समूह से भिन्न को अलग करना : Separate Unlike from Group

समूह से भिन्न को अलग करना :

 (1) शब्द-आधारित- ऐसे प्रश्नों में दिए गए शब्द समूह में से भिन्न शब्द का चयन करना होता है। शब्द समूह जीव-जन्तु, भवन, स्थल, वस्तु इत्यादि से निर्मित हो सकता है।

जैसे – मंगल, बुध, बृहस्पति, नेप्च्यून, अपोलो। इस शब्द समूह में अपोलो विजातीय है क्योंकि अन्य सभी ग्रह

हैं, जबकि अपोलो मानव द्वारा प्रक्षेपित कृत्रिम उपग्रह है।

(2) वर्णमाला सम्बन्धी – अक्षरों के समूह में कोई एक भिन्न तथा अन्य सभी किसी दृष्टि से समान हो सकते हैं। विभिन्न अक्षर समूहों में निम्नलिखित समानताएं हो सकती हैं, जिनके आधार पर भिन्न समूह अलग किया जा सकता है।

(1) अक्षरों का प्रत्येक समूह स्वर से प्रारम्भ हो सकता है, जैसे-IBP, ORM, UPR, EBD इत्यादि ।

(2) अक्षरों के समूह में प्रत्येक अक्षर के समान अंतर के बाद अगला अक्षर आ सकता है जबकि किसी एक में ऐसा नहीं होगा; जैसे – ADG FIL, KNQ समूह में प्रत्येक अक्षर के दो अक्षरों बाद अगला अक्षर है; जैसे A के बाद B एवं C को छोड़कर अगला अक्षर D है।

(3) प्रत्येक समूह में एक छोटा अक्षर तथा अन्य बड़े अक्षर हो सकते हैं; जैसे- Cab, eFD, GiH इत्यादि ।

अभ्यास प्रश्न

निर्देश ( प्रश्न 1 से 55 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/ विषम शब्द-युग्मों को चुनिए ।

1.(a) किसान (b) मोची (c) लोहार (d) सहायक

उत्तर- (d)

किसान, लोहार तथा मोची विशेष व्यवसायों से जुड़े व्यक्ति हैं, जबकि सहायक प्रत्येक वह व्यक्ति हो सकता है, जो किसी कार्य / व्यवसाय इत्यादि में किसी की सहायता करे। अतः सहायक अन्य से भिन्न होगा।

2. (a) पारा (b) सोना (c) चांदी (d) तांबा

उत्तर- (a)

पारा (Mercury) को छोड़कर, सोना, चांदी तथा तांबा साधारण ताप पर ठोस अवस्था में रहते हैं जबकि पारा, द्रव रूप में रहता है। अतः पारा विषम है।

3.(a) अध्यापक (b) न्याय (c) वकील (d) रसोइया

उत्तर-(b)

अध्यापक, वकील एवं रसोइया तीनों ही व्यक्ति विशेष को संबोधित करते हैं, जबकि न्याय व्यक्ति विशेष द्वारा किए गए कृत्य को संबोधित करता है। अतः न्याय अन्य तीनों से भिन्न होगा।

4.(a) बोतल (b) तरल (c) बर्तन (d) कप

उत्तर-(b)

तरल (Liquid) किसी पदार्थ की अवस्था है, जबकि बोतल, बर्तन तथा कप वस्तुएं हैं। अतः विकल्प (b) अन्य तीनों से भिन्न होगा।

5.(a) संतरा (b) आम (c) आलू (d) अंगूर

उत्तर-(c)

संतरा, आम एवं अंगूर फल हैं, जबकि आलू एक तना है। अतः विकल्प (c) अन्य तीनों से भिन्न है।

6.(a) पुस्तक (b) कलम (c) पेंसिल (d) मार्कर

उत्तर- (a)

कलम, पेंसिल एवं मार्कर लेखन सामग्री हैं, जबकि पुस्तक पाठ्य सामग्री है। अतः विकल्प (a) अन्य तीनों से भिन्न है।

