सामान्य हिंदी (लिंग): MCQs प्रश्नोत्तरी Competitive Exams के लिए

अभ्यास प्रश्नोत्तरी : लिंग

1.आयुष्मान’ का स्त्रीलिंग है-

(a) श्रीमती

(b) आयुष्मती

(c) आयुष्माती

(d) आयुमती

उत्तर-(b)

‘आयुष्मान’ का स्त्रीलिंग ‘आयुष्मती’ है।

2. कौन-सा शब्द पुल्लिंग है ?

(a) दया

(b) घटना

(c) जड़ता

(d) बुढ़ापा

उत्तर- (d)

दया की जाती है, घटना घटती है, जड़ता होती है, किन्तु बुढ़ापा आता है। अतः ‘बुढ़ापा’ पुल्लिंग है।

3. निम्न में से स्त्रीलिंग शब्द की पहचान करें-

(a) वेग

(b) मौन

(c) दही

(d) अहिंसा

उत्तर- (d)

अहिंसा, स्त्रीलिंग शब्द है, जबकि शेष पुल्लिंग हैं।

4. ‘मेहतरानी’ का पुल्लिंग है-

(a) मेहतरी

(b) मेहतरान

(c) मेहतर

(d) मेहतरा

उत्तर-(c)

‘मेहतरानी’ का पुल्लिंग ‘मेहतर’ होता है

5. पुल्लिंग शब्द कौन-सा है ?

(a) चन्द्रमा

(b) अवस्था

(c) थकान

(d) भूख

उत्तर- (a)

‘चन्द्रमा’ पुल्लिंग है, शेष स्त्रीलिंग हैं।

6. निम्न में से स्त्रीलिंग की पहचान करें-

(a) सरकार

(b) संन्यास

(c) मोक्ष

(d) पीपल

उत्तर- (a)

‘सरकार’ स्त्रीलिंग है, शेष पुल्लिंग हैं।

7. कवि का स्त्रीलिंग शब्द है-

(a) कवित्री

(b) कवियत्री

(c) कवयित्री

(d) कवियित्री

उत्तर-(c)

कवि का स्त्रीलिंग कवयित्री है, शेष अन्य त्रुटिपूर्ण हैं।

8. इनमें से पुल्लिंग शब्द कौन-सा है ?

(a) दया

(b) निर्धनता

(c) बड़प्पन

(d) दुर्घटना

उत्तर-(c)

बड़प्पन, पुल्लिंग शब्द है। जिन भाववाचक संज्ञाओं के अंत में ना, आव, पन, वा, पा होता है, वहाँ पुल्लिंग शब्द होते हैं। जैसे- गाना, आना, बहाव, चढ़ाव, बड़प्पन, बढ़ावा, बुढ़ापा इत्यादि ।

9. निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द है-

(a) सरसों

(b) मकई

(c) सारस

(d) मूँग

उत्तर-(c)

सारस, पुल्लिंग शब्द है, शेष स्त्रीलिंग शब्द हैं।

10. इनमें से कौन-सा शब्द पुल्लिंग नहीं है?

(a) बनावट

(b) छाता

(c) सूर्य

(d) अमरूद

उत्तर- (a)

बनावट, स्त्रीलिंग शब्द है, शेष पुल्लिंग शब्द हैं।

11. निम्नांकित में पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?

(a) मजा

(b) सजा

(c) कजा

(d) रजा

उत्तर – (a)

मजा, पुल्लिंग शब्द है, शेष स्त्रीलिंग हैं।

12. निम्नलिखित शब्दों में पुल्लिंग का चयन कीजिए-

(a) हवा

(b) कोयल

(d) शिक्षा

(c) दारा

उत्तर-(c)

संस्कृत में भार्या, दारा एवं कलत्र तीनों शब्द पत्नी के लिए प्रयुक्त होते हैं, परन्तु दारा पुल्लिंग शब्द है। भार्या स्त्रीलिंग एवं कलत्र नपुंसकलिंग है. शेष स्त्रीलिंग हैं।

13. निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द है-

(a) घास

(b) आय

(c) व्यय

(d) नहर

उत्तर-(c)

व्यय, पुल्लिंग शब्द है, शेष स्त्रीलिंग हैं।

14. लिंग की दृष्टि से ‘दही’ क्या है?

