उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी परीक्षा/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 हेतु आवेदन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य चयन) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2023 से 9 नवंबर 2023 तक अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर कर सकेंगे।

आवेदन की प्रक्रिया

समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

ऑनलाइन आवेदन हेतु सामान्य निर्देश

1-वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ (Home Page) पर जाने के लिए यहाँ https://uppsc.up.nic.in क्लिक करें ।
2-अभ्‍यथियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व , रोजगार समाचार पत्रों व आयोग की वेबसाइट के “मुख्य पृष्ठ” के “आल नोटिफिकेशन / एडवरटिज्‍मेन्‍ट” के प्रकाशनों / विज्ञप्तियों का सावधानीपूर्वक अध्‍ययन कर लें ।
3-रिक्तियों और पदों का विस्‍तृत विवरण देखने के लिए माउस को “आल नोटिफिकेशन / एडवरटिज्‍मेन्‍ट” मेनु पर क्लिक करें ।                                                                                                                                                
4-आल नोटिफिकेशन / एडवरटिज्‍मेन्‍ट” लिंक पर क्लिक करते ही सभी नोटिफिकेशन प्रदर्शित होगे, जिसमें से किसी भी नोटिफिकेशन के सामने अप्लाई बटन को क्लिक करके कैन्डिडेट अप्लाई कर सकता है।
5-अप्लाई “Apply” बटन पर क्लिक करने पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन विकल्प खुल जायेगा, अभ्यर्थी पंजीयन प्रक्रिया के भाग-1 के लिए आपको “कैन्डिडेट रजिस्ट्रेशन” विकल्प को क्लिक करना होगा जो आपको कैन्डिडेट बेसिक रजिस्ट्रेशन पृष्ठ पर ले जायेगा। स्टार (*) से प्रदर्शित सभी स्थलों की सूचनायें अभ्यर्थियों द्वारा अनिवार्य रूप से भरी जायेगी । आवेदन करने के प्रत्येक स्थल के लिए सुस्पष्ट निर्देश उपलब्ध है, जिन्हें सावधानीपूर्वक पढ़ने व उन निर्देशों का शब्दशः अनुपालन करते हुए ही आवेदन की प्रविष्टियों को भरें ।
6-यदि आप पूर्व में आवेदित किसी भी आवेदन पत्र की सूचना जैसे (रजिस्ट्रेशन संख्या) या (नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी) प्रस्तुत करते है, तो आपकी सारी सूचना इस नए आवेदन के लिए स्वत: संपादन करने योग्य प्रारूप में प्रदर्शित हो जाएगी, जिससे आपको अपनी सारी प्राथमिक सूचनाओं को पुन: नहीं भरना पड़ेगा।
7- “यूजर इन्‍स्‍ट्रक्‍शन” विकल्‍प का उपयोग करते हुए निदेर्शो का सावधानीपूर्वक अध्‍ययन करें । 
 आवेदन पत्र सबमिट करने की प्रक्रिया दो प्रकार से है] “कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन” और “सबमिट एप्‍लिकेशन फार्म” ।
  
