क्रम एवं रैंकिंग : MCQs प्रश्नोत्तरी Competitive Exams के लिए अभ्यास प्रश्न

अभ्यास प्रश्न : क्रम एवं रैंकिंग Part 2

1. एक तस्वीर को देखकर पुष्पा ने कहा, ‘इस आदमी की पत्नी लक्ष्मी, मेरी बेटी की बुआ की मां है।’ पुष्पा लक्ष्मी से कैसे संबंधित है ?

(a) सास

(b) दादी

(c) मां

(d) बहू

उत्तर- (d)

पुष्पा की बेटी की बुआ की मां अर्थात पुष्पा की ननद की मां | लक्ष्मी है। यानी लक्ष्मी पुष्पा की सास होगी। अतः लक्ष्मी की बहू पुष्पा होगी।

2. अकबर ने एक तस्वीर की ओर संकेत किया और कहा, ‘वह मेरे साले के पिता के भाई की इकलौती भतीजी है।’ वह अकबर से कैसे संबंधित है ?

(a) बेटी

(b) बहन

(c) भाभी (Sister-in-Law)

(d) पत्नी

उतर – (d)

3. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए रितिक कहता है, ‘तस्वीर में यह औरत मेरे भांजे की नानी है।’ तस्वीर में महिला रितिक की इकलौती बहन से कैसे संबंधित है?

(a) चचेरी

(b) ननद

(c) मां

(d) सास

उत्तर-(c)

स्पष्ट है रितिक का भांजा रितिक की इकलौती बहन का पुत्र है। अतः तस्वीर की महिला, रितिक के बहन की मां है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।

4.रीमा एक तस्वीर की तरफ संकेत करके कहती है, ‘वह मेरे पुत्र के दादा की इकलौती बहू के पिता का पिता है।’ वह रीमा से किस प्रकार संबंधित है ?

(a) चाचा

(b) दादा

(c) नाना

(d) पिता

उत्तर-(b)

स्पष्ट है कि पुत्र के दादा की इकलौती बहू रीमा है तथा रीमा के पिता के पिता रीमा के दादा हैं। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।

5. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, ‘यह मेरे दादाजी के इकलौते बेटे का बेटा है। तस्वीर का व्यक्ति उस महिला का क्या लगता है?

(a) पिता

(b) दादा

(c) बेटा

(d) भाई

उत्तर- (d)

प्रश्नानुसार व्यवस्थित करने पर

चित्रानुसार, स्पष्ट है कि वह महिला तस्वीर वाले व्यक्ति की बहन होगी क्योंकि तस्वीर वाला व्यक्ति महिला के दादा के इकलौते पुत्र अर्थात महिला के पिता का बेटा अर्थात महिला का भाई है।

6. तस्वीर में एक आदमी की तरफ संकेत करते हुए, गुंजन ने कहा, ‘उसकी मां की इकलौती बेटी मेरी मां है।’ गुंजन उस आदमी से किस तरह से संबंधित है ?

(a) भांजा (Nephew)

(b) बहन

(c) पत्नी

(d) भांजी (Niece)

उत्तर- (d)

चित्रानुसार, स्पष्ट है कि आदमी की मां की बेटी अर्थात आदमी की बहन, गुंजन की मां है। यानी आदमी गुंजन का मामा होगा। अतः गुंजन उस आदमी की भांजी होगी।

7. एक फोटो की ओर संकेत करते हुए रीता कहती है, ‘वह मेरे दादा की इकलौती पुत्री का पुत्र है।’ फोटो में दिख रहे लड़के से रीता किस प्रकार संबंधित है ?

(a) भाई

(b) पिता

(c) भांजा / भतीजा

(d) नाना

उत्तर – (a)

रीता के दादा की इकलौती पुत्री का पुत्र रीता का भाई होगा।

8. एक तस्वीर को देखते हुए, आनंद ने कहा, ‘यह आदमी मेरे पिता की सास का ज्येष्ठ पुत्र है।’ आनंद की मां इस आदमी से कैसे संबंधित है ?

