सामान्य हिंदी : MCQs प्रश्नोत्तरी Competitive Exams के लिए

अभ्यास प्रश्न – विलोम शब्द

1. ‘आवेशित ‘ शब्द का विलोम है-

(a) अनावेशित

(b) अनावृष्टि

(c) अनावृत

(d) अनाश्रित

उत्तर- (a)

आवेशित’ का विलोम अनावेशित’ होता है। अनावृष्टि, वृष्टि का तथा अनाश्रित, आश्रित का विलोम है। अनावृत, आवृत का विलोम है।

2. इनमें से ‘अश्लील’ शब्द का विलोम है-

(a) श्लील

(b) दुश्लील

(c) विश्लील

(d) कुश्लील

उत्तर- (a)

‘अश्लील’ का विलोम ‘श्लील’ होता है।

3. ‘अर्जन’ शब्द का विलोम है-

(a) अर्जित

(b) व्ययन

(c) अमृत

(d) अनर्थ

उत्तर-(b)

‘अर्जन’ का विलोम ‘व्ययन’ होता है, जबकि ‘अर्जित’ का विलोम ‘अनर्जित’, ‘अमृत’ का ‘विष’ तथा ‘अनर्थ’ का विलोम ‘अर्थ’ होता है।

4. ‘पाश्चात्य’ शब्द का विलोम है-

(a) परिष्कृत

(b) पारदर्शी

(c) पौरस्त्य

(d) पुलस्त

उत्तर-(c)

‘पाश्चात्य’ का विलोम ‘पौर्वात्य’ अथवा ‘पौरस्त्य’ होता है।

5. अनुरक्त’ शब्द का विलोम है-

(a) अनुरक्ति

(b) विरक्ति

(c) अनर्थ

(d) विरक्त

उत्तर- (d)

‘अनुरक्त’ का विलोम ‘विरक्त’ होता है, जबकि ‘अनुरक्ति’ क विलोम ‘विरक्ति’ होता है। ‘अनर्थ’ का विलोम ‘अर्थ’ होता है।

6. ‘अधिकृत’ शब्द का विलोम है-

(a) अनाधिकृत

(b) अनधिकृत

(c) अनाधिकारिक

(d) प्राधिकृत

उत्तर-(b)

‘अधिकृत’ का विलोम ‘अनधिकृत’ है। शेष विकल्प इस संदर्भ में सही नहीं हैं।

7.’परिश्रम’ का विलोम है-

(a) आश्रम

(b) विश्रम

(c) विश्राम

(d) विश्रांत

उत्तर-(c)

परिश्रम का विलोम ‘विश्राम’ है। ‘आश्रम विश्रम’ इससे संबद्ध नहीं है। विश्रांत विशेषण है, अतः यह संज्ञा परिश्रम’ का विलोम नहीं हो सकता है। अश्रांत का विलोम विश्रांत है।

8. ‘ईप्सित’ शब्द का विलोम है-

(a) अनीप्सित

(b) अभीप्सित

(c) अधीप्सित

(d) कुत्सित

उत्तर- (a)

‘ईप्सित’ शब्द का विलोम ‘अनीप्सित’ होता है। ‘अभीप्सित’, ‘अधीप्सित’ तथा ‘कुत्सित’ इस संदर्भ में सही नहीं हैं।

9. ‘स्वजाति’ का विलोम है-

(a) अजाति

(b) कुजाति

(c) सुजाति

(d) विजाति

उत्तर-(d)

‘स्वजाति’ का विलोम विजाति’ है। शेष विकल्प इस संदर्भ में सही नहीं हैं। ‘परजाति’ भी ‘स्वजाति’ का विलोम है।

10. उन्मूलन’ का विलोम है-

(a) आमुलन

(b) निमीलन

(c) समूलन

(d) रोपण

उत्तर- (d)

‘उन्मूलन’ का विलोम ‘रोपण’ है, शेष विकल्प इस संदर्भ में उचित नहीं हैं। ‘निमीलन’ का विलोम ‘उन्मीलन’ है।

11. ‘अमित’ शब्द का विलोम है-

(a) सुमित

(b) कुमित

(c) परिमित

(d) दुर्मित

उत्तर-(c)

