भारतीय इतिहास से जुड़े 50 MCQs प्रश्नोत्तरी Competitive Exams के लिए

अभ्यास प्रश्न

(Exercise Question)

1. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा स्थान सिंधु नदी के किनारे पर स्थित था ?

Which of the following places of the Indus Valley Civilization was situated on the banks of the Indus River?

 (a) लोथल / Lothal

(b) मोहनजोदड़ो/ Mohenjodaro

(c) कालीबंगा / Kalibanga

(d) हड़प्पा / Harappa

उत्तर-(b)

मोहनजोदड़ो के ध्वंसावशेष पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना जिले में सिंधु नदी के दाहिने तट पर स्थित है। यहां लगभग प्रत्येक घर में निजी कुएं एवं स्नानागार होते थे और पानी के लिए नालियों की व्यवस्था थी। अनेक घरों में शौचालय भी बने हुए थे।

2. सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि कौन-सी है ?

What is the script of Indus Valley Civilization?

(a) तमिल / Tamil

(b) खरोष्ठी / Kharosthi

(c) अज्ञात / Unknown

(d) ब्राह्मी / Brahmi

उत्तर-(c)

सिंधु लिपि में लगभग 64 मूल चिह्न, 250 से 400 तक अक्षर हैं, जो सेलखड़ी की आयताकार मुहरों, तांबे की गुटिकाओं आदि पर | मिलते हैं। यह लिपि चित्रात्मक थी। यह लिपि अभी तक पढ़ी नहीं जा सकी है।

3. मोहनजोदड़ो का स्थानीय नाम ……… था।

The local name of Mohenjodaro was………….

(a) रेगिस्तान का टीला / Mound of the desert

(b) नदीमुख भूमि का टीला / Mound of estuarine land

(c) मृतकों का टीला / Mound of the dead

(d) जीवन का टीला / Mound of life

उत्तर-(c)

मोहनजोदड़ो जिसका सिंधी भाषा में अर्थ ‘मृतकों का टीला’ होता है। इसकी खोज सर्वप्रथम वर्ष 1922 में राखालदास बनर्जी ने की तथा इसके पुरातात्विक महत्व की ओर ध्यान आकर्षित किया।

4. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है ?

Which is the biggest building in Mohenjodaro?

(a) विशाल स्नानागार / huge bathroom

(b) धान्यागार / Granary

(c) सस्तंभ हॉल / Pillar Hall

(d) दो मंजिला मकान/ two storey house

उत्तर-(b)

मोहनजोदड़ो का धान्यागार 45.72 मीटर लंबा तथा 22.86 मीटर चौड़ा था, जो कि वहां का सबसे बड़ा भवन था। मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार की उत्तर से दक्षिण की ओर लंबाई 11.88 मीटर तथा पूर्व से पश्चिम की ओर चौड़ाई 7.01 मीटर थी।

5. वैदिक आर्यों का प्रमुख भोजन था-

The main food of Vedic Aryans was-

 (a) जौ और चावल/ Barley and Rice

(b) दूध और इसके उत्पाद/ Milk and its products

(c) चावल और दालें/ Rice and pulses

(d) सब्जियां और फल / Vegetables and fruits

उत्तर-(b)

वैदिक आर्यों के भोजन में दूध, घी, दही आदि का प्रमुख महत्व | था। ऋग्वेद में दूध में यव (जौ) डालकर क्षीर पकोदन तथा दही में बनने वाले पनीर का उल्लेख मिलता है। जौ के सत्तू को दही में डालकर करंभ नामक भोज्य पदार्थ तैयार किया जाता था। ऋग्वेद में चावल और नमक का उल्लेख नहीं है।

6. निम्नलिखित में से कौन-सा अन्न मनुष्य द्वारा सबसे पहले प्रयोग होने वालों में से था ?

Which of the following cereals was one of the first to be used by man?

(a) जौ (यव)/ Barley (Yav)

(c) राई/ Mustard

(b) जई (ओट)/ Oats

(d) गेहूं / wheat

उत्तर- (a)

मनुष्य द्वारा सर्वप्रथम जौ (यव) का प्रयोग करने के साक्ष्य प्राप्त होते हैं।

7. वैदिक लोगों द्वारा किस धातु का प्रयोग पहले किया गया था ?

Which metal was first used by the Vedic people?

(a) चांदी / silver

(b) सोना / gold

(c) लोहा / iron

(d) तांबा / copper

उत्तर- (d)

वैदिक लोगों द्वारा सर्वप्रथम ‘तांबे’ का प्रयोग किया गया था। द में अग्रस नामक धातु का उल्लेख है, किंतु इसकी पहचान है। कुछ विद्वान इसे तांबा, कांसा या लोहा बताते हैं। किंतु ऋग्वैदिक आर्य, लोहे से परिचित नहीं थे।

8. वेद’ शब्द का अर्थ है-

The meaning of the word ‘Veda’ is-

(a) ज्ञान / Knowledge

(b) बुद्धिमत्ता/ intelligence

(c) कुशलता /efficiency

(d) शक्ति  / power

उत्तर- (a) वेद शब्द का अर्थ ज्ञान होता है।

9. किन तीन वेदों को संयुक्त रूप से ‘वेदत्रयी’ कहा गया है?