 भाग-1
8-अभ्‍यर्थी पंजीयन प्रक्रिया के भाग-1 के लिए आपको कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन विकल्‍प को क्लिक करना होगा जो आपको कैन्डिडेट बेसिक रजिस्‍ट्रेशन पृष्‍ठ पर ले जायेगा |
 “कैन्डिडेट बेसिक रजिस्‍ट्रेशन फार्म”
 नाम, पिता/पति का नाम, मूल निवास, अभ्‍यर्थी की श्रेणी, जन्‍मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्‍पर्क हेतु दूरभाष नंबर, इमेल पता, शैक्षिक योग्‍यता-विवरण और अन्‍य प्रासंगिक सूचनायें तथा “Enter Verification Code” में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड की प्रविष्टि करने के पश्‍चात “Submit Application” बटन को क्लिक करें , दूसरे पृष्‍ठ पर रजिस्‍ट्रेशन स्लिप प्रदर्षित होगी जिसमें 11 अंको का रजिस्‍ट्रेशन नंबर विवरण सहित होगा | इसकी मुद्रित प्रति अभ्‍यर्थी अवश्‍य प्राप्‍त कर लें जिसका उपयोग भावी कार्यो हेतु किया जायेगा ।
 [ऑनलाइन आवेदन के भाग-2 को भरते समय अभ्‍यथियों से यह अपेक्षित होगा कि वे अपने भुगतान-विवरण की प्रविष्टि अवश्‍य करें]
9-अभ्‍यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई (UPI) या एसबीआई (SBI) के ई-चालान के माध्यम से बेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्‍काल कर सकता है। शुल्‍क का भुगतान करने के बाद अभ्‍यर्थी को एक Transaction ID प्राप्‍त होगी जिसका प्रयोग कर अभ्‍यर्थी फार्म का तीसरा भाग तत्‍काल भर सकता है ।
 ई-चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने हेतु अभ्यर्थी को एसबीआई (SBI) का ई-चालान download कर SBI के किसी भी शाखा में जाकर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा । शुल्क का भुगतान करने के बाद ई-चालान पर अंकित Transaction ID का उपयोग करते हुये अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने की आगे की कार्यवाही उसी समय पूर्ण कर सकता है ।
 यदि किसी कारण से अभ्‍यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान तत्‍काल नहीं कर पाता है तो वह शुल्क जमा करने की अवधि‍ में मुख्य पृष्ठ पर दिये गये Fee Deposition/Reconciliation Link को click कर क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई(UPI) या एसबीआई (SBI) के ई-चालान के माध्यम से बेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकता है।
 ई-चालान से शुल्क का भुगतान करने के तत्काल बाद यदि अभ्यर्थी अपना आगे का फार्म भरना चाहता है तो Candidate Help Desk के अर्न्तगत दिये गये Link “Double Verification Mode” को Click कर, आवश्यक विवरण भरने के उपरान्त कर सकता है ।  
 शुल्क भुगतान हेतु महत्‍वपूर्ण निर्देश
अभ्‍यथियों के लिए यह ध्यान देने योग्य बात है कि निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card, Internet Banking या SBI के ई-चालान के माध्‍यम से ही किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया जा सकता है । अभ्‍यथियों का आवेदन तब तक अधूरा रहेगा जब तक कि उनके द्वारा तीसरे भाग में आवेदन-पत्र सबमि‍शन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाती है । 
 
 [अभ्‍यथियों के लिए यह ध्‍यातव्‍य है कि उनका आवेदन तब तक अधूरा रहेगा जब तक उसके साथ द्वितीय भाग का आवेदन पत्र नहीं भरा गया है]
  