(a) मां

(b) बेटी

(c) मामी (Maternal Aunt )

(d) बहन

उत्तर- (d)

स्पष्ट है आनंद के पिता की सास, आनंद की मां की मां होगी अर्थात आनंद की नानी और आनंद की नानी का ज्येष्ठ पुत्र आनंद की मां का भाई होगा। अतः आनंद की मां तस्वीर वाले आदमी की बहन होगी।

9. एक आदमी के चित्र को देखते हुए इरफान ने कहा, ‘उसकी मां मेरे पिता के बेटे की पत्नी है।’ मेरे कोई भाई या बहन नहीं है, तो इरफान किसके चित्र को देख रहा था ?

(a) अपने बच्चे की

(b) अपने पिता की

(c) अपने पोते की

(d) अपने भतीजे की

उत्तर – (a)

आदमी की मां, इरफान के पिता के बेटे की पत्नी है, जबकि के कोई भाई-बहन नहीं है। यानी इरफान की पत्नी, आदमी की मी होगी। अतः चित्र वाला आदमी इरफान का बच्चा होगा

10. किसी फोटोग्राफी की ओर इंगित करते हुए एक व्यक्ति अपने मित्र को बताता है, ‘वह मेरे पिता के बड़े भाई की पौत्री है।’ फोटोग्राफ में दर्शित वह लड़की इस व्यक्ति से क्या संबंध रखती है?

(a) चाची

(b) साली

(c) भतीजी

(d) बहन

उत्तर (c)

व्यक्ति के पिता के बड़े भाई की पौत्री व्यक्ति की रिश्ते में भतीजी होगी।

11. एक फोटोग्राफ में किसी पुरुष की ओर इंगित करते हुए एक महिला कहती है, ‘उसके भाई के पिताजी मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र हैं।’ वह महिला फोटोग्राफ के पुरुष से किस प्रकार संबंधित है ?

(a) माता

(b) चाची

(c) बहन

(d) पुत्री

उत्तर (c)

प्रश्नानुसार व्यवस्थित करने पर

चित्र से स्पष्ट है कि फोटोग्राफ का पुरुष उस महिला का भाई है एवं वह महिला पुरुष की बहन है।

12. एक छायाचित्र की ओर इशारा करते हुए सुरेश ने अपने मित्र सुनील से कहा कि, ‘वह मेरी माता के पिता की इकलौती पुत्री है।’ तो सुरेश का, छायाचित्र की स्त्री से क्या संबंध है?

(a) पुत्री

(b) पुत्र

(c) भाई

(d) निर्णय करना असंभव है

उत्तर (b)

अर्थात छायाचित्र, सुरेश की माता का है इसलिए सुरेश छायाचित्र वाली महिला का पुत्र है।

13. एक महिला को देखते हुए, जॉय ने कहा, ‘वह मेरी मां की सास के पति की मां है।’ उस महिला का जॉय के पिता से क्या रिश्ता है ?

(a) मां

(b) चाची

(c) सास

(d) दादी

उत्तर-(d)

जॉय की मां की सास के पति, जॉय के पिता के पिता होंगे। जॉय के पिता के पिता की मां, जॉय के पिता की दादी होंगी। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

14. आरुशी का परिचय देते हुए अजय ने कहा, ‘वह मेरी माता के इकलौते भाई के इकलौते भांजा की पत्नी है।’ आरुशी का अजय से क्या संबंध है?

(a) पत्नी

(b) बहन

(c) साली

(d) सास

उत्तर – (a)

अजय की ता के इकलौते भाई अजय के मामा होंगे और अजय के नामा के इकलौता भांजा स्वयं अजय होगा और अजय की पत्नी आरुशी है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।

15. एक लड़की का परिचय कराते हुए लड़का कहता है, ‘वह मेरे चाचा के पिता के पुत्र की पुत्री है।’ लड़की, लड़के से किस प्रकार संबंधित है ?

(a) भतीजी / भांजी

(b) बहू

(c) बहन

(d) चाची/मामी

उत्तर-(c)

लड़का के चाचा के पिता का पुत्र, लड़के का चाचा या पिता होगा तथा चाचा या पिता की पुत्री लड़के की बहन / चचेरी बहन होगी। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।

16. राम ने कहा, ‘सीता मेरे परदादा के इकलौते बेटे की इकलौती बहू है।’ सीता राम से कैसे संबंधित है ?

