Active Voice & Passive Voice

Voice (वाच्य)

क्रियाओं (Verbs) के दो विशेष रूप होते हैं जिन्हें Voice (वाच्य) कहा जाता है-

1. Active Voice

2 Passive Voice

Active Voice (कर्तृ वाच्य)

Active Sentences में वह वस्तु या व्यक्ति जिसके द्वारा कार्य किया जाता है, वाक्य का ‘Subject’ (कर्ता) कहलाता है तथा उस कार्य को ‘Verb (क्रिया) द्वारा निर्दिष्ट करते हैं जबकि वह वस्तु या व्यक्ति जो उस कार्य से प्रभावित होता है (अर्थात जो उस कार्य को प्राप्त करता है), वाक्य का ‘Object’ (कर्म) कहलाता है।

Active Sentences में वाक्य की रचना इस प्रकार होती है :-

[वस्तु/व्यक्ति जिसके द्वारा कार्य किया जाता है]+[क्रिया (verb)] +[वस्तु/व्यक्ति जिस पर कार्य किया जाता है या कार्य का प्रभाव पड़ता है

उदाहरण 1:

The professor teaches the students.

The professorteachesthe students
SubjectVerbObject
(प्रोफेसर, जो पढ़ाता है यानी कार्य करता है)(कार्य)(बच्चे, जो पढ़ते हैं यानि कार्य को प्राप्त करते हैं)

उदाहरण 2

Ram killed Ravana.

RamkilledRavana
SubjectVerbObject
(राम, जिन्होंने संहार किया)(कार्य)  (रावण, जिसका संहार किया गया)

Passive Voice (कर्म वाच्य)

Passive Sentences में वह व्यक्ति या वस्तु जिस पर कार्य किया जाता है (अर्थात जो उस कार्य को प्राप्त करता है), उससे वाक्य का प्रारंभ करते हैं। ऐसे वाक्यों में वह व्यक्ति या वस्तु जो कार्य को कर रहा है, उसे वाक्य के अंत में वैकल्पिक रूप से जोड़ दिया जाता है।

Passive Voice (कर्म वाच्य)

नोट :

यदि कार्य के कर्ता के बारे में ज्ञान न हो या वाक्य में कार्य के कर्ता का उल्लेख करना आवश्यक न हो, तो ऐसी स्थितियों में क्रिया के Passive रूप का प्रयोग करना चाहिए।

Passive Sentences में वाक्य की रचना इस प्रकार होती है :-

[व्यक्ति या वस्तु जिस पर कार्य किया जा रहा है] + [सहायक क्रिया (auxiliary verb)] + [Past Participle of the main verb] + [by] + [वस्तु या व्यक्ति जिसके द्वारा कार्य किया जा रहा है]

अब उपर्युक्त उदाहरण 1 में दिए गए वाक्य को Passive Voice में बदलते हैं।

Passive Voice: The students are taught by the professor

इसी प्रकार उदाहरण 2 को Passive Voice में बदलने पर Passive Voice : Ravana was killed by Ram.

अधिकतर मामलों में वाक्यों को Passive Voice में लिखने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि कभी-कभी इससे वाक्य के विषय को समझना कठिन हो जाता है और पाठक को उलझा सकता है।

आवश्यक नियम

RULE 1:

Active Voice में प्रयुक्त Subject (कर्ता) को Passive Voice में ‘Object‘ (कर्म) बना दिया जाता है तथा इससे पूर्व by लगा देते है

RULE 2:

Active Voice Object’ Passive Voice Subject देते हैं।

RULE 3:

Passive Voice में Main Verb सदैव Third form में आता है तथा इसके पूर्व Active Voice के Verb के Tense के अनुसार Verb के रूप में is, am, are, was, were, is/am/are being, was/ were being, has been/have been/had been, shall be/ will be, shall have been/will have been जोड़ देते हैं।

RULE 4:

किसी वाक्य को Active Voice से Passive Voice में परिवर्तित करने के लिए Active Voice में Verb को Transitive (सकर्मक ) होना चाहिए।

नोट:

Transitive Verbs की निम्न दो प्रमुख विशेषताएं होती है-

(i) यह एक कर्मवाचक क्रिया (action verb) होती है अर्थात इसके द्वारा किसी कार्य के किए जाने का बोध होता है;

 जैसे- kick, want, paint, write, eat clean इत्यादि ।

(ii) Transitive Verbs के साथ किसी Object का होना अनिवार्य होता है। अब निम्न उदाहरण पर विचार कीजिए-

The child broke.