भाग-2
10-“सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म” को क्लिक करते ही ऑनलाइन एप्लीकेशन के दूसरे खण्‍ड में पॅहुच जायेंगे।
11-अब आप वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “सबमिट एप्लीकेशन फार्म” बटन को क्लिक करेंगे जिससे आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रकिया पूर्ण हो सके ।
 जैसे ही आप “सबमिट एप्लीकेशन फार्म” बटन क्लिक करेगें एक पृष्‍ठ खुलेगा जो आपसे कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर, बैंक में किये गये भुगतान का विवरण, स्कैन फोटोग्राफ, स्कैन हस्‍ताक्षर तथा आपके कुछ व्‍यक्तिगत विवरण, जिनकी आवेदन प्रक्रिया में आवश्‍यकता होगी, की अपेक्षा करेगा । वांछित सूचनाओं की प्रविष्टि के बाद “Enter Verification code” में दिखायें गये कोड की प्रविष्टि करें। इसके पश्चात आप “सबमिट” बटन को क्लिक करें, आप दूसरे पृष्‍ठ पर चले जायेंगे, यहां आप समस्‍त सूचनाओं की प्रविष्टि करेंगे जिससे आपकी आवेदन-प्रकिया पूर्ण हो सके।
 अभ्‍यर्थी से अपेक्षा है कि अपने नवीन फोटोग्राफ तथा नमूना हस्‍ताक्षर की स्‍कैनिंग करके प्रविष्टि करेंगे :फोटोग्राफ (*.jpe,*.jpeg,*.jpg,*.png) प्रारूप पर होगा जिसका आकार 35 KB से अधिक नहीं होना चाहिए । अभ्‍यर्थी काली स्‍याही से हस्‍ताक्षर करके उसको स्‍कैन करेंगे।
 पृष्‍ठ के सबसे ऊपरी भाग में अभ्‍यर्थी द्वारा की जाने वाली घोषणा का एक प्रारूप होगा। अभ्‍यर्थीगण से अपेक्षा है कि घोषणा प्रारूप की अन्‍तर्वस्‍तु को ध्‍यान से पढ लें । अभ्‍यर्थीगण के पास ये विकल्‍प होगा कि वे घोषणापत्र की अन्‍तर्वस्‍तु से सहमत या असहमत हो सकते हैं । इस हेतु अभ्‍यर्थीगण को I agree OR  I do not agree  बटन क्लिक करने होंगे । यदि कोई अभ्‍यर्थी ‘I do not agree’  विकल्‍प लेता है तो आवेदन स्‍वतः निरस्‍त व्‍यवहरित हो जायेगा तथा आवेदन की पूरी प्रकिया यहीं समाप्‍त हो जायेगी। आनलाइन आवेदन प्रकिया में ‘I agree’ विकल्‍प से सहमति की दशा में ही आवेदन प्रकिया पूर्ण हो पायेगी।
 अधिसूचना के विवरण
 इस खण्‍ड में अधिसूचना से संबंधित सूचनायें प्रदर्शित होंगी। यथा, अधिसूचना क्रमांक चयन का प्रकार, निदेशालय/विभाग का नाम तथा विज्ञापित पद का नाम।
 वैयक्तिगत-विवरण:
इस खण्‍ड में अभ्‍यर्थी के वैयक्तिक विवरण से संबंधित सूचनायें होंगी। यथा, पंजीयन क्रमांक, अभ्‍यर्थी का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, जन्‍म तिथि, उ0प्र0 का निवासी, श्रेणी, वैवाहिक स्थिति, ईमेल, मोबाइल नम्‍बर आदि।
अभ्‍यर्थी के अन्‍य विवरण:
इस भाग में उ0प्र0 के स्‍वतंत्रता सेनानी-आश्रित से संबंधित सूचनायें, भूतपूर्व सैनिक होने संबंधी सूचनायें तथा दिव्यांगता आदि संबंधी सूचनायें प्रदर्शित होंगी।
 शैक्षणिक व अनुभव संबंधी विवरण::
इस भाग में अभ्‍यर्थी शैक्षणिक व अनुभव संबंधी विवरण प्रदर्शित होंगे।
 अभ्‍यर्थी का पता,फोटोग्राफ तथा नमूना हस्‍ताक्षर का विवरण:
इस भाग में अभ्‍यर्थी अपने पत्र व्‍यवहार का पता हस्‍ताक्षरित फोटोग्राफ को देख सकेगें।
 घोषणा खण्‍ड:
 पृष्‍ठ के निचले हिस्‍से में अभ्‍यर्थियों द्वारा किये जाने वाले घोषणा का प्रारूप प्रदर्शित है। अभ्‍यर्थीगण से अपेक्षा है कि घोषण-पत्र की अन्‍तर्वस्‍तु का ध्‍यानपूर्वक अध्‍ययन कर लें।
 अभ्‍यर्थीगण द्वारा आवेदन के समय पूरणीय समस्‍त स्तम्भों की पूरित प्रविष्टियों को प्रीव्‍यू पृष्‍ठ पर देखा जा सकेंगा। यदि अभ्‍यर्थी आवेदन की पूरित प्रविष्टियों की शुध्‍दता के विषय में सन्‍तुष्‍ट है तो सबमिट बटन को क्लिक कर अपने द्वारा अंकित आंकड़ों को अंतिम रूप से सर्वर पर डाल सकते है तथा अपने इस संप्रेषित आंकड़ों की मुद्रित पावती भी ले सकते हैं यदि पूरित आंकड़ों में कोई संशोधन चाहते है तो “बैक” बटन को क्लिक कर प्रविष्‍ट-विवरणो को संशोधित भी कर सकते हैं।
  