Which three Vedas are jointly called ‘Vedatrayi’?

(a) ऋग्वेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद / Rigveda, Yajurveda, Atharvaveda

(b) ॠग्वेद, सामवेद, अथर्ववेद / Rigveda, Samaveda, Atharvaveda

(c) ॠग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद / Rigveda, Samaveda, Yajurveda

(d) यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद / Yajurveda, Samaveda, Atharvaveda

उत्तर-(c)

ऋग्वेद, यजुर्वेद तथा सामवेद को ‘वेदत्रयी’ या त्रयी कहा जाता है।

 10. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है ?

By whom is the birth place of Gautam Buddha marked?

(a) अशोक मौर्य का ” रुम्मिनदेई स्तंभ”/”Rummindei Pillar” of Ashoka Maurya

(b) मूर्ति/ idol

(c) पीपल वृक्ष / Peepal tree

(d) बौद्धमठ / Buddhist monastery

उत्तर- (a)

अशोक के रूग्मिनदेई लघु स्तंभ लेख से पता चलता है कि वह | अपने राज्याभिषेक के 20वें वर्ष लुम्बिनी ग्राम में गया। उसने वहां पत्थर की दीवार बनवाई और शिला स्तंभ खड़ा किया। वहां भगवान बुद्ध का जन्म (563 ई.पू.) हुआ था, अतः लुम्बिनी ग्राम का भूमिकर घटाकर 1/8 भाग कर दिया गया।

11. युद्ध किस वंश (Clan) से संबंधित थे?

To which clan did the warriors belong?

(a) ज्ञातृक /denominator

(b) मौर्य / Maurya

(c) शाक्य  / Sakya

(d) कुरु  / Kuru

उत्तर-(c) बौद्ध धर्म के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध शाक्य वंश से संबंधित थे। इनका जन्म कपिलवस्तु के लुम्बिनी में शाक्य मुखिया शुद्धोधन के यहां हुआ था।

12. प्रथम बौद्ध परिषद् कहां आयोजित की गई ?

Where was the first Buddhist council organized?

(a) वैशाली / Vaishali

(b) कश्मीर / Kashmir

(c) राजगृह / Rajgriha

(d) पाटलिपुत्र/ Pataliputra

उत्तर-(c)

प्रथम बौद्ध परिषद् का आयोजन मगध सम्राट अजातशत्रु के समय में राजगृह की सप्तपर्णी गुफा में किया गया था। इस बौद्ध परिषद् की अध्यक्षता महाकरसप ने की थी।

13. भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन है?

Who is the founder of Jainism in India?

(a) गौतम/ Gautam

(b) महावीर / Mahavir

(c) चंद्रगुप्त/ Chandragupta

(d) अशोक/ Ashoka

उत्तर-(b)

भारत में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव या आदिनाथ को माना जाता है और इनका प्रथम उल्लेख ऋग्वेद में 22वें तीर्थंकर अरिष्टनेमि के साथ मिलता है। जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी को माना जाता है।

14. जैन धर्म का पहला तीर्थंकर किसे माना जाता है ?

Who is considered the first Tirthankara of Jainism?

(a) पार्श्वनाथ / Parshvanath

(b) महावीर स्वामी / Mahavir Swami

(c) ऋषभदेव/ Rishabhdev

(d) अजितनाथ/ Ajitnath

उत्तर-(c) भारत में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव या आदिनाथ को माना जाता है और इनका प्रथम उल्लेख ऋग्वेद में 22वें तीर्थंकर अरिष्टनेमि के साथ मिलता है। जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी को माना जाता है।

15. वर्धमान महावीर ने परिनिर्वाण कहां प्राप्त किया?

Where did Vardhaman Mahavira attain Parinirvana?

(a) पावा / Pava

(b) सारनाथ / Sarnath

(c) वैशाली / Vaishali

(d) श्रवणबेलगोला / Shravanabelagola

उत्तर – (a)

वर्धमान महावीर ने मल्ल महाजनपद की राजधानी पावा या पावापुरी में परिनिर्वाण प्राप्त किया था। पावापुरी बिहार राज्य के नालंदा जिले में स्थित है।

16. जैन साहित्य को क्या कहते हैं ?

What is Jain literature called?

(a) त्रिपिटक / Tripitaka

(b) वेद / Veda

(c) आर्यसूत्र/ Aryasutra

(d) अंग / organ

उत्तर- (d)

जैन साहित्य को ‘आगम’ (सिद्धांत) कहा जाता है। इसके अंतर्गत 12 अंग, 12 उपांग, 10 प्रकीर्ण, 6 छेदसूत्र, 4 मूलसूत्र एवं अनुयोग सूत्र आते हैं। बौद्ध साहित्य को ‘त्रिपिटक’ कहा जाता है।

17. अशोक की प्रशासनिक नीति में भारी परिवर्तन किस घटन से आया ?

