भारतीय भूगोल: 50 MCQs प्रश्नोत्तरी Competitive Exams के लिए

भारतीय भूगोल : अभ्यास प्रश्नोत्तरी

1. भारत में जनांककीय इतिहास में महाविभाजन का वर्ष है-

The year of great divide in the demographic history of India is-

(a) 1921

(b) 1947

(c) 1951

(d) 1982

उत्तर- (a)

भारत में जनांककीय इतिहास में महाविभाजन का वर्ष 1921 है। इस समय भारत में “मृत्यु दर कम और जन्म दर उच्च” थी।

2. वर्ष 2011 की जनगणना में निम्नलिखित में से किस राज्य की जनसंख्या में कमी आई ?

The population of which of the following states decreased in the 2011 census?

(a) नगालैंड/ Nagaland

(b) केरल/ Kerala

(c) सिक्किम / Sikkim

(d) मणिपुर / Manipur

उत्तर- (a)

 वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारतीय राज्य नगालैंड की दशकीय जनसंख्या (2001-2011) वृद्धि दर ऋणात्मक (-0.6% ) रही है। नगालैंड राज्य की कुल जनसंख्या वर्ष 2011 में 1978502 है, जबकि वर्ष 2001 की जनगणना में यहां की जनसंख्या 1990036 थी। इस प्रकार वहां की जनसंख्या में कुल 11534 की कमी आई।

3. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न राज्यों में से किसका जनसंख्या घनत्व अधिकतम है?

According to Census 2011, which of the following states has the maximum population density?

(a) केरल / Kerala

(c) उत्तर प्रदेश/ Uttar Pradesh

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(d) पश्चिम बंगाल / West Bengal

उत्तर- (d)

जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, बिहार का जनघनत्व 1106 व्यक्ति/वर्ग किमी. है जो अब भारत का सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य है।

4. पूर्वी तटीय मैदान का एक अन्य नाम है-

Another name for the Eastern Coastal Plain is-

(a) कोंकण तटीय मैदान/ Konkan coastal plain

(b) गुजरात मैदान/ Gujarat plain

(c) कोरोमंडल तटीय मैदान/ Coromandel Coastal Plain

(d) मालाबार तटीय मैदान/ Malabar Coastal Plain

उत्तर-(c)

भारत के पूर्वी तट के फाल्स डीवी बिंदु से केप कोमोरिन तक के भाग को कोरोमंडल तट कहा जाता है जबकि कोंकण, गुजरात मैदान और मालाबार तट का संबंध पश्चिमी तट के दक्षिणी भाग से है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।

5. भारतीय मानक समय किस रेखांश पर अपनाया जाता है-

At which longitude is Indian Standard Time adopted?

(a) 75.5°E रेखांश

(b) 82.5°E रेखांश

(c) 90.5°E रेखांश

(d) 0° रेखांश

उत्तर-(b)

भारतीय मानक समय 82.5° पूर्वी रेखांश है, जो इलाहाबाद के नैनी से होकर गुजरती है। यह ग्रीनविच समय से 5 घंटा, 30

मिनट आगे है।

6. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक अंग था-

The Indian subcontinent was originally a part of-

(a) जुरैस्सिकलैंड का / Jurassicland

(b) अंगारालैंड का / Angaraland

(c) आर्यावर्त का / Aryavarta

(d) गोंडवानालैंड का / Gondwanaland

उत्तर- (d)

भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः गोंडवानालैंड का भाग था। ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, मेडागास्कर आदि इसी के भाग थे। पैंजिया का विभाजन दो वृहद स्थल खंडों में हुआ इसके उत्तरी खंड को अंगारालैंड और दक्षिणी खंड को गोंडवानालैंड कहा जाता था। इन दोनों स्थल खंडों के विभाजन के बाद ही विश्व का वर्तमान आकार सामने आया।

7. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है ?

India does not share an international border with which of the following countries?

(a) पाकिस्तान/ Pakistan

(b) बांग्लादेश/ Bangladesh

(c) भूटान/ Bhutan

(d) श्रीलंका/ Sri Lanka

उत्तर- (d)

क्षेत्रफल व जनसंख्या की दृष्टि से भारत दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश है जिसकी सीमाएं सात देशों से मिलती हैं। ये देश हैं- बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार भूटान एवं अफगानिस्तान । अतः स्पष्ट है कि श्रीलका से भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा (स्थलीय) नहीं लगती है।

8. निम्नलिखित में से कौन-से देश ‘पाल्क स्ट्रेट’ से जुड़े हुए हैं?

Which of the following countries are connected by ‘Palk Strait’?