 वेब साइट के होम पेज पर अन्‍य सुविधायें भी उपलब्‍ध होगी जिनका प्रयोग यथा समय अभ्‍यर्थी कर सकते है, जिनका विवरण निम्‍नवत हैः-
12-मुख्य पृष्ठ के Candidate’s Help Desk Section में “व्‍यू एप्लीकेशन स्‍टैटस” विकल्‍प को क्लिक कर अभ्‍यर्थीगण अपने आवेदन की अद्यावधिक स्थिति देख सकते हैं।
13-मुख्य पृष्ठ के Candidate’s Help Desk Section में “डाउनलोड एडमिट कार्ड ” बटन को क्लिक कर अभ्यर्थीगण अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं, परन्तु प्रवेश-पत्र को डाउनलोड करने से पूर्व अभ्यर्थी को पुष्टिकरण-स्वरूप कुछ मूलभूत तथ्यों की प्रविष्टि करनी होगी।
14-मुख्य पृष्ठ के Candidate’s Help Desk Section में “डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन स्लीप ” विकल्प पर क्लिक कर डुप्लिकेट पंजीकरण पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं, परन्तु डाउनलोड करने से पूर्व अभ्यर्थी को पुष्टिकरण-स्वरूप कुछ मूलभूत तथ्यों की प्रविष्टि करनी होगी।
15-मुख्य पृष्ठ के Candidate’s Help Desk Section में “प्रिंट डिटेल्स एप्लीकेशन फॉर्म ” विकल्प पर क्लिक कर आवेदन पत्र प्रिंट कर सकते हैं, परन्तु प्रिंट करने से पूर्व अभ्यर्थी को पुष्टिकरण-स्वरूप कुछ मूलभूत तथ्यों की प्रविष्टि करनी होगी।
16-मुख्य पृष्ठ के Candidate’s Help Desk Section में “व्यू आंसर कीय ” बटन को क्लिक कर अभ्यर्थीगण की आन्सर सीट डाउनलोड कर सकते हैं ।
17-मुख्य पृष्ठ के Important Segments में “रिजल्ट ” विकल्प को क्लिक कर अभ्यर्थीगण समय-समय पर परीक्षा की अद्यावधिक स्थिति देख सकते हैं।
18-मुख्य पृष्ठ के टॉप वर्टिकल मेनू बार के Recruitment में “एग्जामिनेशन एण्ड इंटरव्यू ” विकल्प को क्लिक का अभ्यर्थीगण साक्षात्कार तथा परीक्षा से संबंधित समय-सारिणी की अद्यावधिक जानकारी देख सकते है।
19-मुख्य पृष्ठ के टॉप वर्टिकल मेनू बार के Candidate’s Corner में “डाउनलोड एलिजिबिलिटी चेकिंग फॉर्म ” विकल्प को क्लिक का अभ्यर्थी यूपीपीएससी द्वारा पात्रता जांच के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
20-मुख्य पृष्ठ के टॉप वर्टिकल मेनू बार के Candidate’s Corner में “सिलेबस ” को क्लिक कर अभ्यर्थीगण परीक्षा विशेष के लिए निर्धारित पाठय-क्रम को देख सकेगें।
  
महत्‍वपूर्ण
 आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित हो लें कि वे योग्यता मूलक समस्त शर्तों को को पूरा करते हैं। अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन विभिन्न चरणों हेतु पूर्णतया औपबंधिक होगा जो विज्ञापन में आवश्यक/विहित योग्य सतामूलक शर्तों के अधीन होगा।
 चयन प्रकिया की क्रमशः पश्चाथतवर्ती प्रक्रियाओ में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग अभ्यर्थी की योग्यता मूलक शर्तों के मूल अभिलेखों का सत्यापन कराता है। पद हेतु वांछित अर्हतायें धारित नहीं करने की दशा में किसी स्तर पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
  
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि
 ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया, आवेदन के लिए निर्धारित, अंतिम तिथि से पूर्व पूर्ण कर ली जानी चाहिए। आवेदन की अंतिम-तिथि विज्ञापन भी उल्लिखित होगी। अंतिम-निर्धारित तिथि के पश्‍चात एतद विषयक वेबलिंक स्‍वतः विच्‍छेदित हो जायेगा।
  