अभी उपर्युक्त वाक्य अपूर्ण है क्योंकि बच्चे ने क्या चीज तोड़ी, इसका ज्ञान नहीं हो पा रहा है।

The child broke the plate.

Verb broke’ के बाद Object ‘plate’ जोड़ने पर यह पूर्ण हो गया है।

यहां पर ‘broke’ Transitive Verb है जबकि ‘plate Direct Object है।

RULE 5:

जब Active Voice में किसी Verb के दो Objects हों, यानि Verb के साथ Direct एवं Indirect Object दोनों का प्रयोग हुआ हो, तो उसका Passive Voice दो प्रकार से बनता है

Active: He told me a story.

Passive: I was told a story by him.

या

A story was told me by him.

Active: The Manager will give you a ticket.

Passive: A ticket will be given you by the Manager.

या

You will be given a ticket by the Manager.

RULE 6:

कुल आठ Tenses की Passive Voice बनती है।

RULE 7:

समस्त Perfect Continuous Tenses तथा Future Continuous Tense Passive Voice विभिन्न Tenses के अनुसार Active Voice को Passive Voice में बदलने के लिए निम्न तालिका की सहायता लीजिए-

TenseActivePassive
Present Indefinitelove/lovesam, is, are/loved
Present Continuousam, is, are/ lovingam, is, are/being/loved
Present Perfecthas, have/ lovedhas, have/been/ loved
Past Indefinitelovedwas, were/loved
Past Continuouswas, were/lovingwas, were/being/loved
Past Perfecthad lovedHad been loved
Future Indefiniteshall, will/loveshall, will/be/loved
Future Perfectshall, will/have/lovedshall, will/have/beenloved

RULE 8:

Who के अतिरिक्त ‘Wh’ प्रकार के अन्य शब्दों जैसे – What, Why, When इत्यादि से प्रारंभ होने वाले ‘प्रश्नवाचक वाक्यों’ Onterrogative Sentences) at Active Voice Passive Voice में बदलने के लिए वाक्य के प्रारंभ में प्रश्नवाचक शब्द जोड़ देते हैं।

नोट :

यदि कोई वाक्य Active Voice में Interrogative रूप में है तो वह Passive Voice में भी Interrogative रूप में रहेगा।

Active: Why did you not write this letter?

Passive: Why was this letter not written by you?

RULE 9:

‘Who’ से प्रारंभ होने वाले प्रश्नवाचक वाक्यों को Active Voice से Passive Voice में बदलने के लिए Passive Voice में वाक्य का रंभ By से करते है तथा who को whom में बदल देते हैं।

Active: Who teach you English?

Passive: By whom were you taught English?

Active: Who has done this?

Passive: By whom has this been done?

Active: Who is calling me?

Passive: By whom am I being called?

RULE 10:

अनुनय-विनय या विनती सूचक वाक्य जो Please से प्रारंभ होते हैं उन्हें Passive Voice में बदलते समय वाक्य का प्रारंभ “You are requested” से करते है तथा उसके बाद ‘to’ जोड़ देते हैं।

Active: Please enter by this door.

Passive: You are requested to enter by this door.

Active: Please sit down.

Passive: You are requested to sit down.

RULE 11:

आज्ञार्थक या सलाह- सूचक वाक्यों को ‘let’ या ‘should शब्द के प्रयोग द्वारा Passive Voice में बदला जाता है।

Active: Do not abuse your friends

Passive: Let your friends not be abused by you.

or

Your friends should not be abused by you.

Active: Write a letter

Passive: Let a letter be written.

Active: Do it.

Passive: Let it be done.

or

It should be done.