Which event brought about a drastic change in Ashoka’s administrative policy?

(a) तीसरी बौद्ध परिषद् / Third Buddhist Council

(b) कलिंग युद्ध / Kalinga war

(c) बौद्ध धर्म को अपनाना / Adoption of Buddhism

(d) मिशनरी को सीलोन भेजना / sending missionaries to Ceylon

उत्तर-(b) अशोक की प्रशासनिक नीति में भारी परिवर्तन ‘कलिंग युद्ध” घटना के बाद आया। कलिंग युद्ध के बाद ही अशोक द्वारा ‘भेरी घोष’ की नीति का त्याग कर ‘धम्म घोष’ की नीति को अपनाया गया।

18. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है, जिसका नाम ‘देवान प्रियदर्शी’ था ?

Who among the following was the person whose name was ‘Devan Priyadarshi’?

(a) मौर्य राजा अशोक/ Maurya King Ashoka

(b) मौर्य राजा चंद्रगुप्त मौर्य / Mauryan king Chandragupta Mauryan

(c) गौतम बुद्ध / Gautam Buddha

(d) भगवान महावीर/ Lord Mahavira

उत्तर – (a)  मौर्य सम्राट अशोक के अभिलेखों में उसे ‘देवानाम्प्रिय, देवानामृप्रियदर्शी तथा राजा’ आदि की उपाधियों से संबोधित किया गया है। मास्की, गुर्जरा, निद्दूर तथा उदेगोलम लेखों में उसका नाम ‘अशोक’ मिलता है तथा पुराणों में उसे ‘अशोक कन’ कहा गया है।

19. कलिंग युद्ध के बाद निम्न में से किसने महाराज अशोक के रूपांतरण को दर्ज किया?

Who among the following recorded the conversion of Maharaja Ashoka after the Kalinga war?

(a) रॉक एडिक्ट II / Rock Addict II

(c) रॉक एडिक्ट VI / Rock Addict VI

(b) रॉक एडिक्ट IV / Rock Addict IV

(d) रॉक एडिक्ट XIII / Rock Addict XIII

उत्तर – (d)

13वे शिलालेख से कलिंग युद्ध के संदर्भ में स्पष्ट साक्ष्य मिलते है। यह घटना अशोक के अभिषेक के 8वें वर्ष अर्थात 261 ई.पू. में घटित हुई। इस शिलालेख में उसने कलिंग युद्ध से हुई पीड़ा पर दुःख और पश्चाताप व्यक्त किया है और युद्ध त्याग की घोषणा की।

20. अशोक के शिलालेख किस लिपि में खुदे हुए हैं?

In which script are the inscriptions of Ashoka inscribed?

(a) मगधी / Magadhi

(c) पालि / lobe

(b) ब्राह्मी / Brahmi

(d) देवनागरी लिपि / Devanagari script

उत्तर-(b) अशोक के अभिलेखों में शाहबाजगढ़ी एवं मानसेहरा के अभिलेख खरोष्ठी लिपि में, तक्षशिला एवं लघमान अभिलेख आरमेइक लिपि में, शरेकुना अभिलेख आरमेइक एवं ग्रीक लिपि में उत्कीर्ण हैं। इसके अलावा सभी शिलालेख, लघु शिलालेख, स्तंभ लेख एवं लघु स्तंभ लेख, ब्राह्मी लिपि में उत्कीर्ण हैं।

21.निम्न में किसने और कब पहली बार अशोक के शिलालेखों का अर्थ स्पष्ट किया था ?

Who among the following explained the meaning of Ashoka’s edicts for the first time and when?

(a) 1810 हैरी स्मिथ /1810 Harry Smith

(c) 1825- चार्ल्स मेटकॉफ/1825- Charles Metcalfe

(b) 1787- जॉन टावर/1787- John Tower

(d) 1837 जेम्स प्रिंसिप/1837 James Principe

उत्तर – (d)

सर्वप्रथम 1837 ई. में जेम्स प्रिंसिप नामक विद्वान ने अशोक के शिलालेखों को पढ़ा था, जबकि सबसे पहले 1750 ई. में टीफेन लर महोदय द्वारा खोजा गया अभिलेख दिल्ली-मेरठ अभिलेख या प्रसिद्ध इतिहासकार डी. आर. भंडारकर महोदय ने तो मात्र अभिलेखों के आधार पर अशोक का इतिहास लिखने का प्रयास किया है।

22.किस प्रसिद्ध शासक को ‘शिलालेखों का जनक’ कहा जाता था?

Which famous ruler was called the ‘Father of Inscriptions’?