INSTRUCTIONS FOR FILLING ONLINE APPLICATION

1.Log on http://uppsc.up.nic.in to access the home page of the “Candidate Segment”.
2.Before filling up the form candidates are advised to carefully go through the Relevant Notification published in the Employment News and also available in the “All Notifications/Advertisements” in Candidate segment page.
3.Place the mouse over the “All Notifications/Advertisements” menu to view all details of notifications with respective of vacancies/post.
4.Click on “All Notifications/Advertisements” link would take you to the list of all the active Notifications, where you can select to Apply for any of the listed notification by clicking on the link “Apply” against each notification.
5.Click on “Apply” button it will open option “Candidate Registration”.
For Part-I Candidate Registration process you have to click on “Candidate Registration” option it will fetch out Candidate Basic Registration page in which the candidates have to fill fundamental information, particulars and details asked for. Fields with pink colour background  are mandatory and essential to be filled in by the candidate. Every field has clear instructions for filling up are written which should be carefully read and strictly followed by the candidates while filling up the form.
6.Read User guidelines carefully using “User Instruction” option.
The Application submission of form divided into two options namely “Candidate Registration” and “Submit Application Form”.
Part -1
7.Now click on “Candidate Registration” option to accomplish 1st part of form submission.
Candidate Basic Registration form:

Here the system asks for Candidate’s Personal Information including ‘Type of Recruitment’,‘Name’, ‘Father’s/husband’s name’, ‘UP Domicile’, ‘Category’,’Sub Category’, ’DOB’, Gender, ‘Marital status’, ‘Contact no’, Email-Id, Qualification details, and other relevant information.


After entering verification code Click on “Submit” button at bottom of the page, the second page that will display your Registration Slip where you can find your 11 digit registration number with detail that you can also take print for future reference.


[The candidates are supposed to fill in the Payment Details while filling up Part-II of the Online Application Submission.]
8.After Completion of PART-I Registration. You have to go through via “Fee Deposition/Reconciliation” and enter your Registration No, Date of Birth and Gender then click to Proceed for Payment option. After clicking the above caption of ” Click here to proceed for payment”, home page of State Bank MOPS (Multi Option Payment System) shall be displayed comprising of 03 modes of payment viz. (i) NET BANKING (ii) CARD PAYMENTS and (iii) OTHER PAYMENT MODES. After depositing the required fee by any one of the above prescribed modes, “Payment Acknowledgement Receipt (PAR)” shall be displayed alongwith detail of fee deposition, the print of which must be taken by clicking on “Print Payment Receipt”.
[The candidates may however note that Application would be treated as incomplete and rejected unless accompanied with Part-II Application Form submission.]
Part -2
9.Click on “Submit Application Form” would take you to the 2nd part of the online application.
10.Now to complete online application submission you just click on “Submit Application Form” in Candidate Segment Page.
Clicking on “Submit Application Form” button it will opens-up a page and ask for Candidate Registration Number, Fee details, Scanned photograph with signature and some your personal details that you filled during registration process. And click on submit button & you will be moved on next page where you can fill all information to complete form submission.
[Here the candidate is required to upload the images of recent Photograph and Signature Specimen. Images to be uploaded should be only in (*.jpe,*.jpeg,*.jpg,*.png) format of size not exceeding 20 KB each.
Click to show GuideLines for Scanning Photograph with Signature ]
  
the candidate should scan his signature, which has been put on white paper using Black Ink pen with his/her photograph.
Detailed Application Form:  
At the top of the page there is a ‘Declaration’ for the candidates. Candidates are advised to go through the contents of the Declaration carefully. Candidate has the option to either agree or disagree with the contents of Declaration by clicking on ‘I Agree’ or ‘I do not agree’ buttons. In case the candidate opts to disagree, the application will be dropped and the procedure will be terminated. Accepting to agree only will submit the candidate’s Online Application.     
             Notification Details           This section shows information relevant to Notification i.e. Notification number, selection type, directorate/department name and post namePersonal Details         This section shows information about candidate personal details i.e. Registration Number, candidate name, Father/Husband name, Gender, DOB, UP domicile, Category, Marital status, email and contact number.Other Details of candidate          Other details of candidate shows the information details about UP Freedom Fighter, Ex Army, service duration and your physical challengesEducation & Experience Details            It shows you educational and experience detailsCandidate address, photo & signature details           Here you will see your complete communication address and photo with your signature.Declaration segment            At the bottom of the page there is a ‘Declaration’ for the candidates. Candidates are advised to go through the contents of the Declaration carefully.
After filling all above particulars there is provision for preview your detail before final submission of application form on clicking on “Preview” button. Preview page will display all facts/particulars that you have mentioned on entry time if you are sure with filled details then click on “Submit” button to finally push data into server with successfully submission report that you can print. Otherwise using “Back” button option you can modify your details.          