‘अमित’ का विलोम ‘परिमित’ होगा। ‘अमित’ अर्थात् ‘अमापित’ के अन्य समानार्थी ‘अपरिमापित’, ‘अपरिमित’ एवं ‘अप्रमित’ हैं। इसी प्रकार इसके विलोम परिमापित’, ‘परिमित’ प्रमित’ मित’ एवं ‘सम्मित’ हैं।

12. ‘श्रीगणेश’ शब्द का विलोम है-

(a) इति

(b) इतिश्री

(c) अथ

(d) इत्यालम्

उत्तर-(b)

‘श्रीगणेश’ का विलोम ‘इतिश्री’ है, जबकि ‘अथ’ का विलोम ‘इति’ है । इत्यालम् से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है।

13. नीचे दिये शब्द-युग्म में कौन-सा त्रुटिपूर्ण है?

(a) अनुग्रह-आग्रह

(b) अनन्त-सांत

(c) जड़-चेतन

(d) आकृष्ट-विकृष्ट

उत्तर- (a)

‘अनुग्रह’ का विलोम ‘आग्रह’ नहीं है। अनुग्रह का अर्थ है ‘कृपा’ जिसका विलोम होगा विग्रह’ या ‘अत्याचार’ ‘जड़’ का विलोम ‘चेतन’ तथा ‘आकृष्ट’ का विलोम विकृष्ट’ होगा। सांत एक अंतयुक्त विशेषण है। यह अनन्त का विलोम है। अंत, प्रत्यंत, आद्यंत, सीमित, परिसीमित, अनन्त के अन्य विलोम हो सकते हैं।

14. ऋणु का विलोम है-

(a) साधारण

(b) समान

(c) वक्र

(d) विकृति

उत्तर-(c)

‘ऋजु’ का विलोम ‘वक्र होता है। शेष अन्य विकल्प इस संदर्भ में सही नहीं हैं। विकल्पों में से एक ‘चक्र’ के विलोम शब्द ‘सरल’, ‘अवक्र’ और ‘सीधा’ हो सकते हैं।

15. ‘अथ’ का विलोम है-

(a) पूर्ण

(b) समाप्त

(c) इति

(d) खत्म

उत्तर-(c)

‘अथ’ का विलोम ‘इति’ है। समाप्त, पूर्ण एवं खत्म एक ही अर्थ को व्यक्त करते हैं।

16. ‘अभिज्ञ’ का विलोम है-

(a) अज्ञ

(b) तज्ञ

(c) प्रज्ञ

(d) चतुर

उत्तर- (a)

‘अभिज्ञ’ का विलोम ‘अज्ञ’ है, जबकि ‘विज्ञ’ एवं ‘प्रज्ञ’, ‘अज्ञ’ के विलोम हैं। ‘चतुर’ का अर्थ ‘चालाक’ होता है। ‘अभिज्ञ’ का विलोम ‘अनभिज्ञ’ भी होता है ‘अभिज्ञ’ के विलोम हेतु विकल्पों में ‘अविज्ञ’ भी प्राप्त हो सकता है।

17. कृतज्ञ’ का विलोम है-

(a) अकृतज्ञ

(b) संवेदनहीन

(c) कृतघ्न

(d) जड़

उत्तर-(c)

‘कृतज्ञ’ का समुचित विलोम ‘कृतघ्न’ है। ‘अकृतज्ञ’, ‘संवेदनहीन’ एवं ‘जड़’ के अर्थ दूसरे रूप में प्रयुक्त होते हैं। विकल्पों में ‘कृतघ्न’ के न रहने पर ‘अकृतज्ञ’ को भी ‘कृतज्ञ’ के विलोम के | रूप में चुना जा सकता है।

18. ‘संकीर्ण’ का विलोम है-

(a) संक्षेप

(b) विस्तार

(c) विकीर्ण

(d) विस्तीर्ण

उत्तर- (d)

‘संकीर्ण’ का विलोम विस्तीर्ण’ होता है, जबकि ‘संक्षेप’ का विलोम विस्तार’ एवं ‘विकीर्ण’ का विलोम ‘आकीर्ण है।