(a) समुद्रगुप्त / Samudragupta

(c) अशोक/ Ashoka

 (b) चंद्रगुप्त मौर्य / Chandragupta Maurya

(d) कनिष्क/ Kanishka

उत्तर-(c)

मौर्य वंश के शासक अशोक को ‘शिलालेखों का जनक’ कहा जाता है।

23.महरौली में जंग-रहित लौह स्तंभ किसने स्थापित किया ?

Who installed the rust-free iron pillar in Mehrauli?

(a) गुप्त/ secret

(b) सातवाहन/ Satavahana

(c) मौर्य/ Maurya

(d) कुषाण / Kushan

उत्तर- (a) मेहरौली का लौह-स्तंभ गुप्त शासक चंद्रगुप्त द्वितीय ने बनवाया था। दक्षिण दिल्ली में मेहरौली स्थित लौह स्तंभ में चंद्र नामक शासक की विजयों का उल्लेख है। यह स्तंभ गुप्तकालीन धातु- विज्ञान (Metallurgy) के समुन्नत होने का ज्वलंत प्रमाण है।

24. गुप्त राजा जिसने ‘विक्रमादित्य’ की पदवी ग्रहण की थी.वह था-

The Gupta king who assumed the title of ‘Vikramaditya’ was-

(a) स्कंदगुप्त/ Skandagupta

(b) समुद्रगुप्त/ Samudragupta

(c) चंद्रगुप्त ॥ / Chandragupta II

(d) कुमारगुप्त/ Kumargupta

उत्तर-(c)

चंद्रगुप्त द्वितीय को विक्रमांक या ‘विक्रमादित्य’ कहा जाता है। इसकी माता का नाम दत्तदेवी था। इसका काल गुप्त काल का स्वर्णयुग माना जाता है।

25. हरिषेण निम्नलिखित राजाओं में से किसका राजकवि था ?

Harishena was the royal poet of which of the following kings?

(a) अशोक/ Ashoka

(b) समुद्रगुप्त/ Samudragupta

(d) हर्षवर्धन/ Harshvardhan

(c) चंद्रगुप्त/ Chandragupta

उत्तर-(b)

हरिषेण, समुद्रगुप्त का राज कवि था। हरिषेण ने ‘इलाहाबाद- प्रशस्ति’ लेख की रचना की। समुद्रगुप्त को ‘भारत का नेपोलियन’ कहा जाता है। समुद्रगुप्त ने ‘अश्वमेधकर्ता’ की उपाधि धारण की तथा इसे ‘कविराज’ भी कहा जाता था।

26. लिच्छवी दौहित्र किसे कहते थे ?

Who was called Licchavi Dauhitra?

(a) चंद्रगुप्त 1 को / Chandragupta I

(b) स्कंदगुप्त को / Skandagupta

(c) कुमारगुप्त को / Kumaragupta

(d) समुद्रगुप्त को/ Samudragupta

उत्तर- (d) लिच्छवी दौहित्र, समुद्रगुप्त को कहते हैं। समुद्रगुप्त के प्रयाग अभिलेख में उसे ‘लिच्छवी दौहित्र’ (लिच्छवी कन्या से उत्पन्न ) बताया गया है। समुद्रगुप्त की माता का नाम कुमारदेवी था।

27. निम्नलिखित में से किसको अपनी विजयों के कारण भारत का नेपोलियन कहा जाता है ?

Who among the following is called the Napoleon of India because of his victories?

(a) स्कंदगुप्त को / Skandagupta

(b) चंद्रगुप्त को / Chandragupta

(c) ब्रह्मगुप्त को / Brahmagupta

(d) समुद्रगुप्त को / Samudragupta

उत्तर- (d)

समुद्रगुप्त ने अपने शासन के दौरान कई युद्धों का सामना किया परंतु उसे किसी भी युद्ध में पराजय का सामना नहीं करना पड़ा। इसी कारण प्रसिद्ध इतिहासकार विसेंट स्मिथ ने उसे ‘भारत का नेपोलियन’ की संज्ञा दी है।

28. हर्षवर्धन को किसने पराजित किया था?

Who defeated Harshavardhana?

(a) प्रभाकर वर्धन/ Prabhakar Vardhan

(b) पुलकेशिन II / Pulakeshin II

(c) नरसिंह वर्मन पल्लव/ Narasimha Varman Pallava

(d) शशांक / Shashank

 उत्तर-(b)

हर्षवर्धन को दक्षिण भारत के शासक पुलकेशिन II ( चालुक्य वंश) । ने नर्मदा नदी के किनारे हराया था।

29. हर्षवर्धन की आरंभिक राजधानी कहां थी ?

Where was the initial capital of Harshavardhana?

