii) सही है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

46. The correct statement regarding Leclanche cell is-

(i) Leclanche cell is filled with ammonium chloride solution.

(ii) In this, the carbon rod acts as a negative pole and the zinc rod acts as a positive pole.

Code :

(a) Only (i) is correct

(c) (i), (ii) both are correct

(b) Only (ii) is correct

(d) None of the above

उत्तर-(a)

लेक्लांशे सेल एक शीशे का बर्तन है, जिसमें अमोनियम क्लोराइड | का विलयन भरा होता है। इस विलयन में जस्ते की छड़ तथा एक | रन्ध्र युक्त बेलनाकार वर्तन रखा रहता है बेलनाकार बर्तन में मैगनीज डाइऑक्साइड तथा कार्बन का चूर्ण भरा होता है तथा इसमें कार्बन की छड़ रखी रहती है। कार्बन की छड़ धन ध्रुव तथा जस्ते की छड़ ऋण ध्रुव का कार्य करती है।

47. सेल के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) विद्युत प्रवाहित करके विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलना सेल का आवेशन कहलाता है

(ii) सेल को उपयोग में लाने पर रासायनिक ऊर्जा वैद्युत ऊर्जा में रूपान्तरित होती है इस क्रिया को सेल का निरावेशन कहते हैं।

कूट :

(a) केवल कथन (i) सही है

(b) केवल कथन (ii) सही है।

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

47. The correct statement regarding cell is-

(i) The conversion of electrical energy into chemical energy by the passage of current is called charging of the cell.

(ii) When the cell is used, the chemical energy is converted into electrical energy. This process is called the discharge

Code :

(a) Only statement (i) is correct

(b) Only statement (ii) is correct.

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

सेलों में विद्युत धारा प्रवाहित करके विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलने को सेल का आवेशन कहते हैं। सेल को उपयोग में लाने पर पुनः रासायनिक ऊर्जा, वैद्युत ऊर्जा में रूपांतरित होती है। इस क्रिया को सेल का निरावेशन कहते हैं।

48. जेनरेटर के संदर्भ में सत्य कथन है-

(i) जेनरेटर यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है

(ii) जेनरेटर विद्युत चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है

कूट

(a) केवल (i) सही है

(b) केवल (ii) सही है

(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

48. The correct statement regarding generator is-

(i) Generator converts mechanical energy into electrical energy

(ii) The generator works on the principle of electromagnetic induction

Code

(a) Only (i) is correct

(b) Only (ii) is correct

(c) Both (i) and (ii) are correct

(d) None of the above

उत्तर-(c)

जनित्र (जेनरेटर) द्वारा विद्युत धारा प्राप्त की जाती है। जब जेनरेटर की आरमेचर कुंडली को चुंबकीय क्षेत्र में घुमाते हैं तब कुंडली में विद्युत धारा उत्पन्न हो जाती है, जो स्लिप रिंग तथा कार्बन बुश की सहायता से बाहरी परिपथ में प्रवाहित होने लगती है। यह विद्युत चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है। जेनरेटर का कार्य यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना है।