7.(a) सिंह (b) तेंदुआ (c) सांप (d) बाघ

उत्तर-(c)

सर्प, सरीसृप वर्ग (Reptile) से संबंधित है, जबकि विकल्पगत अन्य सभी पैंथेरा (Panthera ) वर्ग से संबंधित हैं। अतः विकल्प (c) अन्य से भिन्न है।

8.(a) पुस्तक (b) टायर (c) कंगन (d) कॉम्पैक्ट डिस्क

उत्तर – (a)

टायर, कंगन तथा कॉम्पैक्ट डिस्क ये तीनों गोलाकार वस्तुएं हैं. कि एक समूह बनाती हैं, जबकि पुस्तक इस समूह से भिन्न है।

9. (a) चंद्रमा (b) मंगल (c) शनि (d) प्लूटो

उत्तर – (a)

चंद्रमा एक उपग्रह है, अन्य सभी ग्रह है। अतः चंद्रमा अन्य विकल्पों से भिन्न है

10.(a) सेब (b) आम c) नारंगी (d) बादाम

उत्तर-(d)

सेब, आम तथा नारंगी फल वर्ग से संबंधित है, जबकि बादाम, ड्राईफ्रूट (मेवा) वर्ग से संबंधित है।

11.(1) कुर्सी (b) सोफा (c) काउच (d) टेलीविजन

उत्तर- (d)

कुर्सी, सोफा तथा काउच ये सभी फर्नीचर हैं, जबकि टेलीविजन एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। अतः विकल्प (d) अन्य से भिन्न है।

12.(a) बल्लेबाज (b) अंपायर (c) गेंदबाज  (d) विकेटकीपर

उत्तर-(b)

बल्लेबाज, गेंदबाज तथा विकेटकीपर ये तीनों खिलाड़ी होते हैं, | जबकि अंपायर निर्णायक की भूमिका निभाता है। अतः अंपायर दिए गए शब्दों में विषम है।

13.(a) चाकू (b) कांटा (c) प्लेट (d) चम्मच

उत्तर-(c)

चाकू, कांटा तथा चम्मच का उपयोग खाद्य पदार्थों को काटने तथा खाने के लिए किया जाता है, जबकि प्लेट का उपयोग खाद्य पदार्थ को रखने के लिए किया जाता है।

14.(a) आश्याम (b) गहरा लाल (c) नील (d) आसमानी नीला

उत्तर-(b)

Cyan (आश्याम) Indigo (नील) तथा Sky blue (आसमानी नीला) इन सभी में नीला रंग उपस्थित होता है, जबकि Crim son (गहरा लाल) का अर्थ लोहित लाल होता है। अतः गहरालाल अन्य से भिन्न है।

15. (a) गौरैया (b) कबूतर (c) कौआ (d) मक्खी

उत्तर- (d)

गौरैया, कबूतर तथा कौआ पक्षी वर्ग से संबंधित हैं, जबकि मक्खी कीट वर्ग से संबंधित है।

16. (a) पहाड़ (b) घाटी (c) पेड़ (d) पर्वत

उत्तर-(c)

पेड़-पौधे प्राकृतिक वनस्पति की श्रेणी में आते हैं, जबकि घाटी, पहाड़ एवं पर्वत स्थलीय आकृतियां है। अतः पेड़ अन्य से भिन्न है।

17.(a) नीचे (b) सबसे ऊपर (c) विशाल (d) ऊपर

उत्तर-(c)

Huge (विशाल) शब्द आकार को प्रदर्शित करता है, जबकि Beneath (नीचे), On top (ऊपर). Above (ऊपर) ये सभी क्रम को प्रदर्शित करते हैं।

18. (a) संगीत (b) गायक (c) निर्देशक (d) अभिनेता

उत्तर- (a)

जो गायन करता है, उसे गायक, जो निर्देशन करता है, उसे निर्देशक तथा जो अभिनय करता है, उसे अभिनेता कहते हैं। जबकि संगीत स्वयं एक क्रिया है जिसके कर्ता को संगीतज्ञ कहते हैं। अतः विकल्प (a) अन्य से भिन्न है।