(a) प्रयाग/ Prayag

(b) कन्नौज / Kannauj

(c) थानेश्वर/ Thaneshwar

(d) मथुरा/ Mathura

उत्तर-(c)

हर्षवर्धन की आरंभिक राजधानी ‘थानेश्वर’ में थी। राज्यवर्द्धन की मृत्यु के उपरांत 606 ई. में हर्षवर्द्धन ‘थानेश्वर’ का शासक बना। बाद में उसने थानेश्वर के स्थान पर कन्नौज को अपनी राजधानी बनाई।

30. निम्न में से किस प्रतिहार राजा ने ‘प्रमाण’ की उपाधि ली थी ?

Which of the following Pratihara kings took the title of ‘Praman’?

(a) मिहिर भोज/ Mihir Bhoj

(c) रामभोज/ Rambhoj

(b) वत्सराज/ Vatsaraj

(d) नागभट्ट द्वितीय/ Nagabhata II

उत्तर- (a)

रामभद्र का पुत्र और उत्तराधिकारी मिहिरभोज प्रथम (836-885 ई.) प्रतिहार वंश का सर्वाधिक महत्वपूर्ण शासक हुआ। उसने लगभग 50 वर्षों तक शासन किया। भोज वैष्णव धर्मानुयायी था तथा उसने ‘आदिवराह’ एवं ‘प्रभास’ जैसी उपाधियां धारण की थी। चूंकि प्रश्न में ‘प्रमाण’ शब्द पूछा गया है जो त्रुटिपूर्ण प्रतीत होता है उसका सही वाक्य ‘प्रभास’ ही होगा।

31. किस शताब्दी में, दिल्ली का कुतुबमीनार बनाया गया था ?

In which century, the Qutub Minar of Delhi was built?

(a) 12वीं शताब्दी /12th century

(b) 13वीं शताब्दी /13th century

(c) 14वीं शताब्दी /14th century

(d) 11वीं शताब्दी /11th century

उत्तर-(b)

कुतुबमीनार के निर्माण का प्रारंभ कुतुबुद्दीन ऐबक (1206-1210 ई.) ने किया एवं यह इल्तुतमिश (1210-1236 ई.) के कार्यकाल में पूरा हुआ। प्रसिद्ध सूफी ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर इसका नाम ‘कुतुबमीनार रखा गया। अतः निर्माण वर्ष के अनुसार, यह 13वीं शताब्दी में बनवाया गया। फिरोजशाह तुगलक के शासनकाल में इसकी चौथी मंजिल को काफी हानि पहुंची थी, जिस पर फिरोज ने चौथी मंजिल के स्थान पर दो और मंजिलों का भी निर्माण करवाया।

32. वे दो वंशज कौन थे, जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था ?

(a) गुलाम तथा लोदी

(b) सैयद तथा लोदी

(c) गुलाम तथा तुगलक

(d) तुगलक तथा लोदी

उत्तर-(c) खिलजी शासकों (1290-1320 ई.) से पहले गुलाम वंश (1206- 1290ई.) तथा खिलजी शासकों के बाद तुगलक वंश (1320- 1414 ई.) का शासन था।

33. बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी-

The market regulation system was introduced in-

(a) मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा / By Muhammad-bin-Tughlaq

(b) इल्तुतमिश द्वारा / by Iltutmish

 (c) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा / by Alauddin Khilji

(d) गयासुद्दीन द्वारा/ by Ghiyasuddin

उत्तर-(c)

बाजार विनियमन प्रणाली, अलाउद्दीन खिलजी द्वारा आरंभ की गई थी। अलाउद्दीन के बाजार नियंत्रण की पूरी व्यवस्था का संचालन ‘दीवान-ए-रियासत’ नामक अधिकारी करता था।

34. भारत में चमड़े की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की?

Who introduced leather token currency in India?

(a) अकबर/ Akbar

(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक / Muhammad-bin-Tughlaq

(c) बाबर/ Babur

(d) हुमायूं/ Humayun

उत्तर-(b)

भारत में चमड़े की प्रतीक मुद्रा, मुहम्मद-बिन-तुगलक ने प्रारंभ की थी।

35. लोदी वंश का संस्थापक कौन था?

Who was the founder of Lodi dynasty?

(a) इब्राहिम लोदी / Ibrahim Lodi

(b) दौलत खान लोदी/ Daulat Khan Lodi

(c) बहलोल लोदी/ Bahlol Lodi

(d) सिकंदर लोदी / Sikandar Lodi

 उत्तर-(c)

लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी (1451-1489 ई.) था। उसने सैयद वंश के अंतिम शासक अलाउद्दीन आलमशाह को अपदस्थ कर दिल्ली का सिंहासन प्राप्त किया था।

36. भारत में प्रथम मुगल शासक कौन था ?

Who was the first Mughal ruler in India?

(a) बाबर/ Babar

(b) बलबन / Balban

(c) उमर शेख/ Omar Sheikh

(d) हुमायूं/ Humayun

उत्तर- (a)

बाबर भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक एवं प्रथम शासक था। उसका पूरा नाम जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर था। 1526 ई. में बाबर ने भारत में जिस राजवंश की स्थापना की वह तुर्की नस्ल का चगताई वंश था, परंतु आमतौर पर उसे ‘मुगल’ पुकारा गया।

37. भारत का प्रथम मुगल बादशाह कौन था ?