(a) मामी

(b) चाची

(c) मां

(d) बहन

उत्तर-(c)

राम के परदादा के इलौने बेटे राम के दादा होंगे औ के और राम के इकलौती नडू, राम की मां होगी।

17. B तथा Q भाई है। Q, L का पुत्र है। L, J का भाई है। J, N का पुत्र है। B, N से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्र

(b) भाई

(c) पौत्र

(d) पिता

उत्तर-(c)

उपर्युक्त चित्र से स्पष्ट है कि B, N का पौत्र होगा।

18. यदि ‘A + B’ का अर्थ ‘A, B का पिता है’, ‘A – B’ का अर्थ ‘A, B की माता है’, ‘A * B’ का अर्थ ‘A, B का भाई है’ तथा ‘A % B’ का अर्थ ‘A, B की बहन है’ हो, तो ‘P + Q * R – S’ में Q, S से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पति

(b) मामा

(c) भाई

(d) पिता

उत्तर-(b)

P + Q = P, Q का पिता है।

Q * R = Q, R का भाई है।

R – S = R, S की माता है।

चित्रानुसार स्पष्ट है कि Q, S का मामा होगा।

19. पूनम, विराट से किस प्रकार संबंधित है। यदि वह उसे अपनी मां के पिता की इकलौती पुत्री की इकलौती बहू बताता है?

(a) पत्नी

(b) पुत्री

(c) मामी ( Maternal Aunt )

(d) बुआ (Paternal Aunt)

उत्तर – (a)

विराट के मां के पिता अर्थात विराट के नाना की इकलौती पुत्री / अर्थात विराट की मां ही होगी। विराट की मां की इकलौती बहू / पूनम है अर्थात पूनम, विराट की पत्नी होगी।

20.अनिल चेतना से किस प्रकार संबंधित है। यदि वह उसे अपनी मां की मां की इकलौती नातिन की पुत्री बताता है?

(a) पिता (Father)

(b) मामा (Maternal Uncle)

(c) चचेरा भाई (Cousin)

(d) नाना (Grandefather)

उत्तर -(b)

अनिल की मां की मां अर्थात अनिल की नानी की नातिन अनिल की बहन होगी और अनिल के बहन की पुत्री (चेतना) | उसकी भांजी होगी। अतः चेतना का मामा अनिल होगा।

निर्देश- (प्रश्न 21 से 24 तक) नीचे दिए गए परिच्छेद को पढ़ें तथा प्रश्नों के उत्तर दें-

परिच्छेद

अशोक मेहता के तीन बच्चे हैं: ऊषा, रामचंद्र व सुनील सुनील की रीता से शादी हुई, जो मि. व मिसेज माथुर की सबसे बड़ी पुत्री है। मि. व मिसेज माथुर ने अपनी सबसे छोटी पुत्री का विवाह मि. व मिसेज सक्सेना के सबसे बड़े पुत्र से किया, जिनके दो बच्चे हैं, उनका नाम संजय व सुनीता है। मि. व मिसेज माथुर के दो और बच्चे हैं, राकेश तथा बिंदू, दोनो शांति से बड़े हैं। सोनू व सुरेंद्र, सुनील व रीता के पुत्र हैं। लता, संजय की पुत्री है।

21. लता का सरनेम क्या है?

(a) सक्सेना

(b) माथुर

(c) मेहता

(d) संजय

उत्तर (a)

चूंकि लता शांति सक्सेना के पुत्र संजय की पुत्री है। अतः लता का सरनेम सक्सेना होगा।

22. सोनू का रीता के पिता से क्या संबंध है?

(a) बेटा

(b) नाती

(c) दामाद

(d) चचेरा भाई

उत्तर (b)

चूंकि सोनू की मां रीता के पिता मि. माथुर हैं। अतः सोनू रीता के पिता का नाती है

23. सोनू का सरनेम क्या है?

(a) राकेश

(b) सक्सेना

(c) माथुर

(d) मेहता

उत्तर (d)

चूंकि सोनू के पिता सुनील के पिता अशोक मेहता हैं। अतः सोनू का सरनेम मेहता होगा।

24. मिसेज माथुर का सुनील से क्या संबंध है?

(a) मां

(b) सास

(c) भाभी

(d) चाची

उत्तर (b)

मिसेज माथुर सुनील के पत्नी की मां हैं। अतः मिसेज माथुर सुनील की सास हैं।