19. (a) बहन (b) भतीजा (c) बेटी (d) आंटी

उत्तर-(b)

बहन, बेटी एवं आंटी तीनों ही शब्द स्त्रीलिंग (Feminine) को संबोधित करते हैं, जबकि भतीजा शब्द पुल्लिंग (Masculine) को संबोधित करता है। अतः ‘भतीजा’ अन्य से भिन्न होगा।

20. (a) पुस्तक (b) पेन (c) पेंसिल (d) मोमी रंग

उत्तर- (a)

पेन, पेंसिल एवं मोमी रंग तीनों एक ही वर्ग में आते हैं, जबकि पुस्तक इस वर्ग से भिन्न है।

21. (a) तलवार (b) भाला (c) बंदूक (d) कटार

उत्तर-(c)

तलवार, भाला तथा कटार स्वतंत्र रूप से एक हथियार हैं, जबकि बंदूक को एक हथियार के रूप में स्थापित होने के लिए गोली की आवश्यकता पड़ती है। अतः वह सबसे भिन्न है। इसके अतिरिक्त तलवार, भाला तथा कटार परंपरागत हथियार हैं, जबकि बंदूक आधुनिक हथियार है।

22. (a) बोतल (b) कप (c) जार (d) फनल

उत्तर- (d)

बोतल, कप तथा जार का प्रयोग द्रव पदार्थ को रखने के लिए किया जाता है, जबकि फनल (कीप) का प्रयोग पतले मुख वाले बर्तन में द्रव पदार्थ डालते समय सहायक के रूप में किया जाता है। अतः ‘फनल’ विषम शब्द है।

23.(a) सफेद (b) रंग (c) लाल (d) हरा

उत्तर-(b)

सफेद, लाल तथा हरा तीनों ही रंगों के प्रकार हैं। अतः रंग अन्य से भिन्न है।

24.(a) लाल (b) हरा (c) पीला (d) फीका

उत्तर- (d)

लाल, हरा, पीला रंगों के नाम हैं, जबकि फीका किसी रंग का नाम नहीं है। अतः फीका दिए गए विकल्पों से भिन्न है।

25.(a) कुरान (b) गीता (c) पंचशील (d) बाइबिल

उत्तर-(c)

‘कुरान’, ‘गीता’ तथा ‘बाइबिल’ धार्मिक ग्रंथ हैं, जबकि ‘पंचशील’ इनसे भिन्न है।

26.(a) मक्खन (b) दही (c) दूध (d) पनीर

उत्तर-(c)

मक्खन, दही एवं पनीर सभी दूध के ही उत्पाद हैं, इसलिए दूध के अन्य तीन से भिन्न है।

27.(a) जुलाई (b) अगस्त (c) सितंबर (d) अक्टूबर

उत्तर-(c)

जुलाई, अगस्त एवं अक्टूबर माह में 31 दिन होते हैं, जबकि सितंबर माह में 30 दिन होते हैं।

28.(a) दीपावली (b) पोंगल (c) बाल दिवस (d) क्रिसमस

उत्तर-(c)

दीपावली, पोंगल तथा क्रिसमस पारंपरिक त्यौहार हैं, जबकि बाल दिवस 14 नवंबर को पं. नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

29.(a) हरिकेन (तूफान ) (b) विस्फोट (c) भूकंप (d) सुनामी

उत्तर-(b)

हरिकेन, सुनामी तथा भूकंप प्राकृतिक आपदाएं हैं, जबकि विस्फोट प्राकृतिक तथा कृत्रिम दोनों प्रकार के हो सकते हैं।

30. (a) हाथ (b) नाक (c) जीभ (d) आंख

उत्तर- (a)

नाक, जीभ और आंख मानव शरीर की ज्ञानेंद्रियां हैं, जबकि हाथ इनसे भिन्न है।