Who was the first Mughal emperor of India?

(a) शाहजहां/ Shah Jahan

(b) बाबर / Babar

(c) हुमायूं / Humayun

(d) अकबर / Akbar

उत्तर – (b)

भारत का प्रथम मुगल बादशाह बाबर था। इसने पानीपत के प्रथम युद्ध (21 अप्रैल, 1526) में इब्राहिम लोदी को पराजित कर मुगल साम्राज्य की नींव डाली।

38. पानीपत की द्वितीय लड़ाई किन दो सेनाओं के बीच लड़ी गई थी ?

The Second Battle of Panipat was fought between which two armies?

(a) बाबर तथा लोदी साम्राज्य/ Babar and Lodi Empire

(b) बाबर तथा राणा सांगा / Babar and Rana Sanga

(c) अकबर तथा हेमू / Akbar and Hemu

(d) अकबर तथा मेवाड़ के राणा/ Akbar and Rana of Mewar

उत्तर-(c) पानीपत का द्वितीय युद्ध 5 नवंबर, 1556 को अकबर (बैरम खां) एवं हेमू के मध्य लड़ा गया था। हेमू पराजित हुआ और पकड़ा गया। कैरम खां ने उसका सिर काट दिया और उसकी मृत्यु हो गई।

40. अकबर के दरबार में सबसे प्रसिद्ध संगीतकार ‘तानसेन’ का मूल नाम था ?

What was the original name of ‘Tansen’, the most famous musician in Akbar’s court?

(a) लाल कुलवंत / Lal Kulwant

(b) बंदा बहादुर/ Banda Bahadur

(c) रामतनु पांडे/ Ramtanu Pandey

(d) मार्कंडेय पांडे/ Markandey Pandey

उत्तर-(c)

अकबर के दरबार में सबसे प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन का संबंध हिंदू, गौड़, ब्राह्मण परिवार से था। तानसेन के पिता का नाम मुकुंद पांडे था। इनका गांव मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में था। तानसेन के बचपन का नाम रामतनु पांडे था।

41. ‘दीन-ए-इलाही’ एक नया धर्म निम्नलिखित में से किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

A new religion ‘Deen-e-Ilahi’ was started by who among the following?

(a) हुमायूं/ Humayun

(b) जहांगीर/ Jahangir

(c) अकबर/ Akbar

(d) शाहजहां/ Shah Jahan

उत्तर-(c)

‘दीन-ए-इलाही’ नामक एक नया धर्म अकबर द्वारा शुरू किया गया था। इसके प्रथम अनुयायी बीरबल थे। सभी धर्मों के सार- संग्रह के रूप में अकबर द्वारा 1582 ई. में दीन-ए-इलाही (दैवीय एकश्वरवाद) का प्रवर्तन किया गया। अबुल फजल इसका प्रधान पुरोहित था।

42. विश्व प्रसिद्ध ‘तख्त-ए-ताऊस’ निम्नलिखित में से किस मुगल भवन में रखा गया था ?

The world famous ‘Takht-e-Taus’ was kept in which of the following Mughal buildings?

(a) फ़तेहपुर सीकरी के दीवाने खास में / In Deewane Khas of Fatehpur Sikri

(b) आगरा के नए किले में/ In the new fort of Agra

(c) दिल्ली के लाल किले के रंग महल में/ In the Rang Mahal of Red Fort, Delhi

(d) दिल्ली के लाल किले के दीवाने आम में/ In the crazy mango of the Red Fort of Delhi

उत्तर – (d) दिल्ली के लाल किले में निर्मित ‘दीवाने आम’ में इसके पीछे की दीदार में बने एक कोष्ठ में विश्व प्रसिद्ध ‘तख्त-ए-ताऊस’ रखा जाता था।

43. ‘मोती मस्जिद’ निम्न में से किस नगर में स्थित है ?

‘Moti Masjid’ is situated in which of the following cities?

(a) आगरा/ Agra

(b) जयपुर/ Jaipur

(c) लाहौर/ Lahore

(d) अहमदाबाद/ Ahmedabad

उतर – (a)

मोती मस्जिद, आगरा के किले में स्थित है। इसका निर्माण शाहजहां द्वारा करवाया गया था। दिल्ली के लाल किले में स्थित मोती मस्जिद का निर्माण औरंगज़ेब ने करवाया था।

44. निम्नलिखित में से कौन ‘जिंदा पीर’ के नाम से भी जाना जाता था ?

Who among the following was also known as ‘Zinda Pir’?