[CANDIDATES ARE ADVISED TO TAKE A PRINT OF THIS PAGE BY CLICKING ON THE “Print” OPTION AVAILABLE]
11.On clicking “View Application status” option in Candidate Segment page you can see current status of candidate.
12. On clicking “List of Applications Having photo related Objections” option in Candidate Segment page candidate can see current status of uploaded photo is in objection or not.
13.On clicking “Download Forms for Eligibility Checking” option in Candidate Segment page candidate can download forms for eligibility checking by UPPSC.
14.On clicking “Download Interview Letter” option in Candidate Segment page candidate can download Interview Letter and examination schedule details periodically.
15.On clicking “Duplicate Regi.Slip &Application form” option in Candidate Segment page candidate can download thier Duplicate Registration Slip or Detailed Application Form using with some basic credential of candidate periodically.
16.On clicking “Key Answer Sheet” candidate can download key answer sheet.
17.On clicking “List of Rejected Candidate” candidate can view Rejected candidate list.
18.On clicking “Download Admit Card” candidate can download their Admit Card using with some basic credential of candidate
19.On clicking “Download Syllabus” candidate can view syllabus of particular examination.


[The Candidates applying for the examination should ensure that they fulfill all eligibility conditions for admission to examination.  Their admission at all the stages of the examination will be purely provisional subject to satisfying the prescribed eligibility conditions.] 


UPPSC takes up verification of eligibility conditions with reference to original documents at subsequent stages of examination process.
LAST DATE FOR RECEIPT OF APPLICATIONS :
Online Application process must be completed (including filling up of Part-I and Part-II of the Form) before last date of form submission according to Advertisement, after which the web-link will be disabled.

आवेदन की अंतिम तिथि

समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2023 है।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे:

  • पासपोर्ट आकार की तस्वीर
  • हस्ताक्षर
  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Department : SAMIKSHA ADHIKARI/ SAHAYAK SAMIKSHA ADHIKARI ETC. EXAMINATION
Post/Vacancy : SAMIKSHA ADHIKARI/ SAHAYAK SAMIKSHA ADHIKARI ETC. EXAM-2023 [ ]

Essential Qualification DetailsCategory
1 . Bachelors degree from a University established by law in India or a qualification recognized by the Government as equivalent theretoMandatory
2 . O Level certificate awarded by the DOEACC society or a qualification equivalent theretoOptional
3 . Must possess a minimum speed of twenty five words per minute in Hindi typewritingOptional
4 . Preference shall be given to a candidate knowing English typewriting alsoOptional
Preferential Qualification Details
1. Served in the territorial army for a minimum period of two years.
2. Obtained a B Certificate of National Cadet Corps,

Category Wise Fee Details :-

Category Name – EnglishCategory Name – HindiTotal Fee (In INR)
Unreserved (General)अनारक्षित (सामान्य)125.00
SCअनुसूचित जाति65.00
STअनुसूचित जनजाति65.00
OBCअन्य पिछड़ा वर्ग125.00
Ex-Armyभूतपूर्व सैनिक65.00
P. H. (Divyangjan)शारीरिक बाधा (दिव्यांगजन)25.00
EWSआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग125.00

परीक्षा का विवरण

समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 दो चरणों में आयोजित की जाएगी:

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा 12 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी।

प्रारंभिक परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम निम्नलिखित है:

  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य अध्ययन
  • तर्क शक्ति

मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा 28 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी।

मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे:

  • पेपर 1: सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन
  • पेपर 2: सामान्य अध्ययन और तर्क शक्ति

प्रत्येक पेपर में 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।

मुख्य परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम निम्नलिखित है:

  • पेपर 1:
    • सामान्य हिंदी
    • सामान्य अध्ययन (सामाजिक विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र)
  • पेपर 2:
    • सामान्य अध्ययन (भारतीय संविधान, लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान)
    • तर्क शक्ति

अधिक जानकारी

समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

कोई भी समस्या आने पर myexamguru.com से 9005280351 पर संपर्क करें।

#समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023

#आवेदन कैसे करें

#उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

#uppsc

#OTR

#आवेदन शुल्क

#आवश्यक दस्तावेज