(a) भारत एवं श्रीलंका / India and Sri Lanka

(b) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया / North Korea and South Korea

(c) पाकिस्तान एवं चीन/ Pakistan and China

(d) ब्रिटेन एवं फ्रांस / Britain and France

उत्तर- (a)

पाक जलडमरूमध्य (पाल्क स्ट्रेट) भारत के राज्य तमिलनाडु और द्वीपीय देश श्रीलंका के बीच स्थित एक जलसंयोजी है। यह बंगाल की खाड़ी को पाक खाड़ी और दक्षिण पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ता है।

9. गॉडविन ऑस्टिन है एक-

Godwin Austin is a-

(a) दर्रा / pass

(b) शिखर / peak

(c) टेलिस्कोप आविष्कारक / Telescope inventor

(d) भू-वैज्ञानिक / Geologist

उत्तर-(b)

भारत में सबसे ऊंची चोटी के-2 (गॉडविन ऑस्टिन) है जिसकी ऊंचाई 8,611 मीटर ( 28, 251 फीट) है। प्रश्नकाल में यह जम्मू- कश्मीर के काराकोरम श्रेणी में अवस्थित था एवं 31 अक्टूबर, 2019 से यह केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में है। यह माउंट एवरेस्ट के बाद विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी भी है।

10. वृहत्तर (ग्रेटर) हिमालय का दूसरा नाम क्या है ?

What is the other name of Greater Himalaya?

(a) हिमाद्रि/ Himadri

(b) सह्याद्रि / Sahyadri

(c) असम हिमालय/ Assam Himalaya

(d) शिवालिक/ Shivalik

उत्तर- (a)

वृहत्तर (ग्रेटर) हिमालय का दूसरा नाम ‘हिमाद्रि’ है।

11. लोनार झील कहां स्थित है?

Where is Lonar Lake located?

(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(b) केरल / Kerala

(c) महाराष्ट्र/ Maharashtra

(d) गुजरात/ Gujarat

उत्तर-(c)

लोनार झील महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित एक खारे पानी की झील है।

12. बलतोड़ा हिमनद स्थित है-

Baltoda glacier is situated in-

(a) कराकोरम पवर्तमाला में / In the Karakoram mountain range

(b) पामीर पठार में/ In Pamir Plateau

(c) शिवालिक में/ in Shivalik

(d) आल्पस में/ in the Alps

उत्तर – (a)

बलतोड़ा हिमनद काराकोरम पवर्तमाला में स्थित है। इस पर्वतमाला में स्थित अन्य प्रमुख हिमनद हैं-बियाफो, सियाचिन, हिस्पार इत्यादि ।

13. भारत का कुल कितना भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि है?

How much geographical area of ​​India is forest land?

(a) 21.67%

(b) 23.5%

(c) 26.4%

(d) 28.7%

उत्तर- (a)

भारत वन स्थिति रिपोर्ट, 2019 के अनुसार, भारत का 21.67 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि (7,12,249 वर्ग किमी.) है।

14. भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर स्थित नगर है-

The city situated at the confluence of Bhagirathi and Alaknanda is-

(a) रुद्र प्रयाग/ Rudra Prayag

(b) देव प्रयाग / Dev Prayag

(c) विष्णु प्रयाग/ Vishnu Prayag

(d) कर्ण प्रयाग / Karna Prayag

उत्तर-(b)

भागीरथी और अलकनंदा नदियां गंगा नदी की दो प्रमुख स्रोत हैं। इन नदियों का संगम देव प्रयाग में होता है। यहीं से यह नदी

‘गंगा’ के नाम से जानी जाती है।

15. दो नदियों के बीच उपजाऊ भूमि को कहते हैं-

The fertile land between two rivers is called-

(a) जलसंभर / watershed

(c) दोआब / Doab

(b) जल-विभाजक / watershed

(d) तराई/ Terai

उत्तर-(c)

दो नदियों के बीच के उप भूमि को दाबा का हैं। जल विभाजक क्षेत्र वह होता है, जो जल के प्रवाह की दिशा को विभाजित करता है। तराई क्षेत्र दलदली मैदान है, जबकि जल संभर जल के संरक्षण और प्रबंधन की एक विधि है।

16. ‘पन्ना’ मध्य प्रदेश में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। यह निम्न में से किस खदान के लिए प्रसिद्ध है ?

‘Panna’ is a very important place in Madhya Pradesh. It is famous for which of the following mines?

(a) सोना/ gold

(b) चांदी / silver

(c) हीरा / diamond

(d) लोहा/ iron

उत्तर-(c)

मध्य प्रदेश में अवस्थित पन्ना, हीरा की खदान के लिए प्रसिद्ध है।

 17. पश्चिम बंगाल में रानीगंज का संबंध है-

Raniganj in West Bengal is related to-

(a) कोयला क्षेत्रों से / from coal fields

(b) लौह-अयस्क से / From iron ore

(c) मैंगनीज से / Manganese

(d) कॉपर से / copper

उत्तर – (a)

रानीगंज कोयला क्षेत्र, प. बंगाल के बर्दवान तथा बीरभूमि जिलों में स्थित है। यहां प्राप्त कोयला उत्तम श्रेणी का है किंतु उसमें नमी का अंश अधिक है। यह कोयला उच्च ज्वलनशील है जो रेलों तथा तापीय विद्युत संयंत्रों में प्रयुक्त होता है।