(a) अकबर/ Akbar

(b) जहांगीर / Jahangir

(c) शाहजहां / Shah Jahan

(d) औरंगजेब/ Aurangzeb

उत्तर- (d)

औरंगजेब जो कुछ दूसरों पर लागू करना चाहता था, उसका वह स्वयं अभ्यास करता था। उसके व्यक्तिगत जीवन का नैतिक स्तर | ऊंचा था तथा वह अपने युग के प्रचलित पापों से दृढ़तापूर्वक अलग रहता था। इस प्रकार उसके समकालीन उसे ‘शाही दरवेश’ समझते थे तथा मुसलमान उसे ‘जिंदा पीर’ के रूप में मानते थे।

45. नाना फड़नवीस का मूल नाम था-

The original name of Nana Fadnavis was-

(a) महादजी सिंधिया/ Mahadji Scindia

(b) तुकोजी होलकर/ Tukoji Holkar

(c) नारायण राव/ Narayan Rao

(d) बालाजी जनार्दन भानु/ Balaji Janardan Bhanu

उत्तर- (d) नाना फड़नवीस का मूल नाम ‘बालाजी जनार्दन भानु’ था।

46. शिवाजी का गुरु कौन था ?

Who was Shivaji’s teacher?

(a) नामदेव/ Namdev

(b) रामदास/ Ramdas

(c) एकनाथ/ Eknath

(d) तुकाराम/ Tukaram

उत्तर-(b)

शिवाजी का जन्म 1627 ई. में पूना के निकट शिवनेर के दुर्ग में हुआ था। उनके पिता का नाम शाहजी भोंसले और माता का नाम जीजाबाई था। शिवाजी के व्यक्तित्व पर सर्वाधिक प्रभाव उनकी माता जीजाबाई तथा संरक्षक एवं शिक्षक दादा कोंणदेव का पड़ा। इनके गुरु का नाम समर्थ रामदास था।

 47. शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था-

Shivaji’s coronation took place in-

(a) 1627 ई. में / In 1627 AD

(b) 1674 ई. में / In 1674 AD

(c) 1680 ई. में/ In 1680 AD

(d) 1670 ई. में / In 1670 AD

उत्तर-(b)

शिवाजी का राज्याभिषेक काशी के प्रसिद्ध विद्वान गंगा भट्ट अथवा विश्वेश्वर भट्ट द्वारा 14 जून, 1674 को राजधानी रायगढ़ में हुआ था। 18 जून, 1674 को इनकी माता जीजाबाई का निधन हो गया। अतः तांत्रिक विधि से दूसरा राज्याभिषेक निश्चलपुरी गोसाईं द्वारा 24 सितंबर 1674 को संपन्न कराया गया।

48. निम्नलिखित में से किसे ‘लड़ाकू पेशवा’ कहा जाता था ?

Who among the following was called the ‘Fighting Peshwa’?

(a) बाजीराव प्रथम/ Bajirao I

(b) बाजीराव द्वितीय/ Bajirao II

(c) बालाजी बाजीराव/ Balaji Bajirao

(d) बालाजी विश्वनाथ/ Balaji Vishwanath

उत्तर – (a) बाजीराव प्रथम मराठा साम्राज्य के महान सेनानायक थे। बालाजी विश्वनाथ की मृत्यु हो जाने के बाद बाजीराव प्रथम को दूसरा पेशवा नियुक्त किया गया। शिवाजी के बाद बाजीराव प्रथम ही दूसरा ऐसा मराठा सेनापति था, जिसने गुरिल्ला युद्ध प्रणाली को अपनाया। वह ‘लड़ाकू पेशवा’ के नाम से भी जाना जाता था।

49. ‘नाना साहब’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था ?

Who was famous as ‘Nana Saheb’?

(a) बाजीराव प्रथम/ Bajirao I

(b) बालाजी बाजीराव/ Balaji Bajirao

(c) बालाजी विश्वनाथ/ Balaji Vishwanath

(d) माधव राव/ Madhav Rao

उत्तर-(b)

बालाजी बाजीराव ‘नाना साहब’ के नाम से भी प्रसिद्ध थे। यह बाजीराव प्रथम के पुत्र थे। इनका शासन 1740-61 ई. तक था।

50. भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले महानतम पुर्तगाली गवर्नर थे-

The greatest Portuguese governor who laid the real foundation of Portuguese power in India was-

(a) अल्मेडा/ Alameda

(b) अल्बुकर्क/ Albuquerque

(c) फ्रांसिस ड्रेक/ Francis Drake

(d) वास्को डि गामा/ Vasco da Gama

उत्तर-(b)

भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक अल्बुकर्क (1509- 15 ई.) था। इसने भारत में एक प्रादेशिक शक्ति के रूप में पुर्तगाली राज्य की स्थापना की। इसने 1510 ई. में गोवा जीता 1511 ई. में मलक्का पर नियंत्रण किया तथा फारस की खाड़ी में हरमुज पर अधिकार किया।

51. ब्रिटिश ने पंजाब को निम्नलिखित में से किस सन् में अपने राज्य में मिलाया था ?

