लेखक और रचनाएं (गद्य एवं पद्य)- अभ्यास प्रश्न

1. वर्ष 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?

(a) चित्रा मुद्गल

(b) नन्दकिशोर आचार्य

(c) नासिरा शर्मा

(d) रमेश चन्द्र शाह

उत्तर-(b)

वर्ष 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार नन्दकिशोर आचार्य को उनके कविता ‘छीलते हुए अपने को’ के लिए प्रदान किया गया।

साहित्य अकादमी पुरस्कार किस भाषा में प्रदान नहीं किया जाता है?

(a) मलयालम

(b) तेलुगू

(c) संस्कृत

(d) भोजपुरी

उत्तर – (d)

भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में भोजपुरी भाषा को स्थान प्त नहीं है। अतः साहित्य अकादमी द्वारा इस भाषा में पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाता है।

1. साहित्य अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष हैं-

(a) विश्वनाथ तिवारी

(b) चंद्रशेखर कंबार

(c) सदानन्द गुप्त

(d) चितरंजन मिश्र

उत्तर-(b)

साहित्य अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष चंद्रशेखर कंबार हैं।

4.ज्ञानपीठ पुरस्कार की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1951

(b) 1961

(c) 1965

(d) 1968

उत्तर-(b)

ज्ञानपीठ पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1961 में साहू शान्ति प्रसाद जैन के परिवार वालों ने की थी।

5. हिन्दी भाषा में पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार कब प्रदान किया गया?

(a) 1961

(b) 1963

(c) 1965

(d) 1968

उत्तर- (d)

हिन्दी भाषा में पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार वर्ष 1968 में प्रदान किया गया। यह पुरस्कार सुमित्रानन्दन पन्त को उनकी कृति ‘चिदम्बरा’ के लिए प्रदान किया गया।

6.हिन्दी भाषा के लिए पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले कौन थे?

(a) मैथिलीशरण गुप्त

(b) सुमित्रानन्दन पन्त

(c) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(d) महादेवी वर्मा

उत्तर- (b)

हिंदी भाषा के लिए पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले सुपेत्रानन्दन पन्त थे, उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 1968 में उनकी रचना ‘चिदम्बरां’ के लिए प्रदान किया गया।

8.किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ है ?

(a) भारत-भारती

(b) यामा

(c) उर्वशी

(d) चिदम्बरा

उत्तर – (a)

भारत-भारती पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ है, शेष रचनाओं पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

8. हिन्दी के किस कवि / लेखक को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त नहीं है?

(a) केदारनाथ सिंह

(b) काशीनाथ सिंह

(c) श्रीलाल शुक्ल

(d) अमरकान्त

उत्तर-(b)

काशीनाथ सिंह को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त नहीं है, शेष को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हैं।

9. बिहारी पुरस्कार किस संस्था द्वारा प्रदान किया जाता है ?

(a) भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट

(b) के. के. बिड़ला फाउण्डेशन

(c) राजस्थान सरकार

(d) साहित्य अकादमी

उत्तर-(b)

बिहारी पुरस्कार के. के. बिड़ला फाउण्डेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।

10. किस पुरस्कार को केवल राजस्थान के लेखकों को प्रदान

किया जाता है ?

(a) ज्ञानपीठ

(b) वाचस्पति

(c) बिहारी

(d) भारत-भारती

उत्तर-(c)

बिहारी पुरस्कार केवल राजस्थान के लेखकों को प्रदान किया जाता है।

11. ‘भारत-भारती सम्मान’ किस राज्य द्वारा प्रदान किया जाता है?

(a) बिहार

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) मध्य प्रदेश

उत्तर-(b)

‘भारत-भारती सम्मान’ उ. प्र. हिन्दी संस्थान का सर्वोच्च सम्मान है। यह सम्मान उ. प्र. सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।

12. वाचस्पति पुरस्कार किस भाषा के लेखकों को प्रदान किया जाता है ?

(a) तेलुगू

(b) कन्नड़

(c) मलयालम

(d) संस्कृत

उत्तर- (d)

वाचस्पति पुरस्कार केवल संस्कृत भाषा के लेखकों को प्रदान किया जाता है।

13. सरस्वती सम्मान की स्थापना कब की गई ?

(a) 1971

(b) 1981

(c) 1991

(d) 1998

उत्तर-(c)

सरस्वती सम्मान की स्थापना वर्ष 1991 में के. के. बिड़ला फाउण्डेशन द्वारा की गई।

14. हिन्दी साहित्य में प्रथम सरस्वती सम्मान प्राप्त करने वाले हैं

(a) हरिवंशराय ‘बच्चन’

(b) गोविन्द मिश्र

(c) रामदरश मिश्र

(d) दूधनाथ सिंह

उत्तर- (a)

हिन्दी साहित्य में प्रथम सरस्वती सम्मान प्राप्त करने वाले हरिवंशराय ‘बच्चन’ हैं।

15. के. के. बिड़ला फाउण्डेशन द्वारा कौन-सा सम्मान नहीं दिया जाता है ?

(a) वाचस्पति

(b) सरस्वती

(c) मूर्तिदेवी

(d) बिहारी

उत्तर-(c)

मूर्तिदेवी पुरस्कार साहित्य अकादमी द्वारा दिया जाता है, शेष पुरस्कार के. के. बिड़ला फाउण्डेशन द्वारा दिए जाते हैं।

16.मैथिलीशरण गुप्त राष्ट्रीय सम्मान किस सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) बिहार

(d) छत्तीसगढ़

उत्तर – (a)

मैथिलीशरण गुप्त राष्ट्रीय सम्मान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।

17. कौन-सा पुरस्कार व्यंग्य के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?

(a) राजेन्द्र प्रसाद शिखर सम्मान

(b) शलाका सम्मान

(c) कबीर सम्मान

(d) शरद जोशी सम्मान

उत्तर- (d) शरद जोशी सम्मान व्यंग्य के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है।