(a) स्त्रीलिंग

(b) पुल्लिंग

(c) नपुंसकलिंग

(d) उभयलिंग

उत्तर-(b)

लिंग की दृष्टि से ‘दही’ पुल्लिंग शब्द है। ईकारान्त संज्ञाएँ जैसे- नदी, रोटी, टोपी इत्यादि स्त्रीलिंग होती हैं, किन्तु अपवाद स्वरूप घी, मोती, दही पुल्लिंग शब्द की श्रेणी में आते हैं।

15. निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द नहीं है-

(a) रत्न

(b) मोती

(c) नकल

(d) बचपन

उत्तर-(c)

नकल, स्त्रीलिंग शब्द है, शेष पुल्लिंग हैं।

16. निम्नलिखित शब्दों में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए-

(a) सूची-पत्र

(b) किताब

(c) गंगा

(d) संसद

उत्तर- (a)

सूची- पत्र, पुल्लिंग शब्द है, शेष स्त्रीलिंग की श्रेणी में आते हैं।

17. निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता है?

(a) ऋतु

(b) पण्डित

(c) हंस

(d) आचार्य

उत्तर- (a)

ऋतु, स्त्रीलिंग में प्रयुक्त किया जाता है, शेष पुल्लिंग में प्रयुक्त होते हैं।

18. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द को चुनिए-

(a) धुआँ

(b) संध्या

(c) भत्ता

(d) धावा

उत्तर-(b)

संध्या, स्त्रीलिंग है, शेष पुल्लिंग हैं।

19. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?

(a) झुरमुट

(b) अन्त्येष्टि

(c) इच्छा

(d) निराशा

उत्तर- (a)

झुरमुट स्त्रीलिंग नहीं, बल्कि पुल्लिंग है, शेष स्त्रीलिंग है

20.निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?

(a) उत्साह

(b) चक्रव्यूह

(c) मृत्यु

(d) संकल्प

उत्तर-(c)

मृत्यु, स्त्रीलिंग शब्द है, शेष पुल्लिंग हैं।

21. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?

(a) सुबह 

(b) दोपहर

(c) साँझ

(d) दिन

उत्तर- (d)

‘दिन’ स्त्रीलिंग नहीं, बल्कि पुल्लिंग शब्द है।

22. निम्नलिखित में कौन शब्द स्त्रीलिंग नहीं है ?

(a) पानी

(b) मानी

(c) कहानी

(d) रानी

उत्तर- (a)

पानी, स्त्रीलिंग नहीं, बल्कि पुल्लिंग शब्द है। द्रव्यवाचक संज्ञाएँ पुल्लिंग की श्रेणी में आती हैं, किन्तु अपवाद स्वरूप चाय, स्याही, शराब इत्यादि स्त्रीलिंग की श्रेणी में आती हैं।

23. ‘ऋषि’ का स्त्रीलिंग है-

(a) ऋषिणी

(b) ऋषि पत्नी

(c) ऋषिका

(d) ऋषी

उत्तर-(c)

‘ऋषि’ का स्त्रीलिंग ‘ऋषिका’ है।

24. निम्नलिखित शब्दों में किस एक का लिंग परिवर्तन हिन्दी भाषा में प्रचलित नहीं है ?

(a) चाचा

(b) बहन

(c) कोयल

(d) भैंसा

उत्तर-(c)

हिन्दी भाषा में कोयल का लिंग परिवर्तन प्रचलित नहीं है। कोयल शब्द सदा स्त्रीलिंग में होता है, किन्तु लिंग परिवर्तित करते समय आगे नर या मादा जोड़ दिया जाता है। जैसे नर कौआ-मादी | कौआ, नर कोयल-मादा कोयल। शेष में लिंग परिवर्तन होता है। जैसे चाचा-चाची, बहन- भाई, भैंसा भैंस इत्यादि ।