In which of the following years did the British add Punjab to their kingdom?

(a) 1828 ई.

(b) 1831 ई.

(c) 1849 ई.

(d) 1856 ई.

उत्तर-(c)

लॉर्ड डलहौजी ने गुजरात युद्ध के बाद 1849 ई. में पंजाब का विलय ब्रिटिश साम्राज्य में किया था। 1849 ई. में पंजाब की प्रशासनिक व्यवस्था तीन सदस्यों की एक कमेटी को सौंपी गई। हेनरी लॉरेंस को प्रशासनिक व्यवस्था, जॉन लॉरेंस को भू-राजस्व प्रबंध तथा चार्ल्स मैस्सन को न्याय विभाग का अध्यक्ष बनाया गया। इस प्रकार पंजाब राज्य ब्रिटिश साम्राज्य का अंग बन गया।

52. ‘प्रार्थना समाज’ का संस्थापक कौन था ?

Who was the founder of ‘Prarthana Samaj’?

(a) रामकृष्ण परमहंस / Ramakrishna Paramhansa

(b) स्वामी विवेकानंद / Swami Vivekananda

(c) आत्माराम पांडुरंग/ Atmaram Pandurang

(d) दयानंद सरस्वती/ Dayanand Saraswati

उत्तर-(c)

1867 ई. में केशव चंद्र सेन की प्रेरणा से बंबई में प्रार्थना समाज की स्थापना हुई। इसके प्रमुख संस्थापक डॉ. आत्माराम पांडुरंग एवं महादेव गोविंद रानाडे थे। प्रार्थना समाज का प्रमुख उद्देश्य जाति-पाति का विरोध, पुरुषों तथा स्त्रियों की विवाह की आयु में वृद्धि, विधवा विवाह, स्त्री शिक्षा आदि था।

53. निम्नलिखित का मिलान कीजिए। धर्म सुधार आंदोलन

(1) आर्य समाज संस्थापक         (A) राजा राममोहन राय

(2) ब्रहा समाज                        (B) दयानंद सरस्वती

(3) वेद समाज                           (C) आत्माराम पांडुरंग

(4) प्रार्थना समाज                     (D) केशवचंद्र सेन तथा के. श्रीवरलू नायडू

Match the following. religious reform movement

(1) Arya Samaj founder          (A) Raja Ram Mohan Roy

(2) Brahmo Samaj                   (B) Dayanand Saraswati

(3) Ved Samaj                          (C) Atmaram Pandurang

(4) Prarthana Samaj                (D) Keshavchandra Sen and K. Srivarlu Naidu

(a) 1-B, 2-A, 3-C,4-D

(c) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C

(b) 1-B, 2-A, 3-D, 4-C

(d) 1-B, 2-D, 3-A, 4-C

उत्तर-(b)

धर्म सुधार आंदोलन                   संस्थापक

आर्य समाज दयानंद                   सरस्वती

ब्रह्म समाज                               राजा राममोहन

वेद समाज राय                          केशवचंद्र सेन तथा के. श्रीधरलु नायडू

प्रार्थना समाज                           आत्माराम पांडुरंग

54. उपनिवेशी भारत में कोलकाता में ‘एशियाटिक सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी ?

Who founded the ‘Asiatic Society’ in Kolkata in colonial India?

(a) विलियम जोंस/ William Jones

(b) ए. ओ. ह्यूम/ A. O. Hume

(c) राजा रवि वर्मा/ Raja Ravi Verma

(d) केशव चंद्र सेन/ Keshav Chandra Sen

उत्तर – (a)

विलियम जोंस द्वारा 1784 ई. (हेस्टिंग्स के समय) में ‘द एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ की स्थापना की गई।

55. शेरशाह द्वारा निर्मित ग्रैंड ट्रंक रोड, पंजाब को किसके साथ जोड़ती थी ?

With whom did the Grand Trunk Road built by Sher Shah connect Punjab?

(a) लाहौर/ Lahore

(b) मुल्तान/ Multan

(c) आगरा/ Agra

 (d) पूर्व बंगाल/ East Bengal

उत्तर- (d)

शेरशाह द्वारा निर्मित ग्रैंड ट्रंक रोड, पंजाब को पूर्वी बंगाल के साथ जोड़ती थी।

56. शेरशाह की मृत्यु कहां लड़ते हुए हुई थी ?

Where did Sher Shah die while fighting?

(a) चौसा में/ in Chausa

(b) कलिंग में/ in Kalinga

(c) कालिंजर में/ in Kalinjar

(d) इनमें से कहीं भी नहीं/ none of these

उत्तर-(c)

ऐसा माना जाता है कि कालिंजर अभियान के दौरान किले की दीवार से टकराकर लौटे एक गोले के विस्फोट से शेरशाह की 1545 ई. में मृत्यु हो गई। मृत्यु के समय वह ‘उक्का’ नामक आग्नेयास्त्र चला रहा था।